बाराहाट ( बाँका ) ने दुमका (झारखंड)को 5 विकेट से पराजित किया
बाँका। स्थानीय आर एम के स्कूल के मैदान पर खेले जा रहे डायनामिक कृषांग क्रिकेट चैम्पियनशिप सीजन- 4, 2024 के क्वार्टर फाइनल मैच में आज बाराहाट क्रिकेट टीम ने दुमका एकादश को 5 विकेट से पराजित कर तीसरे सेमीफाइनल प्रवेश किया।
दुमका टीम के कप्तान ने टाॅस जीतकर पहले बैटिंग करने का निर्णय लिया। लक्ष्मण के 35 और सुधांशु के 29 रन के सहयोग से 9 विकेट खोकर कुल 133 रन ही बना पाया।
जवाबी पाली खेलने को उतरी बाराहाट टीम के बल्लेबाजों ने 19वें ओवर में गुलफरान के नावाद 50 और उत्तम के नावाद 29 रन के सहयोग से 5 विकेट से पराजित कर सेमीफाइनल मे प्रवेश किया। गुलफरान के 50 रन और 2 विकेट भी लेने के कारण मैन ऑफ द मैच के पुरस्कार से नवाजा गया।
इसके पूर्व आयोजन समिति के सदस्यो ने जिला खेल संघ के उपाध्यक्ष सह प्रमुख समाजसेवी दिवंगत प्रो विश्वजीत सिंह के तेलीय चित्र पर फुल,माला चढ़ा कर श्रद्धांजली अर्पित किए। तत्पश्चात आज के मुख्यअति सह डायनामिक इंडिया ग्रुप की संरक्षिका डा लता रंजन ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर खेल शुभारंभ कराया।
इस अवसर पर कमिटी के संजय कुमार झा, शिवनारायण झा, सुबोध कुमार झा, राजीव कुमार, पंकज कुमार, रंजीत यादव, गौरव किशोर झा, सावन सिंह, प्रदीप कुमार, प्रदीप भगत, चंदन कुमार, चंदन चौधरी,समरेन्द्र प्रसाद, सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।चंदन कुमार और मिलन कुमार ने सराहनीय अंपायरिंग किए वहीं मदन कुमार और राज कुमार ने बेहतरीन स्कोरिंग किया।
रिपोर्ट-- के पी चौहान, बाँका।



0 comments: