thumbnail

रेलवे ने महाकुंभ मेला में तीर्थयात्रियों के लिए यात्रा व्यवस्था को सुगम बनाने के लिए ठोस कदम उठाए.....

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

रेलवे ने महाकुंभ मेला में तीर्थयात्रियों के लिए यात्रा व्यवस्था को सुगम बनाने के लिए ठोस कदम उठाए

संवाददाता - शाहिद आलम




श्री शिव कुमार प्रसाद, अपर मंडल रेल प्रबंधक, मालदा ने 10 फरवरी 2025 को प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित की, जिसमें महाकुंभ मेला के दौरान रेल सेवाओं को सुचारु और प्रभावी बनाने के लिए किए गए उपायों पर विस्तार से चर्चा की। इस प्रेस ब्रीफिंग में भारतीय रेलवे की ओर से प्रयागराज की ओर आ रहे तीर्थयात्रियों की भारी भीड़ को संभालने के लिए किए गए प्रयासों पर विशेष जोर दिया गया।


महाकुंभ मेला के लिए तीर्थयात्रियों की बढ़ती संख्या को देखते हुए प्रयागराज क्षेत्र के सभी आठ स्टेशन, जिनमें प्रयागराज जंक्शन भी शामिल है, पूरी तरह से कार्यशील हैं और भीड़ को संभालने में पूरी तरह सक्षम हैं। तीर्थयात्रियों की संख्या को देखते हुए भारतीय रेलवे रविवार के दिन 330 ट्रेनों का संचालन किया है, जिसमें आज (सोमवार) दोपहर 3 बजे तक 201 ट्रेनें चलाई जा चुकी हैं।


तीर्थयात्रियों की यात्रा को और भी सहज बनाने के लिए, पूर्व रेलवे ने महाकुंभ मेला के लिए 47 जोड़ी विशेष ट्रेनें संचालित की हैं। इनमें शामिल हैं:


• मालदा टाउन और प्रयागराज के बीच 11 जोड़ी ट्रेनें

• हावड़ा और टूण्डला के बीच 27 जोड़ी ट्रेनें

• हावड़ा और भिंड के बीच 4 जोड़ी ट्रेनें

• भागलपुर और कानपुर सेंट्रल के बीच 5 जोड़ी ट्रेनें


*ADRM/MALDA* ने यह भी बताया कि स्टेशन, मंडल, जोनल और रेलवे बोर्ड स्तर पर 24 घंटे की निगरानी व्यवस्था सुनिश्चित की गई है ताकि ट्रेनों के संचालन और यात्री सुरक्षा को सुनिश्चित किया जा सके।


इसके अतिरिक्त, माननीय रेल मंत्री खुद रेलवे बोर्ड के वॉर रूम से प्रयागराज के लिए ट्रेनों के संचालन की निगरानी कर रहे हैं।


रेल मंत्रालय और स्थानीय रेलवे अधिकारियों के बीच यह समन्वित प्रयास तीर्थयात्रियों को सुरक्षित और प्रभावी यात्रा सुनिश्चित करने के लिए रेलवे की मजबूत प्रतिबद्धता को दर्शाता है।

Read More»

thumbnail

Railway Ensures Smooth Travel for Mahakumbh Mela Pilgrims....

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

Railway Ensures Smooth Travel for Mahakumbh Mela Pilgrims

Reporter - Shahid Alam 




Shri Sheo Kumar Prasad, Additional Divisional Railway Manager of Malda*, held a press conference on 10th February 2025 regarding the ongoing measures to ensure smooth and efficient rail services during the Mahakumbh Mela. The press briefing emphasized the concerted efforts of Indian Railways in managing the surge of pilgrims to the holy city of Prayagraj.


With the increased number of pilgrims arriving for the Mahakumbh Mela, all eight stations in the Prayagraj region, including Prayagraj Junction, are fully operational and efficiently handling the rush. To meet the demands of the large influx, Indian Railways is operating an impressive 330 trains on Sundays, with 201 trains running by 3 PM today.


To further ease the transportation of pilgrims, the Eastern Railway has arranged for 47 pairs of special trains for the Mahakumbh Mela. These include:


• 11 pairs of trains between Malda Town & Prayagraj

• 27 pairs of trains between Howrah & Tundla

• 4 pairs of trains between Howrah & Bhind

• 5 pairs of trains between Bhagalpur & Kanpur Central


*ADRM/MALDA* emphasized that a round-the-clock monitoring system is in place at the station, division, zonal, and Railway Board levels to ensure the smooth operation of trains and passenger comfort. 


Additionally, the Hon’ble Railway Minister is personally monitoring the running of trains to Prayagraj from the War Room at the Railway Board.


This coordinated effort between the Ministry of Railways and local railway authorities demonstrates a strong commitment to serving the devotees and ensuring their safe and efficient travel during this auspicious occasion.

Read More»

thumbnail

वेलकम की सफलता के बाद निर्माता अभिमन्यु कुमार की भोजपुरी फिल्म “वेलकम 2” का भव्य मुहूर्त.....

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

वेलकम की सफलता के बाद निर्माता अभिमन्यु कुमार की भोजपुरी फिल्म “वेलकम 2” का भव्य मुहूर्त

संवाददाता - शाहिद आलम

फिल्म में एक बार फिर नजर आएंगे मनी मेराज




भोजपुरी सिनेमा की सुपरहिट फिल्म "वेलकम" की शानदार सफलता के बाद अब निर्माता अभिमन्यु कुमार अपने प्रोडक्शन हाउस "अभिमन्यु कुमार प्रोडक्शन" के बैनर "वेलकम 2" का निर्माण कर रहे हैं, जिसका भव्य मुहूर्त मुंबई के कंट्री क्लब में संपन्न हुआ। इस ख़ास मौके पर फिल्म की पूरी स्टारकास्ट के साथ भोजपुरी सिनेमा जगत की कई मशहूर हस्तियां मौजूद रहीं।

 

फिल्म "वेलकम 2" के मुहूर्त कार्यक्रम में मशहूर निर्माता और वितरक निशांत उज्जवल, दिग्गज अभिनेता अवधेश मिश्रा, निर्देशक सुजीत कुमार सिंह, वरिष्ठ अभिनेता दीपक सिन्हा, विजय यादव, गायक चांद जी, महेंद्र यादव, अभिनेत्री भावना सिंह और अनामिका झा विशेष रूप से मौजूद रहे। सभी ने फिल्म की सफलता की शुभकामनाएं दीं और इसे भोजपुरी सिनेमा के लिए एक महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट बताया।

 

भोजपुरी सिनेमा के जाने-माने अभिनेता मनी मेराज एक बार फिर इस फिल्म में मुख्य भूमिका में नजर आएंगे। उन्होंने पहली फिल्म "वेलकम" में अपने दमदार अभिनय से दर्शकों का दिल जीत लिया था और अब वह इसके सीक्वल "वेलकम 2" में भी अपनी अभिनय क्षमता का जलवा दिखाने के लिए तैयार हैं। उनके साथ फिल्म में मुख्य अभिनेत्री के रूप में बन्नू द ग्रेट नजर आएंगी।

 

इस बार फिल्म के निर्देशन की जिम्मेदारी रजनीश मिश्रा को सौंपी गई है, जो भोजपुरी सिनेमा के एक प्रतिष्ठित निर्देशक हैं। उन्होंने इससे पहले कई सुपरहिट फिल्मों का निर्देशन किया है। फिल्म को लेकर उन्होंने कहा, "वेलकम 2 सिर्फ एक मनोरंजक फिल्म नहीं होगी, बल्कि इसमें दमदार कहानी, एक्शन, रोमांस और संगीत का बेहतरीन मिश्रण देखने को मिलेगा। हम दर्शकों को एक अलग स्तर का सिनेमा देने की कोशिश कर रहे हैं और मुझे पूरा विश्वास है कि यह फिल्म दर्शकों को बेहद पसंद आएगी।" 


फिल्म के निर्माता अभिमन्यु कुमार ने फिल्म को लेकर अपनी खुशी जाहिर करते हुए कहा, "भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री लगातार आगे बढ़ रही है और हमारी कोशिश रहती है कि हम दर्शकों को कुछ नया और बेहतरीन दें। 'वेलकम' को दर्शकों ने बहुत प्यार दिया था, और उसी प्रेरणा से हम 'वेलकम 2' लेकर आए हैं। इस फिल्म में बड़ी स्टारकास्ट के साथ बेहतरीन कहानी, शानदार निर्देशन और उच्च स्तरीय टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है। हमें पूरा विश्वास है कि यह फिल्म भोजपुरी सिनेमा में एक नया इतिहास रचेगी।" 


फिल्म के लीड अभिनेता मनी मेराज ने अपनी खुशी जाहिर करते हुए कहा, "जब 'वेलकम' आई थी, तब मुझे दर्शकों से जो प्यार मिला, वह मेरे करियर का सबसे खास लम्हा था। अब जब 'वेलकम 2' आ रही है, तो मेरी जिम्मेदारी और भी बढ़ गई है। मैंने इस फिल्म के लिए काफी मेहनत की है और दर्शकों को एक बेहतरीन परफॉर्मेंस देने के लिए पूरी तरह तैयार हूं।" 


फिल्म "वेलकम 2" में मनी मेराज और बन्नू द ग्रेट के अलावा शशि यादव, सैफुल अंसारी, अवधेश मिश्रा और अयाज़ खान भी प्रमुख भूमिकाओं में नजर आएंगे। फिल्म की कहानी वीरू ठाकुर ने लिखी है और इसके पीआरओ रंजन सिन्हा हैं। फिल्म के निर्माता और निर्देशक ने जानकारी दी कि "वेलकम 2" की शूटिंग जल्द ही शुरू की जाएगी। "वेलकम 2" भोजपुरी सिनेमा की एक बहुप्रतीक्षित फिल्म बनने जा रही है, जिसमें दर्शकों को रोमांच, एक्शन, ड्रामा और शानदार संगीत का भरपूर डोज मिलेगा।

Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 जमशेदपुर : एक प्रेमिका को अपने प्रेमी के साथ बाइक पर घूमना महंगा पड़ गया. इसकी कीमत उसे अपनी जान देकर चुकानी पड़ी. दरअसल, दोनों रविवार सुबह जादूगोड़ा थाना अंतर्गत रंकनी मंदिर में पूजा करने जा रहे थे. इसी दौरान नरवा पुल के पास उनकी बाइक को एक तेज रफ्तार अनियंत्रित पिकअप वैन ने पीछे से टक्कर मार दी. इस दुर्घटना में बिरसानगर संडे मार्केट निवासी कीर्ति पटेल (18) की मौत हो गई. जबकि उसका प्रेमी गोविंदपुर के सुंदरहाथु निवासी 22 वर्षीय कीर्तन सिंह घायल हो गया।


टक्कर के बाद दोनों सड़क पर गिर गए, जिसके बाद पिकअप वैन चालक ने खुद ही दोनों को एंबुलेंस की सहायता से MGM अस्पताल भिजवाया और मौके से फरार हो गया. अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टरों ने कीर्ति पटेल को मृत घोषित कर दिया, जबकि कीर्तन सिंह के पैर में चोटें आई हैं और उसका इलाज चल रहा है. कीर्तन सिंह ने बताया कि वह बसंत पंचमी होने के कारण अपनी प्रेमिका को लेकर बाइक से रंकणी मंदिर पूजा करने जा रहा था, तभी पिकअप वैन ने उन्हें टक्कर मारी. सिर पर गंभीर चोट लगने के कारण कीर्ति की मौत हो गई. सिर्फ उसी ने हेलमेट पहन रखा था जिससे उसकी जान बच गई.


परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल……


घटना की जानकारी मिलने पर युवती के परिजन अस्पताल पहुंचे, जहां उनका रो-रोकर बुरा हाल था. पुलिस को सूचना दे दी गई है और मामले की जांच शुरू कर दी गई है. पुलिस पिकअप वैन चालक की पहचान कर उसकी गिरफ्तारी के लिए प्रयासरत है।


Read More»

thumbnail

मुख्यमंत्री के प्रगति यात्रा पर भागलपुर में आगमन पर नीतिश कुमार जी से भागलपुर जिला में नये हवाई अड्डा के निर्माण के घोषणा की मांग रिजवान खान ने किया,

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

मुख्यमंत्री के प्रगति यात्रा पर भागलपुर में आगमन पर नीतिश कुमार जी से भागलपुर जिला में नये हवाई अड्डा के निर्माण के घोषणा की मांग रिजवान खान ने किया,

संवादाता। फैजुल शेख 


फैजुल शेख 


भागलपुर, बिहार, समाजिक कार्यकर्ता रिज़वान खान ने माननीय मुख्यमंत्री श्रीमान नीतिश कुमार जी से आग्रह करते हुए कहा है कि आप ने अपने 20 वर्षों के कार्यकाल में बिहार में विकास की धारा बहा कर रख दिया है,आज बिहार देश में विकास के मामले सब से तेजी से आगे बढ़ रहा है, रिजवान खान ने कहा कि आप के कार्यकाल में बिहार सड़क, स्वास्थ, शिक्षा,के क्षेत्र में तेजी से निरन्तर आगे बढ़ रहा है, रिज़वान खान ने कहा कि हम ने आप के कार्यकाल में अपने भागलपुर को तरक्की करते हुए देख रहे हैं, हमारा भागलपुर बिहार दूसरा बड़ा और एतिहासिक जिला है, हमारे भागलपुर में विक्रमशिला विश्वविद्यालय, राजा करण की राजधानी, सिल्क कपड़े का निर्माण केंद्र, हज़रत शाहबाज मोहम्मद भागलपुरी की दरगाह , बाबा बूढ़ा नाथ का मंदिर, इंजीनियर कॉलेज, कृषि विश्वविद्यालय,एनटीपीसी है, रिज़वान खान ने माननीय मुख्यमंत्री श्रीमान नीतिश कुमार जी से गुजारिश करते हुए कहा है कि आप भागलपुर में प्रगति यात्रा के दौरे पर आ रहे है, भागलपुर की जनता लागतार यह मांग कर रही है कि भागलपुर से जनता के लिये नया ग्रीन फील्ड हवाई अड्डा का निर्माण कर भागलपुर से हवाई सेवा शुरू की जाय, हम आप से मांग करते हैं कि , भागलपुर में एक फरवरी 2025 को आप के प्रगति यात्रा के दौरे पर आने पर भागलपुर की जनता यह मांग करती है कि भागलपुर जिला में आप कि ओर से नये ग्रीन फील्ड हवाई अड्डे के निर्माण स्थान के ऐलान की घोषणा करने की कृपा करें ,इस नेक कार्य के लिये भागलपुर की जनता और हम आप के सदा आभारी बने रहेंगे,

Read More»

thumbnail

ड्रामा, काॅमेडी और मनोरंजन से भरा सप्ताह ....

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

ड्रामा, काॅमेडी और मनोरंजन से भरा सप्ताह 

संवाददाता - शाहिद आलम




एण्डटीवी के शोज़ ‘भीमा‘, ‘हप्पू की उलटन पलटन‘ और ‘भाबीजी घर पर हैं‘ की आगामी कहानियां दर्शकों का मनोरंजन करेंगी और उन्हें टीवी स्क्रीन्स से चिपका कर रखेंगी। एण्डटीवी के ‘भीमा‘ की कहानी के बारे में बताते हुये अमित भारद्वाज, जोकि शो में मेवा का किरदार निभा रहे हैं, ने कहा, ‘‘भीमा के स्कूल जाने के बाद, कैलाशा बुआ पागलखाने से लोगों को धनिया को ले जाने के लिये भेजती है। भीमा को पहले से इसका आभास हो जाता है और उसे लगता है कि कुछ गलत हो रहा है। वह धनिया को बचाने के लिये भागकर स्कूल से घर आती है। इस बीच फुलमतिया धनिया को फंसाने के लिये कैलाशा बुआ से हाथ मिला लेती है और उसे दूर भेजने की साजिश रचती है। हाालांकि, भीमा की आंटी बबिता समय पर पहुंचकर धनिया को बचा लेती है। भीमा मदद करने के लिये बबिता का शुक्रिया अदा करती है।‘‘ 


एण्डटीवी के ‘हप्पू की उलटन पलटन‘ की आगामी कहानी के बारे में बताते हुये हप्पू सिंह का किरदार अदा कर रहे योगेश त्रिपाठी ने कहा, ‘‘हप्पू (योगेश त्रिपाठी) सपना देखता है कि उसे प्रोमोशन मिल गया है। अगली सुबह वह इस सपने के बारे में परिवार वालों को बताता है, लेकिन मलाइका (सोनल पंवार) उसका मजाक उड़ाती है। हप्पू इस बारे में बेनी (विश्वनाथ चटर्जी) से चर्चा करता है और वह उसे आइडिया देता है कि अपना खुद का केस बनाओ और उसे हल करो, इससे तुम्हारा प्रोमोशन पक्की हो जायेगा। हप्पू को आइडिया पसंद आता है और बेनी की मदद से वह कमिश्नर के घर में घुसकर उसकी पत्नी का नेकलेस चुरा लेता है। हालांकि, तभी एक ब्लैकमेलर का काॅल आता है और वह हप्पू को बताता है कि उसने हप्पू द्वारा नेकलेस चुराने की घटना का वीडियो बना लिया है। हप्पू के पास अब ब्लैकमेलर की बात मानने के अलावा कोई और चारा नहीं बचता, जिससे हप्पू के परिवार में तनाव और बहस बढ़ जाती है।‘‘ एण्डटीवी के ‘भाबीजी घर पर हैं‘ की आगे की कहानी के बारे में बताते हुये अंगूरी भाबी ऊर्फ शुभांगी अत्रे ने कहा, ‘‘अनीता (विदिशा श्रीवास्तव) को विंटर क्लाॅदिंग बिजनेस शुरू करने का आइडिया आता है। तिवारी (रोहिताश्व गौड़) इसमें अपनी दिलचस्पी दिखाता है और बिजनेस में पैसे लगाने के लिये राजी हो जाता है। यह तय होता है कि विभूति (आसिफ शेख) और चाचा (अनूप उपाध्याय) दुकान संभालेंगे। शुरुआत में, विभूति थोड़ा हिचकिचाता है लेकिन अंततः मान जाता है। अगले दिन, जब सर्दियों के कपड़ों का स्टॉक आता है, तो विभूति चाचा से कहता है कि वह एक ट्रेंच कोट पहनकर अंगूरी भाभी (शुभांगी अत्रे) को डराए। उसका प्लान होता है कि वह मौके पर पहुंचेगा, चाचा को डांटेगा और उसे भगा देगा ताकि वह हीरो जैसा लगे। चाचा प्लान के मुताबिक ट्रेंच कोट पहनकर अंगूरी को डराते हैं। लेकिन अंगूरी इतनी ज्यादा डर जाती है कि उसे अपने बचपन के एक डरावने हादसे की याद आ जाती है। जब अंगूरी होश में आती है, तो वह सभी के सर्दियों के कपड़े फाड़ने लगती है और जो भी ऊनी कपड़े पहने हुए हो, उस पर हमला कर देती है। हर कोई उसकी इस अचानक बदली हुई हरकत का कारण समझने की कोशिश करता है और डर के मारे उससे बचने लगता है। हालात इतने बिगड़ जाते हैं कि पुलिस यह ऐलान कर देती है कि कोई भी अंगूरी भाबी की गली से न गुजरे, और अगर कोई गया तो पुलिस उसकी जिम्मेदारी नहीं लेगी। इसी बीच, एक क्लाइंट अनीता से मिलने आता है, और तिवारी उसे चुपके से अनीता के घर में ले जाता है। लेकिन अंगूरी उन्हें देख लेती है और क्लाइंट और तिवारी, दोनों की जमकर पिटाई कर देती है।‘‘


देखिये ‘भीमा‘ रात 8ः30 बजे, ‘हप्पू की उलटन पलटन‘ रात 10ः00 बजे और ‘भाबीजी घर पर हैं‘ रात 10ः30 बजे, हर सोमवार से शुक्रवार, सिर्फ एण्डटीवी पर!

Read More»

thumbnail

76वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर भागलपुर के विधायक अजीत शर्मा ने अपने आवासीय कार्यालय परिसर में राष्ट्रीय ध्वज का झण्डोत्तोलन किया। इस अवसर पर उपस्थित

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 76वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर भागलपुर के विधायक अजीत शर्मा ने अपने आवासीय कार्यालय परिसर में राष्ट्रीय ध्वज का झण्डोत्तोलन किया। इस अवसर पर उपस्थित


कांग्रेस कार्यकर्त्ताओं एवं आमजनों को संबोधित करते हुए विधायक श्री शर्मा ने कहा कि भारतीय गणतंत्र सैकड़ों देश के सपूतों के कुर्बानी के बाद स्थापित हुआ था। स्वतंत्रता के बाद देश को एक समावेशी संविधान की आवश्यकता थी, जिसमें समाज के सभी वर्गों एवं सभी धर्म के लोगों को समानता का अधिकार मिले। धर्मनिरपेक्षता एवं समाजवाद पर आधारित हमारे देश का संविधान दुनियां का सर्वश्रेष्ठ संविधान है। जिसे हमारे देश के महापुरूषों ने गहन अध्ययन और विमर्श के पश्चात आकार दिया था, लेकिन दुखद यह है कि आज देश की सत्ता पर काबिज पार्टी और सरकार इस संविधान को पूरी तरह अपनी विचारधार का रंग देने की चन्द कोशिश कर रहे है। जिसके खिलाफ कांग्रेस पार्टी एवं हमारे नेता राहुल गांधी अनवरत संविधान की रक्षा के लिए संघर्ष कर रहे है। इस अवसर पर विधायक श्री शर्मा ने समस्त भागलपुर एवं देश के लोगों को गणतंत्र दिवस की शुभकामना देते हुए कहा कि आज का दिन इस महान संविधान की रक्षा का संकल्प लेने का दिन है। इस अवसर पर वरिष्ठ कांग्रेसी सुरेश मोहन झा, प्रदेश प्रतिनिधि अभय आनन्द, नगर अध्यक्ष सोईन अंसारी, कोमल सृष्टि, उषा रानी, जर्नादन प्र० साह, मो० डब्लू, सादिक अहसन, आशा पाण्डेय, आशुतोष राय, विनय मिश्रा, तिरूपतिनाथ यादव, पंकज राय, रविन्द्रनाथ यादव, अभिषेक चौबे, बाबर अंसारी, ओमप्रकाश उपाध्याय, राजेश सिंह, सौरभ पारिक, विवेक जैन, खुशबू देवी, अभिमन्यु यादव, विजय झा गांधी, बंटी दास, नीरज कुमार, विजय कुमार धावक, मो० असगर, आसिफ सलीम खान, तुलसीमोहन झा, राजू राज, मो० शाहिद, रवि कुमार, राधा प्र० राय, महानन्द झा, संजय तांती, प्रदीप कुमार, मो० उस्मान, स्काउट गाइड के बच्चे इत्यादि उपस्थित थे।

Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 बाँका में हर्षोल्लासपूर्ण बातावरण में मनाया गया 76वाँ गणतंत्र दिवस 

  रिपोर्ट- के पी चौहान, 


  बाँका। जिला मुख्यालय सहित इसके सभी प्रखंडों में 76वाँ गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया गया।

      बाँका में मुख्य झंडोत्तोलन स्थानीय आर एम के स्कूल के मैदान पर समारोह पूर्वक मनाया गया। यहाँ जिलापदाधिकारी अंशुल कुमार ने झंडोत्तोलन किया। इसके पूर्व जिला पदाधिकारी श्री कुमार ने आरक्षी अधीक्षक उपेन्द्र नाथ के साथ सलामी गारद का निरीक्षण किया 

 जहाँ इन्हें बी एम पी,सैप, जिला 

पुलिस बल, गृह रक्षा वाहिनी, एन सीसी, स्काउट के जवानों ने सलामी दी। तत्पश्चात जिलापदाधिकारी ने अपने संबोधन कहा की बाँका धरती वीरों की धरती से पटी पड़ी है। बाँका जिला के वीर वांकुड़े जागो साही, फागो साही,महेन्द्र गोप, परशुराम सिंह, आदि ने अंग्रेजों के छक्के छुड़ा दिया थे। इतना ही नहीं पटना स्थित सात सहिदों के मूर्ति में भी बाँका के खड़हारा गाँव निवासी शहीद शतीस का प्रतिमा स्थापित है। 

     डीएम अंशुल कुमार ने कहा कि सरकार द्वारा जिले में विकास के अनेकों कार्य किए जा रहे है।वर्ष 24-25 में 15 लाख से भी अधिक मरीजों का इलाज हो चुका है।ऑन लाइन माध्यम से राजस्व जमा किया जा रहा है, 884 एकड़ बंजर भूमि को खेती लायक बनाया जा चुका है।इसके अलावा अन्य योजनाएँ भी शीघ्र ही धरातल पर उतारे जाएंगे।

    इसके पूर्व अहले सुवह जिला पदाधिकारी के नेतृत्व में शहर में स्थित सभी महापुरूषों के प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया। इस मौके पर डीडीसी, एडीएम, एस डीओ आदि सभी पदाधिकारीगण उपस्थित थे।








,

Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 नगर परिषद के पूर्व सभापति विभिन्न संस्थान में झंडोत्तोलन किया 


 रिपोर्ट- के पी चौहान, 

   बाँका। जिला के विभिन्न क्षेत्रों में 76वाँ गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया गया। से मनाया। समुखिया मोड़ स्थित " भवानी प्राइवेट आई टी आई " संस्थान में नप के पूर्व सभापति संतोष कुमार सिंह ने झंडोत्तोलन किया। झंडोत्तोलन के पश्चात श्री सिंह ने कहा की बाँका बहुत ही पिछड़ा क्षेत्र है। इलाके के पिछड़े छात्र को आई टी आई संस्थान में पठन-पाठन के लिए बाहर जाना पड़ता था, जो परिवार के सदस्यों पर बोझ के समान होता था।इस चीज को देखते हुए यहाँ की एक शिक्षाविद भवानी देवी के परिवार ने " आई टी आई " संस्थान खोलकर यहाँ के छात्रों को सुनहरा मौका दिया है जो सफलीभूत भी होता दिख रहा है। ये बधाई के पात्र हैं। 

       इस अवसर पर संस्थान के निदेशक ई • निर्मल कुमार ,विश्वनाथ प्रसाद, बबलू सिंह, प्रीतम कुमार सिंह, राजीव दुवे, गिरीश मंडल सहित सैंकड़ो लोग उपस्थित थे। 

      इसके अलावे जगतपुर स्थित शिशु मंदिर शिक्षण संस्थान, अलिगंज स्थित इमामबाड़ा आदि स्थानों पर श्री सिंह झंडोत्तोलन कर अपने उद्गार व्यक्त किए।


Read More»

thumbnail

मुख्यमंत्री ने गणतंत्र दिवस के अवसर पर प्रदेश एवं देशवासियों को बधाई एवं शुभकामनायें दी....

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

मुख्यमंत्री ने गणतंत्र दिवस के अवसर पर प्रदेश एवं देशवासियों को बधाई एवं शुभकामनायें दी

संवाददाता - शाहिद आलम

पटना, 25 जनवरी 2025 :- मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर


प्रदेश एवं देशवासियों को बधाई एवं शुभकामनायें दी हैं। उन्होंने इस अवसर पर स्वतंत्रता संग्राम के वीर सपूतों को नमन किया और कहा कि उनकी कुर्बानियों को भुलाया नहीं जा सकता है। भारतीय गणतंत्र के गौरव, एकता एवं अखण्डता को अक्षुण्ण बनाये रखने के लिये अपना सर्वस्व न्योछावर करने वाले सभी वीर सपूतों को भी स्मरण करने का यह दिवस है। यह हमारे लोकतंत्र के जश्न के मनाने और हमारे संविधान में शामिल विचारों एवं मूल्यों को संजोने का अवसर है।


मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारा गणतंत्र लोकतांत्रिक मूल्यों एवं भारतीय संविधान के प्रति अखण्ड निष्ठा और हमारी अनेकता में एकता की अभिव्यक्ति का संकल्प है। हम सबको अपनी आजादी, एकता एवं अखण्डता को अक्षुण्ण रखने का आज संकल्प लेना है। राज्य में आपसी भाईचारा, शान्ति एवं सद्भाव बनाये रखना है। शान्ति और स‌द्भाव में ही समृद्धि और प्रगति है।

Read More»

thumbnail

गणतंत्र दिवस के अवसर पर मालदा मंडल के स्टेशनों पर भव्य फैसाड लाइटिंग....

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

गणतंत्र दिवस के अवसर पर मालदा मंडल के स्टेशनों पर भव्य फैसाड लाइटिंग

संवाददाता - शाहिद आलम






पूर्व रेलवे के मालदा मंडल ने इस गणतंत्र दिवस पर अपने यात्रियों को एक अनोखा तोहफा दिया है। मालदा मंडल के प्रमुख स्टेशनों को तिरंगे के रंगों में रंगकर, देशभक्ति और गर्व की भावना को नई ऊंचाई पर पहुंचाया गया है। मालदा टाउन स्टेशन पर अत्याधुनिक फैसाड लाइटिंग सिस्टम स्थापित किया गया है, जो स्वचालित रूप से रंग बदलता है और इस दिन स्टेशन को तिरंगे के रंगों में नहला देता है। यह रोशनी न केवल स्टेशन की सुंदरता में चार चाँद लगाती है, बल्कि भारतीय गणराज्य की शक्ति, एकता और अखंडता का प्रतीक भी बनती है।


गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में, मालदा मंडल के अन्य प्रमुख स्टेशनों जैसे भागलपुर, जमालपुर, सुल्तानगंज, पीरपैंती के साथ अन्य प्रमुख स्टेशनों को भी तिरंगे के रंगों में सजाया गया है। इन स्टेशनों पर लगी रंगीन रोशनी, राष्ट्रभक्ति का प्रतीक बनकर हर यात्री के दिल में गर्व और उल्लास की लहर पैदा कर रही है। यह लाइटिंग व्यवस्था एक अविस्मरणीय दृश्य प्रस्तुत करती है, जो हर किसी को भारतीयता और एकता के प्रति प्रेरित करती है।


इस पहल के माध्यम से मालदा मंडल, यात्रियों को न केवल बेहतर यात्रा अनुभव प्रदान करने की कोशिश कर रहा है, बल्कि गणतंत्र दिवस के महत्व को भी साकार रूप में प्रस्तुत कर रहा है। यह प्रकाश व्यवस्था मालदा मंडल के निरंतर प्रयासों का हिस्सा है, जो भारतीय संस्कृति, राष्ट्रीय गौरव और नागरिकता के प्रति सम्मान की भावना को बढ़ावा देती है।


मालदा मंडल का यह कदम भारतीय रेलवे के राष्ट्र के प्रति समर्पण और यात्रियों के प्रति प्यार को दर्शाता है। यह शानदार पहल, देशवासियों के बीच गर्व और प्रेम की भावना को और भी मजबूत करती है, और गणतंत्र दिवस की खुशियों को एक नए और रंगीन अंदाज में मनाने का एक अवसर प्रदान करती है।

Read More»

thumbnail

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से सैयद शाहनबाज हुसैन को राज्य सभा का सदस्य बना कर केंद्र में मंत्री बनाने की मांग रिजवान खान ने किया,

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से सैयद शाहनबाज हुसैन को राज्य सभा का सदस्य बना कर केंद्र में मंत्री बनाने की मांग रिजवान खान ने किया, 


संवादाता। फैजुल शेख 


भागलपुर बिहार, समाजिक कार्यकर्ता रिज़वान खान ने प्रधानमन्त्री नरेन्द्र मोदी जी को पत्र लिख कर उन से आग्रह करते हुए जनाब सैयद शाहनबाज हुसैन साहब को राज्य सभा सांसद बना केन्द्र में मंत्री बनाने का आग्रह किया है, रिज़वान खान ने कहा कि जनाब शाहनबाज हुसैन साहब सभी वर्गों में लोक प्रिय नेता है, भागलपुर के सांसद रहते हुए इन्होंने सभी वर्गों के लिये काम किया है,आज भी भागलपुर की जनता के लिये काम करने में लगे हुए हैं, भागलपुर की जनता के हर दुख सुख में हमेशा साथ खड़े रहते हैं, ऐसे जनता के प्रतिनिधि लाखों में एक देखने को मिलते हैं,सैयद शाहनबाज हुसैन साहब भागलपुर की जनता के दिलों में बसे हुए और राज कर रहे हैं, सैयद शाहनबाज हुसैन साहब भागलपुर लोक सभा क्षेत्र के इतिहास में ऐसे सांसद रहे हैं,जो जनता के बीच हमेशा साथ रहे है, इन से जनता बे हिचक अपनी समस्याओं के समाधान के लिये आसानी मिल कर करवा लेती है,जो शायद इन से पहले किसी में देखने को नहीं मिला,,सैयद शाहनबाज हुसैन साहब 

केंद्र और राज्य में मंत्री रहते हुए शानदार और बेहतरीन काम किये हैं, हम भागलपुर के लोगों के साथ देश की जनता भी चाहती हैं कि जनाब सैयद शाहनबाज हुसैन साहब को राजसभा का सदस्य बना कर इन्हें केंद्रीय मंत्री बनाया जाय,

Read More»

thumbnail

SPECIAL MAGISTRATE TICKET CHECKING DRIVE AT BHAGALPUR STATION.....

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

SPECIAL MAGISTRATE TICKET CHECKING DRIVE AT BHAGALPUR STATION





Reporter - Shahid Alam

Under the guidance of *Divisional Railway Manager (DRM),Malda, Sri Manish Kumar Gupta*, a series of rigorous ticket checking drives are being conducted across the division.In this line a Special Magistrate Ticket Checking drive was conducted today on January 21, 2024, from 08:00 hrs to 16:00 hrs at Bhagalpur station under the direction of *Senior Divisional Commercial Manager(Sr.DCM)/Malda Miss Anjan*. The intensive ticket Checking drive was led by the *Railway Magistrate Smt. Rinki kumari* along with *Area Officer/Bhagalpur Shri Praveen Kumar* and was supported by a well-coordinated team comprising Commercial Inspector(CMI)/Bhagalpur Shri Phool Kumar Sharma,ticket-checking staff, and Railway Protection Force (RPF) personnel.This initiative highlights the division's unwavering commitment to promoting responsible travel and enhancing passenger convenience.


The objective of the drive was to ensure adherence to railway rules, discourage ticketless travel, and promote a culture of accountability among passengers. During the Eight-hour operation, A total of *319 cases* were identified, generating a significant revenue of *₹1,87,510* for the division. The successful execution of this drive also resulted in an increase in counter ticket sales at Bhagalpur station, reflecting a positive impact on revenue generation.


This initiative underscores Malda Division’s commitment to ensuring smooth and lawful travel for passengers while deterring malpractices. Such special drives will be conducted periodically to enhance passenger experience and bolster revenue, contributing to the overall efficiency of the Indian Railways.

Read More»

    If you would like to receive our RSS updates via email, simply enter your email address below click subscribe.

INN NEWS NETWORK ख़बरें रफ़्तार से_ INN_न्यूज़ नेटवर्क ख़बरे रफ़्तार से आपका अपना वेब पोर्टल न्यूज़ आप हमसे जूडे रहे हर अपडेट आप तक । Entertainment , Bollywood & Politics , General न्यूज़ अगर आप में है जज्वा तोह आप भी हमारे न्यूज़ चेनेल से जूडे सकतें है । आप के पास भी अगर कोई न्यूज़ या ख़बर हो तोह हमे भेजे_ Events , Programs , विज्ञापन मीडीया PR शिप Etc . www.innnewsnetwork123@gmail.com पर Youtube Links _ https://www.youtube.com/channel/UCJel_QRnJTqrOIg6hXrn4qw https://www.youtube.com/@innn

© 2013 INN NEWS NETWORK . WP Theme-junkie converted by Bloggertheme9 Published..Blogger Templates
Blogger template. Proudly Powered by Blogger.
back to top