thumbnail

चमपानगर तांती बाजार जय मंदिर के निकट बुनकर संघर्ष समिति की एक आमसभा का आयोजन हुआ जिसका अध्यक्षता कर रहे हैं नेजाहत अंसारी

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 संवादाता ।फैजुल शेख 

आज 3/8/2024/को चमपानगर तांती बाजार जय मंदिर के निकट बुनकर संघर्ष समिति की एक  आमसभा का आयोजन हुआ जिसका अध्यक्षता कर रहे हैं नेजाहत अंसारी




संचालन कर रहे थे प्रदीप लाल सभा में उपस्थित थे उपाध्यक्ष जुम्मन अंसारी जॉइन सचिन अय्याज अली जोइन सचिव अब्दुल करीम अंसारी ने कहां के सभी बुनकर को सो समय पर बिल अदा करें सज्जन कुमार उपाध्यक्ष  सिकंदर अंसारी संजय शाह संजय कुमार यादव मौलाना हैदर प्रसाद कोसा अध्यक्ष हयातुल्लाह उर्फ गोलू संरक्षण प्रोफेसर शिव शंकर लाल पार्षद जाबीर पार्षद प्रतिनिधि सैफुल्लाह इलियास मनोहर मंगल 

फैज हजारों के संख्या में बुनकर उपस्थित थे 

सभी बुनकर संघर्ष समिति के पदाधिकारीगण ने बुनकर से आहान किया है हर महीने बिजली का बिल दे 

बुनकर परिवार प्रीपेड मीटर के लायक नहीं है प्रीपेड मीटर बुनकर क्षेत्र में नहीं लगेगा

Read More»

thumbnail

तेज हवा के साथ अत्यधिक वर्षा होने की संभावना* *भागलपुर में अगले 36 घंटे के लिए रेड अलर्ट जारी

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments


तेज हवा के साथ अत्यधिक वर्षा होने की संभावना*

*भागलपुर में अगले 36 घंटे के लिए रेड अलर्ट जारी



*

संवादाता ।फैजुल शेख 

भागलपुर 02अगस्त 2024, आपदा प्रबंधन विभाग, बिहार सरकार द्वारा भारत मौसम विज्ञान विभाग के पूर्वानुमान प्रतिवेदन के आलोक में अगले 36 घंटों के लिए औरंगाबाद, बाँका, भागलपुर, गया, जमुई, कटिहार, मुंगेर, नवादा एवं रोहतास के कुछ स्थानों पर तेज हवा के साथ अत्यधिक भारी वर्षापात के लिए (Red Alert) जारी किया गया है।

    अरवल, बेगूसराय, भागलपुर, गया, जमुई, जहानाबाद, कैमूर, कटिहार, खगड़िया, लखीसराय, मुंगेर, नालन्दा, नवादा, रोहतास एवं शेखपुरा के कुछ स्थानों पर तेज हवा के साथ बहुत भारी वर्षा की प्रबल संभावना के लिए (Orange Alert) जारी किया गया है।

   उक्त के आलोक में जिला प्रशासन, भागलपुर द्वारा सभी संबंधित एजेंसियों को रेडी मोड में रहने तथा लोगों को सचेत रहने के लिए रेड अलर्ट जारी किया गया है।



संयुक्त निदेशक जन संपर्क, 

       भागलपुर

Read More»

thumbnail

बीएन कॉलेज में चल रहे सेमिनार सीरीज के क्रम में बुधवार 02/08/2024 को आ०ई०कयू०एसी० सेल के तत्वाधान में गणित विभाग में एक दिवसीय संगोष्ठी का आयोजन किया गया

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

संवादाता। फैजुल शेख 

बीएन कॉलेज में चल रहे सेमिनार सीरीज के क्रम में बुधवार 02/08/2024 को आ०ई०कयू०एसी० सेल के तत्वाधान में गणित विभाग में एक दिवसीय संगोष्ठी का आयोजन किया गया


इस संगोष्ठी का विषय यह implementation of general mathematics in in daily life. इस विषय पर मुख्य वक्ता तिलका मांझी भागलपुर विश्वविद्यालय के डीएसडब्ल्यू प्रोफेसर डॉक्टर विजेंद्र यादव एवं मारवाड़ी महाविद्यालय की गणित विभाग की विद्वान शिक्षिका डॉ कमल पाड़ी थीं।।कुलगीत के गाण के पश्चात प्राचार्य बी एन कॉलेज का आशीर्वचन हुआ उसके बाद संगोष्ठी का विषय प्रवेश डॉ०कुमारी जूली  ने किया। डॉक्टर प्रोफेसर विजेंद्र यादव ने प्रकाश डालते हुए बिहार एवं भारत के संदर्भ में गणित के विद्वानों का वर्तमान परिवेश में गणित की महत्ता पर प्रकाश डाला एवं पूर्व में और आज भी गणित के साथ लोगों के जीवन का घनिष्ठ संबंध है यह सिद्ध किया। दूसरे विद्वान वक्ता परम विदुषी डॉक्टर कमला पाड़ी ने गणित का व्यापार सामान्य जीवन इलेक्ट्रॉनिक गुड्स में घर के किचन से लेकर देश के बजट तक में गणित की महत्ता पर प्रकाश डाला एवं गणित को अंकों का खेल बताया और कहा कि आज की युवाओं को वीडियो गेम की जगह गणित के अंकों से खेलने की जरूरत है।मंच संचालन डॉ आनन्द कुमार ने किया।धन्यवाद ज्ञापन डॉ फिरोज आलम ने किया इस कार्यक्रम डॉ संजय कुमार,डॉ०अंबिका कुमार, डॉ० अमित किशोर सिंह डॉ० आशुतोष सिंह , डॉ राजेश कुमार, डॉ० मुशर्रफ हुसैन,डॉ०सरफराज आलम डॉ राजेश कुमार डॉ० पिंकू कुमार डॉ०इरशाद अली डॉ०किरण कुमारी डॉ०सुजाता कुमारी डॉ०श्वेता रानी डॉ प्रियतम डॉ कुंदन दुबे , एन एस एस के छात्राओं, एन सी सी के केडेट महाविद्यालय के सैकड़ो छात्र-छात्राओं ने भाग लिया एवं विद्वानों के ज्ञानवर्धक व्याख्यान को सुना।

Read More»

thumbnail

GENERAL MANAGER/ EASTERN RAILWAY INSPECTED AT JAMALPUR – BHAGALPUR – SAHIBGANJ SECTION OF MALDA DIVISION*

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

GENERAL MANAGER/ EASTERN RAILWAY INSPECTED AT JAMALPUR – BHAGALPUR – SAHIBGANJ SECTION OF MALDA DIVISION*






Reporting By journalist Faizul Shaikh 


Shri Milind K. Deouskar, General Manager/Eastern Railway conducted a thorough inspection over Kiul – Jamalpur – Bhagalpur – Sahibganj – Barharwa section of Eastern Railway’s Malda division today (02.08.2024) to check condition of safety aspects and position of passenger amenities over the section for working out a plan towards further development of amenities and facilities and safety augmentation.


The inspection started at early morning with the window trailing inspection between Kiul and Jamalpur. On arrival at Abhaipur, General Manager conducted a thorough inspection at the station and interacted with the representatives of Passenger Association to get feedback about their requirement towards augmentation of passenger amenities.


Afterwards, General Manager conducted inspection at Jamalpur station and took a comprehensive accountal of safety installations and passenger amenities. General Manager also inspected the progress of Amrit Bharat station work at Jamalpur and interacted with trackmen and other field staff. While inspecting at Jamalpur, Shri Deouskar, General Manager met with Shri Pranav Kumar, Hon’ble MLA of Munger and also various representatives of Passenger Association and listened to their demands very minutely and arranged to redress their problems and demands. General Manager has also briefed Shri Pranav Kumar, Hon’ble MLA about the planning details of Amrit Bharat station. Hon’ble MLA was very pleased with the planning of construction work for Amrit Bharat station which is under progress at Jamalpur.


Shri Deouskar, General Manager also commissioned Deficiency Restriction and Rectification Monitoring System (DRRMS) at Jamalpur as a comprehensive measure to upgrade Railway Services.


During visit at Bhagalpur, General Manager/Eastern Railway inspected passenger amenities, OSOP (One Station One Product) stalls, running room, coaching facilities, Bhagalpur Bypass line and ongoing yard remodelling work at Bhagalpur. General Manager also interacted with the public representatives of various passenger associations. Shri Deouskar, General Manager also briefed press and media at Bhagalpur regarding ongoing development works in Jamalpur – Bhagalpur section.



Principal Officers from Eastern Railway Headquarters,  DRM/Malda and branch officers of Malda Division accompanied the General Manager during the inspection.

Read More»

thumbnail

भागलपुर चंपानगर के कसबा में बुनकर का आज महासभा का आयोजन हुआ जिसमें अध्यक्षता कर रहे थे बुनकर

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 संवादाता। फैजुल शेख 


भागलपुर चंपानगर के  कसबा में बुनकर का आज महासभा का आयोजन हुआ जिसमें अध्यक्षता कर रहे थे बुनकर


संघर्ष समिति के अध्यक्ष नेजाहत अंसारी संचालन कर रहे थे शाने अब्दुल करीम अंसारी उपस्थित थे उपाध्यक्ष जुम्मन अंसारी महासचिव अशफाक अंसारी वार्ड पार्षद जावीर अंसारी वार्ड प्रतिनिधि सैफुल्लाह अंसारी शकील अंसारी सरपेआलम अंसारी हाजी इम्तियाज साहब

शाने अब्दुल अंसारी ने कहा कि कल शुक्रवार दोपहर 2:00 बजे से चंपानगर हाजी खलीक चौक पर बुनकर का एक महा आम सभा होने जा रहा है आप सभी बुनकर को वहां उपस्थित होना है 

उपाध्यक्ष जुम्मन अंसारी ने कहा के सभी बुनकर को बिल देना होगा नेजाहत अंसारी ने बुनकर भाइयों से पूछा कि आप बिल देते हैं ना सभी ने कहा कि हम बिल देते हैं और देते रहेंगे लेकिन प्रीपेड मीटर नहीं लगाएंगे महासचिव अशफाक अंसारी ने कहा है के भागलपुर बुनकर परिवार की आर्थिक स्थिति खराब है कौमरेड नेता मनोहर मंडल ने कहा कि बुनकरों के हित में सरकार की नीति ठीक नहीं है जाबिर अंसारी ने कहा कि हमें किसान के तर्ज पर ही सब्सिडी मिलनी चाहिए वार्ड प्रतिनिधि सैफुल्लाह अंसारी ने कहा कि हम किसी भी कीमत पर प्रीपेड मीटर नहीं लगाएंगे

Read More»

thumbnail

गया एवं नालंदा जिले में वज्रपात से 07 लोगों की मौत पर मुख्यमंत्री ने गहरी शोक संवेदना व्यक्त की .....

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

गया एवं नालंदा जिले में वज्रपात से 07 लोगों की मौत पर मुख्यमंत्री ने गहरी शोक संवेदना व्यक्त की,


मृतकों के आश्रितों को चार-चार लाख रूपये अनुग्रह अनुदान देने का मुख्यमंत्री ने दिया निर्देश


संवददाता - शाहिद आलम 

पटना, 01 अगस्त 2024 :- वज्रपात से आज गया जिला में 05 एवं नालंदा जिला में 02 लोगों की मौत पर मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है।


मुख्यमंत्री ने कहा कि आपदा की इस घड़ी में वे प्रभावित परिवारों के साथ हैं। मुख्यमंत्री ने मृतक के परिजनों को अविलंब चार-चार लाख रूपये अनुग्रह अनुदान देने के निर्देश दिये हैं।


मुख्यमंत्री ने गया जिले के बेला में वज्रपात से घायल व्यक्तियों के समुचित इलाज कराने का निर्देश दिया है तथा उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है।


मुख्यमंत्री ने लोगों से अपील की है कि सभी लोग खराब मौसम में पूरी सतर्कता बरतें। खराब मौसम होने पर वज्रपात से बचाव के लिये आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा समय-समय पर जारी किये गये सुझावों का अनुपालन करें। खराब मौसम में घरों में रहें और सुरक्षित रहें।

Read More»

thumbnail

पेरिस ओलंपिक 2024 में श्री स्वप्निल कुसाले को कांस्य पदक जीतने पर मुख्यमंत्री ने दी बधाई एवं शुभकामनाएं.....

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

पेरिस ओलंपिक 2024 में श्री स्वप्निल कुसाले को कांस्य पदक जीतने पर मुख्यमंत्री ने दी बधाई एवं शुभकामनाएं


संवददाता - शाहिद आलम 

पटना, 01 अगस्त 2024 :- मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने पेरिस ओलंपिक 2024 की शूटिंग प्रतियोगिता के मेन्स 50 मीटर राइफल थ्री पोजीशन में देश के लिये कांस्य पदक जीतने पर श्री स्वप्निल कुसाले को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनायें दी हैं एवं उनके उज्ज्वल भविष्य की


कामना की है। मुख्यमंत्री ने कहा कि श्री स्वप्निल कुसाले ने कड़ी मेहनत और अपनी प्रतिभा के बल पर यह उपलब्धि हासिल की है, यह हम सभी के लिये गौरव की बात है।

Read More»

thumbnail

पिछले 24 घंटे में राज्य के 02 जिलों में वज्रपात से 05 लोगों की मौत पर मुख्यमंत्री ने गहरी शोक संवेदना व्यक्त की.....

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

पिछले 24 घंटे में राज्य के 02 जिलों में वज्रपात से 05 लोगों की मौत पर मुख्यमंत्री ने गहरी शोक संवेदना व्यक्त की,


मृतकों के आश्रितों को चार-चार लाख रूपये अनुग्रह अनुदान देने का मुख्यमंत्री ने दिया निर्देश

संवददाता - शाहिद आलम

पटना, 01 अगस्त 2024 :- पिछले 24 घंटे में वज्रपात से रोहतास में 02 एवं जहानाबाद में 03 व्यक्तियों की मौत पर मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है।


मुख्यमंत्री ने कहा कि आपदा की इस घड़ी में वे प्रभावित परिवारों के साथ हैं। मुख्यमंत्री ने मृतक के परिजनों को अविलंब चार-चार लाख रूपये अनुग्रह अनुदान देने के निर्देश दिये हैं।


मुख्यमंत्री ने लोगों से अपील की है कि सभी लोग खराब मौसम में पूरी सतर्कता बरतें। खराब मौसम होने पर वज्रपात से बचाव के लिये आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा समय-समय पर जारी किये गये सुझावों का अनुपालन करें। खराब मौसम में घरों में रहें और सुरक्षित रहें।

Read More»

thumbnail

ऑटो रिक्शा/ई- रिक्शा के परिचालन हेतु जिला स्तरीय समिति की हुई बैठक*

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

ऑटो रिक्शा/ई- रिक्शा के परिचालन हेतु जिला स्तरीय समिति की हुई बैठक*

संवादाता । फैजुल शेख 





फैजुल शेख 

भागलपुर 31 जुलाई 2024, परिवहन विभाग बिहार सरकार द्वारा शहरी क्षेत्र में ऑटो रिक्शा एवं ई- रिक्शा के सुव्यवस्थित रूप से परिचालन को लेकर जारी अधिसूचना के आलोक में जिलाधिकारी डॉ0 नवल किशोर चौधरी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय समिति की बैठक आयोजित की गई। 

   बैठक में उप विकास आयुक्त, जिला परिवहन पदाधिकारी, पुलिस उपाधीक्षक यातायत,  अपर जिला परिवहन पदाधिकारी, मोटरयान निरीक्षक एवं ई-रिक्शा संघ के प्रतिनिधि उपस्थित रहें।

    उल्लेखनीय है कि जिलाधिकारी द्वारा भागलपुर शहरी क्षेत्र के विभिन्न रूटों के लिए अलग-अलग जॉन निर्धारित करते हुए ऑटो रिक्शा का कोडिंग करने का निर्देश पूर्व में ही दिया गया है। 

     जारी अधिसूचना के अनुसार अलग-अलग जॉन के लिए सड़क की वहन क्षमता के अनुसार ऑटो रिक्शा एवं ई रिक्शा का निबंधन किया जाना है। अधिसूचना में बताया गया है कि इससे प्रदूषण कम होगा, वहीं दूसरी ओर यात्रियों को भी सुरक्षा मिल सकेगी और सड़क दुर्घटना में भी कमी आएगी।

जिलाधिकारी ने जारी अधिसूचना में दिए गए निर्देश के आलोक में इस दिशा में तेजी से काम करने के निर्देश दिए।

    गौरतलब है कि 18 जुलाई 2024 को अधिसूचना जारी करते हुए परिवहन विभाग,बिहार सरकार द्वारा यह कहा गया है कि मोटरवाहन अधिनियम, 1988 की धारा-165 सह पठित धारा-176 के तहत राज्यसरकार को प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए बिहार के राज्यपाल निम्न नियम बनाते हैं, जिसका निम्नलिखित प्रारूप एतद् द्वारा उक्त अधिनियम की धारा-212 के अध्यापेक्षाओं की पूर्ति हेतु प्रकाशित किया जाता है और उक्त प्रारूप के संबंध में आपत्तियाँ और सुझाव आमंत्रित करते हुए, उसके द्वारा प्रभावित होने वाले व्यक्तियों की जानकारी के लिए, इसके द्वारा सूचना दी जाती है कि उक्त प्रारूप के प्रकाशन की तिथि से 30 दिनों तक परिवहन विभाग के वेबसाईट www.state.bihar.gov.in/transport पर उपलब्ध रहेगा। तदोपरांत प्राप्त आपत्ति / सुझाव के आलोक में सम्यक विचारोपरांत निर्णय लिया जायेगा।

प्रारूप

    मोटरवाहन अधिनियम, 1988 की धारा-67 (3) के अंतर्गत राज्य सरकार को प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए राज्य के विभिन्न प्रमंडलीय एवं जिला मुख्यालय (यथा पटना आदि शहरी क्षेत्र) में परिचालित ऑटो रिक्शा/ई०-रिक्शा के परिचालन को विनियमित करने संबंधी योजना दिनांक योजना का उद्देश्य की मध्यरात्रि से लागू किया जाता है।

(i) शहरों में ऑटो रिक्शा एवं ई०-रिक्शा का व्यवस्थित ढंग से परिचालन हो सकेगा। 1

(ii) ऑटो रिक्शा/ई०-रिक्शा के कारण होने वाले जाम की समस्या का भी निदान संभव हो सकेगा। (iii) शहरों में व्यवस्थित ढंग से ऑटो रिक्शा/ई०-रिक्शा के परिचालन से वाहनजनित प्रदूषण को नियंत्रित किया जा सकेगा।

(iv) ऑटो रिक्शा/ई०-रिक्शा पर क्षमता के अनुसार यात्रियों को बैठाने से यात्रियों की यात्रा सुरक्षित होगी एवं उनके जान-माल की रक्षा हो सकेगी।

(v) रात्रि प्रहर में ऑटो रिक्शा/ई०-रिक्शा के परिचालन में ऑटो चालकों द्वारा यातायात नियमों का अनुपालन करने (हेड लाईट / इंडिकेटर का प्रयोग, यातायात चिन्हों का पालन करना) से सड़क दुर्घटनाओं में कमी हो सकेगी।

(vi) ऑटो रिक्शा/ई०-रिक्शा के पार्किंग स्थल एवं ठहराव के स्थल का निर्धारण होने से यात्रियों को बेहतर परिवहन सेवा उपलब्ध हो सकेगा। (

(६) शहरी क्षेत्रों में विभिन्न रूटों के बीच Conflict/Overlapping को न्यून करने यातायात व्यवस्था को सुगम एवं सुरक्षित बनाने के उद्देश्य से ऑटो रिक्शा एवं ई०-रिक्शा के सभी रूटों को जोनों में विभाजित करते हुए प्रत्येक जोन के लिए अलग-अलग Colour Code निर्धारित किया जायेगा।

(ii) शहरी क्षेत्रों में सड़को की Carrying Capacity के अनुसार ही ऑटो रिक्शा/ई०-रिक्शा का निबंधन किया जायेगा।

(iii) शहरी क्षेत्रों में ऑटो रिक्शा/ई०-रिक्शा के कुल संभावित निर्धारण क्षमता का निर्धारित प्रतिशत रिर्जव ऑटो/ई०-रिक्शा के लिए सुरक्षित रहे। राज्य के प्रमंडलों एवं जिला मुख्यालय (यथा पटना एवं अन्य शहरी क्षेत्र) में रिर्जव ऑटो के तहत परिचालित ऑटो रिक्शा एवं ई०-रिक्शा पर अलग कलर कोड का स्टीकर अथवा पेंट अंकित किया जायेगा।

(iv) बिहार टैक्सी एग्रीगेटर परिचालन निदेश, 2019 के अंतर्गत अधिकृत सेवा प्रदाताओं को भी ऑटो रिक्शा/ई०-रिक्शा के परिचालन हेतु उक्त योजना के अंतर्गत लाईसेंस प्राप्त करना अनिवार्य होगा। भविष्य में QR Code भी विकसित करने पर परिवहन विभाग कार्य करेगा।

(v) शहरी क्षेत्रों में निर्धारित प्रत्येक जोन में रूटों का Tagging करते हुए आवश्यकतानुसार संबंधित निकायों के समन्वय से ऑटो रिक्शा/ई०-रिक्शा के पार्किंग के लिए स्थान चिन्हित किया जायेगा।

(vi) शहरी क्षेत्रों में निर्धारित प्रत्येक जोन में रूटों का Tagging करते हुए आवश्यकतानुसार संबंधित निकायों के समन्वय से ऑटो रिक्शा/ई०-रिक्शा के पार्किंग के लिए स्थान चिन्हित किया जायेगा।

(vii) ऑटो रिक्शा / ई०-रिक्शा पर QR Code अंकित किये जाने से QR Code को स्कैन करने पर ऑटो रिक्शा/ई०-रिक्शा एवं चालक से संबंधित सभी जानकारियाँ ट्रैफिक, अन्य प्रवर्तन पदाधिकारियों एवं सवारियों को सुविधापूर्वक प्राप्त हो जायेगा।

(viii) ऑटो रिक्शा / ई०-रिक्शा के जोन एवं रूट का निर्धारण करते समय इस बात का ध्यान रखा जायेगा कि सभी स्तर के रूटों को समाहित करते हुए आवश्यकतानुसार विभाजित किया जायेगा, ताकि यात्रियों को अपने गंतव्य स्थान पर पहुँचने में सुविधा हो सके।

(ix) ऑटो रिक्शा एवं ई०-रिक्शा को संबंधित जोन एवं रूट के साथ पुलिस थानों का Tagging किया जायेगा।


संयुक्त निदेशक जन संपर्क, 

       भागलपुर

Read More»

thumbnail

डीएम ने सभी विभागों के कार्यों की समीक्षा की

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

डीएम ने सभी विभागों के कार्यों की समीक्षा की*

संवादाता । फैजुल शेख 









*डीएम ने कार्यों में शिथिलता बरतने वाले कर्मियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने का निर्देश दिया*


भागलपुर, 31 जुलाई 2024, जिला पदाधिकारी डॉ0 नवल किशोर चौधरी की अध्यक्षता में सभी विभागों के कार्यों की गहन समीक्षा की गई। समीक्षा के क्रम में कार्यों में शिथिलता बरतने वाले कर्मियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने का निर्देश दिया। 

    उन्होंने तीनों अनुमंडल पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि वे अपने अनुमंडल अंतर्गत सभी प्रखंड /अंचल में प्राप्त आवेदन एवं विभागीय पत्रों के निष्पादन की जांच करेंगे एवं कार्यों में शिथिलता बरतने वाले लिपिक/ कर्मी के विरुद्ध कठोर कार्रवाई करने का प्रस्ताव जिला मुख्यालय को देंगे। उन्होंने परसों (शुक्रवार) तक सभी लंबित आवेदनों एवं विभागीय पत्र का निष्पादन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। 

  अपर समाहर्ता आपदा श्री कुंदन कुमार के द्वारा बैठक में बताया गया कि राजस्व शाखा में नौ कर्मी कार्यरत हैं प्रधान लिपि के पास पत्र लंबित है, उनके द्वारा कार्य में शिथिलता बरती गई है।

       जिलाधिकारी ने काफी नाराजगी व्यक्त करते हुए राजस्व शाखा के प्रधान सहायक के ऊपर कठोर कार्रवाई करने का आदेश दिया। उन्होंने जिला स्तर से लेकर प्रखंड/ अंचल स्तर तक के सभी कार्यायल प्रधान को निर्देश दिया कि शुक्रवार तक सभी लंबित कार्य निष्पादन करवा लें । उन्होंने कहा कि उसके बाद जिला से लेकर प्रखंड/ अंचल तक के कार्यालय का औचक निरीक्षण किया जाएगा किसी भी स्तर पर यदि कोई आवेदन/ पत्र लंबित पाया जाता है तो संबंधित लिपिक/ कर्मी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

    बैठक में उप विकास आयुक्त श्री कुमार अनुराग, अपर समाहर्ता राजस्व एवं विधि व्यवस्था श्री महेश्वर प्रसाद सिंह, अपर समाहर्ता आपदा श्री कुंदन कुमार, अपर समाहर्ता -सह- जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी श्री सुनील रंजन, सभी जिला स्तरीय पदाधिकारी एवं कहलगांव, नवगछिया अनुमंडल पदाधिकारी एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी / अंचलाधिकारी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़े हुए थे। 


संयुक्त निदेशक जनसंपर्क,

         भागलपुर

*डीएम ने कार्यों में शिथिलता बरतने वाले कर्मियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने का निर्देश दिया*


भागलपुर, 31 जुलाई 2024, जिला पदाधिकारी डॉ0 नवल किशोर चौधरी की अध्यक्षता में सभी विभागों के कार्यों की गहन समीक्षा की गई। समीक्षा के क्रम में कार्यों में शिथिलता बरतने वाले कर्मियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने का निर्देश दिया। 

    उन्होंने तीनों अनुमंडल पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि वे अपने अनुमंडल अंतर्गत सभी प्रखंड /अंचल में प्राप्त आवेदन एवं विभागीय पत्रों के निष्पादन की जांच करेंगे एवं कार्यों में शिथिलता बरतने वाले लिपिक/ कर्मी के विरुद्ध कठोर कार्रवाई करने का प्रस्ताव जिला मुख्यालय को देंगे। उन्होंने परसों (शुक्रवार) तक सभी लंबित आवेदनों एवं विभागीय पत्र का निष्पादन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। 

  अपर समाहर्ता आपदा श्री कुंदन कुमार के द्वारा बैठक में बताया गया कि राजस्व शाखा में नौ कर्मी कार्यरत हैं प्रधान लिपि के पास पत्र लंबित है, उनके द्वारा कार्य में शिथिलता बरती गई है।

       जिलाधिकारी ने काफी नाराजगी व्यक्त करते हुए राजस्व शाखा के प्रधान सहायक के ऊपर कठोर कार्रवाई करने का आदेश दिया। उन्होंने जिला स्तर से लेकर प्रखंड/ अंचल स्तर तक के सभी कार्यायल प्रधान को निर्देश दिया कि शुक्रवार तक सभी लंबित कार्य निष्पादन करवा लें । उन्होंने कहा कि उसके बाद जिला से लेकर प्रखंड/ अंचल तक के कार्यालय का औचक निरीक्षण किया जाएगा किसी भी स्तर पर यदि कोई आवेदन/ पत्र लंबित पाया जाता है तो संबंधित लिपिक/ कर्मी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

    बैठक में उप विकास आयुक्त श्री कुमार अनुराग, अपर समाहर्ता राजस्व एवं विधि व्यवस्था श्री महेश्वर प्रसाद सिंह, अपर समाहर्ता आपदा श्री कुंदन कुमार, अपर समाहर्ता -सह- जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी श्री सुनील रंजन, सभी जिला स्तरीय पदाधिकारी एवं कहलगांव, नवगछिया अनुमंडल पदाधिकारी एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी / अंचलाधिकारी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़े हुए थे। 


संयुक्त निदेशक जनसंपर्क,

         भागलपुर

Read More»

thumbnail

कलाम के जादूगर और हिंदी साहित्य सम्राट प्रेमचंद जी की जयंती का आयोजन मालदा मंडल के साहिबगंज स्टेशन पर किया गया.....

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

कलाम के जादूगर और हिंदी साहित्य सम्राट प्रेमचंद जी की जयंती का आयोजन मालदा मंडल के साहिबगंज स्टेशन पर किया गया

संवददाता -





शाहिद आलम 

हिंदी साहित्य सम्राट प्रेमचंद जी की जयंती का आयोजन मालदा मंडल के साहिबगंज स्टेशन पर किया गया । अपर मंडल रेल प्रबंधक शिवकुमार प्रसाद एवं राजभाषा अधिकारी बाल मुकुंद श्रीवास्तव एवं स्टेशन राजभाषा कार्यान्वयन समिति साहेबगंज के अध्यक्ष और सहायक यांत्रिक इंजीनियर पवन कुमार सिंह के द्वारा संयुक्त रुप से प्रेमचंद के तैल चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ किया गया। 


अपने संबोधन में अपर मंडल रेल प्रबंधक ने प्रेमचंद को मिट्टी से जुड़ा हुआ साहित्यकार बताया। राजभाषा अधिकारी  ने प्रेमचंद के व्यक्तित्व व कृतित्व पर चर्चा की। अध्यक्ष स्टेशन राजभाषा कार्यान्वयन समिति के अध्यक्ष श्री पवन कुमार सिंह ने प्रेमचंद की कहानियों को आज भी प्रासंगिक बताया और उन्होंने कहा कि प्रेमचंद की कहानी हमें जीवन से जोड़ती है।


इस अवसर पर आमंत्रित वक्ताओं में साहेबगंज से पधारे श्री विजय कुमार भारती,पूर्व राजभाषा संयोजक व प्रांतीय उपाध्यक्ष अखिल भारतीय साहित्य परिषद,दानापुर रेल मंडल में कार्यरत मैथली के सुप्रशिद्ध कवि विनय कुमार झा ,विमल सुप्रसिद्ध कवियत्री सपना चंद्रा,अभय कुमार प्रमुख थे।

आमंत्रित वक्ताओं ने प्रेमचंद के व्यक्तित्व, उनकी कहानियों, उनकी लेखनी पर विस्तृत चर्चा की ।

मंच का संचालन  वरिष्ठ अनुवाद विद्या सागर राम और कनिष्ठ अनुवादक इन्द्र ज्योति राय द्वारा संयुक्त रुप से किया गया।


पर्यावरण दिवस 2024 के अवसर पर रेलकर्मियों के बच्चों के लिए आयोजित चित्रांकन प्रतियोगिता के सफल प्रतिभागियों और हिंदी निबंध टिप्पण व प्रारूप लेखन प्रतियोगिता 2024 के सफल प्रतिभागियों को अपर मंडल रेल प्रबंधक के द्वारा पुरस्कृत भी किया गया।

अंत में अजय कुमार साव कनिष्ठ अनुवादक पूर्व रेलवे मालदा, द्वारा  इस अवसर पर उपस्थित अपर मंडल रेल प्रबंधक, राजभाषा अधिकारी और सभी आमंत्रित वक्ताओं के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया गया ।

Read More»

thumbnail

बिजली से संबंधित समस्याओं को लेकर आम जनताओ में भारी आक्रोश देखा गया आक्रोशित समाज ....

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

बिजली से संबंधित समस्याओं को लेकर आम जनताओ में भारी आक्रोश देखा गया आक्रोशित समाज


सेवी व आम जनता ने धोरैया प्रखंड कार्यालय का किया घेराव धोरैया प्रखंड कार्यालय में बिजली व्यवस्था सुधार को लेकर 12:00 बजे दीन में सेकड़ौ सामाजिक तथा राजनीतिक कार्यकर्ताओं के साथ धोरैया प्रखंड मुख्यालय गेट पर धरना प्रदर्शन पर बैठ गया प्रदर्शन कार्यों के द्वारा जर्जर विद्युत व्यवस्था में सुधार करने की मांग किया गया धरना प्रदर्शन की सूचना मिलते ही धोरैया जेई शिवी दास 12:30 बजे धरना स्थल पर पहुंचे वहीं 1:00 बजे धोरैया अंचल अधिकारी श्रीनिवास कुमार पहुंचे 2:00 बजे सकहारा के जेईई राजाराम पहुंचे वही बताया गया कि मैंने दूरभाष पर बांका D .M. अंशुल कुमार से बात कर बिजली से संबंधित सभी समस्याओं से अवगत कराया 3:00 बजे धोरैया प्रखंड विकास पदाधिकारी राजेश कुमार पहुंचे तो 4:00 बजे बिजली विभाग के कार्यपालक अभियंता सुभाष कुमार पहुंचे और सभी प्रदर्शन कार्यों से बिजली में गड़बड़ी होने के कारण पर सभी मुद्दों पर लंबी बातचीत हुई कार्यपालक अभियंता के द्वारा आश्वासन दिया गया कि जो भी समस्या है उसे जल्द तत्काल दूर कर लिया जाएगा और अगर कोई भी कर्मचारी या अधिकारी दोषी पाया गया तो उन पर करवाई सुनिश्चित की जाएगी 4: 00 बजे लगभग सभी प्रदर्शन कार्य ने कार्यपालक अभियंता को मुख्य अभियंता के नाम से आवेदन दिया तथा प्रखंड विकास पदाधिकारी को जिलाधिकारी महोदय के नाम से आवेदन दिया साथी साथ एक सप्ताह का अल्टीमेट भी दिया अगर एक सप्ताह में विद्युत संचालन की स्थिति सुधार नहीं होता है तो सभी आम जनमानस सड़क पर उतर कर उन दोलन करेंगे वही कार्यपालक अभियंता ने सभी को आश्वासन दिया की स्थिति में जल्द ही सुधार होगा यही कह कर प्रदर्शन को समाप्त करने का निवेदन किया. 

Read More»

thumbnail

लायंस क्लब ऑफ भागलपुर रॉयल द्वारा हेल्थ केयर डायग्नोस्टिक के सहयोग से आज स्थानीय सैंडीस कंपाउंड में मॉर्निंग वाकर्स के लिए एक निःशुल्क मधुमेह जांच शिविर का आयोजन किया गया।

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 लायंस क्लब ऑफ भागलपुर रॉयल द्वारा हेल्थ केयर डायग्नोस्टिक के सहयोग से आज स्थानीय सैंडीस कंपाउंड में मॉर्निंग वाकर्स के लिए एक निःशुल्क मधुमेह जांच शिविर का आयोजन किया गया।

संवादाता।






फैजुल शेख 

इस शिविर का 68 मॉर्निंग वाकर्स ने लाभ उठाया। सदस्यों ने मॉर्निंग वाकर्स को बताया कि नियमित जांच और सही आहार के साथ मॉर्निंग वॉक मधुमेह को नियंत्रित रखने में काफी लाभकारी सिद्ध हुई है।


रॉयल अध्यक्ष गौरव बंसल ने बताया की हमारा देश पूरे विश्व का डायबिटीज कैपिटल बन चुका है और हम सभी को इस बीमारी से सजग रहने की जरूरत है। इसीलिए रॉयल लायंस ने निर्णय लिया है कि प्रत्येक माह के अंतिम रविवार को सैंडीस कंपाउंड में प्रातः इस निःशुल्क मधुमेह जांच शिविर का आयोजन किया जाएगा।


सभी लाभुकों ने संस्था का धन्यवाद दिया और नियमित तौर पर इस तरह के शिविर के आयोजन की जरूरत पर बल दिया। 


इस अवसर पर सचिन झा, रवि कुमार, पूर्व जिलापाल अनुपम सिंहानिया, प्रशांत गुप्ता, विक्की खेतान, बिनित अग्रवाल, रितेश सहेला, अमन शर्मा, वैभव बजाज, राजेश जैन, आलोक सिंहानिया एवं अन्य उपस्थित थे।

Read More»

    If you would like to receive our RSS updates via email, simply enter your email address below click subscribe.

INN NEWS NETWORK ख़बरें रफ़्तार से_ INN_न्यूज़ नेटवर्क ख़बरे रफ़्तार से आपका अपना वेब पोर्टल न्यूज़ आप हमसे जूडे रहे हर अपडेट आप तक । Entertainment , Bollywood & Politics , General न्यूज़ अगर आप में है जज्वा तोह आप भी हमारे न्यूज़ चेनेल से जूडे सकतें है । आप के पास भी अगर कोई न्यूज़ या ख़बर हो तोह हमे भेजे_ Events , Programs , विज्ञापन मीडीया PR शिप Etc . www.innnewsnetwork123@gmail.com पर Youtube Links _ https://www.youtube.com/channel/UCJel_QRnJTqrOIg6hXrn4qw https://www.youtube.com/@innn

© 2013 INN NEWS NETWORK . WP Theme-junkie converted by Bloggertheme9 Published..Blogger Templates
Blogger template. Proudly Powered by Blogger.
back to top