thumbnail

Malda Division Organizes Safety Seminar at Sabour Railway Station OHE cum PSI Depot (TRD)

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

Malda Division Organizes Safety Seminar at Sabour Railway Station OHE cum PSI Depot (TRD)

Reporter - Shahid Alam 







In a significant move to strengthen operational safety, Malda Division of Eastern Railway today organized a Technical and Safety Seminar at the Overhead Equipment (OHE) cum Power Supply Installation (PSI) Depot, Sabour. The seminar focused on ensuring safe working practices under 25kV OHE and 132/25kV Traction Substation conditions, as well as enhancing technical knowledge for the maintenance of power supply installations in the region.


Shri Santosh Kumar, Assistant Electrical Engineer/Traction Distribution (TRD), Jamalpur, along with other supervisors, led the seminar. It witnessed enthusiastic participation from the staff, who engaged in detailed discussions and hands-on sessions aimed at improving their expertise in asset maintenance and troubleshooting.


The primary objective of the seminar was to ensure uninterrupted power supply for smooth train operations. Emphasis was placed on adopting best practices as per AC Traction Manual (ACTM) of Railway Board guidelines and implementing advanced safety protocols while working with high-voltage equipment.


Speaking on the occasion, Shri Santosh Kumar highlighted the importance of such initiatives in fostering a culture of safety and technical excellence. He encouraged the participants to apply the knowledge gained from the seminar to their daily operations, ensuring the highest standards of safety and reliability.


This seminar is part of Malda Division’s continuous efforts to enhance the efficiency and safety of railway operations, contributing to the overall improvement of passenger services.

Read More»

thumbnail

मालदा मंडल में हिंदी साहित्य की दिव्य छाया, हरिवंश राय बच्चन की जयंती पर भव्य आयोजन....

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

मालदा मंडल में हिंदी साहित्य की दिव्य छाया, हरिवंश राय बच्चन की जयंती पर भव्य आयोजन

संवाददाता - शाहिद आलम



पूर्व रेलवे, मालदा मंडल के राजभाषा विभाग में हिंदी साहित्य के महान कवि हरिवंश राय बच्चन की जयंती बड़े श्रद्धा भाव से मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय, मालदा में मनाई गई। कार्यक्रम की शुरुआत अपर मुख्य राजभाषा अधिकारी और *अपर मंडल रेल प्रबंधक श्री शिव कुमार प्रसाद* ने हरिवंश राय बच्चन जी के तैल चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ किया।


अपने संबोधन में *श्री शिव कुमार प्रसाद* ने हरिवंश राय बच्चन जी को हिंदी साहित्य का अप्रतिम रचनाकार बताते हुए उनकी काव्यकला की गहराई और विविधता को रेखांकित किया। उन्होंने कहा कि बच्चन जी का साहित्य केवल कविता तक सीमित नहीं था, बल्कि वे एक बेहतरीन अनुवादक भी थे जिन्होंने अपनी रचनाओं के माध्यम से हिंदी भाषा और साहित्य को गौरवान्वित किया। अपने अंग्रेजी माध्यम से प्राप्त शिक्षा के बावजूद, उन्होंने हिंदी में अपनी लेखनी से साहित्य की नई ऊंचाइयों को छुआ।


कार्यक्रम के बाद, मंडल कार्यालय में कर्मचारियों के लिए एकदिवसीय हिंदी कार्यशाला का आयोजन किया गया, जिसका उद्देश्य हिंदी में कार्यालयीन कार्यों को और प्रभावी तरीके से करने के उपायों पर चर्चा करना था। कार्यशाला में कर्मचारियों को हिंदी में कार्य संपन्न करने में आने वाली समस्याओं पर विस्तृत चर्चा की गई, और वरिष्ठ अनुवादक विद्यासागर राम ने इनके समाधान के तरीके बताए। कार्यशाला का संचालन वरिष्ठ अनुवादक विद्यासागर राम के द्वारा किया गया।


कार्यक्रम का संचालन कनिष्ठ अनुवादक कृष्णानंद चौरसिया ने किया, और इस अवसर पर विभिन्न विभागों के कर्मचारी उपस्थित रहे, जिन्होंने इस कार्यशाला में गहरी रुचि दिखाई और अपने अनुभव साझा किए।


यह कार्यक्रम न केवल हरिवंश राय बच्चन जी की जयंती का सम्मान था, बल्कि राजभाषा हिंदी के प्रति कर्मचारियों की प्रतिबद्धता को भी सशक्त बनाने का एक कदम था।

Read More»

thumbnail

मालदा मंडल द्वारा संविधान दिवस मनाया गया....

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

मालदा मंडल द्वारा संविधान दिवस मनाया गया

संवाददाता - शाहिद आलम




मालदा मंडल ने आज (26.11.2024) अपने पूरे क्षेत्राधिकार में संविधान दिवस को पूरी निष्ठा से मनाया। *मालदा मंडल के मंडल रेल प्रबंधक (DRM) श्री मनीष कुमार गुप्ता* ने अधिकारियों और कर्मचारियों के साथ भारत के संविधान की प्रस्तावना पढ़ी। यह कार्यक्रम डीआरएम कार्यालय, मालदा में संपन्न हुआ और इसमें रेलवे अधिकारियों और कर्मचारियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।


इस अवसर पर श्री शिव कुमार प्रसाद, अतिरिक्त मंडल रेल प्रबंधक (ADRM), श्री इंद्रजीत वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी (Sr. DPO) और मालदा मंडल के अन्य शाखा अधिकारी भी मौजूद थे।


श्री मनीष कुमार गुप्ता ने संविधान में निहित मूल्यों और सिद्धांतों, जिसमें न्याय, स्वतंत्रता, समानता और बंधुत्व शामिल हैं, की पुष्टि करते हुए शपथ दिलाई। प्रस्तावना का पाठ एक अनुस्मारक के रूप में था कि हमें हर क्षेत्र में और जीवन में भारतीय संविधान की भावना को बनाए रखने की साझा जिम्मेदारी निभानी चाहिए।


इस अवसर पर डीआरएम/मालदा ने संविधान दिवस, जिसे संविधान दिवस भी कहा जाता है, के महत्व पर प्रकाश डाला, जो 26 नवम्बर 1949 को संविधान के अंगीकरण की याद में मनाया जाता है। उन्होंने संविधानिक मूल्यों पर विचार करने और उन्हें राष्ट्र की सेवा में लागू करने के महत्व पर जोर दिया।


इसी तरह एक समान कार्यक्रम जमालपुर डीजल शेड में भी आयोजित किया गया, जहां अधिकारियों और कर्मचारियों ने संविधान दिवस के अवसर पर संविधान की प्रस्तावना का पाठ किया।


मालदा मंडल के अधिकारियों और कर्मचारियों ने इस अवसर पर अपने कर्तव्यों के प्रति उच्चतम मानकों की ईमानदारी, समावेशिता और सेवा उत्कृष्टता को बनाए रखने की अपनी प्रतिबद्धता को पुनः व्यक्त किया, जिससे राष्ट्र के विकास और प्रगति में योगदान हो सके।

Read More»

thumbnail

Malda Division Observes Constitution Day....

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

Malda Division Observes Constitution Day

Reporter - Shahid Alam




Malda Division observed the Constitution Day scrupulously throughout its jurisdiction today (26.11.2024). *Divisional Railway Manager (DRM) of Malda Division, Shri Manish Kumar Gupta,* led the officers and staff in reading the Preamble of the Constitution of India. The event took place at the DRM Office, Malda and witnessed enthusiastic participation from railway officials and staff.


Shri Sheo Kumar Prasad, Additional Divisional Railway Manager, Shri Indrajeet Senior Divisional Personnel Officer and other Branch Officers of Malda Division were also present on the occasion.


Shri Manish Kumar Gupta administered the pledge, reaffirming the values and principles enshrined in the Constitution, including justice, liberty, equality, and fraternity. The reading of the Preamble served as a reminder of the shared responsibility to uphold the spirit of the Indian Constitution in every sphere of work and life.


Speaking on the occasion, DRM/Malda highlighted the significance of Constitution Day, also known as Samvidhan Diwas, which commemorates the adoption of the Constitution on November 26, 1949. He emphasized the importance of reflecting on constitutional values and applying them in service to the nation.


A similar ceremony was also organized at the *Jamalpur Diesel Shed*, where the Preamble of the Constitution was read by officers and staff as part of the observance of Constitution Day.


The officers and staff across Malda Division reaffirmed their dedication to maintaining the highest standards of integrity, inclusiveness, and service excellence, thereby contributing to the growth and development of the nation.

Read More»

thumbnail

सायन कोली वाडा निर्वाचन क्षेत्र से कैप्टन तमील सेलवान कि प्रचंड रैली की आंधी मे उड़े विरोधि

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments





सायन कोली वाडा निर्वाचन क्षेत्र से कैप्टन तमील सेलवान कि प्रचंड रैली की आंधी मे उड़े विरोधि  






मुंबई (यशपल शर्मा ) सायान कोली विधायक़ तमील सेलवान कि प्रचंड चुनावों प्राचार रैली मे उड़े विपक्षी पार्टी के विरोधि ।

गौरतलब हों की राज्य भर मे चल रहे मौजूदा विधानसभा चुनावों कों देखते हुए सभी रजनितिक दल ने अपनी पूरी तक़ात झोक दी है । परिणाम स्वरूप सायान कोली वाड़ा महायुति भाजपा आर पि आई आधिकृत उम्मीदवार कैप्टन तमील सेलवान क सामर्थन में आज वडाला एंटाप हील एस एम रोड़ पर एक प्रचंड रैली का अयोजन किया था ।जिसमें जनता का जन सैलाब भाजपा आर पी आई उम्मीदवार तमील सेलवान कों भारी जन सामर्थन प्राप्त हों रहा । 

आज स्थनीय झोपड़पट्टी यों से लेकर। एस आर ए महाड़ साहित केंद्रिय कर्मियो कि बिल्डिंगों में जाकार अगामी बिस नवंबर-को ई वि एम मसीन में दों नंबर कमल का फूल निशान पर बाटन दबाकार कैप्टन तमील सेलवान कों भारी बहुमात से जीताने की मांग किया है ।वहीं मीडया से बातचित में तामिल सेलवान ने कहा की मैंने कभी किसी के साथ भेद भाव नहीं किया ।सयान कोंलीवाड़ा में मैने नगरिक समस्य कों दुर करने का कार्य किया है । सम्पूर्ण निर्वाचन क्षेत्र मे सिर्फ तमील सेलवान का क़ाम बोलता है ।

गौरतलब हो कि रजनितिक गालियारे मे तमील सेलवान के चुनावों जीतते ही आगामी समय मे राज्य में बनन वाली महायुति सरकार में बनने वाले मंत्रि मंडल की रेस में तमील सेलवान की नाम कि चर्चा जोर पकड़ चुकि है ।

Read More»

thumbnail

योगेश त्रिपाठी ने दरोगा हप्पू सिंह की जबरदस्त फैन फॉलोइंग पर की बात!

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

योगेश त्रिपाठी ने दरोगा हप्पू सिंह की जबरदस्त फैन फॉलोइंग पर की बात!


संवाददाता - शाहिद आलम



योगेश त्रिपाठी ने एण्डटीवी की घरेलू कॉमेडी ‘हप्पू की उलटन पलटन‘ में दरोगा हप्पू सिंह के रूप में दर्शकों का दिल जीता है। अपनी पहचान बताती तोंद, मुड़ी हुई मूंछें, और मशहूर डायलॉग ‘अरे दादा’ के साथ, योगेश ने हप्पू सिंह को प्रशंसकों का फेवरेट बना दिया है। एक काल्पनिक पुलिसवाले का उनका किरदार हर मायने में खास है-अपराधियों को पकड़ने से ज्यादा वह काम टालने में माहिर है और कानून की जिम्मेदारी निभाने के बजाय अपने नौ बच्चों और पारिवारिक ड्रामों को संभालने में व्यस्त रहता है! ऑफ-स्क्रीन, योगेश का व्यक्तित्व हप्पू के किरदार से बिलकुल अलग है, लेकिन ऑन-स्क्रीन वह इतनी सहजता से किरदार निभाते हैं कि फैंस अक्सर सोचने लगते हैं कि क्या वह असल जिंदगी में भी हप्पू जैसे ही हैं। इस इंटरव्यू में योगेश ने इन सवालों और कई दिलचस्प पहलुओं पर खुलकर चर्चा की है। प्रस्तुत है इस बातचीत के प्रमुख अंश: 


हप्पू सिंह, प्रशंसक आपके अनूठे अंदाज को काफी पसंद करते हैं। ऐसी मूंछ को आप शेप में किस तरह रखते हैं?

अरे दादा! इस मूंछ को शायद पुलिस की जीप से भी ज्यादा तेल लगता है (हंसते हैं)! इसे थोड़ा सजाना पड़ता है, स्टाइल दिया जाता है और यह बड़े गर्व का अनुभव देती है। सच कहूं, तो यह एक नकली मूंछ है, जिसे मैं शूटिंग के लिये लगाता हूँ। लेकिन अब चूंकि इसे लगाते-लगाते करीब दस साल हो चुके हैं, तो यह मेरा एक हिस्सा बन गई है।


शो में आपके लिये ज्यादा चुनौती वाली बात क्या है- बदमाशों को पकड़ना या घर पर नौ बच्चे संभालना? 

अगर आप नौ बच्चों को संभाल सकते हैं, तो बदमाशों को पकड़ना आपको बड़ा काम नहीं लगेगा (हंसते हैं)! लेकिन सच कहूं, तो कभी-कभी वह नौ बच्चे किसी गैंगस्टर से भी ज्यादा खतरनाक हो जाते हैं! एक दरोगा को पुलिस थाने से ज्यादा धीरज अपने घर में रखना पड़ता है (हंसते हैं)।


क्या हप्पू सिंह पर्दे के पीछे भी एक फूडी है?

बिलकुल! कांजी वडा और समोसा मेरे दिल और पेट में एक खास जगह रखते हैं! मुझे खाना-पीना उतना ही पसंद है, जितना हप्पू को। अगर आप मुझे खुश करना चाहते हैं, तो बस अच्छी-अच्छी चीजें खिलाएं!


क्या हप्पू सिंह की अजीब हरकतों में से कुछ आपकी असल जिन्दगी में भी झलक जाती हैं?

कभी-कभी, हाँ! जब मैं किसी के साथ मोल-भाव करता हूँ, तब लगता है कि यह पल हप्पू का है और मैं उसके स्टाइल में आने से खुद को रोक नहीं पाता हूँ। इतने लंबे वक्त तक हप्पू का किरदार निभाने के बाद उसकी विचित्रताएं स्वाभाविक रूप से मेरे जीवन में भी झलकने लगी हैं!


आपके परफाॅर्मेंस का सबसे बड़ा आलोचक कौन है?

मेरी पत्नी और बेटा! वे शो देखते हैं और मुझे फौरन फीडबैक दे देते हैं। कभी-कभी मेरे बच्चे कहते हैं, ‘‘पापा, वह मजेदार नहीं था’’, और कभी-कभी मेरी पत्नी कह देती है कि मुझे स्क्रीन पर ज्यादा एनर्जी में रहना चाहिये। घर पर भी मैं हमेशा ड्यूटी पर रहता हूँ!


क्या लोग सड़क पर भी आपको हप्पू सिंह के तौर पर पहचानते हैं?

रोजाना! लोग चिल्लाते हैं ‘हप्पू’ और मुझसे कहते हैं कि मैं हप्पू जैसा एक्ट करूं या अपनी मशहूर लाइनें कहूं। कुछ तो मजाक में यह भी पूछते हैं कि मेरे लिये क्या न्यौछावर करें! मुझे यह बहुत पसंद है। लोगों को असल जिन्दगी में हंसाना भी बहुत खुशी देता है!


मतलब हप्पू सिंह की भूमिका ने आपको असल जिन्दगी में भी न्यौछावर या उपहार लेना सिखा दिया है?

अरे नहीं! हप्पू सिंह और मुझे खाना पसंद हो सकता है, लेकिन न्यौछावर सिर्फ उसके लिये है! हालांकि, जब मैं सेट पर रहता हूँ, तब क्रू मुझे जलेबी और समोसा के तौर पर खूब सारी रिश्वत देता है। वे जानते हैं कि हप्पू को (और मुझे) कैसे खुश किया जा सकता है! इसलिये हाँ, मुझे लगता है कि हप्पू का कुछ असर तो मुझ पर हुआ है, कम से कम स्नैक्स के मामले में!


आपने अपने कॅरियर में एक लंबा सफर तय किया है, लेकिन क्या आपको इंडस्ट्री में अपना पहला जाॅब याद है?

मैं अपनी पहली सैलरी के रूप में मिले 600 रूपये कभी नहीं भूल सकता, जो एक थियेटर प्ले से मुझे मिले थे। उस वक्त मुझे एक्टिंग का जुनून ही नहीं था, बल्कि वह मेरी जरूरत भी थी। जिन्दगी मुश्किल थी और हर रूपया मायने रखता था। थियेटर और स्ट्रीट प्ले मेरे लिये सिर्फ रचनात्मकता के साधन नहीं थे, बल्कि आमदनी के महत्वपूर्ण स्रोत भी थे। हो सकता है कि वे 600 रूपये अब ज्यादा न लगें, पर उन्होंने मेरी जरूरतें पूरी कीं और अपना काम जारी रखने के लिये मुझे प्रोत्साहित किया।


हप्पू को उसकी पत्नी राजेश हमेशा डांटती रहती है। घर पर योगेश के साथ क्या होता है?

मेरी असली पत्नी को मुझे उतना डांटने की जरूरत नहीं पड़ती है, जैसा कि शो में राजेश को करना पड़ता है! मैंने काफी पहले समझ लिया था कि अगर मुझे शांति चाहिये, तो अपनी होम मिनिस्टर यानि पत्नी की बात सुननी पड़ेगी! लेकिन हाँ, वह मुझे बिल्कुल दुरुस्त रखती है, ठीक वैसे ही जैसे स्क्रीन पर राजेश हप्पू को रखती है!


‘हप्पू की उलटन पलटन’ के मजेदार कलाकारों के साथ काम करना कैसा लगता है?

बेहतरीन! अब हम एक बड़े से परिवार की तरह हैं। हमारी केमिस्ट्री बहुत अच्छी है और हम हमेशा हंसते रहते हैं। कभी-कभी किसी सीन में हम इतना हंसते हैं कि हमें उस पर दोबारा काम करना पड़ता है! हमारा लगाव और केमिस्ट्री स्क्रीन पर भी दिखती है! 


अंत में, हप्पू सिंह को पसंद करने वाले प्रशंसकों के लिये कोई संदेश?

अरे मेरे प्यारे फैंस, आप सभी के बिना यह दरोगा कुछ नहीं है! हंसते रहिये, मुस्कुराते रहिये और हप्पू सिंह को प्यार करते रहिये। हम आपको खूब हंसाने का वादा करते हैं। इस प्यार के लिये आपका बहुत-बहुत शुक्रिया!


योगेश त्रिपाठी को दरोगा हप्पू सिंह के रूप में देखिये, ‘हप्पू की उलटन पलटन‘ में, हर सोमवार से शुक्रवार, रात 10ः00 बजे, सिर्फ एण्डटीवी पर!

Read More»

thumbnail

बाराहाट ( बाँका ) ने दुमका (झारखंड)को 5 विकेट से पराजित किया

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

बाराहाट ( बाँका ) ने दुमका (झारखंड)को 5 विकेट से पराजित किया 




    बाँका। स्थानीय आर एम के स्कूल के मैदान पर खेले जा रहे डायनामिक कृषांग क्रिकेट चैम्पियनशिप सीजन- 4, 2024 के क्वार्टर फाइनल मैच में आज बाराहाट क्रिकेट टीम ने दुमका एकादश को 5 विकेट से पराजित कर तीसरे सेमीफाइनल प्रवेश किया।

        दुमका टीम के कप्तान ने टाॅस जीतकर पहले बैटिंग करने का निर्णय लिया। लक्ष्मण के 35 और सुधांशु के 29 रन के सहयोग से 9 विकेट खोकर कुल 133 रन ही बना पाया। 

     जवाबी पाली खेलने को उतरी बाराहाट टीम के बल्लेबाजों ने 19वें ओवर में गुलफरान के नावाद 50 और उत्तम के नावाद 29 रन के सहयोग से 5 विकेट से पराजित कर सेमीफाइनल मे प्रवेश किया। गुलफरान के 50 रन और 2 विकेट भी लेने के कारण मैन ऑफ द मैच के पुरस्कार से नवाजा गया। 

       इसके पूर्व आयोजन समिति के सदस्यो ने जिला खेल संघ के उपाध्यक्ष सह प्रमुख समाजसेवी दिवंगत प्रो विश्वजीत सिंह के तेलीय चित्र पर फुल,माला चढ़ा कर श्रद्धांजली अर्पित किए। तत्पश्चात आज के मुख्यअति सह डायनामिक इंडिया ग्रुप की संरक्षिका डा लता रंजन ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर खेल शुभारंभ कराया।

        इस अवसर पर कमिटी के संजय कुमार झा, शिवनारायण झा, सुबोध कुमार झा, राजीव कुमार, पंकज कुमार, रंजीत यादव, गौरव किशोर झा, सावन सिंह, प्रदीप कुमार, प्रदीप भगत, चंदन कुमार, चंदन चौधरी,समरेन्द्र प्रसाद, सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।चंदन कुमार और मिलन कुमार ने सराहनीय अंपायरिंग किए वहीं मदन कुमार और राज कुमार ने बेहतरीन स्कोरिंग किया।

     रिपोर्ट-- के पी चौहान, बाँका।

Read More»

thumbnail

पटना एकादश ने डीसीए देवघर को 3 विकेट से पराजित कर सेमीफाइनल में प्रवेश किया ....

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

पटना एकादश ने डीसीए देवघर को 3 विकेट से पराजित कर सेमीफाइनल में प्रवेश किया 




   बाँका।  आर एम के स्कूल के मैदान पर जिला क्रिकेट संघ एवं जिला खेल संघ, बाँका के तत्वावधान में खेले जा रहे डायनामिक कृषांग क्रिकेट चैम्पियनशिप, सीजन- 4,  2024 के दुसरे क्वार्टरफाइनल मैच में पटना एकादश, महादेवपुर की टीम ने डीसीए देवघर को एक रोमांचक मैच में आज 3 विकेट से पराजित कर सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया। 

      पटना एकादश, महादेवपुर क्रिकेट टीम के कप्तान ने टाॅस जीतकर पहले गेंदबाजी का निर्णय लिया।डीसीए देवघर के बल्लेबाजों ने निर्धारित बीस ओवरों में 8 विकेट खोकर 134 रन का स्कोर बनाया। इसमें देवघर के बल्लेबाज राजा भारद्वाज ने सर्वाधिक 59 रन तथा उत्कर्ष ने 19 रन का योगदान दिया।वहीं पटना एकादश के गेंदबाज कार्तिक पाण्डेय और सूरज कश्यप ने   2- 2 विकेट झटके। 

          जवाबी पारी खेलने उतरी पटना एकादश टीम के बल्लेबाजों ने 16•4 में 7 विकेट खोकर 140 रन बनाकर मैच 3 विकेट से जीत दर्ज कर सेमीफाइनल  प्रवेश कर लिया। पटना एकादश बल्लेबाज नंदकिशोर ने सर्वाधिक 40 रन और अमित कुमार 30 रन का योगदान दिए। देवघर के गेंदबाज सुमित ने 3 विकेट 

झटके। जिला खेल संघ सह आयोजन समिति के अध्यक्ष  संजय कुमार झा एवं बाँका के अधिवक्ता मनोज कुमार ने संयुक्त रूप से   पटना एकादश के गेंदबाज कार्तिक पाण्डेय को मैन ऑफ द मैच के पुरस्कार से सम्मानित किया।

       चंदन चौधरी और मिलन कुमार ने बेहतरीन अंपायरिंग किए वहीं स्कोरिंग मदन कुमार और डिजीटल स्कोरिंग राजकुमार गोलू ने किया। 

     इसके पूर्व आयोजन समिति के सदस्यों ने जिला खेल संघ के दिवंगत उपाध्यक्ष सह प्रमुख समाजसेवी प्रो विश्वजीत कुमार सिंह को श्रद्धांजली अर्पित की गई। इस अवसर पर शिवनारायण झा, सुबोध कुमार झा, राकेश सिंह, गौरव किशोर झा,सावन सिंह, प्रदीप कुमार, प्रदीप भगत, चंदन कुमार, प्रदीप कुमार, संजय मि

श्र आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे। 

    

  के पी चौहान, बाँका।

Read More»

thumbnail

MALDA DIVISION CONDUCTS MOCK DRILL EXERCISE ON RESCUE AND RELIEF OPERATIONS AT JAMALPUR.....

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

MALDA DIVISION CONDUCTS MOCK DRILL EXERCISE ON RESCUE AND RELIEF OPERATIONS AT JAMALPUR

Reporter - Shahid Alam






As a part of Malda Division’s endeavour to augment the ability of disaster management, Safety Department of Malda Division under the guidance of *Shri B.B.P.Kushwaha,Senior Divisional safety Officer(Sr.DSO)/Malda,* organized a full scale mock drill in collaboration with National Disaster Response Force (NDRF) at Jamalpur Railway Station yard on Friday (22.11.2024) aimed at enhancing the readiness and coordination among various agencies involved in emergency rescue operation during train accidents.


The two-hour long mock drill was supervised by *Shri Manish Kumar Gupta, Divisional Railway Manager (DRM) of Malda Division.*


As a part of the drill, Train No. 00343 DN Jamalpur (JMP) – Bhagalpur (BGP) Special Passenger Train departed from Jamalpur got derailed artificially by 02 coaches at about 12.00 hrs and completely capsized near jamalpur yard and an alert was sounded. On hearing the siren, officials from various departments swung into rescue operation. The information was communicated to the authorities concerned and the NDRF was alerted. All concerned departments have been alerted, and prompt measures have been initiated to manage the situation. 

Enquiry booths and help desks were set up at Jamalpur Station Yard. A Self-Propelled Accident Relief Medical Van (SPARMV) and an Accident Relief Train (ART) were immediately dispatched from Jamalpur to the accident site. Officials from the Safety, Operating, Mechanical, Engineering, Electrical, Security, and Commercial departments, along with Civil Defence organization members, state government officials, RPF, GRP, Bharat Scouts and Guides, and staff from Malda Division, participated in the joint mock drill operations. In total, about 100 railway staff took part in this large-scale exercise.


 The rescue teams worked together in evacuating passengers from the “derailed coaches”. The Railway rescue team and NDRF personnel displayed their expertise by cutting through the derailed coaches to evacuate the trapped passengers. A temporary medical camp was set up by the railway medical team at the “accident site” and provided first aid and medical care to the “injured” passengers and moved them through ambulances.


Speaking on the occasion, DRM/Malda stated that this full-scale mock drill was organized in cooperation with the NDRF team. The scenario simulated a derailment involving two coaches, with one coach overlapping onto another to create a more challenging situation. The exercise aimed to evaluate the railways' preparedness and identify gaps in training. He emphasized the importance of addressing these gaps to improve response times and enhance the skills of railway staff. He further added that the first hour, often referred to as the "golden hour," is critical for saving lives. The drill focused on prompt action and demonstrated the effectiveness of the railway staff support system in managing emergencies.

Read More»

thumbnail

मालदा मंडल के भागलपुर स्टेशन पर पीसीसीएम का दौरा, सफाई और वृक्षारोपण को लेकर दिए दिशा-निर्देश....

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

मालदा मंडल के भागलपुर स्टेशन पर पीसीसीएम का दौरा, सफाई और वृक्षारोपण को लेकर दिए दिशा-निर्देश

संवाददाता - शाहिद आलम



आज पूर्व रेलवे के प्रधान मुख्य वाणिज्यिक प्रबंधक (पीसीसीएम) श्री उदय शंकर झा ने मालदा मंडल के भागलपुर स्टेशन का निरीक्षण किया। इस अवसर पर वरिष्ठ मंडल वाणिज्यिक प्रबंधक, मालदा श्री सुदेव भट्टाचार्य, क्षेत्रीय अधिकारी,भागलपुर श्री प्रवीण कुमार और स्टेशन सुपरिंटेंडेंट,भागलपुर भी उनके साथ उपस्थित थे।


निरीक्षण के दौरान, श्री झा ने स्टेशन की सफाई व्यवस्था, टिकट चेकिंग तथा टिकट बुकिंग की सुविधाएं और स्टेशन परिसर के विभिन्न पहलुओं का गहनता से मूल्यांकन किया। उन्होंने भागलपुर स्टेशन को साफ-सुथरा और बेहतर बनाने के लिए रेलवे अधिकारियों एवं कर्मचारियों को कुछ अहम दिशा-निर्देश दिए।


श्री उदय शंकर झा ने कहा, "हमारे स्टेशन केवल यात्री सेवा का केंद्र नहीं, बल्कि भारतीय रेलवे की छवि का भी प्रतिबिंब होते हैं। सफाई के मामले में हमें अपने प्रयासों को और भी मजबूत करना होगा, ताकि यह स्टेशन न केवल यात्रा के लिए, बल्कि एक स्वस्थ और स्वच्छ वातावरण के रूप में भी यात्रियों को आकर्षित करे।" उन्होंने स्टेशन परिसर में रोजाना सफाई, शौचालय की सफाई और स्टेशन के चारों ओर अधिक से अधिक वृक्षारोपण करने पर जोर दिया।


उन्होंने आगे कहा, "भागलपुर स्टेशन की सफाई व्यवस्था को न केवल सामान्य रेलवे स्टेशनों की सफाई से बेहतर बनाना है, बल्कि इसे एक आदर्श उदाहरण के रूप में प्रस्तुत करना है। यह सुनिश्चित करने के लिए कि हमारा स्टेशन एक साफ और स्वस्थ पर्यावरण प्रदान करे, हमें हर पहलू में सुधार लाना होगा, जैसे कि नियमित सफाई, सही तरीके से कूड़ा प्रबंधन और हरियाली का समावेश।"


इसके अलावा, पीसीसीएम ने कर्मचारियों से अनुरोध किया कि वे छोटे-छोटे सुधारों को महत्व दें और हर कर्मचारी अपनी भूमिका निभाते हुए स्टेशन को बेहतर बनाने में योगदान करें।


एक साफ और हरित स्टेशन न केवल यात्रियों के अनुभव को बेहतर बनाता है, बल्कि यह हमारे पर्यावरण को भी संरक्षित करता है।

Read More»

thumbnail

मंडल रेलवे अस्पताल, मालदा टाउन में सफल लैटरजेट प्रक्रिया आयोजित की गई....

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

मंडल रेलवे अस्पताल, मालदा टाउन में सफल लैटरजेट प्रक्रिया आयोजित की गई


कोलकाता, 22 नवंबर, 2024:

संवाददाता - शाहिद आलम





 मालदा टाउन के मंडल रेलवे अस्पताल (डीआरएच) में आज (22.11.2024) एक अग्रणी सर्जिकल प्रक्रिया सफलतापूर्वक की गई। बैंकार्ट घाव के साथ दाहिने कंधे की बार-बार होने वाली अव्यवस्था से पीड़ित एक 34 वर्षीय रेलवे कर्मचारी ने लेटरजेट प्रक्रिया करवाई। इस विशेष सर्जरी में ऑस्टियोटोमाइज्ड कोरैकॉइड का पूर्वकाल ट्रांसपोज़िशन शामिल था, जो संयुक्त कण्डरा को ग्लेनॉइड के पूर्ववर्ती भाग तक ले जाता था। आदरणीय मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. अनुपा घोष की निरंतर प्रेरणा और मार्गदर्शन में सर्जरी की गई।

2.5 घंटे तक चलने वाली यह प्रक्रिया डॉ. एस. बनर्जी (डीएमओ/ऑर्थो/एमएलडीटी) के नेतृत्व में एनेस्थेटिस्ट डॉ. पी.पी. भट्टाचार्य (डीएमओ/एनेस्थेटिस्ट/एमएलडीटी) के सहयोग द्वारा संपन्न हुई। मरीज अब स्थिर स्थिति में है और कंधे के बाहरी घुमाव को स्थिर करने के लिए उन्हें छह सप्ताह तक कंधे के इम्मोबिलाइज़र में रखा जाएगा। इसके बाद कंधे के कार्यक्षमता को पूरी तरह से ठीक करने के लिए सौम्य फिजियोथेरेपी की व्यवस्था की जाएगी।


यह उपलब्धि चिकित्सा टीम के कौशल और समर्पण को प्रदर्शित करते हुए उन्नत चिकित्सा देखभाल और नवाचार के प्रति अस्पताल की प्रतिबद्धता को रेखांकित करती है। इस तरह की उपलब्धियाँ रेलवे के अत्याधुनिक चिकित्सा सुविधाओं और प्रक्रियाओं के माध्यम से अपने कर्मचारियों के स्वास्थ्य और कल्याण को सुनिश्चित करने पर ध्यान केंद्रित करती हैं।

Read More»

thumbnail

डी सी ए देवघर ने अररिया जिला क्रिकेट टीम को 16 रनों से धोया

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

डी सी ए देवघर ने अररिया जिला क्रिकेट टीम को 16 रनों से धोया 






   बाँका। बाँका जिला क्रिकेट संघ और जिला खेल संघ, बाँका के तत्वावधान में खेले जा रहे डायनामिक कृषांग क्रिकेट चैम्पियनशिप, सीजन- 4, 2024 का 9वाँ मैच आज स्थानीय आर एम के स्कूल के मैदान पर डीसीए देवघर और अररिया जिला क्रिकेट टीम के बीच खेला गया। देवघर क्रिकेट टीम के कप्तान ने टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया,और 19•3 में 122 रन ऑल आउट हो गई।देवघर के सुन्दर यादव सर्वाधिक 52 रन बनाए जबकि कुमार सुमित ने भी 27रनो का योगदान किया। अररिया जिला के गेंदबाज अभिषेक और अमन ने 4-4 विकेट लिए। 

    जवाबी पारी खेलने उतरी अररिया टीम के बल्लेबाज तूँ चल मैं आया के तर्ज पर 15•3 ओवर में 106रन बनाकर ऑल आउट हो गई। अररिया टीम की ओर से श्रवण कुमार ने सर्वाधिक 31 रन बनाया।देवघर टीम के गेंदबाज अमरेन्द्र कुमार ने 4 विकेट लिए। इनके बेहतरीन प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच से पुरस्कृत किया गया। 

      इसके पूर्व आयोजन समिति पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने जिला खेल संघ दिवंगत उपाध्यक्ष मशहूर समाजसेवी प्रो•विश्वजीत कुमार सिंह को श्रद्धांजली अर्पित किए। 

         खेल शिक्षक चंदन कुमार और चंदन चौधरी ने आज बेहतरीन अंपायरिंग किए। स्कोरर मदन कुमार और डिजीटल स्कोरर राज कुमार गोलू ने भी सराहनीय योगदान दिया। इस अवसर पर शिवनारायण झा, सुबोध कुमार झा, वाॅलीबाल के नेशनल रैफ्री मुरारी राय, अरूण सिंह, रंजीत यादव, गौरव किशोर झा,सावन सिंह, प्रदीप भगत, प्रदीप कुमार, संजय मिश्रा,अंजनी मिश्र, राकेश सिंह सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे। 

         कल पटना एकादश महादेवपुर और डीसीए देवघर के बीच मैच खेला जाएगा। ज्ञात हो की डीकेसीसी- 4 ,2024 बाँका जिला के महान स्वतन्त्रता सेनानी स्व•परशुराम सिंह और और बाँका जिला क्रिकेट संघ के प्रथम सचिव स्व• शंकर मुखर्जी के स्मृति में आयोजित किया गया है। 

        - के पी चौहान, बाँका।

Read More»

thumbnail

सर्दियों में ग्लो पाने के राज़: कलाकारों ने बताये अपने स्किनकेयर ट्रिक्स!

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

सर्दियों में ग्लो पाने के राज़: कलाकारों ने बताये अपने स्किनकेयर ट्रिक्स!

संवाददाता - शाहिद आलम






सर्दियां आ चुकी है। अब जरूरी है कि हम अपने वार्डरोब को सर्दी के लिये तैयार करें और साथ ही अपने स्किनकेयर रुटीन में बदलाव लेकर आएं। सर्दियों के मौसम में त्वचा को खुश, लचीली और चमकदार रखने के लिये एण्डटीवी के कलाकार अपने विंटर स्किनकेयर के सीक्रेट बता रहे हैं। इन कलाकारों में शामिल हैं- नेहा जोशी (कृष्णा देवी वाजपेयी, ‘अटल’), स्मिता सेबल (धनिया, ‘भीमा’), गीतांजलि मिश्रा (राजेश, ‘हप्पू की उलटन पलटन’) और शुभांगी अत्रे (अंगूरी भाबी, ‘भाबीजी घर पर हैं’)। अटल की कृष्णा देवी वाजपेयी, ऊर्फ नेहा जोशी ने बताया, ‘‘सर्दियों के मौसम में ठंडी हवाएं बड़ी मजेदार होती हैं और साथ में हाॅट चाॅकलेट का कप हो तो फिर बात ही क्या है। इनके साथ प्रकृति के लिये दिल से आभार निकलता है। हालांकि, सर्दियाँ त्वचा के लिये मुश्किलें पैदा कर सकती हैं और उसे अक्सर उसे शुष्क और रूखा बना देती हैं। ऐसे में त्वचा को अच्छी तरह से सुरक्षित और नम रखना जरूरी हो जाता है। अपनी त्वचा की सेहत को बनाये रखने के लिये मैं हफ्ते में दो बार एक होममेड स्क्रब का इस्तेमाल करती हूँ। मेरा यह भरोसेमंद स्क्रब सौम्यता से एक्सफोलियेशन करता है। यह ओटमील, आॅरेंज पील पाउडर और रेड लेंटिल पाउडर को गुलाब जल में मिलाकर बनाया जाता है। मैं इसे लगाकर सूखने देती हूँ और फिर धीरे-धीरे अपने चेहरे की मालिश करते हुए ठंडे पानी से धो देती हूँ। यह बेहतरीन नतीजे देता है! यह मिक्सचर मेरी त्वचा को तीन से चार दिनों तक हाइड्रेटेड और नम बनाये रखता है। मैं उन सभी को इसकी सलाह देती हूँ, जो सर्दियों के पूरे मौसम में अपनी त्वचा को चमकती-दमकती रखना चाहते हैं।’’ ‘भीमा‘ की धनिया, ऊर्फ स्मिता सेबल ने बताया, ‘‘सर्दियाँ आते ही मुझे पता चल जाता है कि मेरी त्वचा को स्वस्थ और चमकदार बनाए रखने के लिये ज्यादा देखभाल चाहिये। मेरे हर दिन की शुरूआत एक जेंटल और हाइड्रेटिंग फेसवाश के साथ क्लीनजिंग से होती है। यह फेसवाश त्वचा के नैचुरल आॅयल्स को नहीं हटाता है। इसके बाद मैं रोज़वाटर टोनर लगाती हूँ, जो मेरी त्वचा को ताजगी देता है और अगले उपाय के लिये तैयार करता है। मेरा भरोसेमंद माॅइश्चराइजर है एक गाढ़ा और क्रीम-बेस्ड फार्मूला, जिसमें शिया बटर और आमंड आॅइल जैसी सामग्रियां होती हैं। यह फार्मूला नमी को रोक लेता है और सूखापन आने में बाधा पैदा करता है। मैं सनस्क्रीन लगाना कभी नहीं छोड़ती हूँ, सर्दियों में भी, क्योंकि यह त्वचा को यूवी किरणों से बचाने और समय से पहले बूढ़ा होने से रोकने के लिये जरूरी है। हफ्ते में दो बार मैं घर के बने एक हल्के स्क्रब से एक्सफोलियेट करती हूँ। यह ओटमील और शहद से बना होता है और त्वचा की डेड सेल्स को हटा देता है। यह मेरी त्वचा को मुलायम और चिकना बनाता है। और हाइड्रेशन बढ़ाने के लिये मैं हर वीकेंड पर एक शीट मास्क लगाती हूँ, जिसमें ह्यालुरोनिक एसिड होता है। यह मेरी त्वचा को आराम और नई ताजगी देने का एक बढ़िया तरीका है। आखिर में, हाइड्रेटेड रहने और संतुलित आहार लेने से मेरी त्वचा भीतर से सेहतमंद रहती है। मैं इस विंटर रूटीन की सलाह उन सभी को देती हूँ, जो अपनी त्वचा को पूरे सीजन में हाइड्रेट और प्राकृतिक रूप से चमकदार रखना चाहते हैं!’’


‘हप्पू की उलटन पलटन‘ में राजेश की भूमिका निभा रहीं गीतांजलि मिश्रा ने बताया, ‘‘सर्दियों की कहानी मेरे लिये पूरी तरह से अलग होती है, क्योंकि मेरी त्वचा प्राकृतिक रूप से शुष्क है। इसलिये जब तापमान घटता है, तब मैं पूरे साल इस्तेमाल होने वाले अपने ब्यूटी प्रोडक्ट की जगह एक सीजनल प्रोडक्ट को दे देती हूँ। मेरी माँ ने मुझे एक बार मिल्क क्रीम और हनी का पैक लगाने की सलाह दी थी, जिसने मेरी त्वचा के लिये बेहतरीन काम किया। मिल्क क्रीम को मलाई भी कहते हैं और यह आपकी त्वचा को लचीला तथा मुलायम रखने के लिये सबसे बढ़िया प्राकृतिक माॅइश्चराइजिंग क्रीम्स में से एक है। अपनी त्वचा से जीवाणुओं को हटाने के लिये आप शहद पर भरोसा कर सकते हैं, क्योंकि जीवाणुओं से चेहरे पर मुंहासें तथा दाग बनते हैं। आपको एक कटोरी में एक बड़ा चम्मच दूध, क्रीम और शहद डालना है। इस मिश्रण को अपने चेहरे पर लगाकर लगभग 15 मिनट रखना है और फिर हल्के गर्म पानी से धो लेना है। सूखी त्वचा वाली महिलाएं इस नुस्खे को हफ्ते में दो बार आजमा सकती हैं। और सर्दियों के दौरान आपको यकीनन अपनी त्वचा अच्छी लगेगी।’’ ‘भाबीजी घर पर हैं‘ की अंगूरी भाबी, ऊर्फ शुभांगी अत्रे ने कहा, ‘‘सर्दियों में स्किनकेयर का कोई भी तरीका काम नहीं आएगा, अगर आप अच्छी तरह से हाइड्रेेटेड नहीं रहेंगे। विंटर स्किनकेयर के लिये मेरी सबसे बढ़िया सलाह है कि आप रोजाना कम से कम दो लीटर गर्म पानी पियें, ताकि आपकी त्वचा और शरीर अंदर से पोषित एवं हाइड्रेट रहे। मैं हमेशा पानी की एक बोतल अपने साथ रखती हूँ, चाहे सेट पर रहूं या कसरत करूं। अपनी त्वचा को नम रखने के लिये मुझे प्राकृतिक और आॅर्गेनिक सामग्रियां बड़ी अच्छी लगती हैं, जैसे कि फेस आॅइल्स और एलो वेरा जेल। खूब सारा पानी पीने के अलावा मैं घर के बने फेस पैक्स पर भरोसा करती हूँ, जिनमें दूध, हल्दी, शहद और बेसन होता है। यह सर्दियों में मेरी त्वचा को अंदर से नॅरिश करते हैं। सर्दियों में मुझे दही तो चाहिये ही और मैं दही को हफ्ते में दो बार अपने चेहरे पर लगाती हूँ। दही एक बेहतरीन हाइड्रेशन एक्सफोलियेटर होता है, जो त्वचा की डेड सेल्स को सौम्यता से हटाता है, धब्बे कम करता है और दागों को साफ कर देता है। यह साधारण सामग्री मेरी त्वचा को सर्दियों में स्वस्थ, चमकदार और अच्छी तरह से नम बनाये रखती है।’’


देखिये ‘अटल’ रात 8ः00 बजे, ‘भीमा’ रात 8ः30 बजे, ‘हप्पू की उलटन पलटन’ रात 10ः00 बजे और ‘भाबीजी घर पर हैं’ रात 10ः30 बजे, 

हर सोमवार से शुक्रवार एण्डटीवी पर!

Read More»

    If you would like to receive our RSS updates via email, simply enter your email address below click subscribe.

INN NEWS NETWORK ख़बरें रफ़्तार से_ INN_न्यूज़ नेटवर्क ख़बरे रफ़्तार से आपका अपना वेब पोर्टल न्यूज़ आप हमसे जूडे रहे हर अपडेट आप तक । Entertainment , Bollywood & Politics , General न्यूज़ अगर आप में है जज्वा तोह आप भी हमारे न्यूज़ चेनेल से जूडे सकतें है । आप के पास भी अगर कोई न्यूज़ या ख़बर हो तोह हमे भेजे_ Events , Programs , विज्ञापन मीडीया PR शिप Etc . www.innnewsnetwork123@gmail.com पर Youtube Links _ https://www.youtube.com/channel/UCJel_QRnJTqrOIg6hXrn4qw https://www.youtube.com/@innn

© 2013 INN NEWS NETWORK . WP Theme-junkie converted by Bloggertheme9 Published..Blogger Templates
Blogger template. Proudly Powered by Blogger.
back to top