thumbnail

मुख्यमंत्री ने मशहूर गजल गायक पंकज उधास के निधन पर गहरी शोक संवेदना व्यक्त की .....

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

मुख्यमंत्री ने मशहूर गजल गायक पंकज उधास के निधन पर गहरी शोक संवेदना व्यक्त की


पटना, 26 फरवरी 2024 :- मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने मशहूर गजल गायक पंकज उधास के निधन पर गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है।

संवाददाता शाहिद आलम 


मुख्यमंत्री ने अपने शोक संदेश में कहा है कि स्व० पंकज उधास ने एक कुशल गजल गायक के रूप में पूरी दुनिया में अपनी पहचान बनायी। उन्हें पद्मश्री से भी सम्मानित किया गया था। स्व० पंकज उधास ने कई फिल्मों में भी गायक के रूप में अपनी आवाज दी। उनकी आवाज लोगों के दिलों पर राज करती रहेगी। स्व० पंकज उधास के निधन से भारतीय संगीत एवं फिल्म जगत को अपूरणीय क्षति हुयी है।


मुख्यमंत्री ने दिवंगत आत्मा की चिर-शान्ति तथा उनके परिजनों एवं प्रशंसकों को दुःख की इस घड़ी में धैर्य धारण करने की शक्ति प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की है।

Read More»

thumbnail

Denron vs Bliss Consulting: Legal Saga Deepens Amid Allegations and Political Intrigue"

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 "Denron vs Bliss Consulting: Legal Saga Deepens Amid Allegations and Political Intrigue"



Mumbai - Indradev Pandey


Who is Calling the Shots? New Twist in Denron versus Bliss Consulting Case


• Bliss Consulting was accused of denying arbitration and the Court orders in the matter of repayment of Rs 250 crore to Denron


The dispute between Denron Rea IT Trade Pvt Ltd and Bliss Consulting has taken a new twist. As Bliss Consulting allegedly undermines legal agreements and court orders about business agreements and transactions, the legal battle has reached its tipping point. According to sources, all stakeholders including Denron eagerly await a resolution that upholds justice and accountability.

Sources said, Denron Rea IT Trade Pvt Ltd, a trading company, has shown all the evidence and alleged that Bliss Consulting, which owes nearly 250 crores to it, has gone into a complete denial mode and undermines not only the Arbitration order but the Court Orders as well. Earlier, the Economic Offence Wing (EoW) was probing the Bliss Consultancy Case that had led to the arrest of its proprietors Ashesh and Shivangi Mehtas.

The Denron versus Bliss Consulting case now takes an unexpected turn. Shockingly, the EOW has now filed a case against the directors of Denron Rea-IT Trade Pvt Ltd itself. Sources hint at the investigating agency’s intention to pursue a closure report against Bliss Consulting as a result of manipulations and political pressure.

According to the Denron Counsel, it's astounding to observe the relentless legal maneuvers against Denron, with four tribunal orders, nine Sessions Court rulings, and 14 High Court hearings by six justice Double Bench, all in favor of the company, being challenged by a spurious FIR filed under Bliss, purportedly by Niki Shah using a power of attorney.

The question arises: Is there a political agenda at play to thwart Denron's pursuit of justice? Is Bliss colluding with Kotak Mahindra Bank in fraudulent activities, taking refuge behind a fabricated FIR orchestrated by Niki Shah and bolstered by local political support to evade financial obligations to Denron and its investors?

Insiders said that the drug case arrest and FIR in Madhya Pradesh and then clean chit looked like a sham and propaganda planted by the Bliss team to avoid court orders to siphon off money and not pay its investors and flea away from the country.  

The promoters of Bliss Consulting Mumbai-based business couple Ashish and Shubhangi Mehta were under the radar of several law enforcement agencies .Everything appears so orchestrated and seamless as one is arrested and cleared of drug peddling charges to escape and refrain from returning money to the investors and the same ploy is applied in the Denron case in which FIR is lodged in a sub-justice matter. But they sometimes evaded arrests and on other occasions preferred to be in custody to evade payments to eligible investors who invested in their schemes. Denron appears as one of the victims of their criminality.

“How can a drug case be abruptly closed, and individuals' names expunged from a chargesheet, especially after the alleged perpetrator's apprehension and testimony in court,” questioned the Counsel. “The orchestrated efficiency with which Bliss promoters and top executives managed this situation is reminiscent of a well-scripted crime drama, raising serious questions about their integrity and motives. It's a calculated game played by Bliss and Niki Shah, leaving Denron and its investors in the lurch,” added the Counsel.

Now, with the emergence of this new twist, the dynamics of the Denron versus Bliss Consulting case have taken a complex turn even though all legal, authentic documents and proofs of the business agreement were submitted to the Arbitrator and the Courts.

Comprehensive documentation that was submitted to Arbitration and the Court unveils the transaction timeline too. In FIR No. 0068 dated February 07, 2024, filed by the Andheri Police Station on behalf of Bliss Consulting against Denron, a detailed account of transactions between the two parties has been disclosed. The documents presented shed light on the execution of an investment agreement dated August 31, 2021, involving a substantial sum of Rs 200 crores. According to the records, Bliss disbursed the agreed amount to Denron over a period spanning from September 09, 2021, to November 25, 2021. The payment schedule delineates disbursements made on September 9 (Rs 20,000,000), September 13 (Rs 70,000,000), September 23 (Rs 15,000,000), September 30 (Rs 26,000,000), October 10 (Rs 30,000,000), October 25 (Rs 35,000,000), November 10 (Rs 45,000,000), and November 25 (Rs 40,000,000).

