*मेधावी छात्र सम्मान समारोह में डीएम ने की शिरकत*
*मेधावी छात्र उनके माता-पिता एवं उनके गुरु को बताया सम्मान का पात्र*
संवादाता ! फैजुल शेख
भागलपुर 26 जून 2024, वृंदावन गार्डन, तिलकामांझी- सबौर पथ में एक समाचार पत्र के द्वारा आयोजित मेधावी छात्र सम्मान कार्यक्रम का उद्घाटन जिलाधिकारी डॉo नवल किशोर चौधरी के कर कमलों से दीप प्रज्वलन कर किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि बच्चे जो भी अचीवमेंट करते हैं उसमें माता-पिता का बहुत बड़ा योगदान होता है, साथ ही साथ शिक्षकों का भी बहुत बड़ा योगदान होता है।
उन्होंने बच्चों से कहा की ये सम्मान समारोह आपलोगों के छोटी सी उपलब्धि को नवाजने के लिए किया गया है। उन्होंने कहा की मैं ये मानता हूं कि बच्चों में क्या पोटेंशियल है ये कोई नकेहीं जानता है। आज जो यहां अगली पंक्ति में बैठे हैं, आज से तीस साल पहले उनमें से कोई यह नहीं कह सकता था कि कोई शिक्षाविद् बनेंगे, कोई अधिकारी बनेंगे या कोई यहां इस पत्रकारिता में शिखर तक पहुंचेंगे। यही बात मैं बताना चाह रहा हूं की आप किन बुलंदियों को छुएंगे, ये कोई नहीं जानता है।
मेरा मानना है कि अगर मांगना है भगवान से तो आसमान को हीं मांग लें, जब कुछ छूना ही है तो आसमान को क्यों नहीं छुएं। जब सोचना है तो हम चांद और मंगल के बारे में क्यों न सोचे, जो वहां तक जायेंगे।
उन्होंने कहा की मैं ग्रामीण परिवेश/ पृष्ठभूमि से आता हूं, जहां शिक्षा का उतना प्रचार नहीं था लोग इतने जागरूक नहीं थे। भले यहां तक पहुंचने में मुझे जो समय लगा, लेकिन मेरा ख्वाब यही था कि मुझे वहां तक पहुंचना है। यह ख्वाब किसी और ने नहीं मेरे शिक्षक ने पैदा किया था मेरे मन में। मेरे मन में एक ललक थी इसलिए मैं एक रास्ते को चुना और 11 साल तक उस रास्ते को तय किया। उसके बाद मुझे लगा कि मुझे कहीं और जाना था शायद मैं कहीं और आ गया। मैं आपको एक विश्वास के साथ कह सकता हूं कि मेरी पृष्ठभूमि मेडिकल से है जो मेरे जीवन को संवारने में, मेरी व्यक्तित्व को संवारने में काफी कामयाब सिद्ध हुआ है।
उन्होंने सभी छात्र - छात्राओं को कहा की आप अपने लक्ष्य निर्धारित कीजिए और उसके लिए हमेशा अग्रसर रहिए। अगर आपने एक बार लक्ष्य निर्धारित कर लिया तो दुनिया की कोई ताकत आपको उस लक्ष्य को हासिल करने से रोक नहीं सकती है। इस रास्ते में परेशानियां आ सकती हैं, मजबूरियां आ सकती हैं लेकिन आप यदि दृढ़प्रतिज्ञ हैं कि वहां पहुंचना है तो दुनिया की हर ताकत, दुनिया की वह अदृश्य शक्ति, दुनिया की वो दृष्टि गोचर शक्ति आपको सहयोग करेगी और आप वहां पहुंचेंगे।
उन्होंने सभी मेधावी छात्र-छात्राओं को आशीर्वाद और बधाई दी, उनके माता पिता को नमन किया की आपने उनको ऐसी परवरिश की जिसके कारण आज वो सफल होने में कामयाब रहे हैं साथ ही शिक्षकों को भी धन्यवाद किया।
उन्होंने सभी सफल छात्र - छात्राओं को प्रस्तिपत्र और मेडल देकर विदा किया और कार्यक्रम के सभी सहयोगी गण को मोमेंटो देकर विदा किए।
इस अवसर पर संयुक्त निदेशक जनसंपर्क नागेंद्र कुमार गुप्ता,संबंधित समाचार पत्र के संपादक एवं यूनिट हेड तथा अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
संयुक्त निदेशक जन संपर्क,
भागलपुर।






0 comments: