पटना एकादश ने डीसीए देवघर को 3 विकेट से पराजित कर सेमीफाइनल में प्रवेश किया
बाँका। आर एम के स्कूल के मैदान पर जिला क्रिकेट संघ एवं जिला खेल संघ, बाँका के तत्वावधान में खेले जा रहे डायनामिक कृषांग क्रिकेट चैम्पियनशिप, सीजन- 4, 2024 के दुसरे क्वार्टरफाइनल मैच में पटना एकादश, महादेवपुर की टीम ने डीसीए देवघर को एक रोमांचक मैच में आज 3 विकेट से पराजित कर सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया।
पटना एकादश, महादेवपुर क्रिकेट टीम के कप्तान ने टाॅस जीतकर पहले गेंदबाजी का निर्णय लिया।डीसीए देवघर के बल्लेबाजों ने निर्धारित बीस ओवरों में 8 विकेट खोकर 134 रन का स्कोर बनाया। इसमें देवघर के बल्लेबाज राजा भारद्वाज ने सर्वाधिक 59 रन तथा उत्कर्ष ने 19 रन का योगदान दिया।वहीं पटना एकादश के गेंदबाज कार्तिक पाण्डेय और सूरज कश्यप ने 2- 2 विकेट झटके।
जवाबी पारी खेलने उतरी पटना एकादश टीम के बल्लेबाजों ने 16•4 में 7 विकेट खोकर 140 रन बनाकर मैच 3 विकेट से जीत दर्ज कर सेमीफाइनल प्रवेश कर लिया। पटना एकादश बल्लेबाज नंदकिशोर ने सर्वाधिक 40 रन और अमित कुमार 30 रन का योगदान दिए। देवघर के गेंदबाज सुमित ने 3 विकेट
झटके। जिला खेल संघ सह आयोजन समिति के अध्यक्ष संजय कुमार झा एवं बाँका के अधिवक्ता मनोज कुमार ने संयुक्त रूप से पटना एकादश के गेंदबाज कार्तिक पाण्डेय को मैन ऑफ द मैच के पुरस्कार से सम्मानित किया।
चंदन चौधरी और मिलन कुमार ने बेहतरीन अंपायरिंग किए वहीं स्कोरिंग मदन कुमार और डिजीटल स्कोरिंग राजकुमार गोलू ने किया।
इसके पूर्व आयोजन समिति के सदस्यों ने जिला खेल संघ के दिवंगत उपाध्यक्ष सह प्रमुख समाजसेवी प्रो विश्वजीत कुमार सिंह को श्रद्धांजली अर्पित की गई। इस अवसर पर शिवनारायण झा, सुबोध कुमार झा, राकेश सिंह, गौरव किशोर झा,सावन सिंह, प्रदीप कुमार, प्रदीप भगत, चंदन कुमार, प्रदीप कुमार, संजय मि
श्र आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे।
के पी चौहान, बाँका।



0 comments: