बिजली से संबंधित समस्याओं को लेकर आम जनताओ में भारी आक्रोश देखा गया आक्रोशित समाज
सेवी व आम जनता ने धोरैया प्रखंड कार्यालय का किया घेराव धोरैया प्रखंड कार्यालय में बिजली व्यवस्था सुधार को लेकर 12:00 बजे दीन में सेकड़ौ सामाजिक तथा राजनीतिक कार्यकर्ताओं के साथ धोरैया प्रखंड मुख्यालय गेट पर धरना प्रदर्शन पर बैठ गया प्रदर्शन कार्यों के द्वारा जर्जर विद्युत व्यवस्था में सुधार करने की मांग किया गया धरना प्रदर्शन की सूचना मिलते ही धोरैया जेई शिवी दास 12:30 बजे धरना स्थल पर पहुंचे वहीं 1:00 बजे धोरैया अंचल अधिकारी श्रीनिवास कुमार पहुंचे 2:00 बजे सकहारा के जेईई राजाराम पहुंचे वही बताया गया कि मैंने दूरभाष पर बांका D .M. अंशुल कुमार से बात कर बिजली से संबंधित सभी समस्याओं से अवगत कराया 3:00 बजे धोरैया प्रखंड विकास पदाधिकारी राजेश कुमार पहुंचे तो 4:00 बजे बिजली विभाग के कार्यपालक अभियंता सुभाष कुमार पहुंचे और सभी प्रदर्शन कार्यों से बिजली में गड़बड़ी होने के कारण पर सभी मुद्दों पर लंबी बातचीत हुई कार्यपालक अभियंता के द्वारा आश्वासन दिया गया कि जो भी समस्या है उसे जल्द तत्काल दूर कर लिया जाएगा और अगर कोई भी कर्मचारी या अधिकारी दोषी पाया गया तो उन पर करवाई सुनिश्चित की जाएगी 4: 00 बजे लगभग सभी प्रदर्शन कार्य ने कार्यपालक अभियंता को मुख्य अभियंता के नाम से आवेदन दिया तथा प्रखंड विकास पदाधिकारी को जिलाधिकारी महोदय के नाम से आवेदन दिया साथी साथ एक सप्ताह का अल्टीमेट भी दिया अगर एक सप्ताह में विद्युत संचालन की स्थिति सुधार नहीं होता है तो सभी आम जनमानस सड़क पर उतर कर उन दोलन करेंगे वही कार्यपालक अभियंता ने सभी को आश्वासन दिया की स्थिति में जल्द ही सुधार होगा यही कह कर प्रदर्शन को समाप्त करने का निवेदन किया.


0 comments: