लायंस सत्र 2023-2024 के अंतिम दिन पर आज लायंस क्लब ऑफ भागलपुर रॉयल ने गुमटी नम्बर 1 और 2 स्थित बस्तियों के अभावग्रस्त बच्चों की सुध ले इस सत्र का समापन किया।
संवादाता ! फैजुल शेख
भीखनपुर स्थित सियाराम सरस्वती सदन में 50 असहाय बच्चों के बीच संस्था ने आज आम, आइसक्रीम, चॉकलेट और नमकीन का वितरण किया।
इस भयावह गर्मी के मौसम में नियमित खानपान से अलग इन सामग्रियों को पा कर बच्चे काफी प्रसन्न दिखे।
इन बच्चों की शिक्षा का बीड़ा कुमारी नीतू और अनिता अग्रवाल ने उठा रखा है जो प्रतिदिन संध्या 4 बजे से इन जैसे 115 बच्चों को निःशुल्क पढ़ाती हैं।
रॉयल अध्यक्ष प्रशांत सुचन्ती ने उन्हें भविष्य में किसी भी और जरूरत की पूर्ति का आश्वासन दिया।
इस अवसर पर पूर्व जिलापाल अनुपम सिंहानिया, कुणाल अग्रवाल, राजेश जैन, विक्की खेतान, CA रवि राजगढ़िया, शिखा सिंहानिया, निकिता सुचन्ती, राजकुमारी जैन, CA निधि राजगढ़िया एवं अन्य उपस्थित थे।






0 comments: