संवादाता। फैजुल शेख
बीएन कॉलेज में चल रहे सेमिनार सीरीज के क्रम में बुधवार 02/08/2024 को आ०ई०कयू०एसी० सेल के तत्वाधान में गणित विभाग में एक दिवसीय संगोष्ठी का आयोजन किया गया
इस संगोष्ठी का विषय यह implementation of general mathematics in in daily life. इस विषय पर मुख्य वक्ता तिलका मांझी भागलपुर विश्वविद्यालय के डीएसडब्ल्यू प्रोफेसर डॉक्टर विजेंद्र यादव एवं मारवाड़ी महाविद्यालय की गणित विभाग की विद्वान शिक्षिका डॉ कमल पाड़ी थीं।।कुलगीत के गाण के पश्चात प्राचार्य बी एन कॉलेज का आशीर्वचन हुआ उसके बाद संगोष्ठी का विषय प्रवेश डॉ०कुमारी जूली ने किया। डॉक्टर प्रोफेसर विजेंद्र यादव ने प्रकाश डालते हुए बिहार एवं भारत के संदर्भ में गणित के विद्वानों का वर्तमान परिवेश में गणित की महत्ता पर प्रकाश डाला एवं पूर्व में और आज भी गणित के साथ लोगों के जीवन का घनिष्ठ संबंध है यह सिद्ध किया। दूसरे विद्वान वक्ता परम विदुषी डॉक्टर कमला पाड़ी ने गणित का व्यापार सामान्य जीवन इलेक्ट्रॉनिक गुड्स में घर के किचन से लेकर देश के बजट तक में गणित की महत्ता पर प्रकाश डाला एवं गणित को अंकों का खेल बताया और कहा कि आज की युवाओं को वीडियो गेम की जगह गणित के अंकों से खेलने की जरूरत है।मंच संचालन डॉ आनन्द कुमार ने किया।धन्यवाद ज्ञापन डॉ फिरोज आलम ने किया इस कार्यक्रम डॉ संजय कुमार,डॉ०अंबिका कुमार, डॉ० अमित किशोर सिंह डॉ० आशुतोष सिंह , डॉ राजेश कुमार, डॉ० मुशर्रफ हुसैन,डॉ०सरफराज आलम डॉ राजेश कुमार डॉ० पिंकू कुमार डॉ०इरशाद अली डॉ०किरण कुमारी डॉ०सुजाता कुमारी डॉ०श्वेता रानी डॉ प्रियतम डॉ कुंदन दुबे , एन एस एस के छात्राओं, एन सी सी के केडेट महाविद्यालय के सैकड़ो छात्र-छात्राओं ने भाग लिया एवं विद्वानों के ज्ञानवर्धक व्याख्यान को सुना।


0 comments: