बाँका में हर्षोल्लासपूर्ण बातावरण में मनाया गया 76वाँ गणतंत्र दिवस
रिपोर्ट- के पी चौहान,
बाँका। जिला मुख्यालय सहित इसके सभी प्रखंडों में 76वाँ गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया गया।
बाँका में मुख्य झंडोत्तोलन स्थानीय आर एम के स्कूल के मैदान पर समारोह पूर्वक मनाया गया। यहाँ जिलापदाधिकारी अंशुल कुमार ने झंडोत्तोलन किया। इसके पूर्व जिला पदाधिकारी श्री कुमार ने आरक्षी अधीक्षक उपेन्द्र नाथ के साथ सलामी गारद का निरीक्षण किया
जहाँ इन्हें बी एम पी,सैप, जिला
पुलिस बल, गृह रक्षा वाहिनी, एन सीसी, स्काउट के जवानों ने सलामी दी। तत्पश्चात जिलापदाधिकारी ने अपने संबोधन कहा की बाँका धरती वीरों की धरती से पटी पड़ी है। बाँका जिला के वीर वांकुड़े जागो साही, फागो साही,महेन्द्र गोप, परशुराम सिंह, आदि ने अंग्रेजों के छक्के छुड़ा दिया थे। इतना ही नहीं पटना स्थित सात सहिदों के मूर्ति में भी बाँका के खड़हारा गाँव निवासी शहीद शतीस का प्रतिमा स्थापित है।
डीएम अंशुल कुमार ने कहा कि सरकार द्वारा जिले में विकास के अनेकों कार्य किए जा रहे है।वर्ष 24-25 में 15 लाख से भी अधिक मरीजों का इलाज हो चुका है।ऑन लाइन माध्यम से राजस्व जमा किया जा रहा है, 884 एकड़ बंजर भूमि को खेती लायक बनाया जा चुका है।इसके अलावा अन्य योजनाएँ भी शीघ्र ही धरातल पर उतारे जाएंगे।
इसके पूर्व अहले सुवह जिला पदाधिकारी के नेतृत्व में शहर में स्थित सभी महापुरूषों के प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया। इस मौके पर डीडीसी, एडीएम, एस डीओ आदि सभी पदाधिकारीगण उपस्थित थे।
,


0 comments: