संवादाता। फैजुल शेख
भागलपुर चंपानगर के कसबा में बुनकर का आज महासभा का आयोजन हुआ जिसमें अध्यक्षता कर रहे थे बुनकर
संघर्ष समिति के अध्यक्ष नेजाहत अंसारी संचालन कर रहे थे शाने अब्दुल करीम अंसारी उपस्थित थे उपाध्यक्ष जुम्मन अंसारी महासचिव अशफाक अंसारी वार्ड पार्षद जावीर अंसारी वार्ड प्रतिनिधि सैफुल्लाह अंसारी शकील अंसारी सरपेआलम अंसारी हाजी इम्तियाज साहब
शाने अब्दुल अंसारी ने कहा कि कल शुक्रवार दोपहर 2:00 बजे से चंपानगर हाजी खलीक चौक पर बुनकर का एक महा आम सभा होने जा रहा है आप सभी बुनकर को वहां उपस्थित होना है
उपाध्यक्ष जुम्मन अंसारी ने कहा के सभी बुनकर को बिल देना होगा नेजाहत अंसारी ने बुनकर भाइयों से पूछा कि आप बिल देते हैं ना सभी ने कहा कि हम बिल देते हैं और देते रहेंगे लेकिन प्रीपेड मीटर नहीं लगाएंगे महासचिव अशफाक अंसारी ने कहा है के भागलपुर बुनकर परिवार की आर्थिक स्थिति खराब है कौमरेड नेता मनोहर मंडल ने कहा कि बुनकरों के हित में सरकार की नीति ठीक नहीं है जाबिर अंसारी ने कहा कि हमें किसान के तर्ज पर ही सब्सिडी मिलनी चाहिए वार्ड प्रतिनिधि सैफुल्लाह अंसारी ने कहा कि हम किसी भी कीमत पर प्रीपेड मीटर नहीं लगाएंगे


0 comments: