सायन कोली वाडा निर्वाचन क्षेत्र से कैप्टन तमील सेलवान कि प्रचंड रैली की आंधी मे उड़े विरोधि
मुंबई (यशपल शर्मा ) सायान कोली विधायक़ तमील सेलवान कि प्रचंड चुनावों प्राचार रैली मे उड़े विपक्षी पार्टी के विरोधि ।
गौरतलब हों की राज्य भर मे चल रहे मौजूदा विधानसभा चुनावों कों देखते हुए सभी रजनितिक दल ने अपनी पूरी तक़ात झोक दी है । परिणाम स्वरूप सायान कोली वाड़ा महायुति भाजपा आर पि आई आधिकृत उम्मीदवार कैप्टन तमील सेलवान क सामर्थन में आज वडाला एंटाप हील एस एम रोड़ पर एक प्रचंड रैली का अयोजन किया था ।जिसमें जनता का जन सैलाब भाजपा आर पी आई उम्मीदवार तमील सेलवान कों भारी जन सामर्थन प्राप्त हों रहा ।
आज स्थनीय झोपड़पट्टी यों से लेकर। एस आर ए महाड़ साहित केंद्रिय कर्मियो कि बिल्डिंगों में जाकार अगामी बिस नवंबर-को ई वि एम मसीन में दों नंबर कमल का फूल निशान पर बाटन दबाकार कैप्टन तमील सेलवान कों भारी बहुमात से जीताने की मांग किया है ।वहीं मीडया से बातचित में तामिल सेलवान ने कहा की मैंने कभी किसी के साथ भेद भाव नहीं किया ।सयान कोंलीवाड़ा में मैने नगरिक समस्य कों दुर करने का कार्य किया है । सम्पूर्ण निर्वाचन क्षेत्र मे सिर्फ तमील सेलवान का क़ाम बोलता है ।
गौरतलब हो कि रजनितिक गालियारे मे तमील सेलवान के चुनावों जीतते ही आगामी समय मे राज्य में बनन वाली महायुति सरकार में बनने वाले मंत्रि मंडल की रेस में तमील सेलवान की नाम कि चर्चा जोर पकड़ चुकि है ।









0 comments: