मालदा मंडल में मंडल राजभाषा कार्यान्वयन समिति की बैठक
दिनांक 30.09.2024 को मालदा मंडल में मंडल राजभाषा कार्यान्वयन समिति की बैठक का आयोजन मंडल रेल प्रबंधक श्री मनीष कुमार गुप्ता की अध्यक्षता में किया गया । इस बैठक में मंडल के सभी शाखा अधिकारियों की उपस्थिति रही ।
संवाददाता - शाहिद आलम
बैठक के आरंभ में विद्यासागर राम वरिष्ठ अनुवादक ,राजभाषा द्वारा मंडल रेल प्रबंधक,अपर मंडल रेल प्रबंधक एवं उपस्थित अधिकारियों का स्वागत किया। तद्उपरांत
अपर मुख्य राजभाषा अधिकारी एवं अपर मंडल रेल प्रबंधकश्री शिव कुमार प्रसाद ने सभी शाखा अधिकारियों को मालदा मंडल के राजभाषा विभाग द्वारा किए जा रहे कार्यों के बारे में बताया और राजभाषा की प्रगति में सभी विभागों के अधिकारियों के योगदान की सराहना की।
समिति के अध्यक्ष मंडल रेल प्रबंधक श्री मनीष कुमार गुप्ता कहा कि यह हर्ष का विषय है कि राजभाषा की बैठक नियमित रूप से हो रही है। उन्होंने मालदा मंडल में राजभाषा कार्यान्वयन पर प्रसन्नता जाहिर की । उन्होंने कहा कि हिंदी में कार्य करना सहज है। उन्होंने सरकारी कामकाज में सरल हिंदी के अधिक से अधिक इस्तेमाल पर जोर दिया। विभिन्न विभागों के अधिकारियों को छोटी टिप्पणियां, छुट्टी के आवेदन ,दौरा कार्यक्रम निरीक्षण रिपोर्ट आदि हिंदी में तैयार करने को कहा। उन्होंने कहा कि यद्यपि मालदा मंडल में राजभाषा का कार्यान्वयन संतोष जनक है परंतु अभी भी कई क्षेत्रों में लक्ष्य से हम पीछे हैं। गृह मंत्रालय के द्वारा दिए गए लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए हमें मिलकर प्रयास करना होगा।
श्री गुप्ता ने कहा कि हिंदी जन जन की भाषा है एवं हिंदी के माध्यम से रेलवे देश को एक सूत्र में बांधने का कार्य करती है ।
इस अवसर पर पुस्तक समीक्षा प्रतियोगिता 2024 के सफल प्रतिभागियों को मंडल रेल प्रबंधक के द्वारा पुरस्कृत किया गया। विभिन्न स्टेशनों व कार्यालय में नामित राजभाषा संयोजकों को मंडल रेल प्रबंधक ने स्मृति चिन्ह व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।


0 comments: