आईमैक्स फाइनेंशियल सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड का हुआ 2 साल पूरा और बने नए ब्रांच मैनेजर सिंटू कुमार
संवददाता - शाहिद आलम
आज भागलपुर में कंपनी का नाम आईमैक्स पाइनेंशियल सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड ,हमारी कंपनी एक सर्विस प्रोवाइडर कंपनी है साथ ही साथ- सारे कंपनी का न्यू तरह का इन्वेस्टमेंट भी प्रोवाइड करती है
जैसे की सारे कंपनी का म्यूचुअल फंड और सारे कंपनी का हेल्थ इंश्योरेंस, लाइफ इंश्योरेंस और मोटर इंश्योरेंस साथ ही साथ स्टोक मार्कर का वी काम होता है। आज ऑफिस में हुआ पूजन और बने नए ब्रांच मैनेजर सिंटू कुमार ने कहा प्रेस वार्ता के समय की हमारी कंपनी निशुल्क सेवा करती है जिनका भी किसी भी कंपनी में पैसा फसा हो वह हमसे संपर्क कर सकते हैं हमारी कंपनी उनको निशुल्क सेवा प्रदान करेगी आज नया पदभार ग्रहण करने में ऑफिस के स्टाफ स्टाफ के द्वारा उनको सम्मानित बुके देकर किया गया।यदि आपका किसी भी प्रकार का इन्वेस्टमेंट फसा हुआ है तो हमारी कंपनी ये सारे काम को फ्री ऑफ कॉस्ट प्रोवाइड करती है।सिंटू कुमार है संपर्क नंबर 8292526636 इस नंबर पर किसी भी तरीके का परेशानी हो तो संपर्क कर सकते हैं.




0 comments: