76वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर भागलपुर के विधायक अजीत शर्मा ने अपने आवासीय कार्यालय परिसर में राष्ट्रीय ध्वज का झण्डोत्तोलन किया। इस अवसर पर उपस्थित
कांग्रेस कार्यकर्त्ताओं एवं आमजनों को संबोधित करते हुए विधायक श्री शर्मा ने कहा कि भारतीय गणतंत्र सैकड़ों देश के सपूतों के कुर्बानी के बाद स्थापित हुआ था। स्वतंत्रता के बाद देश को एक समावेशी संविधान की आवश्यकता थी, जिसमें समाज के सभी वर्गों एवं सभी धर्म के लोगों को समानता का अधिकार मिले। धर्मनिरपेक्षता एवं समाजवाद पर आधारित हमारे देश का संविधान दुनियां का सर्वश्रेष्ठ संविधान है। जिसे हमारे देश के महापुरूषों ने गहन अध्ययन और विमर्श के पश्चात आकार दिया था, लेकिन दुखद यह है कि आज देश की सत्ता पर काबिज पार्टी और सरकार इस संविधान को पूरी तरह अपनी विचारधार का रंग देने की चन्द कोशिश कर रहे है। जिसके खिलाफ कांग्रेस पार्टी एवं हमारे नेता राहुल गांधी अनवरत संविधान की रक्षा के लिए संघर्ष कर रहे है। इस अवसर पर विधायक श्री शर्मा ने समस्त भागलपुर एवं देश के लोगों को गणतंत्र दिवस की शुभकामना देते हुए कहा कि आज का दिन इस महान संविधान की रक्षा का संकल्प लेने का दिन है। इस अवसर पर वरिष्ठ कांग्रेसी सुरेश मोहन झा, प्रदेश प्रतिनिधि अभय आनन्द, नगर अध्यक्ष सोईन अंसारी, कोमल सृष्टि, उषा रानी, जर्नादन प्र० साह, मो० डब्लू, सादिक अहसन, आशा पाण्डेय, आशुतोष राय, विनय मिश्रा, तिरूपतिनाथ यादव, पंकज राय, रविन्द्रनाथ यादव, अभिषेक चौबे, बाबर अंसारी, ओमप्रकाश उपाध्याय, राजेश सिंह, सौरभ पारिक, विवेक जैन, खुशबू देवी, अभिमन्यु यादव, विजय झा गांधी, बंटी दास, नीरज कुमार, विजय कुमार धावक, मो० असगर, आसिफ सलीम खान, तुलसीमोहन झा, राजू राज, मो० शाहिद, रवि कुमार, राधा प्र० राय, महानन्द झा, संजय तांती, प्रदीप कुमार, मो० उस्मान, स्काउट गाइड के बच्चे इत्यादि उपस्थित थे।


0 comments: