नागरिक विकास समिति जन सरोकार से जुड़े मुद्दे को प्रमुखता से उठाएगी
संवादाता ! एहसान मुंशी
नागरिक विकास समिति (सिविल सोसाइटी) जन सरोकार से जुड़े मुद्दे को प्रशासन एवं जनप्रतिनिधियों के समक्ष प्रमुखता से उठाएगी l
अंगार कॉम्पलेक्स में संस्था की मासिक बैठक रमन कर्ण की अध्यक्षता में हुई l
समिति के अध्यक्ष रमन कर्ण ने बताया कि पर्यावरण ,बेहतर विधि व्यवस्था एवं सुगम यातायात, नगर निगम के टैक्स व्यवस्था को व्यावहारिक एवं तर्कसंगत बनाने ,स्मार्ट सिटी योजना का विस्तारीकरण करने एवं भागलपुर महोत्सव को इस वर्ष मनाने संबंधी विषयों पर विचार विमर्श किया गया एवं चर्चा की गई एवं इस संबंध में महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए l
संस्था ने कार्य समिति एवं सलाहकार समिति की सदस्यता शुल्क ₹200 करने का निर्णय लिया l
विचार विमर्श में उपाध्यक्ष डॉ संजय निराला ,डॉ निलीमा राजहंस, सलाहकार मोo जियाउर रहमान, आनंद श्रीवास्तव, रमन शाह ,डॉक्टर अर्चना ,विनोद ढनढननिया ,डॉक्टर सतीश कुमार, दक्षिणी क्षेत्र के प्रभारी अध्यक्ष राकेश रंजन केसरी, कोषाध्यक्ष नीरज जायसवाल, नरेश शाह, मनोज सिंह, हरविंदर सिंह, फरहत जबि जुगनू , नीरा दयाल ,रत्ना गुप्ता, जितेंद्र घोष , मोo यासिर प्रवेज ,सर्वेंद्र सिन्हा, जिमी क्वाड्रेस एवं प्रशांत राय ने अपने-अपने विचार व्यक्त किया l
धन्यवाद ज्ञापन पश्चात डॉ सरोज सिन्हा के निधन पर दो मिनट का मौन रखा गया l



0 comments: