संवादाता ।फैजुल शेख
आज 3/8/2024/को चमपानगर तांती बाजार जय मंदिर के निकट बुनकर संघर्ष समिति की एक आमसभा का आयोजन हुआ जिसका अध्यक्षता कर रहे हैं नेजाहत अंसारी
संचालन कर रहे थे प्रदीप लाल सभा में उपस्थित थे उपाध्यक्ष जुम्मन अंसारी जॉइन सचिन अय्याज अली जोइन सचिव अब्दुल करीम अंसारी ने कहां के सभी बुनकर को सो समय पर बिल अदा करें सज्जन कुमार उपाध्यक्ष सिकंदर अंसारी संजय शाह संजय कुमार यादव मौलाना हैदर प्रसाद कोसा अध्यक्ष हयातुल्लाह उर्फ गोलू संरक्षण प्रोफेसर शिव शंकर लाल पार्षद जाबीर पार्षद प्रतिनिधि सैफुल्लाह इलियास मनोहर मंगल
फैज हजारों के संख्या में बुनकर उपस्थित थे
सभी बुनकर संघर्ष समिति के पदाधिकारीगण ने बुनकर से आहान किया है हर महीने बिजली का बिल दे
बुनकर परिवार प्रीपेड मीटर के लायक नहीं है प्रीपेड मीटर बुनकर क्षेत्र में नहीं लगेगा




0 comments: