thumbnail

मालदा मंडल में बड़े पैमाने पर टिकट चेकिंग अभियान के उल्लेखनीय परिणाम प्राप्त हुए.....

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

मालदा मंडल में बड़े पैमाने पर टिकट चेकिंग अभियान के उल्लेखनीय परिणाम प्राप्त हुए


संवददाता -




शाहिद आलम 


पूर्व रेलवे ने पिछले दस दिनों में मालदा मंडल में एक व्यापक टिकट चेकिंग अभियान का सफलतापूर्वक आयोजन किया है, जिसके परिणामस्वरूप यात्रियों की ओर से जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली। इस ऑपरेशन के तहत मंडल के भीतर विभिन्न स्थानों पर एक विशेष टिकट चेकिंग ट्रेन की तैनाती शामिल थी।


21 जून से 30 जून 2024 तक मालदा मंडल में बिना टिकट यात्रा और बिना बुक सामान के कुल 3,000 मामले पकड़े गए। इन प्रयासों के परिणामस्वरूप किराया और जुर्माने के रूप में ₹13,38,186/- का संग्रह हुआ। वास्तविक यात्रियों ने इस पहल का स्वागत किया है, जो सभी यात्रियों के लिए उच्च स्तर की सुविधा और गरिमा बनाए रखने में महत्वपूर्ण योगदान देता है। 

ऐसे टिकट चेकिंग अभियान के साथ पूर्व रेलवे का प्राथमिक लक्ष्य बिना टिकट यात्रा करने के सामाजिक व्यवहार में बदलाव लाना है। यात्रियों को उचित यात्रा टिकट और सही ढंग से बुक किए गए सामान के साथ यात्रा सुनिश्चित करना न केवल रेलवे नियमों के प्रति सम्मान को बढ़ावा देना है बल्कि समग्र यात्रा अनुभव को भी बढ़ाना है।


पूर्व रेलवे एक सतत प्रक्रिया के तहत इन प्रयासों को जारी रखने के लिए प्रतिबद्ध है। यात्रियों को उचित टिकट और उचित रूप से बुक किए गए सामान के साथ यात्रा करने के लिए शिक्षित और प्रोत्साहित करने के लिए नियमित अभियान भी चलाए जाएंगे, जिससे किसी भी दंडात्मक कार्रवाई से बचा जा सके।


सभी यात्रियों को सुरक्षित, आरामदायक और सम्मानजनक यात्रा अनुभव प्रदान करने के लिए द्वारा चलाया गया यह पहल पूर्व रेलवे के प्रतिबद्धता को प्रमाणित करता है।

Read More»

thumbnail

लायंस सत्र 2023-2024 के अंतिम दिन पर आज लायंस क्लब ऑफ भागलपुर रॉयल ने गुमटी नम्बर 1 और 2 स्थित बस्तियों के अभावग्रस्त बच्चों की सुध ले इस सत्र का समापन किया।

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 लायंस सत्र 2023-2024 के अंतिम दिन पर आज लायंस क्लब ऑफ भागलपुर रॉयल ने गुमटी नम्बर 1 और 2 स्थित बस्तियों के अभावग्रस्त बच्चों की सुध ले इस सत्र का समापन किया।






संवादाता ! फैजुल शेख 

भीखनपुर स्थित सियाराम सरस्वती सदन में 50 असहाय बच्चों के बीच संस्था ने आज आम, आइसक्रीम, चॉकलेट और नमकीन का वितरण किया।


इस भयावह गर्मी के मौसम में नियमित खानपान से अलग इन सामग्रियों को पा कर बच्चे काफी प्रसन्न दिखे।


इन बच्चों की शिक्षा का बीड़ा कुमारी नीतू और अनिता अग्रवाल ने उठा रखा है जो प्रतिदिन संध्या 4 बजे से इन जैसे 115 बच्चों को निःशुल्क पढ़ाती हैं।


रॉयल अध्यक्ष प्रशांत सुचन्ती ने उन्हें भविष्य में किसी भी और जरूरत की पूर्ति का आश्वासन दिया।


इस अवसर पर पूर्व जिलापाल अनुपम सिंहानिया, कुणाल अग्रवाल, राजेश जैन, विक्की खेतान, CA रवि राजगढ़िया, शिखा सिंहानिया, निकिता सुचन्ती, राजकुमारी जैन, CA निधि राजगढ़िया एवं अन्य उपस्थित थे।

Read More»

thumbnail

नागरिक विकास समिति जन सरोकार से जुड़े मुद्दे को प्रमुखता से उठाएगी

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

नागरिक विकास समिति जन सरोकार से जुड़े मुद्दे को प्रमुखता से उठाएगी 



संवादाता ! एहसान मुंशी 

 नागरिक विकास समिति  (सिविल सोसाइटी) जन सरोकार से जुड़े मुद्दे को प्रशासन एवं जनप्रतिनिधियों के समक्ष प्रमुखता से उठाएगी l

अंगार कॉम्पलेक्स में संस्था की मासिक बैठक रमन कर्ण की अध्यक्षता में हुई l

 समिति के अध्यक्ष रमन कर्ण ने बताया कि पर्यावरण ,बेहतर विधि व्यवस्था एवं सुगम यातायात, नगर निगम के टैक्स व्यवस्था को व्यावहारिक एवं तर्कसंगत बनाने ,स्मार्ट सिटी योजना का विस्तारीकरण करने एवं भागलपुर महोत्सव को इस वर्ष मनाने संबंधी विषयों पर विचार विमर्श किया गया एवं चर्चा की गई एवं इस संबंध में महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए l

 संस्था ने कार्य समिति एवं सलाहकार समिति की सदस्यता शुल्क ₹200 करने का निर्णय लिया l

विचार विमर्श में उपाध्यक्ष डॉ संजय निराला ,डॉ निलीमा राजहंस, सलाहकार मोo जियाउर रहमान, आनंद श्रीवास्तव, रमन शाह ,डॉक्टर अर्चना ,विनोद ढनढननिया ,डॉक्टर सतीश कुमार, दक्षिणी क्षेत्र के प्रभारी अध्यक्ष राकेश रंजन केसरी, कोषाध्यक्ष नीरज जायसवाल, नरेश शाह, मनोज सिंह, हरविंदर सिंह, फरहत जबि जुगनू , नीरा दयाल ,रत्ना गुप्ता, जितेंद्र घोष , मोo यासिर प्रवेज ,सर्वेंद्र सिन्हा, जिमी क्वाड्रेस एवं प्रशांत  राय ने अपने-अपने विचार व्यक्त किया l

धन्यवाद ज्ञापन पश्चात डॉ सरोज सिन्हा के निधन पर दो मिनट का मौन रखा गया l

Read More»

thumbnail

भागलपुर के माननीय विधायक अजीत शर्मा जी ने आज अपनी अनुशंसा पर मुख्यमंत्री क्षेत्र विकास योजना के अन्त

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments


संवादाता !फैजुल शेख 



भागलपुर के माननीय विधायक अजीत शर्मा जी ने आज अपनी अनुशंसा पर मुख्यमंत्री क्षेत्र विकास योजना के अन्तर्गत वार्ड संख्या 31 सच्चिदानन्द नगर मुहल्ले में इशो मंडल के घर से सियाराम मंडल के घर तक 10,79,000/- रूपये से निर्मित सड़क सह नाला का उद्घाटन किया। इस अवसर पर उपस्थित स्थानीय निवासियों ने माननीय विधायक के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि आपने इस मुहल्ले के लोगों की चिरप्रतिक्षित माँग पूरी कर हमें इस समस्या से निजात दिलाया है। इस सड़क सह नाला का निर्माण हो जाने से मुहल्लेवासियों को आवागमन में सुविधा के साथ-साथ जल निकासी की भी सुविधा मिलेगी।


इस अवसर पर माननीय विधायक श्री शर्मा ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि मैं अपने विधान सभा क्षेत्र की जनता के आकांक्षाओं को पूर्ण करने हेतु प्रतिबद्ध हूँ, मैं जनता की सेवा हेतु हमेशा तत्पर रहूँगा।


इस अवसर पर योगेश यादव, छोटू कुमार, अमन कुमार, सुनील मंडल, सुनील कुमार, छतीस मंडल, विनोद साह इत्यादि उपस्थित थे।

Read More»

thumbnail

योगेश त्रिपाठी ने अपने कार कलेक्शन को बढ़ाते हुये तीसरी कार खरीदी.....

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 योगेश त्रिपाठी ने खरीदी तीसरी कार! 

या 

योगेश त्रिपाठी ने अपने कार कलेक्शन को बढ़ाते हुये तीसरी कार खरीदी 



संवददाता - शाहिद आलम 


एण्डटीवी के ‘हप्पू की उलटन पलटन‘ में दरोगा हप्पू के अपने किरदार से दर्शकों को मंत्रमुग्ध करने वाले योगेश त्रिपाठी ने हाल ही में तीसरी कार खरीद कर अपने कलेक्शन को बढ़ाया है। अपने हास्य कौशल और आकर्षक परफाॅर्मेंस के साथ, योगेश टेलीविजन पर एक प्रिय किरदार बन गये हैं और अपने किरदार की अनोखी बातों एवं बेजोड़ टाइमिंग से दर्शकों का दिल जीत रहे हैं। हाल ही में उन्होंने फीयरलेस डार्क एडिशन एसयूवी खरीदी। उनकी  कार कलेक्शन में यह नया संकलन उनके एवं उनके परिवार के लिये एक यादगार पल और एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है। योगेश त्रिपाठी ने अपनी खुशी का इजहार करते हुये कहा, ‘‘जैसा कि आप सभी जानते हैं कारों के प्रति मेरा लगाव मेरी जिंदगी का एक महत्वपूर्ण पहलू रहा है। यही वजह है कि हाल ही में मैंने तीसरी कार खरीदी, जिसकी मेरे दिल में एक खास जगह है। मेरी कलेक्शन में यह एकदम नया एडिशन है और मैंने इसे अपने बेटे के लिये खरीदा है, जो काफी समय से एक ब्लैक कार चाहता था और इसलिये हमने डार्क एडिशन एसयूवी खरीदी। कार देखकर उसकी आंखों में जो खुशी की चमक थी, वह वाकई में अनमोल थी। काला रंग साॅफिस्टिकेशन और पावर का प्रतीक है और यह मेरे पसंदीदा रंगों में से एक है। इस तरह के पल जिंदगी में खुशियां भरते हैं और उपलब्धि की भावना जगाते हैं। मैं अगली बार जब भी मौका मिलेगा, इस कार में फैमिली के साथ रोड ट्रिप पर जाने की योजना बना रहा हूं। हम कहां जायेंगे, यह अभी तक सोचा नहीं है, लेकिन अगली यात्रा की योजना बनाने में नया उत्साह है और हम सभी इसका बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।‘‘ 


योगेश त्रिपाठी और उनके परिवार वालों ने हाल में एक छोटी सी पूजा के साथ अपनी नई कार के आगमन का जश्न मनाया। इस अवसर पर उन्होंने ‘डार्क एडिशन‘ थीम के अनुरूप काले रंग के आउटफिट्स पहनें। उनका घर का सफर हंसी और प्यार भरे पलों से भरा हुआ था, जो इस बात का सबूत है कि यह नई कार उनके जीवन में कितनी खुशियां लेकर आई है। योगेश न सिर्फ इस नई कार को लेकर बेहद उत्साहित थे, बल्कि उन्होंने अपनी ‘हप्पू की उलटन पलटन‘ की फैमिली और दर्शकों के साथ भी अपनी खुशियां बांटी। वह अपनी नई कार में और भी खुशनुमा यादें बनाने के लिए उत्सुक हैं, जिससे सामुदायिक भावना और साझा उत्साह को बढ़ावा मिलेगा।‘‘ 


योगेश त्रिपाठी को दरोगा हप्पू सिंह के रूप में देखना न भूलें, ‘हप्पू की उलटन पलटन‘ में, हर सोमवार से शुक्रवार, रात 10ः00 बजे, सिर्फ एण्डटीवी पर। हंसी और मनोरंजन की एक और खुराक पाने के लिये हो जाईये तैयार!

Read More»

thumbnail

मेधावी छात्र सम्मान समारोह में डीएम ने की शिरकत*

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments



*मेधावी छात्र सम्मान समारोह में डीएम ने की शिरकत*






*मेधावी छात्र उनके माता-पिता एवं उनके गुरु को बताया सम्मान का पात्र*


संवादाता ! फैजुल शेख 


भागलपुर 26 जून 2024, वृंदावन गार्डन, तिलकामांझी- सबौर पथ में एक समाचार पत्र के द्वारा आयोजित मेधावी छात्र सम्मान कार्यक्रम का उद्घाटन जिलाधिकारी डॉo नवल किशोर चौधरी के कर कमलों से दीप प्रज्वलन  कर किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि बच्चे जो भी अचीवमेंट करते हैं उसमें माता-पिता का बहुत बड़ा योगदान होता है, साथ ही साथ शिक्षकों का भी बहुत बड़ा योगदान होता है। 

      उन्होंने बच्चों से कहा की ये सम्मान समारोह आपलोगों के छोटी सी उपलब्धि को नवाजने के लिए किया गया है। उन्होंने कहा की मैं ये मानता हूं कि बच्चों में क्या पोटेंशियल है ये कोई नकेहीं जानता है। आज जो यहां अगली पंक्ति में बैठे हैं, आज से तीस साल पहले उनमें से कोई यह नहीं कह सकता था कि कोई शिक्षाविद् बनेंगे, कोई अधिकारी बनेंगे या कोई यहां इस पत्रकारिता में शिखर तक पहुंचेंगे। यही बात मैं बताना चाह रहा हूं की आप किन बुलंदियों को छुएंगे, ये कोई नहीं जानता है। 

     मेरा मानना है कि अगर मांगना है भगवान से तो आसमान को हीं मांग लें, जब कुछ छूना ही है तो आसमान को क्यों नहीं छुएं। जब सोचना है तो हम चांद और मंगल के बारे में क्यों न सोचे, जो वहां तक जायेंगे।

       उन्होंने कहा की मैं ग्रामीण परिवेश/ पृष्ठभूमि से आता हूं, जहां शिक्षा का उतना प्रचार नहीं था लोग इतने जागरूक नहीं थे। भले यहां तक पहुंचने में मुझे जो समय लगा, लेकिन मेरा ख्वाब यही था कि मुझे वहां तक पहुंचना है। यह ख्वाब किसी और ने नहीं मेरे शिक्षक ने पैदा किया था मेरे मन में। मेरे मन में एक ललक थी इसलिए मैं एक रास्ते को चुना और 11 साल तक उस रास्ते को तय किया। उसके बाद मुझे लगा कि मुझे कहीं और जाना था शायद मैं कहीं और आ गया। मैं आपको एक विश्वास के साथ कह सकता हूं कि मेरी पृष्ठभूमि मेडिकल से है जो मेरे जीवन को संवारने में, मेरी व्यक्तित्व को संवारने में काफी कामयाब सिद्ध हुआ है।

       उन्होंने सभी छात्र - छात्राओं को कहा की आप अपने लक्ष्य निर्धारित कीजिए और उसके लिए हमेशा अग्रसर रहिए। अगर आपने एक बार लक्ष्य निर्धारित कर लिया तो दुनिया की कोई ताकत आपको उस लक्ष्य को हासिल करने से रोक नहीं सकती है। इस रास्ते में परेशानियां आ सकती हैं, मजबूरियां आ सकती हैं लेकिन आप यदि दृढ़प्रतिज्ञ हैं कि वहां पहुंचना है तो दुनिया की हर ताकत, दुनिया की वह अदृश्य शक्ति, दुनिया की वो दृष्टि गोचर शक्ति आपको सहयोग करेगी और आप वहां पहुंचेंगे।

      उन्होंने सभी मेधावी छात्र-छात्राओं को आशीर्वाद और बधाई दी, उनके माता पिता को नमन किया की आपने उनको ऐसी परवरिश की जिसके कारण आज वो सफल होने में कामयाब रहे हैं साथ ही शिक्षकों को भी धन्यवाद किया।

      उन्होंने सभी सफल छात्र - छात्राओं को प्रस्तिपत्र और मेडल देकर विदा किया और कार्यक्रम के सभी सहयोगी गण को मोमेंटो देकर विदा किए।

    इस अवसर पर संयुक्त निदेशक जनसंपर्क नागेंद्र कुमार गुप्ता,संबंधित समाचार पत्र के संपादक एवं  यूनिट हेड तथा अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।


संयुक्त निदेशक जन संपर्क, 

       भागलपुर।

Read More»

thumbnail

जिलाधिकारी ने विभिन्न विभागों की समीक्षा की*

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

जिलाधिकारी ने विभिन्न विभागों की समीक्षा की*



संवादाता ! फैजुल शेख 

भागलपुर 26 जून 2024, जिलाधिकारी डॉ0 नवल किशोर चौधरी की अध्यक्षता में उनके कार्यालय कक्ष में आईसीडीएस, आरटीपीएस, कृषि विभाग एवम् आपूर्ति विभाग के कार्यों की समीक्षा की गई।   

      समेकित बाल विकास सेवाएं की समीक्षा में पाया गया कि कई बाल विकास परियोजना पदाधिकारी की उपलब्धि 80% से नीचे रहा है जिनमें सन्हौला, कहलगांव, गोराडीह, खरीक एवं नारायणपुर के सीडीपीओ शामिल हैं, उन सबों से तथा वहां के महिला पर्यवेक्षिका से भी कारण पृक्षा करने का निर्देश दिया गया है। 

      बताया गया कि आंगनबाड़ी केंद्र भवन निर्माण के लिए 410 स्थल चिन्हित हैं लेकिन अभी भी अंचलों से सभी के लिए एनओसी प्राप्त नहीं हुआ है। जिलाधिकारी ने कहा कि सभी सीडीपीओ एवं एलएस (महिला पर्यवेक्षिकाओं) से समन्वय स्थापित कर एनओसी प्राप्त करें। इसके लिए उन्होंने 10 दिन का समय निर्धारित किया। डीपीओ आईसीडीएस द्वारा बताया गया के जिन आंगनबाड़ी केंद्रों का अपना भवन नहीं है उन्हें नजदीक के विद्यालय से संबद्ध (टैग) करने का निर्देश प्राप्त है। 

        जिलाधिकारी ने डीपीओ, आईसीडीएस को 

जिला शिक्षा पदाधिकारी एवं प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी के साथ संयुक्त रूप से बैठक कर उनका निराकरण करने का निर्देश दिए।

    बैठक में *परवरिश योजना* के अंतर्गत माह फरवरी 2024 तक 596 आवेदन प्राप्त होने की जानकारी दी गई। जिलाधिकारी ने कहा कि सभी महिला पर्यवेक्षिका से इस आशय का प्रमाण पत्र लिया जाए कि उनके क्षेत्र में परवरिश योजना के योग्य लाभार्थी नहीं छूटे हैं।

     बताया गया कि सीडीपीओ नारायणपुर द्वारा विगत माह में आंगनबाड़ी केंद्र का निरीक्षण नहीं किया गया है। उनसे जिला पदाधिकारी द्वारा स्पष्टीकरण की मांग की गई। 

       बिहार लोक सेवा अधिकार अधिनियम की समीक्षा में पाया गया कि नए राशन कार्ड के निर्माण हेतु दिए गए आवेदनों के निष्पादन की गति बहुत धीमी है।

     जिलाधिकारी ने इस पर नाराजगी व्यक्त करते हुए जिला आपूर्ति पदाधिकारी को अर्द्ध सरकारी पत्र देने का निर्देश दिए साथ ही उन्होंने आईटी मैनेजर को निर्देशित करने को कहा की 15 दिनों के अंदर सभी आवेदनों का निष्पादन डीएसओ करावें ,इसके लिए जिला आपूर्ति पदाधिकारी अपनी टीम के साथ प्रतिदिन समीक्षा बैठक करेंगे।

     बैठक में बताया गया कि मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना में जिले की रैंकिंग प्रथम स्थान पर आ गया है तथा प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना में जिले की रैंकिंग छठे स्थान पर है। जिलाधिकारी ने निर्धारित लक्ष्य को शत प्रतिशत पूरा करने का निर्देश दिया। बैठक में सभी संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे।


संयुक्त निदेशक जनसंपर्क,

 भागलपुर।

Read More»

thumbnail

मुजफ्फरपुर : बिहार में क्राइम का ग्राफ बढ़ता जा रहा है. अपराधियों के हौसले बुलंद हैं.....

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

मुजफ्फरपुर : बिहार में क्राइम का ग्राफ बढ़ता जा रहा है. अपराधियों के हौसले बुलंद हैं.


इस बार अपराधियों ने मुजफ्फरपुर में चाकुओं से गोदकर पत्रकार की हत्या कर दी है. मनियारी थाना इलाके के माड़ीपुर में सड़क किनारे घायल अवस्था में पत्रकार बरामद हुए. अस्पताल पहुंचने के पहले ही दम तोड़ा दिया. देर रात शव को पोस्टमार्टम के लिये भेजा गया है. पुलिस जांच में जुटी है।

मिली जानकारी के अनुसार मुज़फ्फपुर में देर रात लगभग 10 बजे एक निजी चैनल के पत्रकार की हत्या चाकुओं से गोदकर कर दी गई. मृतक के गर्दन और आसपास कई घाव पाए गए हैं जो क्रूरता को बयां कर रहे हैं।

अभी तक प्राप्त सूचना के अनुसार मृतक शिवशंकर झा अपने घर वापस आ रहे थे. रास्ते में घर से महज 700 मीटर की दूरी पर अज्ञात अपराधियों ने चाकुओं से गोदकर शिवशंकर झा को गंभीर रूप से घायल कर दिया. पुलिस ने सूचना मिलने पर जीवित अवस्था मे शिवशंकर झा को अस्पताल के लिये भेजा. अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।

मनियारी थाना के ए एस आई जयशंकर राम ने बताया कि गश्ती के दौरान सूचना मिली कि एक व्यक्ति को चाकू मार दिया गया है. घटनास्थल पर पहुँचने पर घायल व्यक्ति की सांस चल रही थी. घायल की पहचान पत्रकार शिवशंकर झा के रूप में हुई. उनके गले में ब्लूटूथ था पर मोबाइल नहीं मिला है. मामले की छानबीन की जा रही है।

Read More»

thumbnail

रिश्वत के चक्कर में हप्पू को हुई जेल!

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

रिश्वत के चक्कर में हप्पू को हुई जेल! 



रिपोर्टर - शाहिद आलम

एण्डटीवी के घरेलू काॅमेडी ‘हप्पू की उलटन पलटन‘ में दरोगा हप्पू सिंह (योगेश त्रिपाठी) और उनका ‘न्यौछावर‘ या रिश्वत मांगने का अनूठा तरीका बेहद लोकप्रिय है और दर्शकों का लगातार मनोरंजन करता रहता है। हालांकि, आगामी कहानी में हप्पू अपनी इस हरकत की वजह से बहुत बड़ी मुश्किल में फंस जाता है। इस शो में राजेश का किरदार निभा रहीं गीतांजलि मिश्रा ने आगामी कहानी के बारे में बताते हुये कहा, ‘‘राजेश, कटोरी अम्मा (हिमानी शिवपुरी) और बच्चे हप्पू (योगेश त्रिपाठी) को कंजूस होने और उन्हें कभी भी किसी सफर पर बाहर नहीं ले जाने के लिये ताना मारते हैं। हप्पू परेशान हो जाता है और बेनी (विश्वनाथ चटर्जी) से अपने दिल की बात कहता है। बेनी उसे सलाह देता है कि वह ज्यादा कमाई करने के लिये और ज्यादा रिश्वत मांगे और परिवार वालों की मांग पूरी करे। हप्पू, मनोहर (नितिन जाधव) के साथ पुलिस स्टेशन में शिकायत लिखवाने के लिये आने वाले लोगों से रिश्वत लेना शुरू कर देता है। जब मलाइका (सोनल पवार) को हप्पू के भ्रष्टाचार के बारे में पता चलता है, वह उसे सबक सिखाने का फैसला करती है। वह कमिश्नर (किशोर भानूशाली) को अपने प्लान में शामिल करती है और वे हप्पू से सवाल-जवाब करने के लिये एक नकली पुलिस अधिकारी को भेजते हैं। शुरूआत में, हप्पू उसे गंभीरता से नहीं लेता है।‘‘ 



मलाइका (सोनल पंवार) आगे कहती हैं, ‘‘बाद में नकली अधिकारी हप्पू को उसकी बात मानने के लिये राजी कर लेता है। वह हप्पू को गरीब बच्चों को खाना खिलाने के लिये कहता है, नहीं तो उसे कानूनी कार्रवाई का सामना करना पड़ेगा। हप्पू मान जाता है, लेकिन उसे कोई गरीब बच्चा नहीं मिलता। हप्पू परेशानी से बचने के लिये बेनी और मनोहर के साथ मिलकर अपने बच्चों चमची (जारा वारसी) और रणबीर (सौम्या आजाद) को गरीब बच्चों की तरह तैयार करने, उन्हें खाना खिलाने और सबूत के तौर पर उनका वीडियो बनाने की योजना बनाता है। हालांकि, तीनों पकड़े जाते हैं और उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाता है।‘‘ हप्पू, बेनी और मनोहर जेल से बाहर कैसे आयेंगे?

 


‘हप्पू की उलटन पलटन‘ के दिलचस्प एपिसोड्स देखना न भूलें, हर सोमवार से शुक्रवार, रात 10ः00 बजे सिर्फ एण्डटीवी पर!

Read More»

thumbnail

EASTERN RAILWAY MALDA DIVISION ENHANCES SAFETY BY CLOSING UNAUTHORIZED TRESPASSING NEAR GANKAR RAILWAY STATION......

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

EASTERN RAILWAY MALDA DIVISION ENHANCES SAFETY BY CLOSING UNAUTHORIZED TRESPASSING NEAR GANKAR RAILWAY STATION






Kolkata, June 23, 2024 


Reporter - Shahid Alam 


The Malda Division of Eastern Railway has successfully closed an unauthorized trespassing near Gankar Railway Station on the New Farakka – Azimganj section. This decisive action follows the construction of a road under bridge (RUB) nearby, designed to facilitate the safe movement of road vehicles and pedestrians in the area.


Despite the availability of the newly constructed RUB, local inhabitants continued to risk their lives by using the unauthorized crossing, jeopardizing their safety and that of the train movements. In response, divisional authorities and branch officers engaged with the local community to educate them on the dangers of such unauthorized trespassing and to encourage the use of the road under bridge (RUB).


To address the concerns and demands of the local population, the divisional authorities swiftly sanctioned and executed several key improvements. These improvement works included:


*Widening of the Road*: Enhancing the road capacity to better accommodate vehicular and pedestrian traffic.

*Proper Lighting Arrangements*: Installing adequate lighting to ensure visibility and safety during night hours.

*Waterlogging Prevention Arrangements*: Implementing measures to prevent water accumulation in the subway (RUB), ensuring it remains usable in all weather conditions.


The prompt execution of these improvements built trust among the local residents, who agreed to the closure of the 12-year-old unauthorized trespassing site. The effective relationship management by the Railway authorities, in collaboration with the local inhabitants and civil authorities, culminated in the official closure on June 23, 2024.


To reinforce the closure, fencing was erected over a span of 75 meters on one side and 25 meters on the other side of the trespassing area. This intervention has significantly enhanced safety for school children, villagers, and elderly persons, who can now safely utilize the underpass without the risk of accidents.


The elimination of this unauthorized crossing has not only safeguarded the lives of the local community but also ensured seamless Railway movement in the area.

Read More»

thumbnail

Malda Division Celebrates 10th International Day of Yoga*

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

Malda Division Celebrates 10th International Day of Yoga*








Reporting By journalist Faizul Shaikh 

Malda Division celebrated the 10th International Day of Yoga today with great enthusiasm and participation. Additional Divisional Railway Manager of Malda, Shri Sheo Kumar Prasad, along with other branch officers, took part in the yoga programme at Railway Officers Club in  Malda.


In alignment with the 2024 theme, 'Yoga for Self and Society', International Yoga Day was also observed at Sahibganj, Jamalpur, and Bhagalpur stations. Railway staff at these locations actively participated in the yoga programmes, embracing the numerous benefits of yoga.


The practice sessions included a series of yoga asanas, breathing exercises, and meditation techniques, all aimed at promoting overall health and wellness. Experienced yoga instructors led the sessions, ensuring participants performed the exercises correctly and effectively.


Malda Division's celebration of International Yoga Day is part of a broader initiative to promote health and well-being among railway employees and their families. The event underscored the importance of yoga in fostering physical and mental well-being, thereby contributing to a healthier and more harmonious community.

Read More»

thumbnail

नियमित रूप से योग करें और स्वस्थ रहें - सांसद* *जिलाधिकारी ने किया योग।* *स्वस्थ रहने का सरल तरीका है योग - जिलाधिकारी

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

नियमित रूप से योग करें और स्वस्थ रहें - सांसद*

*जिलाधिकारी ने किया योग।*

*स्वस्थ रहने का सरल तरीका है योग - जिलाधिकारी





*

संवादाता ! फैजुल शेख 

भागलपुर, 21 जून 2024. अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर सैंडीस कंपाउंड के झंडोतोलन स्थल पर जिला प्रशासन के द्वारा विशिष्ट योग फाउंडेशन के सौजन्य से आयोजित योग प्रशिक्षण कार्यक्रम में माननीय सांसद श्री अजय कुमार मंडल, जिलाधिकारी डॉक्टर नवल किशोर चौधरी, सहायक समाहर्ता सुश्री गरिमा लोहिया, अपर समाहर्ता विधि व्यवस्था श्री महेश्वर प्रसाद सिंह, संयुक्त निदेशक जनसंपर्क श्री नागेंद्र कुमार गुप्ता, डॉक्टर हेमशंकर शर्मा, डॉक्टर चंद्र किशोर, प्रोफेसर राणा प्रताप सिंह एवं प्रदीप जैन ने योग प्रशिक्षण में भाग लिया।

     योग गुरु श्री राजीव मिश्रा द्वारा कई आसान आसन कराया गया जिसमें सूर्य नमस्कार, भ्रामरी, अनुलोम विलोम शामिल है। 

    इस अवसर पर माननीय सांसद ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए योग के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि कहा जाता है कि शरीर की बीमारी का इलाज शरीर के अंदर ही है और वह है योग। उन्होंने बताया कि जब वे एमएलए थे तब उनके कमर और पीठ में दर्द था। वे इलाज के लिए एम्स गए, वहां डॉक्टरों ने एमआरआई कराया और कहा कि रीढ़ का ऑपरेशन करना होगा। उसके बाद वे हरिद्वार के एक प्रसिद्ध योगाश्रम गए। वहां उन्हें कहा गया कि आपको कुछ नहीं करना है आपको कुछ है ही नहीं। वहां 20 दिनों तक योग सिखा। वहां से आकर घर पर मैंने दो महीना तक योग किया और पता चला कि कोई बीमारी है ही नहीं, सब खत्म हो गया।

     उन्होंने कहा कि एक बार उन्हें हर्निया की बीमारी हो गई थी और वे भागलपुर, पटना से दिल्ली तक इलाज कराया ।चिकित्सकों ने कहा कि ऑपरेशन के सिवा इसका कोई इलाज नहीं है। वे छत्तीसगढ़ के एक योग आश्रम में गए वहां कुछ योग सिखाया  गया जिसे घर पर आकर करने पर हर्निया जैसी बीमारी भी दूर हो गयी। उन्होंने कहा कि वे योग करते हैं। लेकिन सभी बीमारी का योग अलग-अलग होता है। उन्होंने कहा कि इसीलिए वे लोगों से आग्रह करेंगे कि नियमित रूप से योग करें और स्वस्थ रहें । 

         इस अवसर पर कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी डॉ नवल किशोर चौधरी ने कहा कि योग हमारे यहां हजारों वर्षों से चल रहा है। योग हमारी भारतीय संस्कृति का एक अभिन्न अंग है जो देश-विदेश में प्रचलित है, लेकिन हमारे देश में ही सभी लोग उस रूप में योग को नहीं अपना रहे हैं जिस रूप में उन्हें अपनाना चाहिए। 

   उन्होंने कहा कि एक चिकित्सक होने के नाते वे जानते हैं कि योग में ऐसे कई आसन हैं जो शरीर के विभिन्न अंगों को सक्रिय करता है और यदि आप इसे लगातार करते रहें तो यह निश्चित है कि आपको कोई रोग भी है तो आपको दवा लेने की जरूरत नहीं पड़ेगी। विशेष कर जितने स्पाइन, जॉइंट पेन या पेट की बीमारी है। इन सबसे आप योग के माध्यम से छुटकारा पा सकते हैं। 

    उन्होंने कहा कि हमारे शरीर की संरचना काम करने के लिए की गई है लेकिन कालांतर में मशीनों को आ जाने से हमारे शरीर के विभिन्न अंगों को जो काम करना चाहिए वह नहीं हो रहा है। खास करके शहरी क्षेत्र के लोग जिनके जीवन में व्यस्तता आ गई और जीवन शैली बदल गई है। उन लोगों से गुजारिश की वे नियमित रूप से योग करें। 

    उन्होंने कहा कि हमने अपने जीवन शैली को बदल दिया है इसलिए स्वस्थ रहने के लिए योग आवश्यक है। कार्यक्रम को सहायक समाहर्ता सुश्री गरिमा लोहिया, अपर समाहर्ता विधि व्यवस्था श्री महेश्वर प्रसाद सिंह, संयुक्त निदेशक जनसंपर्क श्री नागेंद्र कुमार गुप्ता एवं अन्य आगत अतिथियों ने भी संबोधित किया।



संयुक्त निदेशक जन संपर्क, 

       भागलपुर।

Read More»

thumbnail

मालदा मंडल में मंडल राजभाषा कार्यान्वयन समिति की बैठक का आयोजन

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

मालदा मंडल में मंडल राजभाषा कार्यान्वयन समिति की बैठक का आयोजन





*

संवादाता ! फैजुल शेख 


मालदा मंडल में मंडल राजभाषा कार्यान्वयन समिति की बैठक का आयोजन अपर मंडल रेल प्रबंधक शिवकुमार प्रसाद की अध्यक्षता में किया गया । मंडल के सभी शाखा अधिकारियों की उपस्थित रहे ।

इस बैठक में मालदा मंडल में मंडल राजभाषा कार्यान्वयन समिति मालदा की बैठक दिनांक 19.06.2024 को अपर मंडल रेल प्रबंधक शिव कुमार प्रसाद की अध्यक्षता में संपन्न हुई। 

पर्यावरण दिवस के अवसर पर आयोजित भाषण प्रतियोगिता के विजयी प्रतिभागियों को अपर मंडल रेल प्रबंधक के द्वारा पुरस्कृत किया गया।


बैठक के आरंभ में  विद्यासागर राम  वरिष्ठ अनुवादक ,राजभाषा द्वारा सभी पुरस्कार विजेताओं व उपस्थित अधिकारियों का स्वागत किया।

तद्उपरांत  अपर मंडल रेल प्रबंधक श्री शिव कुमार प्रसाद ने मालदा मंडल राजभाषा विभाग द्वारा किए जा रहे कार्यो की सराहना की । 

अपर मुख्य राजभाषा अधिकारी ने सभी पुरस्कार विजेताओं का आभार व्यक्त किया और उन्हें शुभकामनाएं दी। तत्पश्चात अपर मंडल रेल प्रंबधक एवं राजभाषा अधिकारी प्रभारी श्री बालमुकुंद श्रीवास्तव

द्वारा विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया।

अपर मंडल रेल प्रबंधक ने  कहा कि हिंदी आज आम बोल-चाल की भाषा है एवं हिंदी के माध्‍यम से रेलवे देश को एक सूत्र में बांधने का कार्य करती है ।  उन्होंने रेलवे कर्मियों से सरकारी कामकाज में सरल हिंदी के अधिक से अधिक इस्तेमाल पर जोर दिया। 

अंत में कनिष्ठ अनुवादक इन्द्र ज्योति राय द्वारा बैठक में उपस्थित सभी अधिकारियों के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया गया ।

Read More»

    If you would like to receive our RSS updates via email, simply enter your email address below click subscribe.

INN NEWS NETWORK ख़बरें रफ़्तार से_ INN_न्यूज़ नेटवर्क ख़बरे रफ़्तार से आपका अपना वेब पोर्टल न्यूज़ आप हमसे जूडे रहे हर अपडेट आप तक । Entertainment , Bollywood & Politics , General न्यूज़ अगर आप में है जज्वा तोह आप भी हमारे न्यूज़ चेनेल से जूडे सकतें है । आप के पास भी अगर कोई न्यूज़ या ख़बर हो तोह हमे भेजे_ Events , Programs , विज्ञापन मीडीया PR शिप Etc . www.innnewsnetwork123@gmail.com पर Youtube Links _ https://www.youtube.com/channel/UCJel_QRnJTqrOIg6hXrn4qw https://www.youtube.com/@innn

© 2013 INN NEWS NETWORK . WP Theme-junkie converted by Bloggertheme9 Published..Blogger Templates
Blogger template. Proudly Powered by Blogger.
back to top