माननीय मंत्री सहकारिता विभाग ने सहकारी समितियां के साथ की बैठक*
संवादाता। फैजुल शेख
भागलपुर, दिनांक 12 जून 2025. को अपराह्न 01:00 बजे डॉक्टर प्रेम कुमार, माननीय मंत्री सहकारिता विभाग, बिहार, पटना की अध्यक्षता में टाउन हॉल भागलपुर में पैक्स / व्यापार मंडलों / अन्य सहकारी समितियों के अध्यक्षों एवं प्रबंधक तथा किसानो की बैठक की गई। जिसमें माननीय मंत्री द्वारा सहकारिता विभाग से संबंधित योजनाओं के बारे में जानकारी देते हुए बताया गया कि सहकारिता का प्रथम एवं अंतिम लक्ष्य किसानों की आय दोगुनी करने का है। सहकार से समृद्धि की ओर राज्य को ले जाना है। इसीलिए सहकारिता को व्यापक रूप दिया जा रहा है। रैयत कृषक हो या गैर रैयत कृषक सभी पैक्स के सदस्य बन रहे हैं और आगे भी बनेंगे। सहकारिता के द्वारा मिल रहे लाभ का उपयोग करेंगे।
पैक्स के सभी सदस्यों को सहकारी संगठन का लाभ मिले इसके लिए सरकार सजग और सतर्क भी है। कोई भी कार्य पारदर्शी हो यह विभाग ने सुनिश्चित किया है। पैक्स को जन औषधि केंद्र के माध्यम से जेनेरिक दवा बेचने की व्यवस्था हो, डीजल पेट्रोल का रिटेल आउटलेट खोलने की बात हो, मुख्यमंत्री कृषि यंत्रीकरण के तहत 15 लाख रुपए का ऋण के तहत कृषि यंत्र की खरीद की बात हो। कृषि यंत्रों में 7,50,000 रुपए का राज्य सरकार अनुदान दे रही है। किसान समृद्धि केंद्रों से खाद बीज कीटनाशी की सुविधा पैक्स में की गई है। अनाज भंडारण के लिए पैक्स को गोदाम की व्यवस्था दी जा रही है। सी एस सी सेंटर से 300 प्रकार के ऑनलाइन की सुविधाए पंचायत में सहकारी बैंकों की ग्राहक सुविधा केंद्र खोलने की व्यवस्था हो रही है। सब्जी उत्पादक किसानों को सहकारी समिति बना सरकार सब्जी खरीदने का काम कर करेगी। बुनकरों, मत्स्य पालकों, मधुमक्खी पालकों का महासंघ बना सहकारी समिति का लाभ इन्हें दिलाया जाएगा। लोगों के लिए रोजगार के अवसर पैदा किये जा रहे हैं। हमारा लक्ष्य है प्रत्येक घर के सदस्य सहकारी समिति से जुड़े और लाभ लें।
भागलपुर जिला में बिहार राज्य फसल सहायता योजना रब्बी 2024 में फसल ह्रास के आधार पर 472 किसानों के सत्यापनोपरान्त 226 किसानों को भुगतान किया जा चुका है। शेष किसानों का क्षेत्रीय सत्यापन उपरान्त भुगतान किया जाएगा।
खरीफ विपणन मौसम 2024-25 में 50731 एम० टी० लक्ष्य के विरूद्ध कुल 42196.37 एम० टी० धान की अधिप्राप्ति की गई है। अधिप्राप्ति की गई धान के समतुल्य सी० एम० आर० 28980.49 के विरूद्ध आज की तिथि तक 25445 एम० टी० सी० एम० आर० की आपूर्ति राज्य खाद्य निगम, भागलपुर को आपूर्ति की जा चुकी है तथा शेष सी० एम० आर० की आपूर्ति समय सीमा के अंदर करने की कार्रवाई की जा रही है।
भागलपुर जिला में किसानों के उत्पादनों का विपणन हेतु 12 प्रखंडों में किसान उत्पादन सहकारी समिति का गठन किया जा चुका है। सब्जी उत्पादक किसानों के हित में 14 प्रखंडों में प्रखंड स्तरीय सब्जी उत्पादक सहकारी समिति का गठन किया जा चुका है तथा अवशेष बचे प्रखंडों में भी सब्जी उत्त्पादन सहकारी समिति के गठन की कार्रवाई जा रही है। समिति का मुख्य उद्देश्य किसानों को सब्जी उत्पादन का समुचित मूल्य दिलाते हुए आर्थिक स्वालंबन कराया जा सके।
भागलपुर जिलान्तर्गत 75 पैक्सों में कॉमन सर्विस सेंटर की स्थापना की जा चुकी है. जिसके माध्यम से किसानों एवं आमजनों को 300 प्रकार की सुविधा यथा बिजली बिल भुगतान, जाति, निवास, आय, धान अधिप्राप्ति का ऑनलाईन आवेदन रेलवे टिकट आदि की सुविधा न्यूनतम शुल्क पर मुहैया कराया जा रहा है। भागलपुर जिलान्तर्गत 12 प्रखंडों में प्रखंडस्तरीय शहद उत्पादक एवं प्रसंस्करण सहकारी समिति कार्यरत है। किसानों को उक्त सहकारी समितियों के माध्यम से मधुमक्खी पालन के लिए शहद उत्पादन का कार्य किया जा रहा है। दुग्ध सहकारी समिति सुधा के माध्यम से किसानों को गाय / भैस का पालन करते हुए दुग्ध उत्पादन का विकय सुविधा प्रदान करते हुए आर्थिक सुविधा प्रदान की जा रही है।
रब्बी 2023-24 में बिहार राज्य फसल सहायता योजना अंतर्गत 05 किसानों को उनकी फसल सहायता का चेक वितरण डॉक्टर प्रेम कुमार, माननीय मंत्री, सहकारिता विभाग, बिहार, पटना किया गया है जिनका नाम रितेश कुमार, धीरेन्द्र कुमार पाण्डेय, राजपति पासवान, गिरीश महतो है।
सहकारिता बैंक, भागलपुर द्वारा 14 के० सी० सी० ऋण धारियों को वितरण माननीय मंत्री महोदय द्वारा दिया गया। इस बैठक में संयुक्त निबंधक, सहयोग समितियों, भागलपुर प्रमंडल, भागलपुर, संयुक्त निबंधक (अंकेक्षण) सहयोग समितियों, भागलपुर प्रमंडल, भागलपुर तथा जिला सहकारिता पदाधिकारी, भागलपुर एवं प्रबंध निदेशक, दी भागलपुर सेन्ट्रल को-ऑपरेटिव बैंक लि०, भागलपुर ने भाग लिया।
संयुक्त निदेशक जन संपर्क,
भागलपुर।



0 comments: