मतदाता सूची में नाम जुड़वाने के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया
*
संवादाता ।फैजुल शेख
*ऑनलाइन फॉर्म भरने के लिए आयोग द्वारा दो सुविधा प्रदान की गई है*
भागलपुर, दिनांक 13 जून 2025, मतदाता सूची (Voter List) में नाम जुड़वाने के लिए फॉर्म-6 (Form 6) भरना होता है। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा फॉर्म-6 (Form 6) को ऑनलाइन भरने के भी सुविधा प्रदान की गई है।
यह प्रक्रिया भारत निर्वाचन आयोग (Election Commission of India - ECI) की आधिकारिक वेबसाइट या मोबाइल ऐप के माध्यम से की जा सकती है।
ऑनलाइन फॉर्म 6 भरने की प्रक्रिया हेतु दो सुविधा प्रदान की गई है
पहली सुविधा है राष्ट्रीय मतदाता सेवा पोर्टल (NVSP) के माध्यम से फॉर्म भरने की।
इसके लिए: https://www.nvsp.in वेबसाइट खोलकर "Apply online for registration of new voter/due to shifting from AC" पर क्लिक किया जाता है। जिसके बाद फॉर्म 6 खुलेगा जिसे ध्यान से नाम, लिंग, जन्म तिथि,वर्तमान पता और पुराने पते की जानकारी (यदि हो),परिवार के सदस्य जो पहले से वोटर लिस्ट में हैं (अगर जानकारी हो) भरना होगा। फिर आवश्यक दस्तावेज़ (PDF/JPEG फॉर्मेट में) अपलोड करना होगा। जिनमें
पहचान पत्र का प्रमाण (जैसे आधार, पैन, ड्राइविंग लाइसेंस), पते का प्रमाण (जैसे बिजली बिल, राशन कार्ड),जन्म तिथि का प्रमाण (जैसे जन्म प्रमाणपत्र, 10वीं का प्रमाणपत्र)। ये अपलोड कर फॉर्म सबमिट करना होगा।
फॉर्म सबमिट करने के बाद Reference ID नोट करना ताकि इसकी मदद से आप आवेदन की स्थिति ट्रैक किया जा सके।
दूसरी सुविधा है Voter Helpline App (ECI का मोबाइल ऐप) इसके लिए Google Play Store या Apple App Store से “Voter Helpline” ऐप डाउनलोड करना होगा।
ऐप खोलकर “New Voter Registration (Form 6)” चुन लेना होगा। मांगी जा रही सभी जानकारी भरकर, दस्तावेज़ अपलोड कर सबमिट करना होगा।
मतदाता सूची में नाम जुड़वाने के लिए ये जरूरी शर्तें हैं। आवेदक की उम्र 18 वर्ष या उससे अधिक होनी चाहिए। (कट-ऑफ डेट उस वर्ष का 1 जनवरी, 1 अप्रैल, 1 जुलाई और 1 अक्टूबर है।), आवेदक को भारत का नागरिक होना चाहिए।
आवेदक वही पता डालें जहाँ वर्तमान में रहते हैं।
अपने आवेदन की स्थिति का पता लगाने हेतु https://www.nvsp.in पर जाकर “Track application status” पर क्लिक कर अपना
Reference ID दर्ज करना है।
संयुक्त निदेशक जन संपर्क,
भागलपुर।


0 comments: