thumbnail

योगेश त्रिपाठी ने दरोगा हप्पू सिंह की जबरदस्त फैन फॉलोइंग पर की बात!

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

योगेश त्रिपाठी ने दरोगा हप्पू सिंह की जबरदस्त फैन फॉलोइंग पर की बात!


संवाददाता - शाहिद आलम



योगेश त्रिपाठी ने एण्डटीवी की घरेलू कॉमेडी ‘हप्पू की उलटन पलटन‘ में दरोगा हप्पू सिंह के रूप में दर्शकों का दिल जीता है। अपनी पहचान बताती तोंद, मुड़ी हुई मूंछें, और मशहूर डायलॉग ‘अरे दादा’ के साथ, योगेश ने हप्पू सिंह को प्रशंसकों का फेवरेट बना दिया है। एक काल्पनिक पुलिसवाले का उनका किरदार हर मायने में खास है-अपराधियों को पकड़ने से ज्यादा वह काम टालने में माहिर है और कानून की जिम्मेदारी निभाने के बजाय अपने नौ बच्चों और पारिवारिक ड्रामों को संभालने में व्यस्त रहता है! ऑफ-स्क्रीन, योगेश का व्यक्तित्व हप्पू के किरदार से बिलकुल अलग है, लेकिन ऑन-स्क्रीन वह इतनी सहजता से किरदार निभाते हैं कि फैंस अक्सर सोचने लगते हैं कि क्या वह असल जिंदगी में भी हप्पू जैसे ही हैं। इस इंटरव्यू में योगेश ने इन सवालों और कई दिलचस्प पहलुओं पर खुलकर चर्चा की है। प्रस्तुत है इस बातचीत के प्रमुख अंश: 


हप्पू सिंह, प्रशंसक आपके अनूठे अंदाज को काफी पसंद करते हैं। ऐसी मूंछ को आप शेप में किस तरह रखते हैं?

अरे दादा! इस मूंछ को शायद पुलिस की जीप से भी ज्यादा तेल लगता है (हंसते हैं)! इसे थोड़ा सजाना पड़ता है, स्टाइल दिया जाता है और यह बड़े गर्व का अनुभव देती है। सच कहूं, तो यह एक नकली मूंछ है, जिसे मैं शूटिंग के लिये लगाता हूँ। लेकिन अब चूंकि इसे लगाते-लगाते करीब दस साल हो चुके हैं, तो यह मेरा एक हिस्सा बन गई है।


शो में आपके लिये ज्यादा चुनौती वाली बात क्या है- बदमाशों को पकड़ना या घर पर नौ बच्चे संभालना? 

अगर आप नौ बच्चों को संभाल सकते हैं, तो बदमाशों को पकड़ना आपको बड़ा काम नहीं लगेगा (हंसते हैं)! लेकिन सच कहूं, तो कभी-कभी वह नौ बच्चे किसी गैंगस्टर से भी ज्यादा खतरनाक हो जाते हैं! एक दरोगा को पुलिस थाने से ज्यादा धीरज अपने घर में रखना पड़ता है (हंसते हैं)।


क्या हप्पू सिंह पर्दे के पीछे भी एक फूडी है?

बिलकुल! कांजी वडा और समोसा मेरे दिल और पेट में एक खास जगह रखते हैं! मुझे खाना-पीना उतना ही पसंद है, जितना हप्पू को। अगर आप मुझे खुश करना चाहते हैं, तो बस अच्छी-अच्छी चीजें खिलाएं!


क्या हप्पू सिंह की अजीब हरकतों में से कुछ आपकी असल जिन्दगी में भी झलक जाती हैं?

कभी-कभी, हाँ! जब मैं किसी के साथ मोल-भाव करता हूँ, तब लगता है कि यह पल हप्पू का है और मैं उसके स्टाइल में आने से खुद को रोक नहीं पाता हूँ। इतने लंबे वक्त तक हप्पू का किरदार निभाने के बाद उसकी विचित्रताएं स्वाभाविक रूप से मेरे जीवन में भी झलकने लगी हैं!


आपके परफाॅर्मेंस का सबसे बड़ा आलोचक कौन है?

मेरी पत्नी और बेटा! वे शो देखते हैं और मुझे फौरन फीडबैक दे देते हैं। कभी-कभी मेरे बच्चे कहते हैं, ‘‘पापा, वह मजेदार नहीं था’’, और कभी-कभी मेरी पत्नी कह देती है कि मुझे स्क्रीन पर ज्यादा एनर्जी में रहना चाहिये। घर पर भी मैं हमेशा ड्यूटी पर रहता हूँ!


क्या लोग सड़क पर भी आपको हप्पू सिंह के तौर पर पहचानते हैं?

रोजाना! लोग चिल्लाते हैं ‘हप्पू’ और मुझसे कहते हैं कि मैं हप्पू जैसा एक्ट करूं या अपनी मशहूर लाइनें कहूं। कुछ तो मजाक में यह भी पूछते हैं कि मेरे लिये क्या न्यौछावर करें! मुझे यह बहुत पसंद है। लोगों को असल जिन्दगी में हंसाना भी बहुत खुशी देता है!


मतलब हप्पू सिंह की भूमिका ने आपको असल जिन्दगी में भी न्यौछावर या उपहार लेना सिखा दिया है?

अरे नहीं! हप्पू सिंह और मुझे खाना पसंद हो सकता है, लेकिन न्यौछावर सिर्फ उसके लिये है! हालांकि, जब मैं सेट पर रहता हूँ, तब क्रू मुझे जलेबी और समोसा के तौर पर खूब सारी रिश्वत देता है। वे जानते हैं कि हप्पू को (और मुझे) कैसे खुश किया जा सकता है! इसलिये हाँ, मुझे लगता है कि हप्पू का कुछ असर तो मुझ पर हुआ है, कम से कम स्नैक्स के मामले में!


आपने अपने कॅरियर में एक लंबा सफर तय किया है, लेकिन क्या आपको इंडस्ट्री में अपना पहला जाॅब याद है?

मैं अपनी पहली सैलरी के रूप में मिले 600 रूपये कभी नहीं भूल सकता, जो एक थियेटर प्ले से मुझे मिले थे। उस वक्त मुझे एक्टिंग का जुनून ही नहीं था, बल्कि वह मेरी जरूरत भी थी। जिन्दगी मुश्किल थी और हर रूपया मायने रखता था। थियेटर और स्ट्रीट प्ले मेरे लिये सिर्फ रचनात्मकता के साधन नहीं थे, बल्कि आमदनी के महत्वपूर्ण स्रोत भी थे। हो सकता है कि वे 600 रूपये अब ज्यादा न लगें, पर उन्होंने मेरी जरूरतें पूरी कीं और अपना काम जारी रखने के लिये मुझे प्रोत्साहित किया।


हप्पू को उसकी पत्नी राजेश हमेशा डांटती रहती है। घर पर योगेश के साथ क्या होता है?

मेरी असली पत्नी को मुझे उतना डांटने की जरूरत नहीं पड़ती है, जैसा कि शो में राजेश को करना पड़ता है! मैंने काफी पहले समझ लिया था कि अगर मुझे शांति चाहिये, तो अपनी होम मिनिस्टर यानि पत्नी की बात सुननी पड़ेगी! लेकिन हाँ, वह मुझे बिल्कुल दुरुस्त रखती है, ठीक वैसे ही जैसे स्क्रीन पर राजेश हप्पू को रखती है!


‘हप्पू की उलटन पलटन’ के मजेदार कलाकारों के साथ काम करना कैसा लगता है?

बेहतरीन! अब हम एक बड़े से परिवार की तरह हैं। हमारी केमिस्ट्री बहुत अच्छी है और हम हमेशा हंसते रहते हैं। कभी-कभी किसी सीन में हम इतना हंसते हैं कि हमें उस पर दोबारा काम करना पड़ता है! हमारा लगाव और केमिस्ट्री स्क्रीन पर भी दिखती है! 


अंत में, हप्पू सिंह को पसंद करने वाले प्रशंसकों के लिये कोई संदेश?

अरे मेरे प्यारे फैंस, आप सभी के बिना यह दरोगा कुछ नहीं है! हंसते रहिये, मुस्कुराते रहिये और हप्पू सिंह को प्यार करते रहिये। हम आपको खूब हंसाने का वादा करते हैं। इस प्यार के लिये आपका बहुत-बहुत शुक्रिया!


योगेश त्रिपाठी को दरोगा हप्पू सिंह के रूप में देखिये, ‘हप्पू की उलटन पलटन‘ में, हर सोमवार से शुक्रवार, रात 10ः00 बजे, सिर्फ एण्डटीवी पर!

Read More»

thumbnail

बाराहाट ( बाँका ) ने दुमका (झारखंड)को 5 विकेट से पराजित किया

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

बाराहाट ( बाँका ) ने दुमका (झारखंड)को 5 विकेट से पराजित किया 




    बाँका। स्थानीय आर एम के स्कूल के मैदान पर खेले जा रहे डायनामिक कृषांग क्रिकेट चैम्पियनशिप सीजन- 4, 2024 के क्वार्टर फाइनल मैच में आज बाराहाट क्रिकेट टीम ने दुमका एकादश को 5 विकेट से पराजित कर तीसरे सेमीफाइनल प्रवेश किया।

        दुमका टीम के कप्तान ने टाॅस जीतकर पहले बैटिंग करने का निर्णय लिया। लक्ष्मण के 35 और सुधांशु के 29 रन के सहयोग से 9 विकेट खोकर कुल 133 रन ही बना पाया। 

     जवाबी पाली खेलने को उतरी बाराहाट टीम के बल्लेबाजों ने 19वें ओवर में गुलफरान के नावाद 50 और उत्तम के नावाद 29 रन के सहयोग से 5 विकेट से पराजित कर सेमीफाइनल मे प्रवेश किया। गुलफरान के 50 रन और 2 विकेट भी लेने के कारण मैन ऑफ द मैच के पुरस्कार से नवाजा गया। 

       इसके पूर्व आयोजन समिति के सदस्यो ने जिला खेल संघ के उपाध्यक्ष सह प्रमुख समाजसेवी दिवंगत प्रो विश्वजीत सिंह के तेलीय चित्र पर फुल,माला चढ़ा कर श्रद्धांजली अर्पित किए। तत्पश्चात आज के मुख्यअति सह डायनामिक इंडिया ग्रुप की संरक्षिका डा लता रंजन ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर खेल शुभारंभ कराया।

        इस अवसर पर कमिटी के संजय कुमार झा, शिवनारायण झा, सुबोध कुमार झा, राजीव कुमार, पंकज कुमार, रंजीत यादव, गौरव किशोर झा, सावन सिंह, प्रदीप कुमार, प्रदीप भगत, चंदन कुमार, चंदन चौधरी,समरेन्द्र प्रसाद, सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।चंदन कुमार और मिलन कुमार ने सराहनीय अंपायरिंग किए वहीं मदन कुमार और राज कुमार ने बेहतरीन स्कोरिंग किया।

     रिपोर्ट-- के पी चौहान, बाँका।

Read More»

thumbnail

पटना एकादश ने डीसीए देवघर को 3 विकेट से पराजित कर सेमीफाइनल में प्रवेश किया ....

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

पटना एकादश ने डीसीए देवघर को 3 विकेट से पराजित कर सेमीफाइनल में प्रवेश किया 




   बाँका।  आर एम के स्कूल के मैदान पर जिला क्रिकेट संघ एवं जिला खेल संघ, बाँका के तत्वावधान में खेले जा रहे डायनामिक कृषांग क्रिकेट चैम्पियनशिप, सीजन- 4,  2024 के दुसरे क्वार्टरफाइनल मैच में पटना एकादश, महादेवपुर की टीम ने डीसीए देवघर को एक रोमांचक मैच में आज 3 विकेट से पराजित कर सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया। 

      पटना एकादश, महादेवपुर क्रिकेट टीम के कप्तान ने टाॅस जीतकर पहले गेंदबाजी का निर्णय लिया।डीसीए देवघर के बल्लेबाजों ने निर्धारित बीस ओवरों में 8 विकेट खोकर 134 रन का स्कोर बनाया। इसमें देवघर के बल्लेबाज राजा भारद्वाज ने सर्वाधिक 59 रन तथा उत्कर्ष ने 19 रन का योगदान दिया।वहीं पटना एकादश के गेंदबाज कार्तिक पाण्डेय और सूरज कश्यप ने   2- 2 विकेट झटके। 

          जवाबी पारी खेलने उतरी पटना एकादश टीम के बल्लेबाजों ने 16•4 में 7 विकेट खोकर 140 रन बनाकर मैच 3 विकेट से जीत दर्ज कर सेमीफाइनल  प्रवेश कर लिया। पटना एकादश बल्लेबाज नंदकिशोर ने सर्वाधिक 40 रन और अमित कुमार 30 रन का योगदान दिए। देवघर के गेंदबाज सुमित ने 3 विकेट 

झटके। जिला खेल संघ सह आयोजन समिति के अध्यक्ष  संजय कुमार झा एवं बाँका के अधिवक्ता मनोज कुमार ने संयुक्त रूप से   पटना एकादश के गेंदबाज कार्तिक पाण्डेय को मैन ऑफ द मैच के पुरस्कार से सम्मानित किया।

       चंदन चौधरी और मिलन कुमार ने बेहतरीन अंपायरिंग किए वहीं स्कोरिंग मदन कुमार और डिजीटल स्कोरिंग राजकुमार गोलू ने किया। 

     इसके पूर्व आयोजन समिति के सदस्यों ने जिला खेल संघ के दिवंगत उपाध्यक्ष सह प्रमुख समाजसेवी प्रो विश्वजीत कुमार सिंह को श्रद्धांजली अर्पित की गई। इस अवसर पर शिवनारायण झा, सुबोध कुमार झा, राकेश सिंह, गौरव किशोर झा,सावन सिंह, प्रदीप कुमार, प्रदीप भगत, चंदन कुमार, प्रदीप कुमार, संजय मि

श्र आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे। 

    

  के पी चौहान, बाँका।

Read More»

thumbnail

MALDA DIVISION CONDUCTS MOCK DRILL EXERCISE ON RESCUE AND RELIEF OPERATIONS AT JAMALPUR.....

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

MALDA DIVISION CONDUCTS MOCK DRILL EXERCISE ON RESCUE AND RELIEF OPERATIONS AT JAMALPUR

Reporter - Shahid Alam






As a part of Malda Division’s endeavour to augment the ability of disaster management, Safety Department of Malda Division under the guidance of *Shri B.B.P.Kushwaha,Senior Divisional safety Officer(Sr.DSO)/Malda,* organized a full scale mock drill in collaboration with National Disaster Response Force (NDRF) at Jamalpur Railway Station yard on Friday (22.11.2024) aimed at enhancing the readiness and coordination among various agencies involved in emergency rescue operation during train accidents.


The two-hour long mock drill was supervised by *Shri Manish Kumar Gupta, Divisional Railway Manager (DRM) of Malda Division.*


As a part of the drill, Train No. 00343 DN Jamalpur (JMP) – Bhagalpur (BGP) Special Passenger Train departed from Jamalpur got derailed artificially by 02 coaches at about 12.00 hrs and completely capsized near jamalpur yard and an alert was sounded. On hearing the siren, officials from various departments swung into rescue operation. The information was communicated to the authorities concerned and the NDRF was alerted. All concerned departments have been alerted, and prompt measures have been initiated to manage the situation. 

Enquiry booths and help desks were set up at Jamalpur Station Yard. A Self-Propelled Accident Relief Medical Van (SPARMV) and an Accident Relief Train (ART) were immediately dispatched from Jamalpur to the accident site. Officials from the Safety, Operating, Mechanical, Engineering, Electrical, Security, and Commercial departments, along with Civil Defence organization members, state government officials, RPF, GRP, Bharat Scouts and Guides, and staff from Malda Division, participated in the joint mock drill operations. In total, about 100 railway staff took part in this large-scale exercise.


 The rescue teams worked together in evacuating passengers from the “derailed coaches”. The Railway rescue team and NDRF personnel displayed their expertise by cutting through the derailed coaches to evacuate the trapped passengers. A temporary medical camp was set up by the railway medical team at the “accident site” and provided first aid and medical care to the “injured” passengers and moved them through ambulances.


Speaking on the occasion, DRM/Malda stated that this full-scale mock drill was organized in cooperation with the NDRF team. The scenario simulated a derailment involving two coaches, with one coach overlapping onto another to create a more challenging situation. The exercise aimed to evaluate the railways' preparedness and identify gaps in training. He emphasized the importance of addressing these gaps to improve response times and enhance the skills of railway staff. He further added that the first hour, often referred to as the "golden hour," is critical for saving lives. The drill focused on prompt action and demonstrated the effectiveness of the railway staff support system in managing emergencies.

Read More»

thumbnail

मालदा मंडल के भागलपुर स्टेशन पर पीसीसीएम का दौरा, सफाई और वृक्षारोपण को लेकर दिए दिशा-निर्देश....

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

मालदा मंडल के भागलपुर स्टेशन पर पीसीसीएम का दौरा, सफाई और वृक्षारोपण को लेकर दिए दिशा-निर्देश

संवाददाता - शाहिद आलम



आज पूर्व रेलवे के प्रधान मुख्य वाणिज्यिक प्रबंधक (पीसीसीएम) श्री उदय शंकर झा ने मालदा मंडल के भागलपुर स्टेशन का निरीक्षण किया। इस अवसर पर वरिष्ठ मंडल वाणिज्यिक प्रबंधक, मालदा श्री सुदेव भट्टाचार्य, क्षेत्रीय अधिकारी,भागलपुर श्री प्रवीण कुमार और स्टेशन सुपरिंटेंडेंट,भागलपुर भी उनके साथ उपस्थित थे।


निरीक्षण के दौरान, श्री झा ने स्टेशन की सफाई व्यवस्था, टिकट चेकिंग तथा टिकट बुकिंग की सुविधाएं और स्टेशन परिसर के विभिन्न पहलुओं का गहनता से मूल्यांकन किया। उन्होंने भागलपुर स्टेशन को साफ-सुथरा और बेहतर बनाने के लिए रेलवे अधिकारियों एवं कर्मचारियों को कुछ अहम दिशा-निर्देश दिए।


श्री उदय शंकर झा ने कहा, "हमारे स्टेशन केवल यात्री सेवा का केंद्र नहीं, बल्कि भारतीय रेलवे की छवि का भी प्रतिबिंब होते हैं। सफाई के मामले में हमें अपने प्रयासों को और भी मजबूत करना होगा, ताकि यह स्टेशन न केवल यात्रा के लिए, बल्कि एक स्वस्थ और स्वच्छ वातावरण के रूप में भी यात्रियों को आकर्षित करे।" उन्होंने स्टेशन परिसर में रोजाना सफाई, शौचालय की सफाई और स्टेशन के चारों ओर अधिक से अधिक वृक्षारोपण करने पर जोर दिया।


उन्होंने आगे कहा, "भागलपुर स्टेशन की सफाई व्यवस्था को न केवल सामान्य रेलवे स्टेशनों की सफाई से बेहतर बनाना है, बल्कि इसे एक आदर्श उदाहरण के रूप में प्रस्तुत करना है। यह सुनिश्चित करने के लिए कि हमारा स्टेशन एक साफ और स्वस्थ पर्यावरण प्रदान करे, हमें हर पहलू में सुधार लाना होगा, जैसे कि नियमित सफाई, सही तरीके से कूड़ा प्रबंधन और हरियाली का समावेश।"


इसके अलावा, पीसीसीएम ने कर्मचारियों से अनुरोध किया कि वे छोटे-छोटे सुधारों को महत्व दें और हर कर्मचारी अपनी भूमिका निभाते हुए स्टेशन को बेहतर बनाने में योगदान करें।


एक साफ और हरित स्टेशन न केवल यात्रियों के अनुभव को बेहतर बनाता है, बल्कि यह हमारे पर्यावरण को भी संरक्षित करता है।

Read More»

thumbnail

मंडल रेलवे अस्पताल, मालदा टाउन में सफल लैटरजेट प्रक्रिया आयोजित की गई....

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

मंडल रेलवे अस्पताल, मालदा टाउन में सफल लैटरजेट प्रक्रिया आयोजित की गई


कोलकाता, 22 नवंबर, 2024:

संवाददाता - शाहिद आलम





 मालदा टाउन के मंडल रेलवे अस्पताल (डीआरएच) में आज (22.11.2024) एक अग्रणी सर्जिकल प्रक्रिया सफलतापूर्वक की गई। बैंकार्ट घाव के साथ दाहिने कंधे की बार-बार होने वाली अव्यवस्था से पीड़ित एक 34 वर्षीय रेलवे कर्मचारी ने लेटरजेट प्रक्रिया करवाई। इस विशेष सर्जरी में ऑस्टियोटोमाइज्ड कोरैकॉइड का पूर्वकाल ट्रांसपोज़िशन शामिल था, जो संयुक्त कण्डरा को ग्लेनॉइड के पूर्ववर्ती भाग तक ले जाता था। आदरणीय मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. अनुपा घोष की निरंतर प्रेरणा और मार्गदर्शन में सर्जरी की गई।

2.5 घंटे तक चलने वाली यह प्रक्रिया डॉ. एस. बनर्जी (डीएमओ/ऑर्थो/एमएलडीटी) के नेतृत्व में एनेस्थेटिस्ट डॉ. पी.पी. भट्टाचार्य (डीएमओ/एनेस्थेटिस्ट/एमएलडीटी) के सहयोग द्वारा संपन्न हुई। मरीज अब स्थिर स्थिति में है और कंधे के बाहरी घुमाव को स्थिर करने के लिए उन्हें छह सप्ताह तक कंधे के इम्मोबिलाइज़र में रखा जाएगा। इसके बाद कंधे के कार्यक्षमता को पूरी तरह से ठीक करने के लिए सौम्य फिजियोथेरेपी की व्यवस्था की जाएगी।


यह उपलब्धि चिकित्सा टीम के कौशल और समर्पण को प्रदर्शित करते हुए उन्नत चिकित्सा देखभाल और नवाचार के प्रति अस्पताल की प्रतिबद्धता को रेखांकित करती है। इस तरह की उपलब्धियाँ रेलवे के अत्याधुनिक चिकित्सा सुविधाओं और प्रक्रियाओं के माध्यम से अपने कर्मचारियों के स्वास्थ्य और कल्याण को सुनिश्चित करने पर ध्यान केंद्रित करती हैं।

Read More»

thumbnail

डी सी ए देवघर ने अररिया जिला क्रिकेट टीम को 16 रनों से धोया

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

डी सी ए देवघर ने अररिया जिला क्रिकेट टीम को 16 रनों से धोया 






   बाँका। बाँका जिला क्रिकेट संघ और जिला खेल संघ, बाँका के तत्वावधान में खेले जा रहे डायनामिक कृषांग क्रिकेट चैम्पियनशिप, सीजन- 4, 2024 का 9वाँ मैच आज स्थानीय आर एम के स्कूल के मैदान पर डीसीए देवघर और अररिया जिला क्रिकेट टीम के बीच खेला गया। देवघर क्रिकेट टीम के कप्तान ने टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया,और 19•3 में 122 रन ऑल आउट हो गई।देवघर के सुन्दर यादव सर्वाधिक 52 रन बनाए जबकि कुमार सुमित ने भी 27रनो का योगदान किया। अररिया जिला के गेंदबाज अभिषेक और अमन ने 4-4 विकेट लिए। 

    जवाबी पारी खेलने उतरी अररिया टीम के बल्लेबाज तूँ चल मैं आया के तर्ज पर 15•3 ओवर में 106रन बनाकर ऑल आउट हो गई। अररिया टीम की ओर से श्रवण कुमार ने सर्वाधिक 31 रन बनाया।देवघर टीम के गेंदबाज अमरेन्द्र कुमार ने 4 विकेट लिए। इनके बेहतरीन प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच से पुरस्कृत किया गया। 

      इसके पूर्व आयोजन समिति पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने जिला खेल संघ दिवंगत उपाध्यक्ष मशहूर समाजसेवी प्रो•विश्वजीत कुमार सिंह को श्रद्धांजली अर्पित किए। 

         खेल शिक्षक चंदन कुमार और चंदन चौधरी ने आज बेहतरीन अंपायरिंग किए। स्कोरर मदन कुमार और डिजीटल स्कोरर राज कुमार गोलू ने भी सराहनीय योगदान दिया। इस अवसर पर शिवनारायण झा, सुबोध कुमार झा, वाॅलीबाल के नेशनल रैफ्री मुरारी राय, अरूण सिंह, रंजीत यादव, गौरव किशोर झा,सावन सिंह, प्रदीप भगत, प्रदीप कुमार, संजय मिश्रा,अंजनी मिश्र, राकेश सिंह सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे। 

         कल पटना एकादश महादेवपुर और डीसीए देवघर के बीच मैच खेला जाएगा। ज्ञात हो की डीकेसीसी- 4 ,2024 बाँका जिला के महान स्वतन्त्रता सेनानी स्व•परशुराम सिंह और और बाँका जिला क्रिकेट संघ के प्रथम सचिव स्व• शंकर मुखर्जी के स्मृति में आयोजित किया गया है। 

        - के पी चौहान, बाँका।

Read More»

thumbnail

सर्दियों में ग्लो पाने के राज़: कलाकारों ने बताये अपने स्किनकेयर ट्रिक्स!

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

सर्दियों में ग्लो पाने के राज़: कलाकारों ने बताये अपने स्किनकेयर ट्रिक्स!

संवाददाता - शाहिद आलम






सर्दियां आ चुकी है। अब जरूरी है कि हम अपने वार्डरोब को सर्दी के लिये तैयार करें और साथ ही अपने स्किनकेयर रुटीन में बदलाव लेकर आएं। सर्दियों के मौसम में त्वचा को खुश, लचीली और चमकदार रखने के लिये एण्डटीवी के कलाकार अपने विंटर स्किनकेयर के सीक्रेट बता रहे हैं। इन कलाकारों में शामिल हैं- नेहा जोशी (कृष्णा देवी वाजपेयी, ‘अटल’), स्मिता सेबल (धनिया, ‘भीमा’), गीतांजलि मिश्रा (राजेश, ‘हप्पू की उलटन पलटन’) और शुभांगी अत्रे (अंगूरी भाबी, ‘भाबीजी घर पर हैं’)। अटल की कृष्णा देवी वाजपेयी, ऊर्फ नेहा जोशी ने बताया, ‘‘सर्दियों के मौसम में ठंडी हवाएं बड़ी मजेदार होती हैं और साथ में हाॅट चाॅकलेट का कप हो तो फिर बात ही क्या है। इनके साथ प्रकृति के लिये दिल से आभार निकलता है। हालांकि, सर्दियाँ त्वचा के लिये मुश्किलें पैदा कर सकती हैं और उसे अक्सर उसे शुष्क और रूखा बना देती हैं। ऐसे में त्वचा को अच्छी तरह से सुरक्षित और नम रखना जरूरी हो जाता है। अपनी त्वचा की सेहत को बनाये रखने के लिये मैं हफ्ते में दो बार एक होममेड स्क्रब का इस्तेमाल करती हूँ। मेरा यह भरोसेमंद स्क्रब सौम्यता से एक्सफोलियेशन करता है। यह ओटमील, आॅरेंज पील पाउडर और रेड लेंटिल पाउडर को गुलाब जल में मिलाकर बनाया जाता है। मैं इसे लगाकर सूखने देती हूँ और फिर धीरे-धीरे अपने चेहरे की मालिश करते हुए ठंडे पानी से धो देती हूँ। यह बेहतरीन नतीजे देता है! यह मिक्सचर मेरी त्वचा को तीन से चार दिनों तक हाइड्रेटेड और नम बनाये रखता है। मैं उन सभी को इसकी सलाह देती हूँ, जो सर्दियों के पूरे मौसम में अपनी त्वचा को चमकती-दमकती रखना चाहते हैं।’’ ‘भीमा‘ की धनिया, ऊर्फ स्मिता सेबल ने बताया, ‘‘सर्दियाँ आते ही मुझे पता चल जाता है कि मेरी त्वचा को स्वस्थ और चमकदार बनाए रखने के लिये ज्यादा देखभाल चाहिये। मेरे हर दिन की शुरूआत एक जेंटल और हाइड्रेटिंग फेसवाश के साथ क्लीनजिंग से होती है। यह फेसवाश त्वचा के नैचुरल आॅयल्स को नहीं हटाता है। इसके बाद मैं रोज़वाटर टोनर लगाती हूँ, जो मेरी त्वचा को ताजगी देता है और अगले उपाय के लिये तैयार करता है। मेरा भरोसेमंद माॅइश्चराइजर है एक गाढ़ा और क्रीम-बेस्ड फार्मूला, जिसमें शिया बटर और आमंड आॅइल जैसी सामग्रियां होती हैं। यह फार्मूला नमी को रोक लेता है और सूखापन आने में बाधा पैदा करता है। मैं सनस्क्रीन लगाना कभी नहीं छोड़ती हूँ, सर्दियों में भी, क्योंकि यह त्वचा को यूवी किरणों से बचाने और समय से पहले बूढ़ा होने से रोकने के लिये जरूरी है। हफ्ते में दो बार मैं घर के बने एक हल्के स्क्रब से एक्सफोलियेट करती हूँ। यह ओटमील और शहद से बना होता है और त्वचा की डेड सेल्स को हटा देता है। यह मेरी त्वचा को मुलायम और चिकना बनाता है। और हाइड्रेशन बढ़ाने के लिये मैं हर वीकेंड पर एक शीट मास्क लगाती हूँ, जिसमें ह्यालुरोनिक एसिड होता है। यह मेरी त्वचा को आराम और नई ताजगी देने का एक बढ़िया तरीका है। आखिर में, हाइड्रेटेड रहने और संतुलित आहार लेने से मेरी त्वचा भीतर से सेहतमंद रहती है। मैं इस विंटर रूटीन की सलाह उन सभी को देती हूँ, जो अपनी त्वचा को पूरे सीजन में हाइड्रेट और प्राकृतिक रूप से चमकदार रखना चाहते हैं!’’


‘हप्पू की उलटन पलटन‘ में राजेश की भूमिका निभा रहीं गीतांजलि मिश्रा ने बताया, ‘‘सर्दियों की कहानी मेरे लिये पूरी तरह से अलग होती है, क्योंकि मेरी त्वचा प्राकृतिक रूप से शुष्क है। इसलिये जब तापमान घटता है, तब मैं पूरे साल इस्तेमाल होने वाले अपने ब्यूटी प्रोडक्ट की जगह एक सीजनल प्रोडक्ट को दे देती हूँ। मेरी माँ ने मुझे एक बार मिल्क क्रीम और हनी का पैक लगाने की सलाह दी थी, जिसने मेरी त्वचा के लिये बेहतरीन काम किया। मिल्क क्रीम को मलाई भी कहते हैं और यह आपकी त्वचा को लचीला तथा मुलायम रखने के लिये सबसे बढ़िया प्राकृतिक माॅइश्चराइजिंग क्रीम्स में से एक है। अपनी त्वचा से जीवाणुओं को हटाने के लिये आप शहद पर भरोसा कर सकते हैं, क्योंकि जीवाणुओं से चेहरे पर मुंहासें तथा दाग बनते हैं। आपको एक कटोरी में एक बड़ा चम्मच दूध, क्रीम और शहद डालना है। इस मिश्रण को अपने चेहरे पर लगाकर लगभग 15 मिनट रखना है और फिर हल्के गर्म पानी से धो लेना है। सूखी त्वचा वाली महिलाएं इस नुस्खे को हफ्ते में दो बार आजमा सकती हैं। और सर्दियों के दौरान आपको यकीनन अपनी त्वचा अच्छी लगेगी।’’ ‘भाबीजी घर पर हैं‘ की अंगूरी भाबी, ऊर्फ शुभांगी अत्रे ने कहा, ‘‘सर्दियों में स्किनकेयर का कोई भी तरीका काम नहीं आएगा, अगर आप अच्छी तरह से हाइड्रेेटेड नहीं रहेंगे। विंटर स्किनकेयर के लिये मेरी सबसे बढ़िया सलाह है कि आप रोजाना कम से कम दो लीटर गर्म पानी पियें, ताकि आपकी त्वचा और शरीर अंदर से पोषित एवं हाइड्रेट रहे। मैं हमेशा पानी की एक बोतल अपने साथ रखती हूँ, चाहे सेट पर रहूं या कसरत करूं। अपनी त्वचा को नम रखने के लिये मुझे प्राकृतिक और आॅर्गेनिक सामग्रियां बड़ी अच्छी लगती हैं, जैसे कि फेस आॅइल्स और एलो वेरा जेल। खूब सारा पानी पीने के अलावा मैं घर के बने फेस पैक्स पर भरोसा करती हूँ, जिनमें दूध, हल्दी, शहद और बेसन होता है। यह सर्दियों में मेरी त्वचा को अंदर से नॅरिश करते हैं। सर्दियों में मुझे दही तो चाहिये ही और मैं दही को हफ्ते में दो बार अपने चेहरे पर लगाती हूँ। दही एक बेहतरीन हाइड्रेशन एक्सफोलियेटर होता है, जो त्वचा की डेड सेल्स को सौम्यता से हटाता है, धब्बे कम करता है और दागों को साफ कर देता है। यह साधारण सामग्री मेरी त्वचा को सर्दियों में स्वस्थ, चमकदार और अच्छी तरह से नम बनाये रखती है।’’


देखिये ‘अटल’ रात 8ः00 बजे, ‘भीमा’ रात 8ः30 बजे, ‘हप्पू की उलटन पलटन’ रात 10ः00 बजे और ‘भाबीजी घर पर हैं’ रात 10ः30 बजे, 

हर सोमवार से शुक्रवार एण्डटीवी पर!

Read More»

thumbnail

मिलियन डॉलर लिस्टिंग्‍स इंडिया’ के रियल्‍टर प्राजेश भाटिया ने कहा, ‘‘मेरे लिये डील्‍स पूरी करना ही सब कुछ नहीं है, बल्कि मैं लोगों को यादगार अनुभव देना चाहता हूँ’....

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

मिलियन डॉलर लिस्टिंग्‍स इंडिया’ के रियल्‍टर प्राजेश भाटिया ने कहा, ‘‘मेरे लिये डील्‍स पूरी करना ही सब कुछ नहीं है, बल्कि मैं लोगों को यादगार अनुभव देना चाहता हूँ’’

संवाददाता - शाहिद आलम



‘मिलियन डॉलर लिस्टिंग्‍स इंडिया’ में सबसे युवा रियल्‍टर के तौर पर प्राजेश भाटिया ने लक्‍जरी रियल एस्‍टेट मार्केट पर गहरा असर डाला है। अपने भाई कर्मेश भाटिया के साथ मिलकर वह ‘भाटिया’ नाम को इंडस्‍ट्री का पावरहाउस बनाना चाहते हैं। असाधारण जगहें बनाने को लेकर अपनी साझा लगन के साथ दोनों भाई अपने ग्राहकों की अपेक्षाओं से बढ़कर पेशकश करने और शान-ओ-शौकत तथा खूबसूरती के नये मानक तय करने के लिये समर्पित हैं।


प्राजेश के पास मिलियन-डॉलर डील्‍स को पूरा करने का शानदार ट्रैक रिकॉर्ड है। अपने तरीके पर बात करते हुए उन्‍होंने कहा, ‘‘मेरे लिये सिर्फ डील्‍स पूरी करना ही सबकुछ नहीं है, बल्कि मैं लोगों को यादगार अनुभव देना चाहता हूँ। मैं ग्राहक की चाहत को सही तरीके से समझने और ऐसे इंटीरियर तैयार करने में विशेषज्ञ हूँ, जो उनकी जीवनशैली से मेल खाते हों। उनके लिये सही चीज की खोज में अक्‍सर मैं पाँच से छह घर दिखा देता हूँ। इसके साथ ही निर्माण के मामले में मेरे भाई की दक्षता से ठोस आधार और गुणवत्‍ता सुनिश्चित होती है, जिनसे यह घर बेहद खास हो जाते हैं। साथ मिलकर हम आसानी से स्‍टाइल और सब्‍सटैन्‍स का संगम बना देते हैं। लक्‍जरी और खूबसूरती का दूसरा नाम बन जाने वाला ब्रैंड तैयार करने के लिये सटीकता, रचनात्‍मकता और बाजार की गहरी समझ चाहिये। ‘मिलियन डॉलर लिस्टिंग इंडिया’ में हमारी विशेषज्ञता दिखाते हुए मैं उत्‍साहित हूँ। हम दर्शकों को आमंत्रित कर रहे हैं कि वे लक्‍जरी रियल एस्‍टेट के बड़े-बड़े दांवों की दुनिया में कदम रखें।’’


‘मिलियन डॉलर लिस्टिंग इंडिया’ लक्‍जरी रियल एस्‍टेट के परिदृश्‍य की एक दुर्लभ झलक देता है, जहाँ आकर्षक संपत्तियों के लिये तगड़े मोल-भाव होते हैं। इसे बनिजय एशिया ने बनाया है और इसका ग्‍लोबल लाइसेंस एनबीसी यूनिवर्सल फॉर्मेट्स ने दिया है। दो बार एमी के लिये नॉमिनेट हो चुकी इस ग्‍लोबल हिट का भारतीय संस्‍करण दर्शकों के लिए निश्चित रूप से जबर्दस्‍त डील्‍स और महत्‍वपूर्ण जानकारियां लेकर आएगा। 


*‘मिलियन डॉलर लिस्टिंग इंडिया’ की भव्‍यता को देखना ना भूलें, स्‍ट्रीमिंग हर शुक्रवार रात 8 बजे*

 *सिर्फ सोनी लिव पर!*

Read More»

thumbnail

For me, it's not just about closing deals; it's about crafting unforgettable experiences," says Million Dollar Listings India realtor Prajesh Bhatia.....

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

For me, it's not just about closing deals; it's about crafting unforgettable experiences," says Million Dollar Listings India realtor Prajesh Bhatia

Reporter - Shahid Alam 



As the youngest realtor on Million Dollar Listings India, Prajesh Bhatia is making a significant impact on the luxury real estate market. Together with his brother, Karmesh Bhatia, he aims to establish the Bhatia name as a powerhouse in the industry. With a shared passion for creating extraordinary spaces, they are dedicated to exceeding client expectations and setting new standards of elegance and sophistication.

 

Prajesh, who has an impressive track record of closing million-dollar deals, shares his approach: _"For me, it's not just about closing deals; it's about crafting unforgettable experiences. My expertise lies in understanding what clients truly want and curating interiors that align with their lifestyle, often showing five to six homes a day to find the perfect fit. Meanwhile, my brother's construction acumen ensures the solid foundation and quality that make these homes exceptional. Together, we create a seamless blend of style and substance. Building a brand synonymous with luxury and sophistication requires precision, creativity, and a deep understanding of the market. I'm thrilled to showcase our expertise on Million Dollar Listing India, inviting the audience into the high-stakes world of luxury real estate."_

 

Million Dollar Listing India offers a rare glimpse into the luxury real estate landscape, where high-stakes negotiations and stunning properties are in the spotlight. Produced by Banijay Asia and globally licensed by NBCUniversal Formats, this Indian edition of the two-time Emmy-nominated global hit promises intense deals and breathtaking insights.

 

*Catch the grandeur of Million Dollar Listing India, streaming every Friday at 8 pm, exclusively on Sony LIV!*

Read More»

thumbnail

Divisional Railway Hospital/Malda Organises Baby Show on the occasion of Children’s Day.....

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

Divisional Railway Hospital/Malda Organises Baby Show on the occasion of Children’s Day

Reporter - Shahid Alam 



The Department of Health and Family Welfare, in cooperation with the Eastern Railway Women’s Welfare Organization (ERWWO), organized a Baby Show on the occasion of Children’s Day at the Divisional Railway Hospital in Malda. The event, designed to celebrate and promote children’s health and happiness.


The event was graced by the presence of Smt. Manisha Gupta, President of ERWWO/Malda, along with Chief Medical Superintendent Smt. Aupa Ghosh, who, along with other ERWWO members and hospital staff, added warmth to the celebrations. Their involvement underscored the commitment of ERWWO and the hospital to promoting child wellness in a nurturing environment.


President Smt. Manisha Gupta and ERWWO members distributed gifts and chocolates to all the children, bringing joy to the young attendees and their families. This thoughtful gesture brightened the day and left children and parents with cherished memories, while also reinforcing ERWWO’s dedication to supporting families and children within the railway community.


In addition to that , a comprehensive health check-up was conducted for each child by the hospital’s medical staff, further enhancing the importance of Children’s Day as an occasion dedicated to the well-being of young ones. The personalized health assessments ensured that each child’s health was carefully evaluated, underscoring the hospital’s commitment to quality healthcare.

Read More»

thumbnail

Gujarat Titans' Inaugural "Titans Rising" BGMI Tournament Crowns Champion, Sets Stage for Future Esports Initiatives.....

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

Gujarat Titans' Inaugural "Titans Rising" BGMI Tournament Crowns Champion, Sets Stage for Future Esports Initiatives

Reporter - Shahid Alam


Ahmedabad, 13th November, 2024:* Gujarat Titans is thrilled to announce the successful conclusion of the first-ever "Titans Rising" BGMI tournament, held from October 6th to 27th, 2024. The tournament showcased the incredible talent and passion within the Indian BGMI community, culminating in a thrilling Grand Finale showdown on October 27th. The first ever Titans Rising champions were MOGO Esports.


In a unique gesture that bridged the gap between traditional sports and Esports, the selected players of the 2024 "Titans Rising" tournament will interact and play alongside Gujarat Titans cricket players in a special mixed-team event during the 2025 season. Marquee Esports athletes and gaming content creators like Tanmay “Sc0utOP” Singh, Deepak “Sensei” Negi and many others will be seen collaborating with Gujarat Titans for some exciting content projects in the upcoming season of the Indian Premier League. This initiative will not only provide a unique and rewarding experience for the winning team but also create exciting crossover content for fans of both cricket and Esports.


"Titans Rising" was designed to provide a platform for aspiring BGMI players across India to compete at the highest level. The tournament structure featured a tiered qualification system, starting with open qualifiers that were accessible to all. The overwhelming interest and reach of the tournament was evident with 2,048 teams registered for the open qualifiers. These teams battled it out with winners advancing through the pre-quarters, quarter-finals, and semi-finals. The pre-quarter finals saw the qualified teams pooled with 32 invited professional teams, raising the stakes and intensity of the competition.


Fans across the country had front-row seats to the action, as the entire tournament was broadcast live on the official Gujarat Titans YouTube channel. This broadcast generated impressive viewership metrics: 3.2 million views and 287,000 watched hours. Over 50 Million impressions and 2.1 Million engagements were recorded across GT’s YouTube and social media platforms during the tournament. These numbers underscore the significant reach and engagement of the tournament, solidifying Gujarat Titans' prominent presence within the Esports community.


A substantial prize pool of ₹2,200,000 was up for grabs, rewarding the top-performing teams and players for their skill and dedication. Beyond the team prizes, individual awards such as "Most Valuable Titan," "Man of the Maps," and "Best IGL" recognized exceptional individual contributions and further fueled the competitive spirit. Apart from these gratifying accolades, the Titans Rising tournament honoured the hustle of young and aspiring e-athletes with awards like “Rising Titans” and “Rising Titans Squad” that aim to empower those who wish to rise in ranks within the world of Esports.

 

_*On the success of the first ever Esport tournament organized by any IPL Team, Col. Arvinder Singh, COO-Gujarat Titans said,* “"We’re thrilled by the success of Titans Rising and the enthusiastic response of our fans. As the first IPL franchise to enter the Esports arena, Titans Rising created a unique experience that was enjoyed by a new set of fans while providing another avenue of engagement for our existing fan base. Gujarat Titans shall continue to explore new and contemporary avenues to further enhance engagement with our fans and supporters.”_


Gujarat Titans is committed to nurturing the growth of the community and creating opportunities for aspiring players. "Titans Rising" is not just a one-off event but a cornerstone of Gujarat Titans' long-term Esports strategy.

Read More»

thumbnail

गुजरात टाइटन्स के उद्घाटन "टाइटन्स राइजिंग" बीजीएमआई टूर्नामेंट ने चैंपियन का ताज पहनाया, भविष्य की ईस्पोर्ट्स पहलों के लिए तैयार किया मंच....

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

गुजरात टाइटन्स के उद्घाटन "टाइटन्स राइजिंग" बीजीएमआई टूर्नामेंट ने चैंपियन का ताज पहनाया, भविष्य की ईस्पोर्ट्स पहलों के लिए तैयार किया मंच

संवाददाता - शाहिद आलम


अहमदाबाद, 12 नवंबर, 2024:* गुजरात टाइटन्स को 6 से 27 अक्टूबर, 2024 तक आयोजित पहली बार आयोजित "टाइटन्स राइजिंग" बीजीएमआई टूर्नामेंट के सफल समापन की घोषणा करते हुए बेहद खुशी हो रही है। इस टूर्नामेंट ने भारतीय बीजीएमआई समुदाय के भीतर अविश्वसनीय प्रतिभा और जुनून को प्रदर्शित किया, जिसका समापन 27 अक्टूबर को एक रोमांचक ग्रैंड फिनाले शोडाउन में हुआ। टाइटन्स राइजिंग के पहले चैंपियन मोगो ईस्पोर्ट्स थे।


पारंपरिक खेलों और ईस्पोर्ट्स के बीच की खाई को पाटने वाले एक अनोखे प्रयास में, 2024 के "टाइटन्स राइजिंग" टूर्नामेंट के चयनित खिलाड़ी 2025 सीज़न के दौरान एक विशेष मिश्रित-टीम इवेंट में गुजरात टाइटन्स क्रिकेट खिलाड़ियों के साथ बातचीत करेंगे और उनके साथ खेलेंगे। मार्की ईस्पोर्ट्स एथलीट और गेमिंग कंटेंट क्रिएटर जैसे तन्मय "स्काउटओपी" सिंह, दीपक "सेंसई" नेगी और कई अन्य इंडियन प्रीमियर लीग के आगामी सीज़न में कुछ रोमांचक कंटेंट प्रोजेक्ट्स के लिए गुजरात टाइटन्स के साथ सहयोग करते हुए दिखाई देंगे। यह पहल न केवल विजेता टीम के लिए एक अनूठा और पुरस्कृत अनुभव प्रदान करेगी, बल्कि क्रिकेट और ईस्पोर्ट्स दोनों के प्रशंसकों के लिए रोमांचक क्रॉसओवर कंटेंट भी तैयार करेगी।


"टाइटन्स राइजिंग" को भारत भर में महत्वाकांक्षी बीजीएमआई खिलाड़ियों को उच्चतम स्तर पर प्रतिस्पर्धा करने के लिए एक मंच प्रदान करने के लिए डिज़ाइन किया गया था। टूर्नामेंट संरचना में एक स्तरीय योग्यता प्रणाली शामिल थी, जो सभी के लिए सुलभ ओपन क्वालीफायर से शुरू होती थी। टूर्नामेंट की जबरदस्त दिलचस्पी और पहुंच ओपन क्वालीफायर के लिए पंजीकृत 2,048 टीमों से स्पष्ट थी। इन टीमों ने प्री-क्वार्टर, क्वार्टर-फाइनल और सेमिफाइनल के माध्यम से विजेताओं के साथ मुकाबला किया। प्री-क्वार्टर फ़ाइनल में 32 आमंत्रित पेशेवर टीमों के साथ योग्य टीमों को देखा गया, जिससे प्रतियोगिता का दांव और तीव्रता बढ़ गई।


देश भर के प्रशंसकों ने इस पूरे टूर्नामेंट का सीधा प्रसारण गुजरात टाइटन्स के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर किया, जिससे वे इस एक्शन का आनंद ले सकें। इस प्रसारण ने दर्शकों की संख्या में उल्लेखनीय वृद्धि की: 3.2 मिलियन व्यूज और 287,000 घंटे तक देखा गया। टूर्नामेंट के दौरान जीटी के यूट्यूब और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर 50 मिलियन से अधिक इंप्रेशन और 2.1 मिलियन से अधिक जुड़ाव दर्ज किए गए। ये संख्याएं टूर्नामेंट की महत्वपूर्ण पहुंच और जुड़ाव को रेखांकित करती हैं, जिससे ईस्पोर्ट्स समुदाय के भीतर गुजरात टाइटन्स की प्रमुख उपस्थिति मजबूत होती है।


22 लाख रुपये के बड़े पुरस्कार पूल में शीर्ष प्रदर्शन करने वाली टीमों और खिलाड़ियों को उनके कौशल और समर्पण के लिए पुरस्कृत किया गया। टीम पुरस्कारों से परे, "सबसे मूल्यवान टाइटन", "मैन ऑफ़ द मैप्स" और "बेस्ट आईजीएल" जैसे व्यक्तिगत पुरस्कारों ने असाधारण व्यक्तिगत योगदान को मान्यता दी और प्रतिस्पर्धी भावना को और बढ़ाया। इन संतुष्टिदायक पुरस्कारों के अलावा, टाइटन्स राइजिंग टूर्नामेंट ने युवा और महत्वाकांक्षी ई-एथलीटों की मेहनत को "राइजिंग टाइटन्स" और "राइजिंग टाइटन्स स्क्वाड" जैसे पुरस्कारों से सम्मानित किया, जिसका उद्देश्य उन लोगों को सशक्त बनाना है जो ईस्पोर्ट्स की दुनिया में रैंक में ऊपर उठना चाहते हैं। 


_*टूर्नामेंट की सफलता पर, गुजरात टाइटन्स के सीओओ कर्नल अरविंदर सिंह ने कहा,* "हम टाइटन्स राइजिंग की सफलता और हमारे प्रशंसकों की उत्साही प्रतिक्रिया से रोमांचित हैं। ईस्पोर्ट्स क्षेत्र में प्रवेश करने वाली पहली आईपीएल फ्रैंचाइज़ी के रूप में, टाइटन्स राइजिंग ने एक अनूठा अनुभव बनाया, जिसका आनंद नए प्रशंसकों ने उठाया और साथ ही हमारे मौजूदा प्रशंसकों के लिए जुड़ाव का एक और अवसर प्रदान किया। गुजरात टाइटन्स अपने प्रशंसकों और समर्थकों के साथ जुड़ाव को और बढ़ाने के लिए नए और समकालीन रास्ते तलाशना जारी रखेगा।”_


गुजरात टाइटन्स समुदाय के विकास को बढ़ावा देने और महत्वाकांक्षी खिलाड़ियों के लिए अवसर पैदा करने के लिए प्रतिबद्ध है। "टाइटन्स राइजिंग" सिर्फ़ एक बार होने वाला आयोजन नहीं है, बल्कि गुजरात टाइटन्स की दीर्घकालिक ईस्पोर्ट्स रणनीति का आधार है

Read More»

    If you would like to receive our RSS updates via email, simply enter your email address below click subscribe.

INN NEWS NETWORK ख़बरें रफ़्तार से_ INN_न्यूज़ नेटवर्क ख़बरे रफ़्तार से आपका अपना वेब पोर्टल न्यूज़ आप हमसे जूडे रहे हर अपडेट आप तक । Entertainment , Bollywood & Politics , General न्यूज़ अगर आप में है जज्वा तोह आप भी हमारे न्यूज़ चेनेल से जूडे सकतें है । आप के पास भी अगर कोई न्यूज़ या ख़बर हो तोह हमे भेजे_ Events , Programs , विज्ञापन मीडीया PR शिप Etc . www.innnewsnetwork123@gmail.com पर Youtube Links _ https://www.youtube.com/channel/UCJel_QRnJTqrOIg6hXrn4qw https://www.youtube.com/@innn

© 2013 INN NEWS NETWORK . WP Theme-junkie converted by Bloggertheme9 Published..Blogger Templates
Blogger template. Proudly Powered by Blogger.
back to top