thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 जमशेदपुर, संदीप सावर्ण-भारत मौसम विज्ञान विभाग द्वारा जारी ताजा पूर्वानुमान के अनुसार 15 जुलाई 2025 को झारखंड के पूर्वी सिंहभूम जिले में भीषण और लगातार भारी बारिश की आशंका है. इसको देखते हुए पूर्वी सिंहभूम जिला प्रशासन ने जमशेदपुर सहित पूरे जिले को रेड जोन में चिह्नित किया है. इसे देखते हुए उपायुक्त ने 15 जुलाई को कक्षा 12वीं तक के सभी स्कूलों को बंद रखने का आदेश दिया है।



Read More»

thumbnail

SHRAVANI MELA 2025: TRAINS STOPPAGE ARRANGEMENTS AT SULTANGANJ STATION....

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

SHRAVANI MELA 2025: TRAINS STOPPAGE ARRANGEMENTS AT SULTANGANJ STATION



Malda, July 10, 2025:

Reporter - Shahid Alam 

In view of the anticipated heavy rush of pilgrims during the auspicious occasion of Shravani Mela 2025 *(from 11.07.2025 to 09.08.2025),* Eastern Railway’s Malda Division has made extensive operational arrangements at Sultanganj station to ensure smooth and convenient travel for devotees. These arrangements include the introduction of temporary stoppages and enhancement of halt durations for several Mail/Express trains, as part of a temporary operational plan to facilitate seamless pilgrim movement during the Mela period.


ADDITIONAL STOPPAGE OF TRAINS:


*Following Mail/Express trains will provided two (02) minutes Stoppage at Sultanganj Station on Nominated Days During Shravani Mela period:*


1) 12253 SMVT Bengaluru – Bhagalpur Anga Express will arrive Sultanganj at 08:04 hrs.

2) 12254 Bhagalpur – SMVT Bengaluru Anga Express will arrive Sultanganj at 14:08 hrs.

3) 13423 Bhagalpur – Ajmer weekly Express will arrive Sultanganj at 13:38 hrs. 

4) 13424 Ajmer – Bhagalpur weekly Express will arrive Sultanganj at 13:50 hrs.

5)13429 Malda Town – Anand Vihar weekly Express will arrive Sultanganj at 13:02 hrs.

6) 13430 Anand Vihar – Malda Town weekly Express will arrive Sultanganj at 17:55 hrs.

7) 15619 Gaya – Kamakhya weekly Express will arrive Sultanganj at 17:45 hrs.

8) 15620 Kamakhya – Gaya weekly Express will arrive Sultanganj at 00:11 hrs. 


*Moreover,* Mail/Express trains that already have *2 minute* stoppages at Sultanganj Station will halt for *5 minutes during the Mela period.* At Present there are stoppage of *29 pairs Mail/Express* trains, during Mela period *33 pairs mail/Express* trains will stop at Sultanganj station.


*Note:* Passenger trains already had 06 trains stoppage at Sultanganj Station remains unchanged during the Mela period.

Read More»

thumbnail

श्रावणी मेला 2025 के लिए मालदा मंडल की व्यवस्थाएँ – सुल्तानगंज स्टेशन पर यात्रियों की सुविधा और सुरक्षा हेतु विशेष प्रबंध....

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

श्रावणी मेला 2025 के लिए मालदा मंडल की व्यवस्थाएँ – सुल्तानगंज स्टेशन पर यात्रियों की सुविधा और सुरक्षा हेतु विशेष प्रबंध






Malda, July 09, 2025


*श्रावणी मेला 2025* के पावन अवसर पर, पूर्व रेलवे के मालदा मंडल द्वारा सुल्तानगंज स्टेशन पर आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा, सुरक्षा एवं निर्बाध यात्रा सुनिश्चित करने के लिए बहुआयामी तैयारियाँ अंतिम चरण में हैं। यह आयोजन *11 जुलाई 2025 से 9 अगस्त 2025* तक चलेगा, जिसमें देशभर से लाखों श्रद्धालु “गंगाजल” लेकर बाबाधाम देवघर की ओर कांवड़ यात्रा पर निकलते हैं। श्रावणी मेला 2025 की समस्त व्यवस्था *मालदा मंडल के मंडल रेल प्रबंधक श्री मनीष कुमार गुप्ता* के मार्गदर्शन एवं निर्देशन में संपादित की जा रही है, जिनके नेतृत्व में समर्पित रूप से समस्त विभागीय टीमें इस महत्त्वपूर्ण आयोजन को सफल बनाने हेतु सतत प्रयासरत हैं। श्रद्धालुओं को निर्बाध सुविधा उपलब्ध कराने हेतु मेला अवधि के प्रत्येक दिन एक वरिष्ठ अधिकारी को सुल्तानगंज स्टेशन पर तैनात किया गया है, जो सभी व्यवस्थाओं की प्रत्यक्ष निगरानी करेंगे। *स्टेशन निदेशक/भागलपुर* को मेला समन्वयक अधिकारी तथा *सीएमआई/जमालपुर* को मेला अधिकारी के रूप में नियुक्त किया गया है। इन अधिकारियों द्वारा मंडल स्तर से प्रतिदिन समुचित समन्वय सुनिश्चित किया जा रहा है।


*प्रमुख व्यवस्थाएँ निम्नानुसार हैं:*


*🔹 पेयजल व्यवस्था:*


स्टेशन परिसर सहित पर्यटक शेड के निकट 24x7 स्वच्छ पेयजल की उपलब्धता सुनिश्चित की जा रही है। सभी जल स्रोतों की नियमित सफाई एवं मॉनिटरिंग की व्यवस्था की गई है।


*🔹 स्वच्छता प्रबंधन:*


स्टेशन, प्लेटफॉर्म, शौचालय तथा सर्कुलेटिंग एरिया की नियमित सफाई हेतु विशेष दल तैनात किए गए हैं। अस्थायी शौचालयों की स्थापना एवं ड्रेनेज प्रणाली के उन्नयन का कार्य पूर्ण किया जा रहा है। शौचालयों की मरम्मत एवं आवश्यक सुधार कार्य भी पूर्णता की ओर अग्रसर हैं।


*🔹 जन सूचना प्रणाली और उद्घोषणाएँ:*


यात्रियों को समय पर जानकारी देने के लिए सभी प्लेटफॉर्मों एवं प्रमुख स्थानों पर सूचना पट लगाए जा रहे हैं। पैसेंजर अनाउंसमेंट सिस्टम (P.A. सिस्टम ) के माध्यम से उद्घोषणाएँ की जाएंगी, जिसमें ट्रेनों की स्थिति, सुविधाओं और सुरक्षा संबंधी संदेश दिए जाएंगे।


*🔹 प्रकाश और विश्राम व्यवस्था:*


मेला शेड में उचित रोशनी एवं पंखों की व्यवस्था की गई है ताकि श्रद्धालुओं को विश्राम में कोई असुविधा न हो। हाई मास्ट टॉवर लाइट सर्कुलेटिंग एरिया में लगाए जा रहे हैं। मेंटेनेंस स्टाफ की 24x7 तैनाती सुनिश्चित की गई है।


*🔹 चिकित्सा सेवाएँ:*


मेडिकल सहायता केंद्र की स्थापना की गई है तथा मेला अवधि में चिकित्सकों द्वारा नियमित दौरा किया जाएगा। आपातकालीन चिकित्सा सेवाओं हेतु सेंट जॉन एम्बुलेंस (जमालपुर) से समन्वय स्थापित किया गया है।


*🔹 सुरक्षा एवं संचार:*


स्टेशन पर 40 CCTV कैमरे कार्यरत हैं, और आवश्यकता अनुसार अतिरिक्त कैमरों की व्यवस्था की जा रही है। सभी संबंधित स्टाफ को वॉकी-टॉकी सेट प्रदान किए गए हैं। RPF, GRP की संख्या में वृद्धि कर उनकी प्रभावी तैनाती की गई है। स्थानीय पुलिस प्रशासन के साथ भी समन्वय सुनिश्चित किया गया है।


*🔹 यात्री सहायता और भीड़ प्रबंधन:*


“May I Help You” बूथ, चाइल्ड हेल्पलाइन तथा महिला हेल्पलाइन केंद्रों की स्थापना की जा रही है। रेलवे स्काउट्स और गाइड्स की सहायता से भीड़ प्रबंधन सुनिश्चित किया जाएगा। सभी हेल्प बूथों पर प्रशिक्षित स्टाफ की उपलब्धता सुनिश्चित की जा रही है।


*🔹 ट्रेन संचालन और सुरक्षा:*


ट्रेनों के आगमन एवं प्रस्थान की नियमित उद्घोषणाएँ, लोको पायलटों को सावधानी आदेश दिए गए हैं। किऊल – भागलपुर रेलखंड के विद्युतीकरण को ध्यान में रखते हुए यात्रियों को छत पर यात्रा न करने के लिए जागरूक किया जा रहा है। श्रावणी मेला के अवसर पर श्रद्धालुओं की सुविधार्थ अतिरिक्त विशेष ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है, ताकि यात्रियों को यात्रा में किसी प्रकार की असुविधा न हो। *वर्तमान में 29 जोड़ी मेल/एक्सप्रेस, 06 जोड़ी पैसेंजर/लोकल एवं 02 जोड़ी TOD स्पेशल ट्रेनें परिचालित हैं। मेला अवधि में अतिरिक्त रूप से 04 जोड़ी मेल/एक्सप्रेस तथा 08 जोड़ी TOD स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है।* आवश्यकता एवं सुविधा के अनुसार ट्रेनों की संख्या में और भी वृद्धि की जाएगी।


*🔹 तकनीकी एवं आपातकालीन व्यवस्थाएँ:*  


मेला अवधि में सुचारु संचालन हेतु विभिन्न विभागों से तकनीकी स्टाफ की तैनाती की गई है। स्टेशन परिसर में अग्निशमन यंत्रों की उपलब्धता सुनिश्चित की गई है। संवेदनशील क्षेत्रों में संयुक्त निरीक्षणों के माध्यम से समय-समय पर मूल्यांकन एवं सुधारात्मक कार्रवाई की जा रही है।


*मालदा मंडल श्रद्धालुओं की सुविधा, सुरक्षा एवं निर्वाध मेला यात्रा के प्रति पूरी तरह सजग एवं प्रतिबद्ध है। श्रद्धालुओं से आग्रह है कि संयम, अनुशासन और श्रद्धा के साथ इस पुण्य यात्रा को सफल बनाएं, जिससे यह मेला सामाजिक सौहार्द और उदाहरणीय व्यवस्था का प्रतीक बन सके। मालदा मंडल सभी श्रद्धालुओं से अपील करता है कि वे रेलवे के दिशा-निर्देशों का पालन करें और इस पवित्र मेले को शांतिपूर्ण व सुरक्षित बनाने में सहयोग करें।*

Read More»

thumbnail

Malda Division’s Lady RPF Saves the Precious Life of a Passenger....

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

Malda Division’s Lady RPF Saves the Precious Life of a Passenger




Malda, July 07, 2025


Railway Protection Force (RPF), Malda Division, in its endeavour to provide all round assistance to the passengers, render all possible help for commuters as & when situations demand. They are always on toes to extend their healping hands to secure all round security.


In a recent display of valor, under *“Operation Jeevan Raksha”,* on 06.07.2025, a lady constable of RPF Post/Sahibganj saved the life of a female passenger who lost her balance while attempting to de-board the running Train No. 53030 (Bhagalpur–Azimganj Passenger) at Sahibganj Railway Station. With prompt action and presence of mind, the on-duty lady constable, risking her own safety, managed to safely assist the woman and prevent a potentially fatal accident — a truly commendable act.


Such brave actions by RPF staff highlight the extraordinary dedication of the force in ensuring the well-being of railway passengers.


Malda Division salutes the courage and sense of duty displayed by the lady RPF staff at Sahibganj station and remains committed to enhancing passenger safety at every step of the journey.

Read More»

thumbnail

हजरत इमाम हुसैन की कुर्बानी अमर है :- मुख्यमंत्री.....

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

हजरत इमाम हुसैन की कुर्बानी अमर है :- मुख्यमंत्री


पटना, 05 जुलाई, 2025 :- मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने मुहर्रम के अवसर पर कर्बला के शहीदों एवं हजरत इमाम हुसैन की कुर्बानियों को नमन किया और उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने कहा कि मैदान-ए-कर्बला में अन्याय, जुल्म, अहंकार के विरूद्ध हक और सच्चाई के लिए हजरत इमाम हुसैन और उनके 72 साथियों द्वारा दी गई कुर्बानी अमर है। इसे कयामत तक याद किया जायेगा। इससे प्रेरणा लेकर हमें इंसानियत, सच्चाई और भलाई के लिए बड़ी से बड़ी कुर्बानी देने के लिए सदैव तत्पर रहना चाहिये।


मुख्यमंत्री ने मुहर्रम के अवसर पर राज्यवासियों से अपील की है कि वे हजरत इमाम हुसैन की कुर्बानियों को याद करते हुये उनके आदर्शों को अपनायें। उन्होंने राज्यवासियों से मुहर्रम को आपसी सौहार्द्र के साथ मनाये जाने की अपील की।

Read More»

thumbnail

आगामी मुहर्रम त्यौहार को लेकर सेंट्रल मोहर्रम कमेटी की बैठक आयोजित की गई....

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

आगामी मुहर्रम त्यौहार को लेकर सेंट्रल मोहर्रम कमेटी की बैठक आयोजित की गई



संवाददाता - शाहिद आलम

जिसकी अध्यक्षता इमामपुर पंचायत के मुखिया सरफराज उर्फ मिंटू ने किया जब के संचालन सेंट्रल मोहर्रम कमेटी के संयोजक डॉक्टर फारूक अली ने किया जब के अंत में धन्यवाद ज्ञापन सेंट्रल मोहर्रम कमेटी के सहसंयोजक महबूब आलम ने किया मीडिया प्रभारी मो तकी अहमद जावेद मुहर्रम त्योहार के लिए विस्तार से चर्चा की गई साथ ही सेंट्रल मोहर्रम कमेटी को मजबूत करने हेतु चार जोन में कमेटी बनाने की बात की गई इसी क्रम में सबसे पहले दक्षिणी क्षेत्र में गठन की बात की गई और हजरत लाल शाह रहमतुल्ला आलयह मजार समिति एवं इमामपुर के पंचायत के प्रतिनिधि एवं शाहजांगी पंचायत के प्रतिनिधि एवं दक्षिणी क्षेत्र के सभी आठ मोहल्ले के खलीफा एवं सदस्य को जोड़ने की बात की गई डा फारूक अली ने यह भी निर्णय लिया गया कि जल्द ही सारी समस्याओं को लेकर जिला प्रशासन निगम प्रशासन के समक्ष आवेदन देकर पूरी समस्याओं के जानकारी दी जाएगी ताकि मोहर्रम की त्यौहार के पहले सड़क एवं नाला की पानी रोड पर बहन बिजली की तार जर्जर होना सारी समस्याओं को करने के लिए खासकर शाहजांगी एवं सराय में युद्ध स्तर साफ सफाई करने की बात की गई बैठक में मौजूद सेंट्रल मोहर्रम कमेटी के संयोजक डॉक्टर फारूक अली कार्यकारी संयोजक वर्दी खान सहसंयोजक महबूब आलम मीडिया प्रभारी मोहम्मद तकी अहमद जावेद मोहम्मद हुमायूं शाहजांगी के प्रतिनिधि मुखिया मोहम्मद सिराज इमामपुर पंचायत के मुखिया मोहम्मद मिंटू जुम्मन अंसारी मिंटू कलाकार सैयद जोल हक सरपंच मोहम्मद रिंकू मोहम्मद फैयाज मोहम्मद जिम हमीदी मोहम्मद काबुल संरक्षक डॉक्टर मजहर अख्तर शकील हसनैन अंसारी मजार कमेटी के तिवारक हुसैन मोहम्मद आजम के अलावा काफी संख्या में मौजूद थे अगली मीटिंग दिनांक 29 जून 2025 समय 4:00 बजे स्थान मुर्तजा अली दरगाह केला घाट सराय में निर्णय लिया गया है. 

Read More»

thumbnail

हाई वैक्यूम टाइप ट्रांसफॉर्मर ऑयल प्यूरीफिकेशन प्लांट (3000 LPH क्षमता) का उद्घाटन ....

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

हाई वैक्यूम टाइप ट्रांसफॉर्मर ऑयल प्यूरीफिकेशन प्लांट (3000 LPH क्षमता) का उद्घाटन






Malda, June 14, 2025:


संवाददाता - शाहिद आलम

मालदा मंडल के अंतर्गत *डीजल शेड, जमालपुर में दिनांक 13 जून 2025 को 3000 लीटर प्रति घंटा (LPH) क्षमता वाले हाई-वैक्यूम टाइप ट्रांसफॉर्मर ऑयल प्यूरिफिकेशन प्लांट* का भव्य उद्घाटन किया गया। यह अत्याधुनिक संयंत्र उत्तर पश्चिम रेलवे के अबू रोड डीजल शेड से प्राप्त हुआ है, जो इलेक्ट्रिक लोकोमोटिव्स के रख-रखाव को अधिक प्रभावी बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।


पूर्व में *जमालपुर डीजल शेड में 1000 LPH* क्षमता वाला ट्रांसफॉर्मर ऑयल फिल्ट्रेशन प्लांट कार्यरत था, जिससे TOH तथा IOH जैसे प्रमुख लोकोमेंटेनेंस कार्यों के दौरान ऑयल शुद्धिकरण में अधिक समय लगता था। इससे न केवल रख-रखाव की अवधि बढ़ती थी, बल्कि श्रमिकों की अधिक आवश्यकता भी होती थी तथा लोकोमोटिव सेवा में देर से लौटते थे।


अब 3000 LPH क्षमता वाले नए प्लांट की शुरुआत से ऑयल फिल्ट्रेशन की प्रक्रिया का समय एक-तिहाई हो जाएगा, जिससे रख-रखाव कार्यक्रम की अवधि में उल्लेखनीय कमी आएगी।


*इससे प्राप्त लाभ इस प्रकार हैं:*


• प्रत्येक लोको के प्रमुख रख-रखाव शेड्यूल में एक पूर्ण कार्य दिवस की बचत होगी।


• लोको को शीघ्र सेवा में वापस लाया जा सकेगा, जिससे परिचालन दक्षता में सुधार होगा।


• मैनपावर का बेहतर उपयोग एवं संसाधनों का कुशल प्रबंधन संभव होगा।


• एक लोको के समय से संचालन में आने से लगभग ₹3 लाख की वित्तीय बचत सुनिश्चित होगी।


इस प्लांट की *कुल लागत ₹13,90,600/- है,* जो कि प्रमुख शेड्यूल्स में मात्र 4 से 5 लोकोमोटिव्स की सर्विसिंग से ही वसूल हो जाएगी। यह योजना न केवल समय और श्रम की बचत सुनिश्चित करती है, बल्कि आर्थिक दृष्टि से भी अत्यंत लाभकारी सिद्ध हो रही है।


यह पहल आधुनिकीकरण, लागत दक्षता और लोको रखरखाव में बेहतर परिचालन प्रदर्शन के प्रति पूर्व रेलवे की प्रतिबद्धता को दर्शाती है।

Read More»

thumbnail

मतदाता सूची में नाम जुड़वाने के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

मतदाता सूची में नाम जुड़वाने के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया


*

संवादाता ।फैजुल शेख 

*ऑनलाइन फॉर्म भरने के लिए आयोग द्वारा दो सुविधा प्रदान की गई है*


भागलपुर, दिनांक 13 जून 2025, मतदाता सूची (Voter List) में नाम जुड़वाने के लिए फॉर्म-6 (Form 6) भरना होता है। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा फॉर्म-6 (Form 6) को ऑनलाइन भरने के भी सुविधा प्रदान की गई है।

    यह प्रक्रिया भारत निर्वाचन आयोग (Election Commission of India - ECI) की आधिकारिक वेबसाइट या मोबाइल ऐप के माध्यम से की जा सकती है।

 ऑनलाइन फॉर्म 6 भरने की प्रक्रिया हेतु दो सुविधा प्रदान की गई है

    पहली सुविधा है राष्ट्रीय मतदाता सेवा पोर्टल (NVSP) के माध्यम से फॉर्म भरने की।

    इसके लिए: https://www.nvsp.in वेबसाइट खोलकर "Apply online for registration of new voter/due to shifting from AC" पर क्लिक किया जाता है। जिसके बाद फॉर्म 6 खुलेगा जिसे ध्यान से नाम, लिंग, जन्म तिथि,वर्तमान पता और पुराने पते की जानकारी (यदि हो),परिवार के सदस्य जो पहले से वोटर लिस्ट में हैं (अगर जानकारी हो) भरना होगा। फिर आवश्यक दस्तावेज़ (PDF/JPEG फॉर्मेट में) अपलोड करना होगा। जिनमें 

पहचान पत्र का प्रमाण (जैसे आधार, पैन, ड्राइविंग लाइसेंस), पते का प्रमाण (जैसे बिजली बिल, राशन कार्ड),जन्म तिथि का प्रमाण (जैसे जन्म प्रमाणपत्र, 10वीं का प्रमाणपत्र)। ये अपलोड कर फॉर्म सबमिट करना होगा।

    फॉर्म सबमिट करने के बाद Reference ID नोट करना ताकि इसकी मदद से आप आवेदन की स्थिति ट्रैक किया जा सके।

    दूसरी सुविधा है Voter Helpline App (ECI का मोबाइल ऐप) इसके लिए Google Play Store या Apple App Store से “Voter Helpline” ऐप डाउनलोड करना होगा।

 ऐप खोलकर “New Voter Registration (Form 6)” चुन लेना होगा। मांगी जा रही सभी जानकारी भरकर, दस्तावेज़ अपलोड कर सबमिट करना होगा।

  मतदाता सूची में नाम जुड़वाने के लिए ये जरूरी शर्तें हैं। आवेदक की उम्र 18 वर्ष या उससे अधिक होनी चाहिए। (कट-ऑफ डेट उस वर्ष का 1 जनवरी, 1 अप्रैल, 1 जुलाई और 1 अक्टूबर है।), आवेदक को भारत का नागरिक होना चाहिए।

 आवेदक वही पता डालें जहाँ वर्तमान में रहते हैं।

 अपने आवेदन की स्थिति का पता लगाने हेतु https://www.nvsp.in पर जाकर “Track application status” पर क्लिक कर अपना

Reference ID दर्ज करना है।


संयुक्त निदेशक जन संपर्क,

भागलपुर।

Read More»

thumbnail

माननीय मंत्री सहकारिता विभाग ने सहकारी समितियां के साथ की बैठक*

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

माननीय मंत्री सहकारिता विभाग ने सहकारी समितियां के साथ की बैठक*



संवादाता। फैजुल शेख 

  भागलपुर, दिनांक 12 जून 2025. को अपराह्न 01:00 बजे डॉक्टर प्रेम कुमार, माननीय मंत्री सहकारिता विभाग, बिहार, पटना की अध्यक्षता में टाउन हॉल भागलपुर में पैक्स / व्यापार मंडलों / अन्य सहकारी समितियों के अध्यक्षों एवं प्रबंधक तथा किसानो की बैठक की गई। जिसमें माननीय मंत्री द्वारा सहकारिता विभाग से संबंधित योजनाओं के बारे में जानकारी देते हुए बताया गया कि सहकारिता का प्रथम एवं अंतिम लक्ष्य किसानों की आय दोगुनी करने का है। सहकार से समृद्धि की ओर राज्य को ले जाना है। इसीलिए सहकारिता को व्यापक रूप दिया जा रहा है। रैयत कृषक हो या गैर रैयत कृषक सभी पैक्स के सदस्य बन रहे हैं और आगे भी बनेंगे। सहकारिता के द्वारा मिल रहे लाभ का उपयोग करेंगे। 

      पैक्स के सभी सदस्यों को सहकारी संगठन का लाभ मिले इसके लिए सरकार सजग और सतर्क भी है। कोई भी कार्य पारदर्शी हो यह विभाग ने सुनिश्चित किया है। पैक्स को जन औषधि केंद्र के माध्यम से जेनेरिक दवा बेचने की व्यवस्था हो, डीजल पेट्रोल का रिटेल आउटलेट खोलने की बात हो, मुख्यमंत्री कृषि यंत्रीकरण के तहत 15 लाख रुपए का ऋण के तहत कृषि यंत्र की खरीद की बात हो। कृषि यंत्रों में 7,50,000 रुपए का राज्य सरकार अनुदान दे रही है। किसान समृद्धि केंद्रों से खाद बीज कीटनाशी की सुविधा पैक्स में की गई है। अनाज भंडारण के लिए पैक्स को गोदाम की व्यवस्था दी जा रही है। सी एस सी सेंटर से 300 प्रकार के ऑनलाइन की सुविधाए पंचायत में सहकारी बैंकों की ग्राहक सुविधा केंद्र खोलने की व्यवस्था हो रही है।  सब्जी उत्पादक किसानों को सहकारी समिति बना सरकार सब्जी खरीदने का काम कर करेगी। बुनकरों, मत्स्य पालकों, मधुमक्खी पालकों का महासंघ बना सहकारी समिति का लाभ इन्हें दिलाया जाएगा। लोगों के लिए रोजगार के अवसर पैदा किये जा रहे हैं। हमारा लक्ष्य है प्रत्येक घर के सदस्य सहकारी समिति से जुड़े और लाभ लें।

    भागलपुर जिला में बिहार राज्य फसल सहायता योजना रब्बी 2024 में फसल ह्रास के आधार पर 472 किसानों के सत्यापनोपरान्त 226 किसानों को भुगतान किया जा चुका है। शेष किसानों का क्षेत्रीय सत्यापन उपरान्त भुगतान किया जाएगा। 

    खरीफ विपणन मौसम 2024-25 में 50731 एम० टी० लक्ष्य के विरूद्ध कुल 42196.37 एम० टी० धान की अधिप्राप्ति की गई है। अधिप्राप्ति की गई धान के समतुल्य सी० एम० आर० 28980.49 के विरूद्ध आज की तिथि तक 25445 एम० टी० सी० एम० आर० की आपूर्ति राज्य खाद्य निगम, भागलपुर को आपूर्ति की जा चुकी है तथा शेष सी० एम० आर० की आपूर्ति समय सीमा के अंदर करने की कार्रवाई की जा रही है। 

    भागलपुर जिला में किसानों के उत्पादनों का विपणन हेतु 12 प्रखंडों में किसान उत्पादन सहकारी समिति का गठन किया जा चुका है। सब्जी उत्पादक किसानों के हित में 14 प्रखंडों में प्रखंड स्तरीय सब्जी उत्पादक सहकारी समिति का गठन किया जा चुका है तथा अवशेष बचे प्रखंडों में भी सब्जी उत्त्पादन सहकारी समिति के गठन की कार्रवाई जा रही है। समिति का मुख्य उद्देश्य किसानों को सब्जी उत्पादन का समुचित मूल्य दिलाते हुए आर्थिक स्वालंबन कराया जा सके। 

     भागलपुर जिलान्तर्गत 75 पैक्सों में कॉमन सर्विस सेंटर की स्थापना की जा चुकी है. जिसके माध्यम से किसानों एवं आमजनों को 300 प्रकार की सुविधा यथा बिजली बिल भुगतान, जाति, निवास, आय, धान अधिप्राप्ति का ऑनलाईन आवेदन रेलवे टिकट आदि की सुविधा न्यूनतम शुल्क पर मुहैया कराया जा रहा है। भागलपुर जिलान्तर्गत 12 प्रखंडों में प्रखंडस्तरीय शहद उत्पादक एवं प्रसंस्करण सहकारी समिति कार्यरत है। किसानों को उक्त सहकारी समितियों के माध्यम से मधुमक्खी पालन के लिए शहद उत्पादन का कार्य किया जा रहा है। दुग्ध सहकारी समिति सुधा के माध्यम से किसानों को गाय / भैस का पालन करते हुए दुग्ध उत्पादन का विकय सुविधा प्रदान करते हुए आर्थिक सुविधा प्रदान की जा रही है।

    रब्बी 2023-24 में बिहार राज्य फसल सहायता योजना अंतर्गत 05 किसानों को उनकी फसल सहायता का चेक वितरण डॉक्टर प्रेम कुमार, माननीय मंत्री, सहकारिता विभाग, बिहार, पटना किया गया है जिनका नाम रितेश कुमार, धीरेन्द्र कुमार पाण्डेय, राजपति पासवान, गिरीश महतो है।   

      सहकारिता बैंक, भागलपुर द्वारा 14 के० सी० सी० ऋण धारियों को वितरण माननीय मंत्री महोदय द्वारा दिया गया। इस बैठक में संयुक्त निबंधक, सहयोग समितियों, भागलपुर प्रमंडल, भागलपुर, संयुक्त निबंधक (अंकेक्षण) सहयोग समितियों, भागलपुर प्रमंडल, भागलपुर तथा जिला सहकारिता पदाधिकारी, भागलपुर एवं प्रबंध निदेशक, दी भागलपुर सेन्ट्रल को-ऑपरेटिव बैंक लि०, भागलपुर ने भाग लिया।

   


संयुक्त निदेशक जन संपर्क, 

       भागलपुर।

Read More»

thumbnail

श्रावणी मेला क्षेत्र का डीडीसी और सिटी एसपी ने किया निरीक्षण

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

श्रावणी मेला क्षेत्र का डीडीसी और सिटी एसपी ने किया निरीक्षण











*

संवादाता। फैजुल शेख 

भागलपुर 11 जून 2025, श्रावणी मेला 2025 की तैयारियों को लेकर आज सुलतानगंज में भागलपुर के उप विकास आयुक्त श्री प्रदीप कुमार सिंह और नगर पुलिस अधीक्षक श्री शुभांक मिश्रा द्वारा संयुक्त रूप से निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान अनुमंडल पदाधिकारी सदर, कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद सुलतानगंज, वरीय उप समाहर्ता श्री मिथिलेश प्रसाद सिंह सहित सभी संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

     निरीक्षण के क्रम में उप विकास आयुक्त ने घाटों की स्थिति का जायजा लिया और संबंधित पदाधिकारी को निर्देश दिया कि सभी घाटों का समुचित मरम्मत कार्य समयबद्ध तरीके से पूरा किया जाए। घाटों की सफाई, सुरक्षा रेलिंग, की व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा गया, ताकि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो।

    मेला क्षेत्र में भीड़ नियंत्रण की व्यवस्था का अवलोकन किया गया और स्पष्ट निर्देश दिया गया कि प्रमुख स्थानों पर बैरिकेडिंग, निगरानी कैमरे, दिशा संकेतक और नियंत्रण कक्ष की व्यवस्था की जाए। साथ ही, उन्होंने महिला सुरक्षा बल की तैनाती, वॉच टावर और स्वयंसेवकों की सहायता से सुरक्षा व्यवस्था को और बेहतर बनाने का सुझाव दिया।

    पार्किंग व्यवस्था को लेकर उप विकास आयुक्त ने निर्देश दिया कि मेला क्षेत्र के बाहर अलग-अलग स्थानों पर पार्किंग की समुचित व्यवस्था की जाए।    

     सभी पार्किंग स्थलों पर संकेतक बोर्ड, पीने के पानी और शौचालय की सुविधा अनिवार्य रूप से सुनिश्चित हो। नगर पुलिस अधीक्षक ने कहा कि वाहनों की आवाजाही को सुगम और नियंत्रित रखने हेतु ट्रैफिक योजना तैयार की जा रही है, जिसमें वन-वे मार्ग और वैकल्पिक रूट शामिल होंगे।

     सफाई व्यवस्था को लेकर उप विकास आयुक्त ने नगर परिषद को निर्देश दिया कि पूरे मेला क्षेत्र में नियमित रूप से साफ-सफाई हो तथा हर स्थान पर कूड़ेदान, चलित शौचालय और सैनिटेशन की पर्याप्त व्यवस्था हो। स्वास्थ्य विभाग को निर्देशित किया गया कि प्राथमिक उपचार केंद्रों की स्थापना, एम्बुलेंस की उपलब्धता और चिकित्सकीय स्टाफ की तैनाती सुनिश्चित की जाए।

     उन्होंने कहा कि श्रावणी मेला एक महत्त्वपूर्ण धार्मिक आयोजन है, जिसमें देशभर से लाखों की संख्या में श्रद्धालु गंगाजल लेकर देवघर जाते हैं। ऐसे में सभी विभाग आपसी समन्वय से कार्य करते हुए श्रद्धालुओं की सुविधा को सर्वोच्च प्राथमिकता दें।

Read More»

thumbnail

एण्डटीवी पर होगा गोलमाल!

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 एण्डटीवी पर होगा गोलमाल!





संवाददाता - शाहिद आलम

इस हफ्ते, एण्डटीवी के ‘हप्पू की उलटन पलटन‘ और ‘भाबीजी घर पर हैं‘ में अप्रत्याशित घटनाओं का उठाने के लिए तैयार हो जाइए। जहाँ हर मोड़ पर सरप्राइज आपका इंतजार कर रहे हैं, लेकिन एक बात निश्चित है और वह है आपको मिलने वाला भरपूर मनोरंजन। 


हप्पू की उलटन पलटन 


कटोरी अम्मा (हिमानी शिवपुरी) के भाई, अतबीर मामा, हप्पू (योगेश त्रिपाठी) के प्रोमाशन, जिसकी उम्मीद लंबे समय से की जा रही है, में मदद के लिए अपने गुरुजी को भेजते हैं। लेकिन गुरुजी कहते हैं कि आजकल प्रोमोशन ऐसे नहीं होती, खासकर किसी मंत्री की सिफारिश से नहीं। वे एक अजीब तरीका बताते हैं और वह यह कि हप्पू को बिना किसी को कुछ बताये सिर्फ बनियान और अंडरपैंट पहनकर घूमना होगा! हप्पू को गुरुजी की बात पर भरोसा नहीं है और उन्हें गलत साबित करना चाहता है। वह एक बदमाश को पकड़ता है और फिर से अपने प्रोमोशन की बात करता है, लेकिन चैंकाने वाली बात ये है कि वह बदमाश उसी मंत्री का साला निकला जो उसकी मदद करने वाला था। मंत्री गुस्सा होकर हप्पू का डिमोशन कर देता है! अब हप्पू गुरुजी की बात मानकर उनका अजीब तरीका अपनाने का फैसला करता है। इस बीच बच्चे गुरुजी से शिकायत करते हैं कि वे परीक्षा में मुश्किल से पास होते हैं। गुरुजी कहते हैं कि ऋतिक (आर्यन प्रजापति), चमची (ज़ारा वारसी), और रणबीर (सौम्या आज़ाद) अपने पिता को ‘पापा’ न कहें, बल्कि ‘चाची’ कहें! वे सख्ती से कहते हैं कि ‘पापा’ शब्द कभी न बोलें। गुरुजी मालाइका (सोनल पंवार) का भविष्य भी बताते हैं कि जिस लड़के से उसकी शादी होगी, वह अगले दिन उससे टकराएगा। इसी बीच, दो चोर हप्पू के घर चोरी करने की योजना बनाते हैं। हप्पू राजेश (गीतांजलि मिश्रा) के लिए फूल लेने जाता है। चोरों में से एक अंधेरे कमरे में छुप जाता है, और राजेश, हप्पू समझकर, उससे प्यार जताने लगती है और गाना भी गाती है। लेकिन तभी असली हप्पू दरवाजा खटखटाता है। राजेश डरकर चिल्लाती है और पीछे मुड़कर चोर को भागते देखती है। हप्पू जब बनियान और अंडरपैंट पहनकर घूम रहा होता है, तब एक चोर चोरी किया पर्स उसके हाथ में डालकर भाग जाता है। भीड़ हप्पू को चोर समझकर उसे खूब मारती है। कमिश्नर (किशोर भानुशाली) हप्पू को डांटते हुए गुस्से में घर भेज देते हैं। घर पर, अवधेश (उर्मिला शर्मा) के दोस्त और दामाद आते हैं, जो हप्पू को नौकर समझकर बुरा बर्ताव करते हैं। बच्चे भी उसे “चाची” बुलाते रहते हैं, जिससे हप्पू पूरी तरह उलझन में रहता है। बाद में, मालाईका उस लड़के से मिलती है जिससे उसकी शादी होनी है, पर पता चलता है कि वह उसे बहन समझता है। फिर गुरुजी एक खरीदार के साथ आते हैं और सबको जल्दी घर बेचने को कहते हैं। वह चेतावनी देते हैं कि अगर घर नहीं बेचा गया, तो बड़ी परेशानी होगी। वे कहते हैं कि घर बहुत कम दाम में बेचना चाहिए। क्या वे गुरुजी की बात मानेंगे और अपना घर खो देंगे?




भाबीजी घर पर हैं 


विभूति (आसिफ़ शेख) एक खोया हुआ पर्स सही मालिक को वापस करता है। उसकी ईमानदारी से प्रभावित होकर वह आदमी उसे अपनी दुकान में पार्टनरशिप का ऑफर देता है। विभूति इसे एक अच्छा मौका समझकर सहमति दे देता है। इसी बीच, अंगूरी (शुभांगी अत्रे) तिवारी (रोहिताश्व गौड़) से कहती है कि वह काम करना चाहती है क्योंकि उसे घर के काम से बोरियत हो गई है। तिवारी शुरू में इसे नजरअंदाज करता है और बाद में गुस्से में उसे डांटता है कि ऐसी बात न करे। दूसरी ओर, सक्सेना (सानंद वर्मा) अनिता (विदिशा श्रीवास्तव) के पास उसके ग्रूमिंग क्लासेस के कानूनी दस्तावेजों पर सिग्नेचर के लिए आता है। वह चेतावनी देता है कि अगर यह मामला नहीं सुलझा तो क्लासेस बंद हो सकती हैं। अनिता परेशान हो जाती है।जब विभूति अपने नए बिजनेस के बारे में अनिता को बताता है, तो वह उसका मज़ाक उड़ाती है, जिससे विभूति को बहुत तकलीफ़ होती है। डेविड चाचा (अनूप उपाध्याय) विभूति और अनिता से गंभीर बातचीत करने की कोशिश करते हैं, लेकिन दोनों उन्हें अनसुना करके चले जाते हैं, जिससे वह भी दुखी हो जाते हैं। विभूति अंगूरी के लिए लड्डू लेकर घर आता है, लेकिन वह परेशान दिखती है। पूछने पर पता चलता है कि तिवारी ने उसे काम करने से मना किया है। बिना देर किए, विभूति उसे अपनी दुकान में चीफ सेल्सगर्ल बना देता है। अगले दिन, अंगूरी विभूति की दुकान में काम करने लगती है। तिवारी यह देख गुस्सा हो जाता है और उसे रोकने की कोशिश करता है, लेकिन अंगूरी नहीं मानती। मायूस होकर तिवारी हप्पू (योगेश त्रिपाठी) को रिश्वत देता है और मदद मांगता है। हप्पू कहता है कि अंगूरी एक घंटे के अंदर घर वापस आ जाएगी। लेकिन जब हप्पू विभूति की दुकान जाता है, तो विभूति उससे बड़ी रिश्वत देता है। हप्पू इसे स्वीकार करता है और कहता है, ‘भाबीजी‘ बालिग हैं, उन्हें अपना फैसला खुद करने का हक़ है। गुस्से में तिवारी अनिता को अपनी दुकान में नौकरी का ऑफर देता है, जिसे अनिता स्वीकार कर लेती है। अगले दिन, ग्राहक विभूति और तिवारी की दुकानों के बीच बंट जाते हैं। इस बढ़ती प्रतिस्पर्धा से बाकी दुकानदार खुश नहीं हैं। वे दोनों को सबक सिखाने की ठान लेते हैं। शाम को, जब विभूति और तिवारी अपनी दुकानें बंद कर घर जा रहे होते हैं, तो दुकानदार उन्हें रोककर मारपीट करते हैं और धमकी देते हैं कि वे दोनों भाबियों को अपनी दुकानों से हटा दें। घ पर, विभूति और तिवारी अंगूरी और अनिता से नौकरी छोड़ने के लिए कहते हैं। इस पर दोनों गुस्सा जाती हें और कारण जानना चाहती हैं। तब वे बताते हैं कि मार्केट उनके खिलाफ हो गया है और उनका बिजनेस खत्म होने कगार पर है।तभी एक दुकानदार आता है और विभूति से दुकान की चाबियां देने को कहता है।

  

देखिये ‘हप्पू की उलटन पलटन‘ रात 10ः00 बजे और ‘भाबीजी घर पर हैं‘ रात 10ः30 बजे, सिर्फ एण्डटीवी पर!

Read More»

thumbnail

मालदा मंडल द्वारा मवेशी टकराव (CRO) की घटनाओं की रोकथाम हेतु चलाया जा रहा सतत जागरूकता अभियान....

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

मालदा मंडल द्वारा मवेशी टकराव (CRO) की घटनाओं की रोकथाम हेतु चलाया जा रहा सतत जागरूकता अभियान





Malda, June 9, 2025:

संवाददाता - शाहिद आलम

पूर्व रेलवे के मालदा मंडल द्वारा मवेशी टकराव (Cattle Run Over - CRO), मानव टकराव (Human Run Over - HRO) तथा पथराव की घटनाओं को रोकने हेतु लगातार केंद्रित प्रयास किए जा रहे हैं। इन्हीं उपायों के तहत मंडल के संवेदनशील खंडों में रेलवे सुरक्षा बल (RPF) के अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा दैनिक जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है।


स्थानीय निवासियों को CRO, पथराव तथा अन्य अवैध गतिविधियों की गंभीरता और उनके दुष्परिणामों के बारे में जागरूक करने के लिए नियमित जन जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इन अभियानों का उद्देश्य जन-जागरूकता को बढ़ावा देना और यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए जनसहभागिता को प्रोत्साहित करना है।


इसी क्रम में दिनांक 08.06.2025 (रविवार) को भागलपुर–बाराहाट सेक्शन के टेकानी, हटपुरैनी, पोड़ैयाहाट एवं कोइली खुटाहा हाल्ट पर एक विशेष जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान रेलवे अधिकारियों ने स्थानीय निवासियों एवं यात्रियों से संवाद कर उन्हें मवेशी व मानव टकराव की घटनाओं, आपातकालीन चेन खींचना (ACP) जैसी प्रणाली के दुरुपयोग, तथा पथराव जैसी घटनाओं से उत्पन्न खतरों के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी। साथ ही ट्रैक पर अवैध रूप से पार करने, पटरियों पर वस्तुएँ रखने, सिग्नल यंत्रों के साथ छेड़छाड़ करने, तथा रेलवे ट्रैक के समीप मवेशियों को चराने या बाँधने की गतिविधियों की गंभीरता को भी रेखांकित किया गया।


अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि ऐसी गतिविधियाँ न केवल ट्रेनों की सुचारू आवाजाही में बाधा उत्पन्न करती हैं और विलंब का कारण बनती हैं, बल्कि यात्रियों एवं रेलकर्मियों की सुरक्षा को भी गंभीर खतरे में डालती हैं। साथ ही, इन कारणों से रेलवे की गतिवर्धन परियोजनाएँ भी प्रभावित होती हैं। जनता को यह भी स्मरण कराया गया कि ऐसी गतिविधियाँ रेलवे अधिनियम के अंतर्गत दंडनीय हैं, और सुरक्षा व निर्बाध संचालन बनाए रखने के लिए जिम्मेदार व्यवहार अत्यंत आवश्यक है।


इन प्रयासों के अतिरिक्त, मवेशी टकराव की घटनाओं को रोकने हेतु मंडल के विभिन्न संवेदनशील स्थानों पर सुरक्षा बाड़बंदी (Safety Fencing) का कार्य भी तेजी से प्रगति पर है।


मालदा मंडल, यात्री सुरक्षा एवं ट्रेन संचालन की दक्षता सुनिश्चित करने हेतु कटिबद्ध है और इस महत्वपूर्ण मिशन में आमजन से निरंतर सहयोग की अपील करता है।

Read More»

thumbnail

विश्व पर्यावरण दिवस 2025 पर मालदा मंडल द्वारा भव्य वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन ....

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

विश्व पर्यावरण दिवस 2025 पर मालदा मंडल द्वारा भव्य वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन 









संवाददाता - शाहिद आलम

*मालदा मंडल के 15 प्रमुख स्थलों पर 25,000 पौधों का रोपण*


Malda, June 05, 2025:


*विश्व पर्यावरण दिवस 2025, जिसकी थीम "प्लास्टिक प्रदूषण समाप्त करें" है,* के अवसर पर पूर्व रेलवे के मालदा मंडल द्वारा "एक पेड़ माँ के नाम" राष्ट्रीय अभियान के तहत भव्य वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। यह आयोजन *मालदा टाउन, साहिबगंज, भागलपुर, जमालपुर समेत 15 प्रमुख स्थलों तथा महत्वपूर्ण मालगोदाम क्षेत्रों* में किया गया। इसका उद्देश्य स्वच्छ, हरित और टिकाऊ पर्यावरण के प्रति प्रतिबद्धता को सुदृढ़ करना था।


*मालदा टाउन स्टेशन* पर इस अभियान का आयोजन पर्यावरण एवं हाउसकीपिंग प्रबंधन विभाग द्वारा महानंदा रेलवे कॉलोनी स्थित रेलवे पार्क में किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री मनीष कुमार गुप्ता, मंडल रेल प्रबंधक, मालदा मंडल* ने की। इस अवसर पर *पूर्व रेलवे महिला कल्याण संगठन (ERWWO)/मालदा की अध्यक्ष श्रीमती मनीषा गुप्ता,* मुख्य परियोजना प्रबंधक/गतिशक्ति श्री आर.वी. नागरले, वरिष्ठ शाखा अधिकारीगण, महिला कल्याण संगठन की सदस्याएं, रेलवे कर्मचारी और उनके परिजन उपस्थित रहे।


मंडल रेल प्रबंधक महोदय ने पौधारोपण कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया और पर्यावरणीय उत्तरदायित्व तथा सतत विकास की आवश्यकता पर बल दिया। *मालदा टाउन में कुल 2,000 पौधे स्थानीय स्वयंसेवी संस्था “मा आनंदमयी सेवा आश्रम, मालदा”* के सहयोग से लगाए गए।


*अन्य स्थलों पर प्रमुख वृक्षारोपण गतिविधियाँ इस प्रकार रहीं:*


*• साहिबगंज में 5,000 पौधे “संजीवनी गंगा, साहिबगंज”*  संस्था के सहयोग से और AEN/साहिबगंज के पर्यवेक्षण में लगाए गए।


*• भागलपुर में 5,000 पौधे*  बाराहाट, टिकानी एवं मंदार हिल स्टेशन क्षेत्रों में लगाए गए। यह कार्य AEN/भागलपुर की देखरेख में अडानी पावर के सहयोग से संपन्न हुआ।


*• जमालपुर डीजल शेड* में वरिष्ठ मंडल यांत्रिक अभियंता श्री कृष्ण कुमार दास ने कर्मचारियों के साथ वृक्षारोपण किया तथा पर्यावरण संरक्षण की शपथ दिलाई।


*• जमालपुर कार्यशाला,* दौलतपुर माल साइडिंग व अकरा नगर स्टेशन पर AEN/जमालपुर के नेतृत्व में *कुल 3,250 पौधे* रोपे गए।


*• मुंगेर रेलवे स्टेशन पर 1,000 पौधे स्थानीय NGO “मुंगेर सेवा मंच”* के सहयोग से लगाए गए, जिसने स्टेशन गार्डन के रखरखाव की जिम्मेदारी भी ली।


पूरे मालदा मंडल में *कुल पच्चीस हज़ार (25,000) पौधों का रोपण*  किया गया। इस वृक्षारोपण में जापानी वनस्पति वैज्ञानिक डॉ. अकीरा मियावाकी द्वारा विकसित *‘मियावाकी पद्धति’* का उपयोग किया गया, जो कम समय में घने, देशज जंगल विकसित करने की तकनीक के लिए प्रसिद्ध है।


*इस अवसर पर DRM मालदा ने कहा:*

*"आज हम मियावाकी तकनीक द्वारा घने वन लगाने की दिशा में एक बड़ा कदम उठा रहे हैं। यह तकनीक अल्प समय में जैव विविधता को बढ़ावा देती है। इस वर्ष की थीम ‘प्लास्टिक प्रदूषण समाप्त करें’ के अनुरूप, हम प्लास्टिक उपयोग को कम करने के लिए भी प्रयासरत हैं। वृक्ष हमारे सच्चे मित्र हैं — जितने अधिक पेड़ होंगे, लोग उतने ही स्वस्थ और प्रसन्नचित्त होंगे।”*


यह आयोजन मालदा मंडल की पर्यावरणीय प्रतिबद्धता और एक हरित भविष्य के निर्माण में सक्रिय योगदान का प्रमाण है।

Read More»

    If you would like to receive our RSS updates via email, simply enter your email address below click subscribe.

INN NEWS NETWORK ख़बरें रफ़्तार से_ INN_न्यूज़ नेटवर्क ख़बरे रफ़्तार से आपका अपना वेब पोर्टल न्यूज़ आप हमसे जूडे रहे हर अपडेट आप तक । Entertainment , Bollywood & Politics , General न्यूज़ अगर आप में है जज्वा तोह आप भी हमारे न्यूज़ चेनेल से जूडे सकतें है । आप के पास भी अगर कोई न्यूज़ या ख़बर हो तोह हमे भेजे_ Events , Programs , विज्ञापन मीडीया PR शिप Etc . www.innnewsnetwork123@gmail.com पर Youtube Links _ https://www.youtube.com/channel/UCJel_QRnJTqrOIg6hXrn4qw https://www.youtube.com/@innn

© 2013 INN NEWS NETWORK . WP Theme-junkie converted by Bloggertheme9 Published..Blogger Templates
Blogger template. Proudly Powered by Blogger.
back to top