thumbnail

डी,आर,एम मालदा से भागलपुर जंक्शन के दक्षिणी क्षेत्र में खुले जनरल रेल टिकट काउंटर को 24 घंटे खुले रखने की मांग रिज़वान खान ने की

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

डी,आर,एम मालदा से भागलपुर जंक्शन के दक्षिणी क्षेत्र में खुले जनरल रेल टिकट काउंटर को 24 घंटे खुले रखने की मांग रिज़वान खान ने की

संवादाता। फैजुल शेख 



भागलपुर, बिहार,समाजिक कार्यकर्त्ता रिज़वान ख़ान ने मालदा डिविजन के डी आर एम महोदय से निवेदन करते हुए कहा हैं कि भागलपुर जंक्शन के दक्षिणी क्षेत्र में बना जनरल टिकट काउंटर रात 8 बजे के बाद बंद हों जाता है ,जिस के कारण भागलपुर जंक्शन के दक्षिणी क्षेत्र से ट्रेन से यात्रा करने वाले रेल यात्राओं को रात 8 बजे के बाद जनरल टिकट बंद रहने से रेल टिकट नहीं मिलता है, टिकट काउंटर बंद रहने के कारण इस क्षेत्र के रेल यात्रियों को टिकट लेने के लिये उतरी ओर टिकट लेने के लिये जाना पड़ता है,जिस से दक्षिणी क्षेत्र के रेल यात्रियों को जनरल रेल टिकट लेने में काफी परेशानी का सामना हर दिन करना पड़ रहा है , रिज़वान खान ने मालदा डिविजन के रेल प्रबंधक श्री मनीष कुमार गुप्ता जी से 

गुजारिश करते हुए मांग कि है के भागलपुर जंक्शन के दक्षिणी क्षेत्र के जनरल रेल टिकट काउंटर को 24 घंटा खुले रखने की मांग किया हैं,ताकि भागलपुर जंक्शन के दक्षिणी क्षेत्र की जनता को रात 8 बजे के बाद जनरल रेल टिकट आसानी से मिल सके, इस कार्य के लिये हम आप श्रीमान के सदा आभारी रहेंगे,

Read More»

thumbnail

रंगग्राम जन सांस्कृतिक मंच, भागलपुर द्वारा कला केंद्र, लाजपत पार्क, भागलपुर 21-23दिसंबर2024 को आयोजित

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

संवादाता।फैजुल शेख 

रंगग्राम जन सांस्कृतिक मंच, भागलपुर द्वारा कला केंद्र, लाजपत पार्क, भागलपुर 21-23दिसंबर2024 को आयोजित



  

 रंग महोत्सव 2024 के क्रम में आज 20 दिसंबर 2024 को डोकनियां धर्मशाला में, विभिनन  राज्यों से आने वाले कलाकारों   के आवासन स्थल "नाट्यग्राम" का उद्घाटन आयोजन समिति के संरक्षक मंडल सदस्य प्रकाश चन्द्र गुप्ता एवं समिति के अन्य सदस्यों द्वारा नारियल फोड़ एवं फीता काट कर 

किया गया।

       मौके पर सदस्यों ने बताया कि यह आयोजन विगत 10 वर्ष से सफलता के साथ होते आ रहा है और इस वर्ष भी हम इस काम पर पहुंच रहे हैं। अब संस्कृति के खिलाफ चलाए जा रहे इस मुहिम में लगातार  सहयोग मिल रहा है। आठ राज्य के आने वाले कलाकार देर रात से आना शुरू हो जाएगा और सुबह तक पहुंच जाएंगे फिर कल से प्रस्तुति में शामिल होंगे। शहर वासियों से अपील होगा कि कल शाम ज्यादा से ज्यादा संख्या में कला केंद्र पहुंचकर रंग महोत्सव के कार्यक्रम में लोक नृत्य ,शास्त्रीय नृत्य एवं विविध भारतीय भाषाओं में नाटक का आनंद लें।

           मौके पर आयोजन समिति के श्रीप्रकाश चौधरी, अरविंद आनंद, तकी अहमद जावेद,डॉ अशोक कुमार यादव,देवाशीष बनर्जी, मनोज कुमार पंडित, महबूब आलम, संजीव कुमार दीपू, तापस घोष, सत्येन भास्कर, विजय धावक,अहमद हुसैन ,रविकुमार सिंह, जगतराम साह कर्णपुरी, सुनील कुमार रंग, विनोद कुमार रंजन, रूपम कुमारी, श्याम देव कुमार सहित आयोजन समिति के दर्जनों सदस्यों की उपस्थिति रही।

Read More»

thumbnail

लव इज़ फॉरएवर' को देखकर शाहरुख खान की ‘डर’ और नाना पाटेकर की फिल्म‘अग्नि साक्षी

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

'लव इज़ फॉरएवर' को देखकर शाहरुख खान की ‘डर’ और नाना पाटेकर की फिल्म‘अग्नि साक्षी’ की याद आएगी,राहुल डी कुमार ने कहा- हमारी फिल्म सबसे अलग, रुसलान मुमताज और कर्णिका मंडल ने भी फिल्म से जुड़े अपने अनुभव शेयर किए

संवाददाता - शाहिद आलम 





हॉरर फिल्मों का दर्शकों के बीच एक अलग ही क्रेज है। साल 2024 की रिलीज फिल्मों पर नजर डाले तो ‘मुंजा’ ‘स्त्री 2’ और भूल भुलैया 3 को दर्शकों ने खूब पसंद किया। नए साल के शुरुआत में एक और हॉरर बॉलीवुड फिल्म 'लव इज़ फॉरएवर' Love is forever रिलीज होने जा रही है। हाल ही में इस फिल्म को लेकर आयोजित प्रेस कांफ्रेंस के दौरान फिल्म के लीड एक्टर्स रुसलान मुमताज, कर्णिका मंडल और राहुल डी कुमार ने फिल्म से जुड़े अपने खास अनुभव शेयर किए। 


फिल्म में खास किरदार निभा रहे एक्टर रुसलान मुमताज ने फिल्म के बारे में बताया कि यह एक एक अलग तरह की लव स्टोरी है। इसमें एक कपल को कोई परेशान कर रहा है। जब भी दोनों कपल साथ होने की कोशिश करते हैं, कुछ हादसे होते रहते हैं, जिससे दोनों डिस्टर्ब हो जाते हैं। वह कौन है, यह पूरी फिल्म देखने के बाद ही पता चलेगा। 


बातचीत के दौरान रुसलान मुमताज ने आगे बताया कि उन्हें हॉरर फिल्म देखने का बहुत शौक है। वह कहते हैं- मैंने अब तक फिल्मों में अलग-अलग किरदार निभाए हैं, इस फिल्म में भी मेरा किरदार काफी अलग है। लेकिन मैंने कभी हॉरर फिल्म नहीं की थी। मुझे हॉरर फिल्म देखने का बहुत शौक है। इस फिल्म का जब ऑफर आया तो मैंने बिना स्टोरी सुने ही हां कर दी थी। बाद में फिल्म की स्टोरी सुनी तो बहुत ही दिलचस्प लगी। 


फिल्म के बारे में बात करते हुए एक्ट्रेस कर्णिका मंडल ने कहा कि यह एक ट्रैनगल लव स्टोरी फिल्म है। इसमें ऐसे बहुत सारे सिचुएशन आते हैं, जिसे देखकर दर्शक चौंक जाएंगे। उन्होंने कहा- फिल्म में जब कपल हनीमून पर जाते हैं तो कभी लड़के और कभी लड़की के साथ कुछ ना कुछ होता रहता है। ऐसी कोई तीसरी शक्ति है जो इनको एक होने से रोकती है, वह कौन है। यह फिल्म देखने के बाद पता चलेगा।



एक्टर राहुल डी कुमार ने बताया कि फिल्म देखने के बाद दर्शकों को शाहरुख खान की ‘डर’ और नाना पाटेकर की फिल्म ‘अग्नि साक्षी’ की याद आएगी, लेकिन यह फिल्म उससे काफी अलग है। फिल्म के शूटिंग के दौरान की बहुत अच्छी जर्नी रही है। रुसलान मुमताज के साथ काम करके बहुत ही अच्छा अनुभव रहा है। फिल्म में उन्होंने बहुत ही अच्छा काम किया है। एक्ट्रेस कर्णिका मंडल का भी फिल्म में एक अलग ही अवतार देखने को मिलेगा। 


एक्ट्रेस कर्णिका मंडल ने रुसलान मुमताज और राहुल डी कुमार के साथ बान्डिंग पर बात की। उन्होंने कहा- दोनों के साथ बान्डिंग अच्छी थी, लेकिन राहुल कुमार के साथ कुछ ज्यादा ही अच्छी थी। क्योंकि इनके साथ पहले भी एक-दो प्रोजेक्ट कर चुकी हूं। रुसलान के साथ इस फिल्म में पहली बार स्क्रीन शेयर किया है। उनके साथ भी काम करने का एक अलग ही अनुभव रहा है। 


 'लव इज़ फॉरएवर' Love is forever’ को साउथ सिनेमा के चर्चित डायरेक्टर एस.श्रीनिवास ने डायरेक्ट किया है। एस.श्रीनिवास के साथ अपने काम करने के अनुभव के बारे में बात करते हुए रुसलान मुमताज ने कहा- साउथ वो लोग बहुत ही हंबल होते हैं, हमें ऐसे हंबल लोगों के साथ काम करने की आदत नहीं है। एस.श्रीनिवास सभी कलाकारों को बहुत ही इज्जत दी। 


कर्णिका मंडल ने कहा- एस.श्रीनिवास का समझाने का तरीका बहुत ही अच्छा था। सीन को बहुत ही प्यार के साथ एक टीचर की तरह समझाते थे। मैं तो साउथ में और भी फिल्में कर चुकी हूं, वहां की टीम के लोग बहुत ही अच्छे रहते हैं। वे डायरेक्टर कम फ्रेंड ज्यादा लगे। 


राहुल डी कुमार ने कहा- साउथ के लोग हमेशा काम में आगे रहते हैं और आगे भी रहेंगे। उनका काम करने का तरीका हमारे बॉलीवुड से बहुत अलग है। हम हिंदी फिल्म बनाते हैं और इंग्लिश में बात करते हैं। लेकिन साउथ के लोग जिस भाषा में फिल्म बनाते हैं, उसी भाषा में बात करते हैं। यहां तक कि सामने वाला ऐक्टर जो भाषा समझता है, उसी भाषा में सीन समझाते हैं। 


 बता दें कि सॉफ्ट टच एंटरटेनमेंट के बैनर तले बनी बॉलीवुड फिल्म ''लव इज फॉरएवर'' 10 जनवरी 2025 को हिंदी,तमिल और तेलुगु में एक साथ रिलीज होगी। इस फिल्म में रुसलान मुमताज, कर्णिका मंडल और राहुल डी कुमार के अलावा मुश्ताक खान, गार्गी पटेल, गरिमा अग्रवाल, जावेद हैदर, सलीम मुनव्वर, मोहम्मद सलीम मुल्लानवर और चंद्रप्रकाश ठाकुर की मुख्य भूमिकाएं है। सॉफ्ट टच एंटरटेनमेंट के बैनर तले बनी फिल्म लव इज़ फॉरएवर' के निर्देशक एस श्रीनिवास, डीओपी राज शेखर नायडू, म्यूजिक डायरेक्टर डे चौहान, गीतकार संजीत निर्मल, लेखक राशिद कानपुरी,एक्शन मास्टर मुकेश राठौर, कोरियोग्राफर कौसर शेख, फिल्म के डिस्ट्रीब्यूटर रिद्धि सिद्धि और प्रचारक संजय भूषण पटियाला हैं।

Read More»

thumbnail

Malda Division Organizes Pension Adalat 2024 to Address Grievances of Retired Railway Employees.....

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments






Malda Division Organizes Pension Adalat 2024 to Address Grievances of Retired Railway Employees

Reporter - Shahid Alam 

The Personnel Department of Malda Division organized Pension Adalat-2024 at the DRM Office, Malda, with a focus on addressing the grievances of retired railway employees. This initiative reaffirms Eastern Railway's dedication to the welfare of its pensioners, ensuring that their concerns are resolved efficiently and compassionately.


The event was graced by the *Divisional Railway Manager (DRM) of Malda, Shri Manish Kumar Gupta,* who emphasized the Division’s unwavering commitment to honoring its retired workforce. DRM/Malda acknowledged the significant contributions of the pensioners during their service years and assured them that their post-retirement welfare remains a top priority for the Malda Division.


During the Adalat, a total of approximately 30 retired employees and pensioners participated, utilizing this dedicated platform to discuss their issues with the concerned authorities. Many grievances were successfully resolved on the spot, ensuring prompt and satisfactory outcomes for the pensioners and their families.


The Malda Division continues to demonstrate its commitment to the well-being of its retired employees, ensuring that their post-service requirements are met with utmost priority and efficiency.

Read More»

thumbnail

मां जगदंबा इलेक्ट्रिकल जिसके प्रोप्राइटर डब्लू कुमार हैं इनके द्वारा गुरुस एंड ग्रेड प्राईवेट लिमिटेड कंपनी में विद्युत का काम बहुत ही कम समय में सफ़ल तरीके से एच टी कंज्यूमर का बर्क किया गया। यह काम सुपरवाइजर रुदल कुमार एवं मनीष कुमार के देख रेख में तीन शिप में चार से पांच दिनों में हेड मिस्त्री मिथिलेश कुमार अपने लेबरों के साथ मिल कर किया। मां जगदंबा इलेक्ट्रिकल का विद्युत का काम पूरे बिहार चल रहा है जैसे कि पटना मेट्रो में और नवगछिया के नागामी गंगा में और भी कई जगहों पर इनका काम चल रहा है। मिडिया से बात करते हुए मां जगदंबा इलेक्ट्रिकल के प्रोप्राइटर डब्लू कुमार ने बताया कि हम विद्युत का काम कम समय में कम बजट में करवा कर अच्छी सर्विस देते हैं।

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments


 मां जगदंबा इलेक्ट्रिकल जिसके प्रोप्राइटर डब्लू कुमार हैं इनके द्वारा गुरुस एंड ग्रेड प्राईवेट लिमिटेड कंपनी में विद्युत का काम बहुत ही कम समय में सफ़ल तरीके से एच टी कंज्यूमर का बर्क किया गया। यह काम सुपरवाइजर रुदल कुमार एवं मनीष कुमार के देख रेख में तीन शिप में चार से पांच दिनों में हेड मिस्त्री मिथिलेश कुमार अपने लेबरों के साथ मिल कर किया। मां जगदंबा इलेक्ट्रिकल का विद्युत का काम पूरे बिहार चल रहा है जैसे कि पटना मेट्रो में और नवगछिया के नागामी गंगा में और भी कई जगहों पर इनका काम चल रहा है। मिडिया से बात करते हुए मां जगदंबा इलेक्ट्रिकल के प्रोप्राइटर डब्लू कुमार ने बताया कि हम विद्युत का काम कम समय में कम बजट में करवा कर अच्छी सर्विस देते हैं।





Read More»

thumbnail

फिल्म 'रमाई' की स्क्रीनिंग पर भावुक हुए लोग, संविधान के जनक की अनसुने पहलुओं को दिखाएगी - प्रेरणा धाबर्डे.....

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

फिल्म 'रमाई' की स्क्रीनिंग पर भावुक हुए लोग, संविधान के जनक की अनसुने पहलुओं को दिखाएगी - प्रेरणा धाबर्डे.


संवाददाता - शाहिद आलम


  ....................................


मुंबई 13 दिसंबर। संविधान के जनक कहे जाने वाले डॉ भीमराव अंबेडकर के जीवन पर वैसे तो कई फिल्म बन चुकी है। उनके जीवन पर एक और फिल्म 'रमाई' बनी है, जिसमें डॉ भीमराव अंबेडकर साहब के जीवन के कुछ अनसुने पहलुओं को दिखाया गया है। इस फिल्म की पहली स्क्रीनिंग मुंबई के क्यू लैब में रखी गई थी। इस फिल्म को देखने के बाद लोग भावुक हो गए।डॉ भीमराव अंबेडकर को पूरी दुनिया संविधान जनक के रूप में जानती है, लेकिन फिल्म 'रमाई' में बाबा साहेब के जीवन के कुछ ऐसे पहलुओं पर नजर डाला गया है। जिसके बारे में शायद ही कोई जानता हो। बाबा साहेब ऐसी शख्सियत रहें हैं, जिन्होंने संविधान में सभी लोगों को जो हक दिया है वो दुनिया के किसी भी संविधान में नहीं है।

फिल्म 'रमाई' के जरिए प्रेरणा ढाबरडे और डॉ उदय कुमार पहली बार बड़े पर्दे पर कदम रख रहे हैं। प्रेरणा ढाबरडे ने फिल्म में रमाई की भूमिका निभाई है तो वहीं, डॉ उदय कुमार ने डॉ भीमराव अंबेडकर की भूमिका निभाई है। फिल्म में छत्रपति शाहू जी महाराज की भूमिका निभा रहे दिग्गज अभिनेता रजा मुराद, प्रेरणा और उदय के एक्टिंग से काफी प्रभावित हुए। उन्होंने कहा कि प्रेरणा और उदय ने फिल्म में एक्टिंग नहीं की है, बल्कि वो किरदार को जिया है। फिल्म के निर्माता कृष्णा चौहान और डायरेक्टर कबीर दा की तारीफ करते हुए रजा मुराद ने कहा- उन्होंने बहुत ही खूबसूरत फिल्म बनाई है। इस फिल्म के जरिए दर्शकों को डॉ भीमराव अंबेडकर के जीवन के अनसुने पहलुओं को जानने का मौका मिलेगा और यह फिल्म लोगों को प्रेरित करेगी।

फिल्म में प्रेरणा धाबर्डे, डॉ उदय कुमार, रजा मुराद, (नत्था) ओमकार दास मानिकपुरी,अशोक देवल, संजय बनसोडे और कैनल मुनेश्वर की मुख्य भूमिकाएं हैं। लंदन में बाबा साहेब के सहयोगी मित्र फेनी फिजरोल्ड की भूमिका प्रतिमा मिश्रा ने निभाई है।प्रेरणा फिल्म्स यूनिवर्सल के बैनर तले बनी इस फिल्म के निर्माता कृष्णा चौहान, सह-निर्माता प्रेरणा धाबर्डे हैं। इस फिल्म को कबीर दा ने डायरेक्ट किया है। फिल्म के कैमरामैन सुमित सन, आर्ट डायरेक्ट प्रवीण वासनिक, साउंड रिकॉर्डिस्ट बाबू ख़मीसा, एडिटर अलमास खान, म्यूजिक डायरेक्टर दिनेश अर्जुना और फिल्म के पीआरओ संजय भूषण पटियाला हैं। फिल्म का बैक ग्राउंड म्यूजिक राजेश भिष्ट ने तैयार किया है। फिल्म के गाने बॉलीवुड सिंगर वैशाली माडे और सुहासिनी बेलौंडे ने की आवाज में रिकॉर्ड किए गए

Read More»

thumbnail

खेसारी लाल यादव की फिल्म 'डंस' का टीजर आउट, अभिनेता दिखें हार्डकोर एक्शन में.....

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 ब्रेकिंग न्यूज 

खेसारी लाल यादव की फिल्म 'डंस' का टीजर आउट, अभिनेता दिखें हार्डकोर एक्शन में


संवाददाता - शाहिद आलम


............................................................................

भोजपुरी सिनेमा के ट्रेडिंग स्टार खेसारी लाल यादव की भोजपुरी फिल्म 'डंस' का टीजर आज मेकर ने जारी कर दिया है। फिल्म के टीजर में खेसारी लाल यादव हार्डकोर एक्शन में दिख रहें हैं, जो दिल को दहला देने वाला है।


फिल्म के टीजर की शुरुआत में दिखाया गया है कि कुछ गुंडे एक गांव में हमला करते हैं और देखते ही देखते गांव में लाशों का ढेर लग जाता है। एक मासूस बच्चे की चीख सुनाई देती है। तभी एक भाला हवा में लहराता हुआ दिखता है और एक गुंडे के पेट के आर पार हो जाता है। तभी खेसारी लाल यादव की जबरदस्त एंट्री होती है। गुंडे उनकी ओर तेजी से बढ़ते हैं और खेसारी लाल यादव उनका गुंडों का सर्वनाश कर रहे हैं। फिल्म का टीजर देखने से लगता है कि खेसारी लाल यादव के करियर की यह जबरदस्त फिल्म होने वाली है।


फिल्म के टीजर की फैंस जमकर तारीफ कर रहे हैं।खेसारी लाल के फैंस को उनकी फिल्मों का बेसब्री से इंतजार रहता है। अभिनेता की कोशिश यही रहती हैं कि अपनी फिल्मों के जरिए दर्शकों का खूब मनोरंजन करें। फिल्म के बारे में बात करते हुए खेसारी लाल यादव कहते हैं, 'हमारी कोशिश हमेशा रहीं कि अपने दर्शकों के लिए कुछ अलग लेकर आए। जिस तरह से दर्शकों ने मेरी हर फिल्म को प्यार दिया है। मुझे उम्मीद है कि इस फिल्म को भी दर्शक उतना ही प्यार देंगे। इस फिल्म में दर्शकों को काफी कुछ नया दिखने वाला है।'


बता दें कि यह एक हार्डकोर एक्शन के साथ - साथ जबरदस्त म्यूजिकल लव स्टोरी फिल्म है। इस फिल्म में दर्शकों को बेहतरीन एक्शन के साथ-साथ ओरिजनल स्टंट भी देखने को मिलेगा। यह फिल्म 7 फरवरी 2025 को पूरे भारत में एक साथ प्रदर्शित होगी। ।



फिल्म का 'डंस' का डायरेक्शन धीरज ठाकुर ने किया है। स्निप कॉर्पोरेशन के बैनर तले बन रही इस फिल्म का निर्माण सुधीर सिंह किया है। निर्माता सुधीर सिंह इसके पहले 'दूल्हा मिलल दिलदार' सहित कई फिल्मों का निर्माण कर चुके हैं। फिल्म के छायाकार सरवनन नटराजन और प्रचारक संजय भूषण पटियाला हैं।


 फिल्म में खेसारी लाल यादव के अलावा हिंदी सिनेमा के चर्चित कलाकार शाहवर अली ,समर्थ चतुर्वेदी,पप्पू यादव ,देव सिंह ,महेश आचार्य, विजया लक्ष्मी ,स्वेता नवल ,जे नीलम, प्रेम दुबे ,जे पी सिंह, गौरी शंकर ,प्रकास जैस , माही खान और आर्यन बाबू की प्रमुख भूमिकाएं हैं।


https://youtu.be/tBGkL54-59g?si=7sLK8N4JblDFclvS

Read More»

thumbnail

भागलपुर 10 दिसंबर 2024, गांधी शांति प्रतिष्ठान केंद्र भागलपुर के द्वारा अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस पर संवाद संगोष्ठी का आयोजन किया गया।

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

संवादाता। फैजुल शेख 

भागलपुर 10 दिसंबर 2024, गांधी शांति प्रतिष्ठान केंद्र भागलपुर के द्वारा अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस पर संवाद संगोष्ठी का आयोजन किया गया।



संवाद का विषय वर्तमान संदर्भ में हमारे अधिकार और हमारा भविष्य रखा गया था। संगोष्ठी की अध्यक्षता प्रकाश चंद्र गुप्ता, अध्यक्ष, संचालन डॉक्टर सुनील अग्रवाल और धन्यवाद ज्ञापन वासुदेव भाई द्वारा किया गया। संवाद संगोष्ठी के प्रमुख वक्ता डॉ मनोज कुमार ने कहा कि आज अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार को भारत के साथ जोड़कर देखने की आवश्यकता है क्योंकि संपूर्ण विश्व एकरूपता में आ गया है। उन्होंने कहा कि आज दो विश्व बन गया है, एक कारपोरेट का और दूसरा नागरिकों का ।ऐसे में केंद्रीयकृत राजनीतिक व्यवस्था की और दुनिया बढ़ रही है इससे लोकतांत्रिक संस्था का वजूद खत्म हो गया है ।इसलिए व्यक्तिगत बदलाव से अधिक सामूहिक अभिक्रम को जगाने की आवश्यकता है ।उन्होंने कहा कि गांधी जी का भी मानना था कि दुनिया में जो भी कमजोर है उसके अधिकारों को संरक्षण देने का मैं पक्षधर हूं। प्रकाश चंद्र गुप्ता ने कहा कि मानवाधिकार नैसर्गिक अधिकार है ,इसलिए आपसी संबंधों को मजबूत करने की आवश्यकता है ,इसलिए लगातार संवाद की प्रक्रिया चलानी होगी, इस अवसर पर मोहम्मद ऐनुल होदा  ने कहा कि बिना भेदभाव के सब के प्रति समानता का भाव ही मानवाधिकार है। कार्यक्रम में डॉक्टर मनोज मीता, राजकुमार, संजय कुमार, मोहम्मद महबूब आलम ,मोहम्मद शाहबाज, रेनू सिंह ,वीणा सिन्हा आदि ने भी अपने विचार रखें इस अवसर पर उपस्थित प्रमुख लोगों में प्रकाश चंद्र गुप्ता ,डॉक्टर मनोज कुमार, वासुदेव भाई ,राजीव कुमार, मदन कुमार मो  महबूब आलम, डॉक्टर सुनील अग्रवाल,  मोहम्मद तकी अहमद जावेद ,मोहम्मद शाहाबाद ,संजय कुमार, रेनू सिंह राजकुमार, ऐनुल होदा , बीणा  सिन्हा ,मोहम्मद मंजर आलम, , अनीता शर्मा आदि उपस्थित थे।

निवेदक 

गांधी शांति प्रतिष्ठान केंद्र 

भागलपुर

Read More»

thumbnail

Station Consultative Committee Meeting Held at Malda Town Station....

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

Station Consultative Committee Meeting Held at Malda Town Station

Reporter - Shahid Alam 





Today, a Station Consultative Committee Meeting was held at Malda Town Station, led by the Station Manager. The meeting was attended by members of the Station Consultative Committee, Railway officials, including the Commercial Inspectors of Malda, and other supervisors.


During the meeting, committee members raised various issues and concerns regarding passenger amenities and train operations. Discussions focused on improving facilities to enhance passenger convenience and ensure better service delivery.


The Station Consultative Committee has been formed across a total of 47 stations in the division. Similar meetings will be conducted at other key stations, including *Tinpahar,Sahibganj, Bhagalpur, and Jamalpur* in the coming days.


This initiative underscores the commitment of Indian Railways to prioritizing passenger feedback and continuously improving service standards.

Read More»

thumbnail

Amit Rao Debuts in The Diary of Manipur: A Bold Cinematic Take on Manipur Violence....

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments












Reporter - Shahid Alam

The ongoing violence in Manipur has captured global attention, yet solutions remain elusive. Addressing this critical subject, the makers of The Diary of West Bengal are now producing a new film, The Diary of Manipur. This socially charged project not only tackles a pressing issue but also marks the Bollywood debut of acclaimed theater actor Amit Rao.

*Sanoj Mishra’s Vision*

At a press conference in Mumbai, the film’s writer, producer, and director, Sanoj Mishra, shared his motivations for the project. Known for tackling controversial and socially relevant topics, Mishra aims to depict the harsh realities of Manipur's violence. "As a filmmaker, it is my duty to present the truth about society through my work. Threats will not deter me," Mishra said, referring to the backlash he has faced for his previous works, such as Kashi to Kashmir and The Diary of West Bengal.

*Amit Rao’s Bollywood Debut*

The film marks the entry of veteran theater artist Amit Rao into Hindi cinema. Speaking about his decision to take on this role, Rao shared, "I’ve received film offers for years but never took them seriously. When Sanoj Mishra narrated this story, I knew this was the right project for my debut. It’s a story that needs to be told."

*Star-Studded Cast and Production*

Produced under the banner of Sanoj Mishra Films, the movie is co-produced by Yameen Khan, Javed Devariyavale, Dheerendra Thakur, and Sanjay Kumar. Publicity is being handled by Sanjay Bhushan Patiala. The film also features yoga guru Mansi Gulati and renowned devotional singer Anup Jalota in significant roles, while casting for other characters is underway.

*A Bold Step Forward*

With The Diary of Manipur, Sanoj Mishra seeks to shine a spotlight on critical social issues, compelling audiences to confront uncomfortable truths through the medium of cinema. The project promises to be a powerful blend of storytelling, art, and social commentary.

Read More»

thumbnail

मणिपुर हिंसा के ज्वलंत मुद्दे पर बनने जा रही फिल्म 'द डायरी ऑफ मणिपुर। इस फिल्म से डेब्यू कर रहे हैं - अमित राव....

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments











संवाददाता - शाहिद आलम

मणिपुर हिंसा की चर्चा आज विश्वस्तर पर हो रही है, लेकिन अभी तक इसका समाधान होता नहीं दिखाई दे रहा है। 'द डायरी ऑफ वेस्ट बंगाल' के मेकर अब मणिपुर हिंसा के ज्वलंत मुद्दे पर फिल्म 'द डायरी ऑफ मणिपुर' बनाने जा रहे हैं। दिलचस्प बात यह है कि इस फिल्म के जरिए अमित राय हिंदी सिनेमा में डेब्यू करने जा रहे हैं।


मुंबई में आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान फिल्म के लेखक निर्माता और निर्देशक सनोज मिश्र ने फिल्म 'द डायरी ऑफ मणिपुर' से जुड़ी जानकारी शेयर की। उन्होंने बताया कि इस फिल्म के जरिए मणिपुर हिंसा की सच्चाई दिखाने जा रहा हूं। 


बता दें कि सनोज मिश्र ऐसे डायरेक्टर हैं, जो समाज के ज्वलंत मुद्दे पर फिल्म बनाते हैं। चाहें उनकी फिल्म 'काशी टु कश्मीर' हो या फिर 'द डायरी ऑफ वेस्ट बंगाल' हो। उनकी इस फिल्म का काफी विरोध हुआ था। यहां, तक की जान से मारने की धमकियां भी मिली थी। सनोज मिश्र ने कहा, मैं अपनी फिल्मों के माध्यम से समाज के ऐसे ज्वलंत मुद्दों दिखता रहूंगा। डायरेक्टर होने के नाते मेरा यह कर्तव्य भी हैं कि अपनी फिल्मों के माध्यम से समाज की सच्ची तस्वीर पेश करूं। मैं किसी की धमकियों से नहीं डरता हूं।


फिल्म 'द डायरी ऑफ मणिपुर' के जरिए अमित राव इंडस्ट्री में डेब्यू कर रहे हैं। रंग मंच की दुनिया में उनका बहुत बड़ा नाम है। अमित राव ने कहा, मुझे काफी समय से फिल्मों के ऑफर मिल रहे हैं, लेकिन मैने कभी फिल्मों में एक्टिंग को गंभीरता से नहीं लिया। जब इस फिल्म के लिए डायरेक्टर सनोज मिश्र ने मुझसे संपर्क किया और फिल्म की कहानी सुनाई तो इस फिल्म में काम करने से खुद को नहीं रोक पाया। मुझे लगता है कि बॉलीवुड में मेरी शुरुआत का यह अच्छा समय है।


सनोज मिश्रा फिल्म्स के बैनर तले बनने जा रही इस फिल्म के लेखक, निर्माता और निर्देशक सनोज मिश्र हैं। फिल्म के सह -निर्माता यामीन खान, जावेद देवरियावाले ,धीरेंद्र ठाकुर, और संजय कुमार हैं। इस फिल्म के प्रचारक संजय भूषण पटियाला हैं। अमित राव के अलावा इस फिल्म में देश की प्रसिद्ध योग शिक्षिका मानसी गुलाटी और भजन सम्राट अनूप जलोटा भी एक खास किरदार निभा रहे हैं। फिल्म के बाकी कलाकारों का चयन जारी है।

Read More»

thumbnail

Perfect Mrs. India 2024 Season 7: A Journey Of Grace, Strength, And Empowerment

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

Perfect Mrs. India 2024 Season 7: A Journey Of Grace, Strength, And Empowerment

Reporter - Shahid Alam





Mumbai, 2024 – A spectacular celebration of elegance, resilience, and empowerment unfolded at the grand finale of Perfect Mrs. India 2024 Season 7 in Mumbai. Organized by Dr. Khooshi Gurubhai and Geet S. Thakkar in memory of the late Mr. Gurubhai Thakkar, the event featured some of the most inspiring and talented married women from all over India.


This illustrious competition goes beyond just beauty—becoming a movement that promotes everything from the inner strength in women to their outer beauty, letting the world know they are capable of anything.


The event also celebrated achievements beyond the pageant by presenting the Television's Iconic Personality Award to the dynamic Gouri Tonnk and the Audience Favourite Antagonist Award to the talented Hunar Hali. Additionally, Aarti Notiyal from Bubble Communication, a leading Media and Influencer agency, and Sohel Fidai, Entertainment journalist, were acknowledged for their significant contributions. These recognitions added to the evening's glamour and underscored the impactful work of inspiring individuals in the entertainment industry.


The highlight of the competition was certainly the crowning of its worthy winners, who mesmerized the audience and the jury alike with their poise, personality, and zeal for social causes.


Perfect Mrs. India is not just a pageant—it’s a movement that celebrates the dreams and achievements of married women. It provides a platform for them to showcase their talent, advocate for causes close to their hearts, and inspire others to embrace their potential.


As the curtains closed, the event left the audience eagerly awaiting next year’s edition, which promises to be even more impactful and grander in scale.

Read More»

thumbnail

Encroachment Removal Drive Conducted in Bhagalpur-Tikani Section of Malda Division....

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

Encroachment Removal Drive Conducted in Bhagalpur-Tikani Section of Malda Division

Reporter - Shahid Alam




A demolition and eviction drive was successfully conducted on December 1, 2024, in the Bhagalpur-Tikani section of Malda Division to remove illegal encroachments from railway land.


During this joint operation, a total of 56 unauthorized soft structures (huts) and 44 cattle sheds (khatals) were removed. The drive aimed to free valuable railway land from illegal occupation, paving the way for future development and improved passenger safety.


The operation was carried out under the supervision of the Senior Section Engineer (Works), Bhagalpur; RPF In-Charge, Bhagalpur; and staff from various departments. The eviction process was conducted smoothly and peacefully, with no incidents of violence or unrest reported.


Malda Division urges the public to refrain from unauthorized occupation of railway land and to cooperate with the railway administration in its efforts to enhance infrastructure and services.

Read More»

    If you would like to receive our RSS updates via email, simply enter your email address below click subscribe.

INN NEWS NETWORK ख़बरें रफ़्तार से_ INN_न्यूज़ नेटवर्क ख़बरे रफ़्तार से आपका अपना वेब पोर्टल न्यूज़ आप हमसे जूडे रहे हर अपडेट आप तक । Entertainment , Bollywood & Politics , General न्यूज़ अगर आप में है जज्वा तोह आप भी हमारे न्यूज़ चेनेल से जूडे सकतें है । आप के पास भी अगर कोई न्यूज़ या ख़बर हो तोह हमे भेजे_ Events , Programs , विज्ञापन मीडीया PR शिप Etc . www.innnewsnetwork123@gmail.com पर Youtube Links _ https://www.youtube.com/channel/UCJel_QRnJTqrOIg6hXrn4qw https://www.youtube.com/@innn

© 2013 INN NEWS NETWORK . WP Theme-junkie converted by Bloggertheme9 Published..Blogger Templates
Blogger template. Proudly Powered by Blogger.
back to top