thumbnail

मुख्यमंत्री के निर्देश पर आपदा प्रबंधन विभाग के अपर मुख्य सचिव के नेतृत्व में अधिकारियों की टीम ने दरभंगा एवं सीतामढ़ी जिले के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का किया एरियल सर्वे....

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

मुख्यमंत्री के निर्देश पर आपदा प्रबंधन विभाग के अपर मुख्य सचिव के नेतृत्व में अधिकारियों की टीम ने दरभंगा एवं सीतामढ़ी जिले के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का किया एरियल सर्वे


दरभंगा में क्षेत्रीय भ्रमण कर भी बाढ़ की स्थिति का लिया जायजा, जिला प्रशासन को दिये आवश्यक निर्देश।


संवाददाता - शाहिद आलम


पटना, 30 सितंबर 2024 :- मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार के निर्देश पर आपदा प्रबंधन विभाग के अपर मुख्य सचिव श्री प्रत्यय अमृत के नेतृत्व में अधिकारियों की एक टीम ने बाढ़ प्रभावित दरभंगा एवं सीतामढ़ी जिले का हवाई सर्वेक्षण किया। हवाई सर्वेक्षण के पश्चात् अधिकारियों की टीम ने दरभंगा के जिलाधिकारी एवं दरभंगा के वरीय पुलिस अधीक्षक के साथ बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा कर स्थिति का जायजा लिया। आपदा प्रबंधन विभाग के अपर मुख्य सचिव ने अधिकारियों के साथ बैठक कर बाढ़ प्रभावित इलाकों में राहत एवं बचाव कार्य युद्धस्तर पर चलाये जाने का निर्देश दिया। आपदा प्रबंधन विभाग के अपर मुख्य सचिव ने कहा कि दरभंगा में बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में लोग तटबंध पर शरण लिये हुये हैं। वहां पर्याप्त रौशनी हेतु अविलंब जेनरेटर की व्यवस्था एवं अस्थायी शौचालय बनाने का निर्देश दिया गया है। बाढ़ पीड़ित लोगों के लिये यहां 19 कम्युनिटी किचेन आज रात तक चालू हो जायेगा, जहां भोजन की समुचित व्यवस्था होगी। तटबंध पर शरण लेने वाले लोग आसपास के ही है इसलिये उनके आवागमन हेतु नाव की सुविधा भी उपलब्ध करायी गयी है ताकि उन्हें किसी प्रकार की कठिनाई न हो।


अपर मुख्य सचिव आपदा प्रबंधन ने बताया कि ड्राई राशन का पैकेट बनना शुरू हो गया है और यह कल से बाढ़ पीड़ितों के बीच बंटना शुरू हो जायेगा। बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में डॉक्टरों की टीम प्रतिनियुक्त कर दी गयी है। बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में पशु चारा की कमी न हो इसके लिये जिला पशुपालन पदाधिकारी को आवश्यक निर्देश दिये गये हैं।


मुख्यमंत्री के निर्देश पर अपर मुख्य सचिव श्री प्रत्यय अमृत ने जिलाधिकारी दरभंगा को एस०ओ०पी० के अनुसार तत्परतापूर्वक कार्रवाई करने का निर्देश दिया है। दरभंगा में बिहार राज्य पुल निर्माण निगम के अध्यक्ष श्री शीर्षत कपिल अशोक एवं संयुक्त सचिव भवन निर्माण विभाग श्री आशुतोष को कैम्प कराया गया है।


दरभंगा में एरियल सर्वे करने के पश्चात् अपर मुख्य सचिव आपदा प्रबंधन श्री प्रत्यय अमृत ने सीतामढ़ी जिले के बाढ़ प्रभावित बेलसंड प्रखण्ड का भी एरियल सर्वे किया और अधिकारियों को तत्परतापूर्वक एस०ओ०पी० के अनुसार कार्रवाई करने के निर्देश दिये। आपदा प्रबंधन विभाग के विशेष कार्य पदाधिकारी श्री राहुल कुमार, भा०प्र०से० को सीतामढ़ी में कैम्प कराया गया है।

Read More»

0 comments:

thumbnail

मालदा मंडल में मंडल राजभाषा कार्यान्वयन समिति की बैठक....

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

मालदा मंडल में मंडल राजभाषा कार्यान्वयन समिति की बैठक


दिनांक 30.09.2024 को मालदा मंडल में मंडल राजभाषा कार्यान्वयन समिति की बैठक का आयोजन  मंडल रेल प्रबंधक श्री मनीष कुमार गुप्ता की अध्यक्षता में किया गया । इस बैठक में मंडल के सभी शाखा अधिकारियों की उपस्थिति रही । 


संवाददाता - शाहिद आलम 



बैठक के आरंभ में  विद्यासागर राम  वरिष्ठ अनुवादक ,राजभाषा द्वारा मंडल रेल प्रबंधक,अपर मंडल रेल प्रबंधक एवं  उपस्थित अधिकारियों का स्वागत किया। तद्उपरांत

अपर मुख्य राजभाषा अधिकारी एवं अपर मंडल रेल प्रबंधकश्री शिव कुमार प्रसाद ने सभी शाखा अधिकारियों को मालदा मंडल के राजभाषा विभाग द्वारा किए जा रहे कार्यों के बारे में बताया और राजभाषा की प्रगति में सभी विभागों के अधिकारियों के योगदान की सराहना की।

 समिति के अध्यक्ष मंडल  रेल प्रबंधक श्री मनीष कुमार गुप्ता कहा कि यह हर्ष का विषय है कि राजभाषा की बैठक नियमित रूप से हो रही है। उन्होंने मालदा मंडल में राजभाषा कार्यान्वयन पर प्रसन्नता जाहिर की । उन्होंने कहा कि हिंदी में कार्य करना सहज है। उन्होंने सरकारी कामकाज में सरल हिंदी के अधिक से अधिक इस्तेमाल पर जोर दिया। विभिन्न विभागों के अधिकारियों को छोटी टिप्पणियां, छुट्टी के आवेदन ,दौरा कार्यक्रम निरीक्षण रिपोर्ट आदि हिंदी में तैयार करने को कहा। उन्होंने कहा कि यद्यपि मालदा मंडल में राजभाषा का कार्यान्वयन संतोष जनक है परंतु अभी भी कई क्षेत्रों में लक्ष्य से हम पीछे हैं। गृह मंत्रालय के द्वारा दिए गए लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए हमें मिलकर प्रयास करना होगा।

श्री गुप्ता ने कहा कि हिंदी जन जन की भाषा है एवं हिंदी के माध्‍यम से रेलवे देश को एक सूत्र में बांधने का कार्य करती है ।

इस अवसर पर पुस्तक समीक्षा प्रतियोगिता 2024 के सफल प्रतिभागियों को मंडल रेल प्रबंधक के द्वारा पुरस्कृत किया गया। विभिन्न स्टेशनों व कार्यालय में नामित राजभाषा संयोजकों को मंडल रेल प्रबंधक ने स्मृति चिन्ह व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।

Read More»

0 comments:

thumbnail

जिला आजमगढ़ ठेकमा ब्लॉक क्षेत्र की घटना है उप केंद्र विद्युत विभाग ठेकमा पर गिरी आकाशी बिजली......

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

जिला आजमगढ़ ठेकमा ब्लॉक क्षेत्र की घटना है उप केंद्र विद्युत विभाग ठेकमा पर गिरी आकाशी बिजली




बरदह थाना क्षेत्र अंतर्गत आजमगढ़ उप केंद्र ठेकमा बीती रात आकाशी बिजली गिरी जिसमें जान माल का कोई खतरा नहीं हुआ तडीक चालक विद्युत केंद्र में लगने के कारण बिजली पृथ्वी में समा गई आकाशी बिजली से जान का कोई खतरा नहीं हुआ लेकिन यहां की कुछ मशीन डैमेज हो गई बैको इंट्रैक्टर ठेकमा रूलर फीडर का खराब हो गया जिस कारण से रात भर और कुछ समय के लिए लाइट बाधित रही कर्मचारियों ने कड़ी मेहनत करके दोपहर तक बिजली सप्लाई बहाल करवा दी एसडीओ सुधीर कुमार मल ने यह बताया। रात में जब बिजली गिरी तब ड्यूटी पर तैनात कर्मचारी बाल बाल बच गया और सप्लाई को सीट डाउन कर बड़ी अनहोनी होने से बचा लिया।

Read More»

0 comments:

thumbnail

जन सुराज अभियान में अवैस अम्बर ने साफ किया: "कोई गलतफहमी नहीं, 2 अक्टूबर के बाद सक्रिय कैंपेनिंग शुरू होगी"

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

जन सुराज अभियान में अवैस अम्बर ने साफ किया: "कोई गलतफहमी नहीं, 2 अक्टूबर के बाद सक्रिय कैंपेनिंग शुरू होगी"


संवाददाता - शाहिद आलम 



पटना, 25 सितंबर: जन सुराज अभियान के प्रमुख नेता अवैस अम्बर ने आज एक प्रेस वार्ता में स्पष्ट किया कि उनके और पार्टी के बीच कोई मिस-कम्युनिकेशन अब नहीं है। उन्होंने कहा, "जो गलतफहमियां थीं, उन्हें सुलझा लिया गया है। प्रशांत किशोर जी और पार्टी के अन्य वरिष्ठ नेताओं ने मुझे समझाया और पूरी स्थिति स्पष्ट की। यह कोई गंभीर मुद्दा नहीं था और बैठकों के बाद सारी बातें साफ हो गईं।"


उन्होंने यह भी बताया कि उन्हें प्रशांत किशोर द्वारा एक महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी गई है, और 2 अक्टूबर को जन सुराज अभियान के स्थापना अधिवेशन के बाद, वह बेला क्षेत्र में पार्टी के लिए सक्रिय रूप से प्रचार शुरू करेंगे। "प्रशांत किशोर जी ने मुझे जो जिम्मेदारी सौंपी है, वह मेरे लिए गर्व की बात है। मैं खुद चुनाव नहीं लड़ूंगा, लेकिन पार्टी द्वारा दी गई जिम्मेदारी को पूरी निष्ठा के साथ निभाऊंगा," अम्बर ने कहा।


**मुस्लिम उम्मीदवार को मिलेगा पहला टिकट**


प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान, अम्बर ने यह भी ऐलान किया कि बेला 232 से जन सुराज पार्टी का पहला टिकट एक मुस्लिम उम्मीदवार को दिया जाएगा। हालांकि, उन्होंने साफ किया कि वह खुद चुनाव नहीं लड़ेंगे, लेकिन पार्टी के उम्मीदवार की जीत सुनिश्चित करने में पूरी तरह से सहयोग करेंगे। उन्होंने जोर दिया कि पार्टी किसी भी वर्ग, विशेषकर मुस्लिम समुदाय, के प्रति कोई गलतफहमी नहीं रखती है।


**इस्तीफा विवाद का हुआ पटाक्षेप**


गौरतलब है कि आज के दिन पहले खबर आई थी कि अवैस अम्बर जन सुराज अभियान से इस्तीफा देने वाले हैं। लेकिन इस प्रेस वार्ता के बाद उन्होंने इस विवाद पर पूरी तरह से विराम लगा दिया। अम्बर ने स्पष्ट किया कि उनका पार्टी छोड़ने का कोई इरादा नहीं है, और वह जन सुराज के सपने को साकार करने के लिए पूरी तरह से समर्पित हैं।


**स्थापना अधिवेशन की तैयारियों में जुटा जन सुराज अभियान**


2 अक्टूबर को जन सुराज अभियान का स्थापना अधिवेशन होने जा रहा है, और अम्बर ने बताया कि इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम के लिए तैयारियां जोरों पर हैं। "हम सब मिलकर जन सुराज के सपने को साकार करेंगे," उन्होंने कहा।


इस प्रेस वार्ता के बाद जन सुराज अभियान और अवैस अम्बर के बीच चल रहे इस्तीफा विवाद का अंत हो गया है। अब सभी की नजरें 2 अक्टूबर के स्थापना अधिवेशन और आगामी बेला उपचुनाव पर हैं।


#जनसुराज #अवैसअम्बर #प्रशांतकिशोर #बेलागंज #उपचुनाव #मुस्लिमउम्मीदवार #जनसुराजअभियान #स्थापना_अधिवेशन

Read More»

0 comments:

thumbnail

राज्य स्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता में 9 मैच खेले गए*

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

राज्य स्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता में 9 मैच खेले गए*


संवादाता ।


फैजुल शेख 

भागलपुर 24 सितंबर 2024, खेल विभाग, बिहार राज्य खेल प्राधिकरण एवं जिला प्रशासन, भागलपुर द्वारा आयोजित राज्य स्तरीय अंडर - 14 फुटबॉल प्रतियोगिता के सुबह के सत्र में खेले गए आज का पहला मैच रोहतास बनाम दरभंगा के बीच खेला गया, जिसमें दरभंगा ने रोहतास को 3-0 से हराया। पहला गोल जर्सी नंबर 5 आदित्य कुमार ने किया और दो गोल जर्सी नंबर 11 यश कुमार ने किया।

       दूसरा मैच मुंगेर बनाम पूर्णिया के बीच खेला गया, जिसमें दोनों टीम ने एक-एक गोल कर बराबरी किया ।मुंगेर की ओर से जर्सी नंबर 2 पुरुषोत्तम कुमार ने किया पूर्णिया की ओर से गोल तनवीर टुडू ने किया।

     तीसरा मैच बक्सर बनाम भोजपुर के बीच खेला गया, जिसमें बक्सर ने भोजपुर को 7- 0 से हराया। बक्सर की ओर से दो गोल जर्सी नंबर 8 नीतीश कुमार और दो गोल जर्सी नंबर 6 सुमित कुमार ने किया, एक गोल जर्सी नंबर 7 हिमांशु कुमार  ,जर्सी नंबर 4 पिंटू कुमार एक गोल जर्सी नंबर 11 मुकेश कुमार ने किया।

       चौथा मैच मधुबनी बनाम जहानाबाद के बीच खेला गया। जिसमें दोनों टीमों ने  0-0 के बराबरी पर मैच रहा।

     पांचवा मैच समस्तीपुर बनाम बांका के बीच खेला गया ,जिसमें बांका ने समस्तीपुर को 1-0 से हराया। बांका की ओर से एक गोल जर्सी नंबर 2 रविंद्र किस्कू ने किया। 

      छठा मैच सहरसा बनाम मधेपुरा के बीच खेला गया, जिसमें दोनों टीमों ने एक-एक गोल कर मैच बराबरी पर किया ।सहरसा की ओर से एक गोल जर्सी नंबर 14 सुमित कुमार ने किया मधेपुरा की ओर से एक गोल जर्सी नंबर 16 आशीष कुमार सोरेन ने किया। 

     शाम के सत्र में खेले गए मैच में पहला मैच पूर्वी चंपारण बनाम मुंगेर के बीच खेला गया जिसमें मुंगेर ने पूर्वी चंपारण को 3-0 से हराया ।मुंगेर की ओर से पहले गोल जर्सी नंबर 91 मोहम्मद फैज ने किया जर्सी नंबर 12 समीर अली तीसरा गोल जर्सी नंबर 9 अंकित कुमार ने किया।

     शाम के सत्र का दूसरा मैच मुजफ्फरपुर बनाम सुपौल के बीच खेला गया ,सुपौल ने मुजफ्फरपुर को 5-0 से हराया सुपौल की ओर से जर्सी नंबर 14 प्रेम कुमार ने तीन गोल किए एक गोल जर्सी नंबर 2 मोहित कुमार एक गोल जर्सी नंबर 10 प्रिंस कुमार ने किया 

    शाम के सत्र का तीसरा मैच पूर्वी चंपारण बनाम बांका के बीच खेला गया  बांका ने पूर्वी चंपारण को 3-0 से हराया पहला गोल जर्सी नंबर 6 विनोद हसदा दूसरा गोल जर्सी नंबर 12 राजाराम मरांडी तीसरा गोल जर्सी नंबर 11 प्रवीण टुडू ने किया। 

    मैच के संचालन में नसर आलम, धीरज कुमार राय, मृणाल किशोर, सतीश चंद्र, आमिर खान, कुमार जयंत राज, संजीव कुमार, परवेज आलम, कुंदन कुमार, श्वेता कुमारी, फैसल खान, असर आलम अचूक की भूमिका सराहनीय रही।

        जानकारी देते हुए जिला खेल पदाधिकारी ने बताया कि कल भी कु ल 10 मैच खेले जाएंगे।


संयुक्त निदेशक जनसंपर्क,

भागलपुर।

Read More»

0 comments:

thumbnail

मुख्यमंत्री ने जदयू विधान पार्षद श्री दिनेश सिंह के पुत्र राहुल सिंह की असामयिक निधन पर गहरी शोक संवेदना व्यक्त की....

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

मुख्यमंत्री ने जदयू विधान पार्षद श्री दिनेश सिंह के पुत्र राहुल सिंह की असामयिक निधन पर गहरी शोक संवेदना व्यक्त की


पटना, 24 सितंबर 2024 :- मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने जदयू विधान पार्षद श्री दिनेश सिंह के पुत्र राहुल सिंह की सड़क दुर्घटना में हुई असामयिक मृत्यु पर गहरी शोक संवेदना व्यक्त की।


संवददाता - शाहिद आलम 


मुख्यमंत्री ने अपने शोक संदेश में कहा है कि यह घटना अत्यंत दुखद एवं पीड़ादायक है। मुख्यमंत्री ने जदयू विधान पार्षद श्री दिनेश सिंह से दूरभाष पर बात कर सांत्वना दी। मुख्यमंत्री ने दिवंगत आत्मा की चिर शान्ति तथा उनके परिजनों को दुःख की इस घड़ी में धैर्य धारण करने की शक्ति प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की है।

Read More»

0 comments:

thumbnail

मुख्यमंत्री ने बापू टावर के प्रदर्श का किया निरीक्षण, दिये 24/09/2024 आवश्यक दिशा-निर्देश....

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

मुख्यमंत्री ने बापू टावर के प्रदर्श का किया निरीक्षण, दिये 24/09/2024 आवश्यक दिशा-निर्देश


पटना, 24 सितंबर 2024 : मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने गर्दनीबाग में बापू टावर के प्रदर्श


संवददाता - शाहिद आलम 

का निरीक्षण किया। मुख्यमंत्री ने बापू टावर के भूतल, तीसरा तल एवं पांचवें तल पर जाकर


निर्माण कार्य की प्रगति का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान मुख्यमंत्री ने भूतल तल पर ही


बनाये गये ओरियेंटेशन हॉल में टर्न टेबल थियेटर शो (रोटेटिंग पर्दे) का भी जायजा लिया।


निरीक्षण के दौरान भवन निर्माण विभाग के सचिव श्री कुमार रवि ने मुख्यमंत्री को निर्माण कार्य से संबंधित विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बताया कि जो भी आगंतुक बापू टावर देखने आयेंगे, वे ओरियेंटेशन हॉल में बैठकर बापू की जीवनी, उनके आदर्शों एवं कार्यों तथा बिहार की गौरव गाथा को देख सकेंगे। मुख्यमंत्री ने निरीक्षण के दौरान प्रेक्षागृह, प्रतीक्षा कक्ष, लाउंज, बापू के आदर्शों को आमजन में स्थापित करने हेतु कार्यों के प्रदर्शन के लिये दीर्घा, अनुसंधान केन्द्र, आगंतुक सुविधायें एवं अन्य संरचनाओं की जानकारी ली। भवन निर्माण विभाग के सचिव श्री कुमार रवि ने बताया कि बापू टावर का लोकार्पण 2 अक्टूबर को मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार के द्वारा किया जायेगा।


मुख्यमंत्री ने निरीक्षण के दौरान कहा कि बापू टावर के लोकार्पण हो जाने पर बापू की जीवनी, उनके विचारों और उनके आदर्शों को नई पीढ़ी जान सकेगी। यहां बापू के जीवन से जुड़ी ऐतिहासिक घटनायें, गांधी जी के विचार, स्वतंत्रता संग्राम में उनकी भूमिका, बिहार से उनके लगाव तथा बापू के आदर्शों को बेहतर ढंग से रेखांकित कर प्रदर्शित किया जा रहा है ताकि आमजन यहां आकर उसे देख और समझ सके। इस परिसर को हरा-भरा और व्यवस्थित बनाया गया है। बापू टावर बहुत अच्छा बन गया हैं, यह लोगों के लिये दर्शनीय होगा। हमने इसके निर्माण कार्य को कई बार आकर देखा है और समय-समय पर सुझाव भी देते रहे हैं। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि बापू टावर के आसपास के सड़कों का चौड़ीकरण करायें ताकि यहां पहुंचने वाले लोगों को किसी प्रकार की असुविधा न हो। साथ ही सड़क के किनारे वृक्षारोपण भी करायें।


ज्ञातव्य है कि चम्पारण सत्याग्रह शताब्दी समारोह का आयोजन 10 अप्रैल 2017 से 20 अप्रैल 2018 तक किया गया। 10 एवं 11 अप्रैल 2017 को राष्ट्रीय विमर्श कार्यक्रम के आयोजन के दौरान मुख्यमंत्री द्वारा महात्मा गांधी के विचारों को जन-जन तक पहुंचाने के उद्देश्य से पटना में संग्रहालय के स्वरूप में 'बापू टावर' के निर्माण की घोषणा की गयी। मुख्यमंत्री की परिकल्पना के अनुरूप गर्दनीबाग में सात एकड़ भूमि में भवन निर्माण विभाग द्वारा बापू की 150वीं जयंती के अवसर पर 2 अक्टूबर 2018 को इस भवन का शिलान्यास कराया गया। बापू टावर के दो मुख्य भाग हैं आयताकार एवं शंकुकार। जी प्लस सिक्स आयताकार भवन में तीन प्रदर्श गैलरी, प्रेक्षागृह, अस्थायी प्रदर्शनी दीर्घा, कार्यालय कक्ष, प्रतिक्षालय, म्यूजियम शॉप एवं जलपान गृह अवस्थित है। 102 फीट ऊंचे शंकुकार भवन में लगातार क्रम में निर्मित 5 रैम्प हैं, जिस पर गांधी जी के जीवन से संबंधित सभी जानकारियां, म्यूरल, कटआउट, स्क्रीन प्रोजेक्टर आदि के माध्यम से प्रदर्शित की गयी है।


इसके पश्चात् मुख्यमंत्री ने टेक्नोलॉजी भवन, विश्वेश्वरैया भवन, विकास भवन के बाहरी साज-सज्जा एवं लाइटिंग कार्य को भी देखा और उसकी प्रशंसा की।


निरीक्षण के दौरान मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव श्री दीपक कुमार, मुख्यमंत्री के सचिव श्री अनुपम कुमार, मुख्यमंत्री के सचिव सह भवन निर्माण विभाग के सचिव श्री कुमार रवि, मुख्यमंत्री के विशेष कार्य पदाधिकारी श्री गोपाल सिंह सहित भवन निर्माण विभाग के अन्य


वरीय अधिकारी एवं अभियंतागण उपस्थित थे।

Read More»

0 comments:

thumbnail

प्रधानमंत्री की अमेरिका यात्रा के दौरान दोनों देशों के बीच लिये गये निर्णयों से निवेश और विकास के नये रास्ते खुलेंगे :- मुख्यमंत्री....

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

प्रधानमंत्री की अमेरिका यात्रा के दौरान दोनों देशों के बीच लिये गये निर्णयों से निवेश और विकास के नये रास्ते खुलेंगे :- मुख्यमंत्री


पटना, 24 सितंबर 2024 :- मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के अभी


संवददाता - शाहिद आलम 


हाल की अमेरिका यात्रा के दौरान दोनों देशों के बीच लिये गये निर्णयों को स्वागत योग्य


बताया है। मुख्यमंत्री ने ट्वीट कर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर लिखा- आदरणीय


प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी की अभी हाल की अमेरिका यात्रा के दौरान दोनों देशों के बीच


निवेश बढ़ाने को लेकर लिए गए निर्णय स्वागत योग्य हैं। दोनों देशों के बीच लिए गए


निर्णयों से अत्याधुनिक तकनीकी क्षेत्रों में निवेश बढ़ेगा और विकास के नए रास्ते खुलेंगे।


बिहार के लोग माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी की अमेरिका यात्रा के दौरान


की गई घोषणाओं और उससे उत्पन्न होनेवाले नये अवसरों से उत्साहित हैं।


विश्व के नेताओं और भारतीय प्रवासियों द्वारा माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी का गर्मजोशी से किया गया स्वागत उनके नेतृत्व को मजबूती प्रदान करता है। इस यात्रा के दूरगामी एवं सकारात्मक प्रभाव होंगे। इस सफल यात्रा के लिए आदरणीय प्रधानमंत्री जी को बधाई।

Read More»

0 comments:

thumbnail

पूर्व रेलवे ने माननीय सांसदों के साथ आसनसोल और मालदा मंडल समिति की बैठक आयोजित की....

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

पूर्व रेलवे ने माननीय सांसदों के साथ आसनसोल और मालदा मंडल समिति की बैठक आयोजित की


कोलकाता, 24 सितम्बर 2024


संवददाता - शाहिद आलम 



पूर्व रेलवे ने आज (24.9.2024) पूर्व रेलवे के महाप्रबंधक श्री मिलिन्द देऊस्कर, प्रधान विभागाध्यक्षों और पूर्व रेलवे के आसनसोल और मालदा मंडलो के मंडल रेल प्रबंधकों की उपस्थिति में आसनसोल और मालदा मंडल नेटवर्क पर माननीय सांसदों के साथ आसनसोल में एक उच्च स्तरीय बैठक की। मंडल समिति की बैठक में मालदा और आसनसोल मंडल नेटवर्क के भीतर विभिन्न प्रमुख मुद्दों और विकास पहलों पर चर्चा हुई।


 इस उच्च स्तरीय बैठक में माननीय सांसद श्री शत्रुघ्न प्रसाद सिन्हा, माननीय सांसद श्री कीर्ति आज़ाद झा, माननीय सांसद श्री गिरिधारी यादव, माननीय सांसद डॉ. सरफराज अहमद, माननीय सांसद श्री खगेन मुर्मू, माननीय सांसद श्री अजय कुमार मंडल, माननीय सांसद श्री नलिन सोरेन, और माननीय सांसद श्री दुलु महतो उपस्थित थे। पंचायती राज के माननीय केंद्रीय कैबिनेट मंत्री और मत्स्य पालन, पशुपालन और डेयरी मंत्री श्री राजीव रंजन सिंह, माननीय सांसद श्रीमती शताब्दी रॉय, माननीय सांसद श्री खलिलुर रहमान, माननीय केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती अन्नपूर्णा देवी, माननीय सांसद श्री अरुण भारती और माननीय सांसद श्री ईशा खान चौधरी के प्रतिनिधि भी उपस्थित थे।


माननीय सांसदों का स्वागत पूर्व रेलवे के महाप्रबंधक श्री मिलिन्द देऊस्कर ने किया। रेलवे, यात्री सुविधाओं और सुविधाओं के साथ-साथ रेल बुनियादी ढांचे में सर्वांगीण विकास हेतु विभिन्न मुद्दों पर चर्चा करने के लिए माननीय सांसद श्री शत्रुघ्न प्रसाद सिन्हा को बैठक का अध्यक्ष चुना गया।


 बैठक में डीआरएम/आसनसोल के साथ-साथ डीआरएम/मालदा ने माननीय सांसदों को पिछले दो वर्षों में किए गए कार्यों जैसे स्टेशन-वार विकास कार्यों और अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत प्रगति, विभिन्न स्टेशनों पर लिफ्टों और एस्केलेटों की स्थापना, विभिन्न स्टेशनों पर द्वितीय श्रेणी प्रतीक्षालय का प्रावधान, स्थानीय उत्पादों को वैश्विक बाजारों में लाने के लिए विभिन्न स्टेशनों पर एक स्टेशन एक उत्पाद (ओएसओपी) स्टॉल खोलना, नए फुट ओवर ब्रिज (एफओबी) का निर्माण और एफओबी का विस्तार, वीआईपी लाउंज का निर्माण, यात्रियों की मांग के अनुसार विभिन्न महत्वपूर्ण ट्रेनों का अतिरिक्त ठहराव, उन्नत सेवाओं के लिए कई स्थानीय/यात्री ट्रेनों का विस्तार, विभिन्न मार्गों पर वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों की शुरूआत आदि के बारे में जानकारी दी। ।


 इस अवसर पर बोलते हुए, माननीय सांसद श्री शत्रुघ्न प्रसाद सिन्हा ने माननीय रेल मंत्री श्री अश्विनी वैष्णव के नेतृत्व में पूर्व रेलवे की प्रगति की सराहना की। उन्होंने उल्लेख किया कि हाल ही में कई नई वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनें शुरू की गई हैं जो यात्रियों के लिए बहुत आरामदायक, तेज़ परिवहन का साधन हैं जो उन्नत तकनीक का लाभ उठाकर बेहतर आराम और कम यात्रा समय प्रदान करती हैं। माननीय सांसद श्री सिन्हा ने गया-हावड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस को वाराणसी तक विस्तारित करने और आसनसोल-पुरी वंदे भारत एक्सप्रेस शुरू करने का भी प्रस्ताव रखा।


माननीय सांसद श्री खगेन मुर्मू ने गौर एक्सप्रेस के रेक और भागलपुर-मालदा इंटरसिटी एक्सप्रेस में एसी कोच बदलने का प्रस्ताव रखा। माननीय सांसद श्री गिरिधारी यादव ने भागलपुर-देवघर के बीच ट्रेन के समय में संशोधन, धनौरी में कविगुरु एक्सप्रेस के ठहराव और कटोरिया में पीआरएस खोलने का प्रस्ताव रखा।


 माननीय सांसद श्री सरफराज अहमद ने मधुपुर में पटना-हावड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस के ठहराव और सप्ताह में कम से कम तीन दिन गिरिडीह-नई दिल्ली हमसफर एक्सप्रेस शुरू करने का अनुरोध किया। इसके अलावा, माननीय सांसद श्री अहमद ने हावड़ा-गया वंदे भारत एक्सप्रेस को कोडरमा-गिरिडीह-मधुपुर मार्ग पर सप्ताह में कम से कम तीन दिन चलाने और आसनसोल-हावड़ा इंटरसिटी एक्सप्रेस को मधुपुर तक विस्तारित करने की भी सलाह दी। माननीय सांसद श्री नलिन सोरेन ने अंडाल-पलस्थली लाइन को फिर से खोलने, विद्यासागर में हावड़ा-पटना जनशताब्दी एक्सप्रेस के ठहराव और आसनसोल-दुमका पैसेंजर के लिए मेमू रैक का प्रस्ताव रखा। माननीय सांसद श्री अजय कुमार मंडल ने भागलपुर-पटना वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन और भागलपुर और जमालपुर के बीच मेमू ट्रेनों का प्रस्ताव रखा। माननीय सांसद श्री कीर्ति आज़ाद झा ने बर्द्धमान में वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन के ठहराव और बर्द्धमान में अधिक यात्री सुविधाओं की मांग की। उन्होंने जोगबनी एक्सप्रेस समेत कुछ अन्य ट्रेनों में पैंट्री कार की आवश्यकता का भी जिक्र किया।


माननीय सांसद श्रीमती शताब्दी रॉय के प्रतिनिधि ने हूल एक्सप्रेस में अधिक एसी कोचों की मांग की, जबकि माननीय सांसद श्री ईशा खान चौधरी के प्रतिनिधि ने गौर एक्सप्रेस रेक को एलएचबी में परिवर्तित करने और खाल्तीपुर में नए फुट ओवर ब्रिज की मांग की।


 आज की मंडल समिति की बैठक में माननीय सांसदों ने बुनियादी ढांचे में और सुधार तथा बेहतर सेवाओं और बेहतर यात्री सुविधाओं के संबंध में अपने बहुमूल्य सुझाव साझा किए, जिसके लिए पूर्व रेलवे हमेशा प्रतिबध्द है। तकनीकी और आर्थिक व्यवहार्यता विश्लेषण के लिए माननीय सांसदों के सभी सुझावों को पूर्व रेलवे द्वारा स्वीकार कर लिया गया।


 पूर्व रेलवे के महाप्रबंधक श्री मिलिन्द देऊस्कर ने माननीय सांसदों को व्यवहार्यता विश्लेषण के आधार पर कार्यान्वयन के लिए उनकी मांगों पर विचार करने का आश्वासन दिया। पूर्व रेलवे अतिरिक्त सुविधाएं और सुख-सुविधाएं प्रदान करने का हर संभव प्रयास करेगी और सक्षम प्राधिकारी/रेलवे बोर्ड के अनुमोदन पर बैठक में माननीय सांसदों द्वारा उठाए गए विकास के मुद्दों का अनुपालन करेगी।

Read More»

0 comments:

thumbnail

Passenger and Goods Train Movement in Bhagalpur - Jamalpur Section over Malda Division.....

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

Passenger and Goods Train Movement in Bhagalpur - Jamalpur Section over Malda Division


Reporter - Shahid Alam



The track fitness has been given for all trains between Sultanganj (SGG) and Ratanpur (RPUR) on both UP and DOWN lines of the Bhagalpur-Jamalpur section under Malda Division. The following speed restrictions are in place:

Up Line: 30 KMPH between KM 335/25 and 350/41 and Down Line: 30 KMPH between KM 350/42 and 335/26


*Passenger Train Movements:*

The first passenger train in the Up direction, 05415 Sahibganj - Jamalpur Passanger, departed Sahibganj at 15:35 hrs (on time) and left Mirza Cheoki at 16:10 hrs, scheduled to arrive at Sultanganj at 18:26 and the first passenger train in the Down direction, 05408 Jamalpur - Sahibganj Passanger, which was rescheduled to 16:30 hrs, departed Jamalpur station at 16:48 hrs.


*Goods Train Movements:*

Track fitness for goods traffic was received at 13:45 hrs. Speed restrictions of 30 KMPH are in effect on both lines as mentioned above.


The first goods train on the Up line, passed SultanGanj at 14:54 hrs and Ratanpur at 15:10 hrs. and the first goods train on the Down line, passed Ratanpur at 15:07 hrs and SultanGanj at 15:19 hrs.



Railway officials of Malda Division are continuously monitoring the situation to ensure the safety and timely movement of trains.

Read More»

0 comments:

thumbnail

Door-to-Door Swachhata Campaign Organized Across Malda Division.....

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

Door-to-Door Swachhata Campaign Organized Across Malda Division


Reporter - Shahid Alam







In a strong commitment towards cleanliness and environmental sustainability, the Environment and Housekeeping Management (EnHM) department of Malda Division has successfully conducted  door-to-door awareness campaign aimed at promoting cleanliness and hygiene in railway colonies.


Railway officials in Malda took an active role in spreading the message of cleanliness and hygiene, ensuring that the campaign reached every household within the community. The campaign saw active participation from railway employees, who engaged with residents of various railway colonies, emphasizing the importance of maintaining clean and green surroundings.


Similar initiatives were organized at Bhagalpur Station where railway staff actively conducted awareness programs, furthering the cause of cleanliness and environmental responsibility.


Furthermore in Jamalpur, where the *Diesel Shed,Jamalpur collaborated with the Jamalpur Nagar Parishad* to execute a door-to-door Swachhata campaign as part of the "Swachhata hi Sewa 2024" initiative. This joint effort was aimed at inspiring the residents of Jamalpur to actively participate in keeping their surroundings garbage-free and contribute to a cleaner future. 


Railway employees worked hand-in-hand with the local community, reinforcing the shared responsibility of ensuring a clean environment.


The Swachhata campaign across the Malda Division highlights the continued efforts of Indian Railways to promote cleanliness and environmental responsibility, working towards a healthier and more sustainable future for all.

Read More»

0 comments:

thumbnail

आईमैक्स फाइनेंशियल सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड का हुआ 2 साल पूरा और बने नए ब्रांच मैनेजर सिंटू कुमार....

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

आईमैक्स फाइनेंशियल सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड का हुआ 2 साल पूरा और बने नए ब्रांच मैनेजर सिंटू कुमार


संवददाता - शाहिद आलम 





आज भागलपुर में कंपनी का नाम आईमैक्स पाइनेंशियल सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड ,हमारी कंपनी एक सर्विस प्रोवाइडर कंपनी है साथ ही साथ- सारे कंपनी का न्यू तरह का इन्वेस्टमेंट भी प्रोवाइड करती है

जैसे की सारे कंपनी का म्यूचुअल फंड और सारे कंपनी का हेल्थ इंश्योरेंस, लाइफ इंश्योरेंस और मोटर इंश्योरेंस साथ ही साथ स्टोक मार्कर का वी काम होता है। आज ऑफिस में हुआ पूजन और बने नए ब्रांच मैनेजर सिंटू कुमार ने कहा प्रेस वार्ता के समय की हमारी कंपनी निशुल्क सेवा करती है जिनका भी किसी भी कंपनी में पैसा फसा हो वह हमसे संपर्क कर सकते हैं हमारी कंपनी उनको निशुल्क सेवा प्रदान करेगी आज नया पदभार ग्रहण करने में ऑफिस के स्टाफ स्टाफ के द्वारा उनको सम्मानित बुके देकर किया गया।यदि आपका किसी भी प्रकार का इन्वेस्टमेंट फसा हुआ है तो हमारी कंपनी ये सारे काम को फ्री ऑफ कॉस्ट प्रोवाइड करती है।सिंटू कुमार है संपर्क नंबर 8292526636 इस नंबर पर किसी भी तरीके का परेशानी हो तो संपर्क कर सकते हैं.

Read More»

0 comments:

thumbnail

भागलपुर बिहार मे आज रेलवे हेल्थ यूनिट भागलपुर में पूर्व रेलवे महिला वेलफेयर ऑर्गेनाइजेशन (ERWWO) मालदा मंडल द्वारा ड्राइंग एवं पेंटिंग कंपीटिशन का आयोजन किया गया....

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

भागलपुर बिहार मे आज रेलवे हेल्थ यूनिट भागलपुर में पूर्व रेलवे महिला वेलफेयर ऑर्गेनाइजेशन (ERWWO) मालदा मंडल द्वारा ड्राइंग एवं पेंटिंग कंपीटिशन का आयोजन किया गया । 


आज के दिन पूरे भारत वर्ष में रेलवे महिला वेलफ़ेयर सेंट्रल ऑर्गेनाइजेशन द्वारा सभी जॉन,मंडल एवं स्टेशन में यह कंपीटिशन का आयोजन कराया गया जिसमें रेलवे कर्मचारियों के बच्चों ने भाग लिया । भागलपुर में यह प्रोग्राम पहली बार आयोजित हुआ है इसके पूर्व यह मालदा में ही आयोजित होता था । परंतु इस बार पूर्व रेलवे मालदा मण्डल की महिला वेलफेयर ऑर्गेनाइजेशन की अध्यक्षा श्रीमति मनीषा गुप्ता के प्रयास से मालदा सहित भागलपुर व साहेबगंज में भी प्रतियोगिता का आयोजन कराया गया । भागलपुर में 35 बच्चों ने इस प्रतियोगिता में भाग लिया । इसमें उम्र के हिसाब से तीन ग्रुप रखा गया था , एवं ग्रुप वाइज टॉपिक दिया गया था ।(उम्र 6-9)ग्रुप -१ - मेरी प्यारी माँ और पापा या मेरी कक्षा की अध्यापिक उम्र 10-12) ग्रुप -२ - खेल गतिविधियाँ- क्रिकेट,टेनिस, फुटबॉल अपना पसंद का कोई भी खेल (एक चुनें) ,(उम्र13-15) ग्रुप -३ -10 साल बाद भारत का विजन या वर्तमान सोशल मीडिया युग में एक परिवार का दृश्य इसका रिज़ल्ट 30 सितंबर 2024 को जारी होगा । भागलपुर में इस कार्यक्रम का आयोजन वेलफेयर निरीक्षक अर्णव चक्रवर्ती के देख-रेख में संपन्न हुआ । इस कार्यक्रम का उद्घाटन स्टेशन डायरेक्टर हृदय नारायण सिंह द्वारा किया गया ।इस मौक़े पर जमालपुर के कल्याण निरीक्षक पंकज कुमार साह ,ई आर एम यू भागलपुर के शाखा के सचिव चंदन कुमार भी उपस्थित थे । इनके बच्चों ने भी इस प्रतियोगिता में भाग लिया था ।ग्रुप वाइज प्रतियोगिता में शामिल विद्यार्थियों का नाम - ग्रुप -१ माहिरा सिन्हा,श्रुति रानी,सनाया अंजल,अन्नु श्री ,अंकुश रोशन ,सुहानी कुमारी ,सोनम कुमारी ,अंशिका राज , रियांश किशु, ग्रुप-२ आर्या आनंद,प्रियल कुमारी , नैन्सी,प्राची भारती,पीहू तिवारी ,पलक तिवारी ,काव्या कुमारी, अंश राज ,अनिकेत राज ,अर्पित राज,ऋचा राज ,दीपंजलि सोना ,मानसी सिंह,देव राज ,प्रिंस कुमार ,आयंश किशु , ग्रुप -३ वैभव राज,साक्षी प्रिया, अनुभव कुमार,ओजश राज ,मुस्कान कुमारी ,डिक्सिता राशि ,पल्लवी कुमारी,मिहिर अमन, आद्या सिंह ,किशोर कुमार भारती उपस्थित थे। 
Read More»

0 comments:

thumbnail

भागलपुर बिहार मे आज (1) ईशाकचक थाना अंतर्गत नया टोला भीखनपुर स्थित हनुमान जी की मंदिर जो बाहर से ताला बंद है परंतु.....

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

भागलपुर बिहार मे आज (1) ईशाकचक थाना अंतर्गत नया टोला भीखनपुर स्थित हनुमान जी की मंदिर जो बाहर से ताला बंद है परंतु



अंदर से हनुमान जी की प्रतिमा का दाहिना हाथ क्षतिग्रस्त देखा गया है। 

 2) स्थानीय पुलिस पहुंच कर छानबीन कर रही है।

3) उक्त सूचना पर पुलिस उपाधीक्षक नगर एवं अनुमंडल पदाधिकारी सदर घटनास्थल पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रण में किया गया है।

 4) वहां के शांति समिति के सदस्यों को बुलाया गया है ।

5)मामले की गंभीरता को देखते हुए अतिरिक्त बल की तैनाती कर दी गई है ।

6)शांति समिति के सदस्य एवं अन्य गणमान्य लोगों को बुलाकर थानाध्यक्ष एवं सेक्टर पदाधिकारी के समक्ष बैठक की जा रही है।

7) क्षतिग्रस्त टुकड़ों को इकट्ठा कर सुरक्षित रख दिया गया है। पितृपक्ष के बाद गंगा में विधिवत विसर्जन किया जाएगा।

8) मंदिर की सफाई कराकर पुजारी के द्वारा पूजा पाठ कराया जा रहा है ।

9) प्रतिमा के जो क्षतिग्रस्त पार्ट है उसको पितृपक्ष मेला के बाद रिपेयर कराया जाएगा।

10) अनुमंडल स्तर से संयुक्तादेश निर्गत किया जा रहा है जिसके माध्यम से पुलिस बल एवं मजिस्ट्रेट की भी तैनाती की जा रही है।

11) विधि व्यवस्था के दृष्टिकोण से सीआईएटी, दंगा एवं स्थानीय पुलिस के माध्यम से फ्लैग मार्च भी करा लिया गया है।

8) क्षेत्र में जितने भी धार्मिक स्थान हैं वहां पर विशेष रूप से निगरानी रखते हुए लगातार गस्ती हो रही है।

9) आसपास के सभी सीसीटीवी का अवलोकन करके सुसंगत धारों में प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

10) ICCC कैमरे के माध्यम से पूरे क्षेत्र पर लगातार निगरानी रखी जा रही है।

11) सोशल मीडिया पर भी लगातार निगरानी रखी जा रही है ताकी कोई अफवाह नहीं फैले।

Read More»

0 comments:

thumbnail

भागलपुर बिहार मे आज महापौर महोदया की अगुवाई में भागलपुर नगर निगम क्षेत्र अंतर्गत विभिन्न वार्डों में....

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

भागलपुर बिहार मे आज महापौर महोदया की अगुवाई में भागलपुर नगर निगम क्षेत्र अंतर्गत विभिन्न वार्डों में


जाकर बाढ़ प्रभावित क्षेत्र का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण में पाया गया कि अधिकांश जगह बाढ़ ग्रसित हो चुका है जिसमें लगभग हजारों घर बाढ़ से प्रभावित हैं , वार्ड संख्या 21,22 का निरीक्षण किया गया जोकि पूर्ण रूप से जलमग्न था। इस दौरान महापौर महोदया ने आश्वासन दीया की कुल सभी बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों के लाभुकों को उनके सुरक्षा, स्वास्थय , जलापूर्ति, रौशनी आदि के लाभ दिलाने हेतू वह संबंधित विभाग व जिलाधिकारी को पत्र के माध्यम से समस्त बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों को बाढ़ ग्रसित इलाका घोषित करने हेतु प्रेषित करेंगी साथ ही तत्काल उनके लिए निगम प्रशासन द्वारा सफ़ाई, जलापूर्ति, रौशनी की व्यवस्था कराई जा रही है।

निरीक्षण के दौरान ,सशक्त स्थाई समिति सदस्य संजय सिन्हा ,डॉक्टर प्रीति शेखर, निकेश कुमार ,वार्ड पार्षद प्रीति देवी, कुमकुम, बदरुद्दीन , पंकज गुप्ता,नगर प्रबंधक ,स्वास्थ्य शाखा प्रभारी ,जलकल शाखा प्रभारी व स्थानीय लोग मौजूद थे।

Read More»

0 comments:

thumbnail

राष्ट्र कविऔर हिंदी साहित्य सम्राट रामधारी सिंह दिनकर जी की जयंती का आयोजन मालदा मंडल के बड़हरवा स्टेशन पर किया गया....

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

राष्ट्र कविऔर हिंदी साहित्य सम्राट रामधारी सिंह दिनकर जी की जयंती का आयोजन मालदा मंडल के बड़हरवा स्टेशन पर किया गया ।  स्टेशन प्रबंधक बड़हरवा ओम प्रकाश गुप्ता और कनिष्ठ इंजीनियर रेल पथ प्रमोद कुमार के द्वारा संयुक्त रुप से दिनकर जी के तैल चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ किया गया। 


संवददाता - शाहिद आलम 




अपने संबोधन में स्टेशन प्रबंधक गुप्ता ने दिनकर जी को भूषण के बाद वीर रस का प्रमुख कवि और साहित्यकार बताया। 


इस अवसर पर आमंत्रित वक्ताओं में साहेबगंज से पधारे श्री विजय कुमार भारती,पूर्व राजभाषा संयोजक व प्रांतीय उपाध्यक्ष अखिल भारतीय साहित्य परिषद, साहिबगंज रेलवे स्कूल के शिक्षक बृजेश कुमार, गोड्डा से पधारी सुप्रसिद्ध कवियत्री मधुबाला शांडिल्य, साहेबगंज से अभय कुमार , गोड्डा के कवि शैलेन्द्र राम और बड़हरवा से अभिनव कुमार शास्त्री प्रमुख थे।

आमंत्रित वक्ताओं ने दिनकर के व्यक्तित्व, उनकी सृजना, उनकी लेखनी और उनकी कविताओं पर विस्तृत चर्चा की ।

मंच का संचालन  वरिष्ठ अनुवाद विद्या सागर राम और कनिष्ठ अनुवादक इन्द्र ज्योति राय द्वारा संयुक्त रुप से किया गया

Read More»

0 comments:

thumbnail

Swachhata Hi Seva 2024 Awareness Drive Conducted over Malda Division.....

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

Swachhata Hi Seva 2024 Awareness Drive Conducted over Malda Division



Reporter - Shahid Alam









As part of the nationwide “Swachhata Hi Seva 2024” campaign, various cleanliness awareness programs were held across the Malda Division today. The focus of the initiative was to promote the RRR concept – Reduce, Reuse, Recycle – among residents of railway colonies and sports persons in the region.

An awareness drive took place in Malda Railway Colonies, where sports persons actively participated in Shramdaan to create awareness on cleanliness and sustainable practices. The event emphasized the importance of waste management and recycling. Pamphlets promoting cleanliness and waste segregation were also distributed among the railway employees.


At Bhagalpur Station, the Swachhta Pakhwada was celebrated with great enthusiasm, with railway staff, passengers, and local residents coming together for Shramdaan, cleaning the station premises and nearby areas. Key themes of today's program included:

1. Raising awareness on RRR within the railway colonies.

2. Educating passengers on the harmful effects of single-use plastics and promoting reusable alternatives.

3. Conducting Shramdaan in designated areas to keep them clean and green.

4. Holding "Swachhta Samvaad" in local chaupals to engage residents.

5. Organizing an anti-littering drive at the station.


In line with the Swachhata Hi Seva 2024, a cricket match was also organized by the Jamalpur Diesel Shed today, to bring the message of cleanliness to the forefront. The event not only promoted physical fitness but also reinforced the need for collective action towards a cleaner and greener railway environment.


The initiative aims to inspire more people to join the movement and contribute to the cleanliness and sustainability efforts across the region.

Read More»

0 comments:

thumbnail

मुख्यमंत्री ने सहरसा जिले में विभिन्न योजनाओं का किया 20/09/2024 उद्घाटन और शिलान्यास, प्राचीन मां विषहरा भगवती मंदिर का किया लोकार्पण....

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

मुख्यमंत्री ने सहरसा जिले में विभिन्न योजनाओं का किया 20/09/2024 उद्घाटन और शिलान्यास, प्राचीन मां विषहरा भगवती मंदिर का किया लोकार्पण


संवददाता - शाहिद आलम 


• पर्यटन विभाग के द्वारा अब हर वर्ष यहां विषहरा भगवती मंदिर महोत्सव आयोजित किया जायेगा- मुख्यमंत्री


पटना, 20 सितम्बर 2024 : मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने आज सहरसा जिला अंतर्गत


कहरा प्रखंड के ग्राम पंचायत दिवारी में स्थित प्राचीन मां विषहरा भगवती मंदिर के शिलापट्ट का अनावरण कर लोकार्पण किया। लोकार्पण के पश्चात् मुख्यमंत्री ने मंदिर में पूजा-अर्चना कर राज्य के सुख-शांति एवं समृद्धि की कामना की। इस दौरान मुख्यमंत्री ने घोषणा करते हुये कहा कि पर्यटन विभाग के द्वारा अब हर वर्ष यहां विषहरा भगवती मंदिर महोत्सव आयोजित किया जायेगा।


मुख्यमंत्री ने प्राचीन मां विषहरा भगवती मंदिर के परिसर का भ्रमण कर विकासात्मक कार्यों का जायजा लिया। मुख्यमंत्री ने मंदिर प्रांगण में पौधारोपण किया एवं मंदिर परिसर स्थित तालाब में मच्छली का जीरा छोड़ा। मुख्यमंत्री ने कहा कि मंदिर परिसर का सौंदर्गीकरण बेहतर ढंग से किया गया है। अब यहां आनेवाले श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा नहीं होगी, यहां आकर उन्हें अच्छा लगेगा।


इसके पश्चात् मुख्यमंत्री ने कहरा प्रखंड स्थित ग्राम पंचायत अमरपुर में विभिन्न विभागों


की योजनाओं के शिलापट्ट का अनावरण कर उद्घाटन एवं शिलान्यास किया। मुख्यमंत्री ने


414.74 करोड़ रूपये की लागत से सहरसा जिला अंतर्गत खजुर देवा चौक से डेंग राही घाट


के बीच कोसी नदी पर उच्चस्तरीय आर०सी०सी० पुल के निर्माण कार्य का शिलापट्ट अनावरण


कर शिलान्यास किया। साथ ही 5.67 करोड़ रूपये की लागत से सहरसा जिला में निर्मित


होनेवाले मॉडल थाना भवन का भी शिलापट्ट अनावरण कर शिलान्यास किया।


जल-जीवन-हरियाली अभियान अंतर्गत पंचायत सरकार भवन अमरपुर के पास स्थित सरकारी


पोखर के उड़ाही कार्य का भी मुख्यमंत्री ने शिलापट्ट अनावरण कर उद्घाटन किया। इस


दौरान मुख्यमंत्री ने पोखर में मच्छली का जीरा भी छोड़ा। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश


देते हुए कहा कि इस सरकारी पोखर के किनारे सीढ़ीनुमा घाट का निर्माण कराएं तथा इसके


चारो तरफ सघन वृक्षारोपण कराएं। उन्होंने कहा कि हमलोगों ने जल-जीवन-हरियाली


अभियान के माध्यम से सरकारी तालाबों का जीर्णोद्धार तथा सौंदर्गीकरण कराया है।


कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने विभिन्न विभागों द्वारा लगाई गई प्रदर्शनी का अवलोकन किया। अवलोकन के क्रम में मुख्यमंत्री विशेष सहयता योजना, मुख्यमंत्री समेकित चौर विकास योजना, मुख्यमंत्री तालाब मत्स्यिकी विकास योजना एवं मुख्यमंत्री प्रखंड परिवहन योजना का सांकेतिक चेक मुख्यमंत्री ने लाभार्थियों को प्रदान किया। 1738 जीविका संपोषित स्वयं सहायता समूहों को 62 करोड़ 43 लाख रूपये का सांकेतिक चेक, सतत् जीविकोपार्जन


योजना के तहत 306 लक्ष्यित परिवारों को 1 करोड़ 12 लाख 57 हजार रूपये का सांकेतिक चेक मुख्यमंत्री ने जीविका दीदियों को प्रदान किया। इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री श्री सम्राट चौधरी, राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री सह


सहरसा जिला के प्रभारी मंत्री डॉ० दिलीप कुमार जायसवाल, मद्य निषेध, उत्पाद एवं निबंधन मंत्री श्री रत्नेश सादा, सांसद श्री संजय कुमार झा, सांसद श्री दिनेश चंद्र यादव, विधायक श्री आलोक रंजन, विधायक श्री यूसूफ सलाहउद्दीन, विधायक श्री गुंजेश्वर साह सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव श्री दीपक कुमार, मुख्यमंत्री के सचिव श्री अनुपम कुमार, कोसी प्रमंडल के आयुक्त श्री दिनेश कुमार, कोसी प्रक्षेत्र के पुलिस उपमहानिरीक्षक श्री मनोज कुमार, पुलिस उपमहानिरीक्षक सुरक्षा, श्री दीपक कुमार वर्णवाल, सहरसा के जिलाधिकारी श्री वैभव चौधरी, सहरसा के पुलिस अधीक्षक श्री हिमांशु सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति एवं वरीय अधिकारी उपस्थित थे।

Read More»

0 comments:

thumbnail

17TH SEPTEMBER AT 07:45 FROM HOWRAH FIRST COMMERCIAL RUN OF HOWRAH BHAGALPUR VANDE BHARAT....

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

17TH SEPTEMBER AT 07:45 FROM HOWRAH FIRST COMMERCIAL RUN OF HOWRAH BHAGALPUR VANDE BHARAT AND 18TH SEPTEMBER AT 06:50 HRS FROM HOWRAH VANDE BHARAT FOR GAYA WILL RUN COMMERCIALLY* 


Kolkata, September 16, 2024:


Reporter - Shahid Alam



The first commercial run of the Howrah-Bhagalpur Vande Bharat Express will on 17th September at 07:45 from Howrah, and the Howrah-Gaya Vande Bharat Express will commence its commercial run on 18th September at 06:50 from Howrah.


Eastern Railway is pleased to announce the introduction of two Vande Bharat special train service between Howrah & Bhagalpur and Howrah & Gaya. This initiative is undertaken to address the additional passenger demand and enhance the connectivity between these significant destinations.


The Vande Bharat special train is well-known for its modern amenities, speed, and comfort, making it a preferred choice among passengers. The introduction of this special service aims not only to clear the extra rush of passengers but also to provide a reliable and popular transportation option for those traveling between Howrah to Bhagalpur and Bhagalpur to Gaya. Passengers can expect a seamless travel experience, combining the efficiency of the Vande Bharat train with the scenic beauty of the journey through this picturesque region. Eastern Railway is committed to meeting the evolving needs of its passengers and enhancing travel experiences for those exploring the vibrant locales of Gaya, Bhagalpur and its surrounding areas.


22309 Howrah – Bhagalpur Vande Bharat Express will leave Howrah at 07:45 hrs.  from 17.09.2024 on daily basis (Except Friday) to reach Bhagalpur at 14:05 hrs. on the same day. The train will stop at Bolpur (Arr./Dep 09:27 hrs./09:29 hrs.), Rampurhat (Arr./Dep 10:23 hrs./10:25 hrs.), Dumka (Arr./Dep 11:23 hrs./11:25 hrs.), Nonihat (Arr./Dep 11:47 hrs./11:49 hrs.), Hansdiha (Arr./Dep 12:05 hrs./12:07 hrs.), Mandar Hill (Arr./Dep 12:27 hrs./12:29 hrs.) and Barahat (Arr./Dep 12:43 hrs./12:45 hrs.)  stations enroute.  22310 Bhagalpur – Howrah Vande Bharat Express will leave Bhagalpur at 15:20 hrs. from 17.09.2024 on daily basis (Except Friday) to reach Howrah at 21:20 hrs. on the same day. The train will stop at Barahat (Arr./Dep 15:45 hrs./15:47 hrs.), Mandar Hill (Arr./Dep 15:58 hrs./16:00 hrs.), Hansdiha (Arr./Dep 16:40 hrs./16:42 hrs.), Nonihat (Arr./Dep 16:57 hrs./16:59 hrs.), Dumka (Arr./Dep 17:18 hrs./17:20 hrs.), Rampurhat (Arr./Dep 18:13 hrs./18:15 hrs.) & Bolpur (Arr./Dep 18:51 hrs./18:53 hrs.) stations enroute.  


22303 Howrah – Gaya Vande Bharat Express will leave Howrah at 06:50 hrs.  from 18.09.2024 on daily basis (Except Thursday) to reach Gaya at 12:30 hrs. on the same day. The train will stop at Durgapur (Arr./Dep 08:28 hrs./08:30 hrs.), Asansol (Arr./Dep 08:53 hrs./08:55 hrs.), Dhanbad (Arr./Dep 09:43 hrs./09:45 hrs.), Parasnath (Arr./Dep 10:13 hrs./10:15 hrs.) and Koderma (Arr./Dep 10:58 hrs./11:00 hrs.)  stations enroute.  22304 Gaya – Howrah Vande Bharat Express will leave Gaya at 15:15 hrs. from 18.09.2024 on daily basis (Except Thursday) to reach Howrah at 21:05 hrs. on the same day. The train will stop at Koderma (Arr./Dep 16:15 hrs./16:17 hrs.), Parasnath (Arr./Dep 17:15 hrs./17:17 hrs.), Dhanbad (Arr./Dep 18:00 hrs./18:02 hrs.), Asansol (Arr./Dep 18:48 hrs./18:50 hrs.) and Durgapur (Arr./Dep 19:11 hrs./19:13 hrs.) stations enroute.  



The date of booking of tickets for 22309 Howrah – Bhagalpur Vande Bharat Express, 22303 Howrah – Gaya Vande Bharat Express is now available through PRS & Internet.

Read More»

0 comments:

thumbnail

मुख्यमंत्री ने हजरत मखदूम सैयद शाह पीर मुहम्मद मुजीबुल्लाह कादरी रहमतुल्लाह अलैह की मजार पर चादरपोशी की और राज्य में अमन, चैन एवं तरक्की की दुआ मांगी....

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

मुख्यमंत्री ने हजरत मखदूम सैयद शाह पीर मुहम्मद मुजीबुल्लाह कादरी रहमतुल्लाह अलैह की मजार पर चादरपोशी की और राज्य में अमन, चैन एवं तरक्की की दुआ मांगी


संवददाता - शाहिद आलम 


पटना, 16 सितम्बर 2024 :- मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने आज फुलवारीशरीफ खानकाह मुजीबिया में उर्स के मुबारक मौके पर हजरत मखदूम सैयद शाह पीर मुहम्मद मुजीबुल्लाह कादरी रहमतुल्लाह अलैह की मजार पर चादरपोशी की तथा राज्य में अमन, चैन एवं तरक्की की दुआ मांगी।


इस अवसर पर खानकाह-ए-मुजीबिया के हाफिज मो० नइमुद्दीन मुजीबी ने मुख्यमंत्री को राज्य की सुख, शांति एवं समृद्धि के लिये दुआ करायी।


चादरपोशी से पहले मुख्यमंत्री ने खानकाह मुजीबिया के पीर सज्जादानशीं हजरत मौलाना सैयद शाह मोहम्मद अयातुल्लाह कादरी से मुलाकात कर उनका आशीर्वाद लिया. खानकाह-ए-मुजीबिया के प्रबंधन द्वारा मुख्यमंत्री को पुष्प गुच्छ, अंगवस्त्र एवं प्रतीक चिह्न भेंटकर अभिनंदन किया।


इस अवसर पर जल संसाधन मंत्री श्री विजय कुमार चौधरी, अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री मो० जमा खान, पूर्व मंत्री श्री श्याम रजक, फुलवारीशरीफ नगर परिषद के अध्यक्ष मो० आफताब आलम, खानकाह-ए-मुजीबिया के सचिव मो० मिनहाजुद्दीन कादरी मुजीबी, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव डॉ० एस० सिद्धार्थ, मुख्यमंत्री के सचिव श्री अनुपम कुमार, मुख्यमंत्री के सचिव श्री कुमार रवि, पुलिस महानिरीक्षक (सुरक्षा) श्री विनय कुमार, पुलिस उप महानिरीक्षक (सुरक्षा) श्री दीपक कुमार वर्णवाल, जिलाधिकारी श्री चंद्रशेखर सिंह, वरीय पुलिस अधीक्षक श्री राजीव मिश्रा सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

Read More»

0 comments:

thumbnail

छात्र जनता दल यू प्रदेश उपाध्यक्ष सह मधेपुरा विश्वविद्यालय प्रभारी मुजफ्फरपुर विश्वविद्यालय प्रभारी, युवा जनता दल यू भागलपुर जिला महासचिव सह प्रवक्ता, युवा जनता

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments



संवादाता ।फैजुल शेख 

छात्र जनता दल यू प्रदेश उपाध्यक्ष सह मधेपुरा विश्वविद्यालय प्रभारी मुजफ्फरपुर विश्वविद्यालय प्रभारी, युवा जनता दल यू भागलपुर जिला महासचिव सह प्रवक्ता, युवा जनता




दल यू प्रदेश सचिव, प्रदेश महासचिव, जमुई जिला प्रभारी, बांका जिला प्रभारी, अमरपुर विधानसभा प्रभारी, भागलपुर जिला जनता दल यू सचिव, महासचिव, प्रवक्ता सह मीडिया प्रभारी दायित्व का निर्वाह लगातार पार्टी में करते रहा हूं, माननीय मुख्यमंत्री सा आज मुझे कटोरिया विधानसभा प्रभारी का दायित्व पार्टी नेतृत्व के द्वारा मिला है मैं पार्टी नेतृत्व के इस भरोसे एवं विश्वास पर खरा उतरने का प्रयास करूंगा साथ ही साथ माननीय मुख्यमंत्री सह पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री नीतीश कुमार जी, पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुमार कुशवाहा जी, पार्टी के स्थापना कार्यालय प्रभारी चंदन सिंह जी एवं प्रदेश महासचिव सह प्रमंडल प्रभारी भागलपुर प्रहलाद सरकार की का बहुत-बहुत आभार एवं धन्यवाद करता हूं। जिला जनता दल यू भागलपुर के सम्मानित जिला अध्यक्ष विपिन बिहारी सिंह जी नाथनगर विधानसभा के पूर्व विधायक लक्ष्मीकांत मंडल जी, पूर्व जिला अध्यक्ष डॉ विजय कुमार सिंह जी, पूर्व जिला अध्यक्ष अर्जुन शाह जी, जिला महासचिव सूर्यकांत पटेल जी, जिला कोषाध्यक्ष वीरू मंडल जी, युवा जनता दल यू के महानगर अध्यक्ष सोमराज जी के प्रति आभार व्यक्त करता हूं की इन सभी अभिभावकों एवं मित्रों का सहयोग समर्थन सहानुभूति पार्टी में काम करने में मुझे मिलता रहा है।

Read More»

0 comments:

thumbnail

डीडीसी ने नाथनगर प्रखंड कार्यालय और बुनियादी सेवा केंद्र का किया दौरा

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

डीडीसी ने नाथनगर प्रखंड कार्यालय और बुनियादी सेवा केंद्र का किया दौरा





*

संवादाता। फैजुल शेख 

भागलपुर 12 सितंबर 2024, डीडीसी श्री प्रदीप सिंह और निदेशक डीआरडीए भागलपुर ने नाथनगर प्रखंड में नागरिकों को सरकारी योजनाओं का लाभ सुचारु रूप से उपलब्ध कराने और सेवाओं की गुणवत्ता में सुधार के उद्देश्य से नाथनगर प्रखंड कार्यालय और बुनियादी सेवा केंद्र का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने केंद्र में दी जा रही सेवाओं का निरीक्षण किया और जनसुविधाओं के विस्तार पर चर्चा की। अधिकारियों ने बुनियादी सेवा केंद्र के कार्यों की समीक्षा की और इसमें सुधार के लिए महत्वपूर्ण निर्देश दिए।

   उन्होंने बुनियादी सेवा केंद्र योजना के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि बिहार सरकार द्वारा संचालित बुनियादी सेवा केंद्र योजना का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में नागरिकों को विभिन्न सरकारी सेवाएं एक ही स्थान पर उपलब्ध कराना है। इस योजना के अंतर्गत, केंद्रों के माध्यम से जाति, आय, और आवास प्रमाणपत्र, सामाजिक सुरक्षा योजनाओं के लाभ, कृषि से संबंधित जानकारी, रोजगार सेवाएं, और अन्य कई सरकारी सेवाएं प्रदान की जाती हैं।

     इस योजना का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण नागरिकों को सरकारी सेवाओं तक आसानी से पहुंच उपलब्ध कराना और ग्रामीण विकास को प्रोत्साहित करना है। इसके तहत डिजिटल सेवा प्लेटफार्म का उपयोग करते हुए ग्रामीण जनता को उनकी आवश्यकताओं के अनुसार त्वरित और पारदर्शी सेवाएं प्रदान की जाती हैं।

   डीडीसी श्री सिंह ने दौरे के दौरान केंद्र में आने वाले नागरिकों को सभी उपलब्ध सेवाओं को समय से करने का निदेश दिए। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे सेवाओं को और भी सुगम और प्रभावी बनाने के लिए आवश्यक कदम उठाएं। 

    इस मौके पर निदेशक डीआरडीए भागलपुर ने भी केंद्र की कार्यप्रणाली की सराहना की और कहा कि इस तरह के केंद्र ग्रामीण क्षेत्रों में शासन की पहुंच को और सुदृढ़ बनाने में सहायक सिद्ध होंगे।

Read More»

0 comments:

thumbnail

Malda Division Introduces Helmet Camera Monitoring System for Enhanced Train Safety and Examination....

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

Malda Division Introduces Helmet Camera Monitoring System for Enhanced Train Safety and Examination


Reporter - Shahid Alam


In a significant step towards enhancing safety and efficiency in train operations, the Malda Division of Eastern Railway has introduced an innovative helmet camera monitoring system for rolling in-and-out examination activities. This advanced system is set to revolutionize train examination processes by providing real-time monitoring and ensuring prompt identification of defects during train operations.


The newly implemented helmet camera will be utilized for under-gear examinations, including inspecting wheels, bearings, and hanging parts of the train as it moves at a crawling speed through stations. The objective is to identify and address any defective components while the train is in motion, ensuring uninterrupted and safe operations.


Malda Division is the first within Eastern Railway to install this state-of-the-art helmet camera monitoring system. The helmet camera monitoring system will be provided to rolling in-and-out examination staff. Currently, a total of 08 helmet cameras have been provided, at each station in Malda and Jamalpur. Plans are underway to extend this system to other stations, including Bhagalpur, Sahibganj, and other stations within the Malda Division.


Key Features of the Helmet Camera Monitoring System:


• In-Built Recording: Allows for continuous recording of train examination activities.

• Livestreaming Capability: Provides live streaming to the backend system, enabling remote monitoring of employees and assets.

• Flexible Connectivity: The video feed can be transmitted live to the backend system or a video wall via Wi-Fi or GPRS (SIM card).

• Push-to-Talk Facility: Facilitates seamless communication between on-field personnel and the control room.

• Extended Battery Life: Offers approximately 8 hours of battery backup with an IP66 rating for durability.

• Archival Capability: Recorded videos can be saved for future review, allowing for thorough analysis and improved decision-making.


The introduction of this helmet camera monitoring system marks a significant milestone for the Malda Division, aligning with its commitment to adopting modern technology for safer and more efficient railway operations.

Read More»

0 comments:

thumbnail

जिला स्तरीय विद्यालय खेल प्रतियोगिता के दूसरे दिन के परिणाम*

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 समाहरणालय, भा

जिला स्तरीय विद्यालय खेल प्रतियोगिता के दूसरे दिन के परिणाम*

संवादाता ।फैजुल शेख 










भागलपुर 03 सितंबर 2024, खेल विभाग, बिहार एवम बिहार राज्य खेल प्राधिकरण तथा जिला प्रशासन भागलपुर के संयुक्त तत्वाधान में अयोजित  जिला स्तरीय विद्यालय खेल प्रतियोगिता 2024 के दूसरे दिन के प्रतियोगिता के परिणाम इस प्रकार है, अंडर- 14 बालक के 100 मीटर दौड़ में राजा कुमार प्रथम, पंकज कुमार द्वितीय एवं अमित कुमार तृतीय स्थान प्राप्त किया। अंडर 14 बालिका 100 मीटर दौड़ में सुप्रिया कुमारी प्रथम सोनम कुमारी द्वितीय वर्ष कुमारी तृतीय स्थान प्राप्त किया। 200 मीटर अंदर 14 बालिका वर्ग के दौड़ में सुप्रिया कुमारी प्रथम, सोनम कुमारी द्वितीय एवं कशिश कुमारी तृतीय स्थान प्राप्त किया। 400 मीटर अंदर 14 बालिका दौड़ में साक्षी कुमारी प्रथम, साक्षी कुमारी भी द्वितीय स्थान प्राप्त किया वही रूही कुमारी तृतीय स्थान प्राप्त किया। 600 मी बालिका अंडर 14 वर्ग में साक्षी कुमारी प्रथम, साक्षी कुमारी पिता संतोष कुमार द्वितीय एवम् संध्या कुमारी तृतीय स्थान प्राप्त किया। अंडर 14 बालिका लॉन्ग जंप स्पर्धा में रितिका कुमारी प्रथम, श्वेता कुमारी द्वितीय एवम् दुर्गा कुमारी तृतीय स्थान प्राप्त किया। अंडर 14 बालक 200 मीटर वर्ग में राजा कुमार प्रथम, धनराज शर्मा द्वितीय एवम् अमित कुमार तृतीय स्थान प्राप्त किया। 400 मीटर बालक अंदर 14 दौड़ में कौशल कुमार प्रथम, अमन कुमार द्वितीय एवम् राजदीप कुमार तृतीय स्थान प्राप्त किया। अंडर 14 बालक हाई जंप प्रतियोगिता में कृष्ण कुमार प्रथम, आर्यन राय आदित्य एवं अनीश कुमार तृतीय स्थान प्राप्त किया। अंडर 17 बालिका वर्ग में  सदा फातिमा प्रथम, खुशी यादव द्वितीय एवम् सुमन कुमारी तृतीय स्थान प्राप्त किया। अंडर 17 बालिका 200 मी क दौड़ में सदा फातिमा प्रथम, उमा भारती द्वितीय एवम् प्रियंका कुमारी तृतीय स्थान प्राप्त किया। 400 मीटर अंदर 17 वाले का दौड़ में सुलोचना कुमारी प्रथम, मौसम कुमारी द्वितीय एवं वंदना कुमारी तृतीय स्थान प्राप्त किया। अंडर 17 वाले का हाई जंप वर्ग में कंचन कुमारी प्रथम, फिजा कुमारी द्वितीय एवं तृतीय और या तृतीय स्थान प्राप्त किया। अंडर 17 बालिका का लॉन्ग जंप प्रतियोगिता में अदीब कुमारी प्रथम, स्वीटी कुमारी द्वितीय एवम् उमा भारती तृतीय स्थान प्राप्त किया। अंडर 17 बॉयज 100 एम दौड़ में चेतन आनंद प्रथम, विकास कुमार द्वितीय एवम् निर्माण कुमार तृतीय स्थान प्राप्त किया। 200 मी अंडर 17 बालक दौड़ में चेतन आनंद प्रथम, निर्मल कुमार द्वितीय एवम् पुरुष पुष्पम कुमार तृतीय स्थान प्राप्त किया। अंडर 17 बालक  में 400 मीटर दौड़ में विशाल कुमार प्रथम, विपिन कुमार द्वितीय एवम् नीतीश कुमार तृतीय स्थान प्राप्त किया। अंडर-19 संगठन बालक दौड़ में निर्मल कुमार प्रथम, नीतीश कुमार द्वितीय एवम् अमित कुमार द्वितीय संपर्क किया। अंडर 17 , 1500 मीटर वाले दौड़ में निर्मल कुमार प्रथम, ऋतुराज द्वितीय एवम् मोहम्मद मेहता तृतीय स्थान प्राप्त किया। लॉन्ग जंप अंडर 17 बालक वर्ग में विकास कुमार प्रथम, बादल कुमार द्वितीय एवम् पीयूष कुमार तृतीय स्थान प्राप्त किया। हाई जंप अंदर 17 बालक वर्ग में राजकुमार प्रथम, दिलखुश कुमार द्वितीय एवम् अमन पासवान तृतीय स्थान प्राप्त की। अंडर 17 वाला शॉट पुट प्रतियोगिता में आर्यन कुमार प्रथम, उज्जवल कुमार द्वितीय एवम् छोटू कुमार द्वितीय स्थान प्राप्त किया। डिसकस अंदर 17 बालक वर्ग में मोनोजित गोस्वामी प्रथम, नवनीत कुमार द्वितीय एवम् हर्ष कुमार तृतीय स्थान प्राप्त किया। 200 मीटर अंडर-19 बालिका वधू में मौसम राज प्रथम, फूल कुमारी द्वितीय एवम् रेनू कुमारी स्थान प्राप्त किया अंडर-19, 400 मी बालिका दौड़ में रहनुमा खातून प्रथम, संगम कुमारी द्वितीय स्थान प्राप्त किया 800 मीटर अंदर-19 बालिका वर्ग में रेशमा कुमारी प्रथम, सुनीता कुमारी द्वितीय सनम कुमार द्वितीय स्थान प्राप्त किया। 1500 मीटर अंडर-19 बालिका वर्ग में सोनाली कुमारी प्रथम, रेशमा कुमारी स्थान प्राप्त किया। 100 मीटर अंडर-19 बालक वर्ग में कुमार मंगलम प्रथम, सिद्धार्थ सिंह द्वितीय एवम विशाल कुमार तृतीय स्थान प्राप्त किया। अंडर-19 बालिका शॉट पुट वर्ग में रानी कुमारी प्रथम, दिव्या सिराज द्वितीय एवम राजलक्ष्मी तृतीय स्थान प्राप्त किया। लॉन्ग जंप अंडर 19 वर्ल्ड कप में मौसम राज प्रथम, सोनम कुमारी द्वितीय एवम् अर्चना कुमारी तृतीय स्थान प्राप्त किया। डिसकस अंदर-19 वर्ल्ड कप वर्ग में दृष्टि श्री प्रथम, राजलक्ष्मी द्वितीय एवम् दिव्यांशी तृतीय स्थान प्राप्त किया। अंडर-19 लॉन्ग जंप बालक वर्ग में अंशु राज प्रथम, मिट्ठू शर्मा द्वितीय एवम् राजवर्धन तृतीय स्थान प्राप्त किया। डिसकस अंदर 19 बालक वर्ग में ऋषभ कुमार प्रथम निशांत कुमार, द्वितीय योगेश कुमार एवम् तृतीय स्थान प्राप्त किया। अंडर-19 वाला खजंप वर्ल्ड में दुर्गेश कुमार प्रथम, राजवीर राजवर्धन द्वितीय एवम् विशाल कुमार तृतीय स्थान प्राप्त किया। शॉट पुट अंडर बालक वर्ग में दीपक कुमार प्रथम, दिव्यांशु कुमार द्वितीय एवम् अभिषेक कुमार तृतीय स्थान प्राप्त किया। बास्केटबॉल अंडर 17 बालक वर्ग में सन जोसेफ स्कूल विजेता और होली फैमिली स्कूल उप विजेता रहे। बास्केटबॉल अंडर-19 बालक वर्ग में सेंट जोसेफ स्कूल विजेता एवं माउंट एसएससी स्कूल उपविजेता रहे। को को अंडर 14 बालक वर्ग में राम टीवी बराड़ी विजेता जगलालूची विद्यालय भागलपुर उप विजेता रहे। अंडर 14 बालिका को को वर्ग में सुंदर वटी कन्या मध्य विद्यालय विजेता मदनलाल कन्या मध्य विद्यालय नया बाजार उपविजेता बने । खो खो अंडर 17 बालिका वर्ग में उच्च विद्यालय न्यूज़ अंबे विजेता एवं उच्च विद्यालय किशनपुर अमरोहिया उपविजेता बने। बॉलीवुड अंडर 17 बालक वर्ग में उच्च विद्यालय साहू परबत्ता विजेता रामकृष्ण विद्या मंदिर उपविजेता रहे। वॉलीबॉल अंडर 17 बालिका वर्ग में उच्च माध्यमिक विद्यालय पंचक विजेता संत जोसेफ स्कूल फकरतला उपविजेता रहे। अंडर 17 बालक वर्ग में रामकृष्ण विद्या मंदिर नया बाजार विजेता उत्क्रमित उच्च विद्यालय दुघर्गंज विजेता रहे। बैडमिंटन प्रतियोगिता में अंडर 14 बालक वर्ग में ऋषभ सिंह प्रथम, रोहिणी सी द्वितीय स्थान प्राप्त किया। बैडमिंटन प्रतियोगिता के अंडर 17 बालिका वर्ग में आराध्यपी हो प्रथम अमीषा कुमारी द्वितीय स्थान प्राप्त किया। बैडमिंटन प्रतियोगिता अंडर 17 बालक वर्ग में आलोक कुमार प्रथम शिवेंद्र सिद्धार्थ द्वितीय स्थान प्राप्त किया। बैडमिंटन अंडर 17 बालिका वर्ग में सृष्टि प्रिय प्रथम आस्था सामान द्वितीय स्थान प्राप्त किया। बैडमिंटन अंडर-19 बालक वर्ग में पीयूष कुमार झा प्रथम, गणेश कुमार आदित्य स्थान प्राप्त किया। बैडमिंटन अंडर-19 बालिका वर्ग में रिचार्ज आना प्रथम, आनंदितीय स्थान प्राप्त किया। दिनांक  04.09.2024 को होने वाले प्रतियोगिता  रग्बी बालक एवं बालिका,  बास्केटबॉल बालिका, हॉकी बालक एवं बालिका, शतरंज बालिका, कुश्ती ग्रीको रोमन एवम फ्रीस्टाइल बालक, बालक एवम बालिका, योगा बालक एवम बालिका, बॉक्सिंग बालक एवम बालिका, तथा हैंडबॉल बालक एवं बालिका की प्रतियोगिता होगी। प्रतियोगिता का समापन 4 सितंबर को किया जाएगा। क्रिकेट की प्रतियोगिता अंडर-19 बालक वर्ग के चयन ट्रायल दिनांक 5 सितंबर को, अंडर 17 बालक वर्ग का चयन ट्रायल 06 सितंबर को एवम अंडर 14 बालक वर्ग का चयन ट्रायल 07 सितंबर को होगा। प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले खिलाड़ी राज्यस्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेंगे। प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी विद्यालय कल पूर्वाहन 9,30 am मैं मैदान में रिपोर्ट करेंगे। प्रतियोगिता के सफल संचालन में ऑफिशियल के रूप में मोहम्मद नसर आलम मोहम्मद फैसल संदीप कुमार कुमार शुभम अबू झूलबाग रविकांत रंजन प्रवीण कुमार वर्मा नीरज कुमार राय मानस कुमार रजनीश कुमार प्रशांत राज प्रशांत राज शादी हुसैन राजीव लोचन चंद्रभूषण कुमार सादिक हुसैन किरण कुमारी गोविंद कुमार , वरुण कुमार ,श्वेता कुमारी ,चंद्रभूषण कुमार, शत्रुघन कुमार ,परवेज आलम ,कुंदन कुमार,मोहमद फारूक ,आजम सतीश चंद्र आमिर खान प्रियंका कुमारी अभिनंदन मिश्रा इत्यादि उपस्थित थे यह जानकारी जिला खेल पदाधिकारी जय नारायण कुमार के द्वारा दी जा रही है।

Read More»

0 comments:

thumbnail

मुख्यमंत्री ने महान स्वतंत्रता सेनानी बाबा-ए-कौम अब्दुल कय्यूम अंसारी साहब के पुत्र डॉ० खालिद अनवर अंसारी के निधन पर गहरी शोक संवेदना व्यक्त की....

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

मुख्यमंत्री ने महान स्वतंत्रता सेनानी बाबा-ए-कौम अब्दुल कय्यूम अंसारी साहब के पुत्र डॉ० खालिद अनवर अंसारी के निधन पर गहरी शोक संवेदना व्यक्त की


राजकीय सम्मान के साथ होगा उनका अंतिम संस्कार

संवददाता - शाहिद आलम 

पटना, 03 सितम्बर 2024 :- मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने महान स्वतंत्रता सेनानी बाबा-ए-कौम अब्दुल कय्यूम अंसारी साहब के पुत्र डॉ० खालिद अनवर अंसारी के निधन पर गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है। 

मुख्यमंत्री ने अपने शोक संदेश में कहा है कि डॉ० खालिद अनवर अंसारी सामाजिक कार्यों में गहरी अभिरुचि रखते थे। स्व० डॉ० खालिद अनवर अंसारी परिवहन विभाग के मंत्री रह चुके थे। वे डेहरी ऑन सोन से दो बार विधायक तथा एक बार विधान पार्षद भी रह चुके थे। उनके निधन से सामाजिक और राजनीतिक क्षेत्र में अपूरणीय क्षति हुई है।


स्व० डॉ० खालिद अनवर अंसारी का अंतिम संस्कार राजकीय सम्मान के साथ होगा। मुख्यमंत्री ने ईश्वर से प्रार्थना की है कि वे उन्हें जन्नत में अहम मकाम अता करे और उनके परिवार वालों को इस अपूरणीय क्षति को सहन करने की ताकत दें।

Read More»

0 comments:

thumbnail

Eastern Railway Women’s Welfare Organisation (ERWWO), Malda Extends Nutritional Support to Tuberculosis (TB) Patients....

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

Eastern Railway Women’s Welfare Organisation (ERWWO), Malda Extends Nutritional Support to Tuberculosis (TB) Patients


Reporter - Shahid Alam





In a heartfelt initiative to support the fight against Tuberculosis (TB), the Eastern Railway Women’s Welfare Organisation (ERWWO), Malda Division, today distributed food packets to TB patients at the Divisional Railway Hospital, Malda. This initiative is part of the Pradhan Mantri TB Mukt Bharat Abhiyan campaign, which aims to provide nutritional support to those suffering from the disease.


Smt. Manisha Gupta, President of ERWWO, along with other esteemed members of the organization, and Smt. Anupa Ghosh, Chief Medical Superintendent, led the initiative. They distributed the food packets to the patients, underscoring the ERWWO’s commitment to community welfare.


Speaking on the occasion, Smt. Manisha Gupta stated, "This initiative aims to provide ongoing support to TB patients, with monthly distributions planned for the next six months. Our efforts are aligned with the goal of a TB-free India, and we are dedicated to improving the care and quality of life for those affected by TB."


The initiative is a part of ERWWO's mission to enhance community well-being through various welfare programs. By providing nutritional support, ERWWO aims to strengthen the health of TB patients, thereby contributing to their recovery and the national campaign for a TB-free India.

Read More»

0 comments:

    If you would like to receive our RSS updates via email, simply enter your email address below click subscribe.

INN NEWS NETWORK ख़बरें रफ़्तार से_ INN_न्यूज़ नेटवर्क ख़बरे रफ़्तार से आपका अपना वेब पोर्टल न्यूज़ आप हमसे जूडे रहे हर अपडेट आप तक । Entertainment , Bollywood & Politics , General न्यूज़ अगर आप में है जज्वा तोह आप भी हमारे न्यूज़ चेनेल से जूडे सकतें है । आप के पास भी अगर कोई न्यूज़ या ख़बर हो तोह हमे भेजे_ Events , Programs , विज्ञापन मीडीया PR शिप Etc . www.innnewsnetwork123@gmail.com पर Youtube Links _ https://www.youtube.com/channel/UCJel_QRnJTqrOIg6hXrn4qw https://www.youtube.com/@innn

© 2013 INN NEWS NETWORK . WP Theme-junkie converted by Bloggertheme9 Published..Blogger Templates
Blogger template. Proudly Powered by Blogger.
back to top