As per the terms of the agreement, Bliss was obligated to refund Rs 200 crore and an additional Rs 30 crore to Denron by November 30, 2021. Despite repeated attempts by Denron to initiate the refund process, including communications on January 28, 2022, February 16, and February 28, 2022, as well as March 09, 2022, Bliss remained unresponsive to these requests. This lack of cooperation from Bliss prompted Denron to escalate the matter, seeking legal recourse for the repayment owed to them.

Despite Denron's persistence, Bliss and Kotak Bank failed to comply, leading to a court-ordered account freeze. Denron pursued execution proceedings, compelling Kotak Bank to comply. However, Kotak Bank's submission of questionable documents complicated matters. Denron escalated by issuing a legal notice and terminating the agreement, citing arbitration. The Counsel emphasized evidence of Bliss's debts and evasion tactics.

Repeated attempts to contact Bliss were fruitless. Now it would be closely watched how the nation’s legal system holds accountable those involved in obstructing justice and aiding Bliss's evasion!

Read More»

thumbnail

माघी पूर्णिमा एवं शब-ए-बरात को लेकर शांति समिति की हुई बैठक*

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

माघी पूर्णिमा एवं शब-ए-बरात को लेकर शांति समिति की हुई बैठक*

 संवादाता : फैजुल शेख 









भागलपुर, 23.फरवरी 2024, जिलाधिकारी डॉ0 नवल किशोर चौधरी की अध्यक्षता में सदर अनुमंडल सभागार भागलपुर में शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया।

     बैठक में माघी पूर्णिमा एवं शब-ए-बरात के अवसर पर विधि व्यवस्था संधारण हेतु की गई तैयारियों के संबंध में विस्तृत जानकारी दी गई। जिलाधिकारी ने कहा कि आसन्न माघी पूर्णिमा एवं शब-ए-बरात के उल्लास पूर्ण वातावरण में आयोजन हेतु जिला प्रशासन दृद्ध संकल्पित है। इसके लिए विधि व्यवस्था संधारण के दृष्टिगत विभिन्न जगहों पर दण्डधिकारी सहित पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की गई है। उन्होंने पर्व/त्योहार को शांतिपूर्ण, उल्लासपूर्ण वातावरण में आयोजन के लिए जिला स्तरीय शांति के योगदान की सराहना की एवं आशा व्यक्त की कि आसन्न पर्व/त्योहार के शांतिपूर्ण एवं उल्लास पूर्ण आयोजन में जिला स्तरीय शांति समिति द्वारा विगत की भांति महती भूमिका का निर्वहन किया जायेगा। उक्त बैठक में जिला स्तरीय शांति समिति के सदस्यों के द्वारा पर्व आयोजन के संदर्भ में महत्वपूर्ण सुझाव/सलाह से जिला प्रशासन को अवगत कराया गया। प्राप्त सुझावों के आलोक में जिलाधिकारी महोदय ने उसपर संबंधित पदाधिकारी को अमल करने तथा शहर की साफ-सफाई/पानी की आपूर्ति, सुचारू यातायात का निदेश दिया गया। 

      बैठक में वरीय पुलिस अधीक्षक,नगर पुलिस अधीक्षक, अनुमंडल पदाधिकारी सदर, पुलिस उपाधीक विधि व्यवस्था, पुलिस उपाधीक्षक, यातायात, पुलिस अधीक्षक नगर, सदर अनुमंडल क्षेत्र के प्रखंड विकास पदाधिकारी/अंचलाधिकारी, थाना प्रभारी सहित शांति समिति के सदस्यों के अलावे अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।   


संयुक्त निदेशक, जन सम्पर्क 

भागलपुरं

Read More»

thumbnail

मुख्यमंत्री ने 'डेस्टिनेशन बिहार - एक्सपो 2024' का किया उद्घाटन, विभिन्न स्टॉलों का किया निरीक्षण .....

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments


मुख्यमंत्री ने 'डेस्टिनेशन बिहार - एक्सपो 2024' का किया उद्घाटन, विभिन्न स्टॉलों का किया निरीक्षण

संवाददाता शाहिद आलम 

पटना, 23 फरवरी 2024 :- मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने बिहार इंडस्ट्री एसोसिएशन तथा द कनफेडरेशन ऑफ रियल स्टेट डेवलपर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया (सी०आर०ई०डी०ए०आई०) द्वारा गांधी मैदान में आयोजित 'डेस्टिनेशन बिहार- एक्सपो 2024' कार्यक्रम का फीता काटकर उद्घाटन किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने दीप प्रज्ज्वलित कर एवं बैलून उड़ाकर कार्यक्रम का


शुभारंभ किया।


इसके पश्चात् मुख्यमंत्री ने औद्योगिक प्रदर्शनी में विभिन्न औद्योगिक इकाईयों तथा राज्य के विभिन्न विभागों एवं उनके उपक्रमों द्वारा स्थापित किये गये स्टॉलों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान स्टॉलों पर प्रदर्शित किये गये उत्पाद एवं उसके कार्यों के संबंध में जानकारी ली। प्रदर्शनी में लगभग 250 इकाईयों द्वारा अपने उत्पाद का प्रदर्शन किया गया है। इसमें राज्य सरकार के भी विभिन्न विभागों तथा उपक्रमों का स्टॉल है, जिसमें बिहार के विकास एवं उपलब्धियों को प्रदर्शित किया गया है। राज्य के संसाधनों, विभिन्न क्षेत्रों में हो रही प्रगति तथा भविष्य की संभावनाओं को प्रदर्शित करने के लिये 5 दिवसीय औद्योगिक प्रदर्शनी डेस्टिनेशन बिहार - एक्सपो 2024 का आयोजन किया गया है। इस तरह के आयोजन से आनेवाले समय में औद्योगिक निवेश बढ़ेगा और औद्योगिकरण को गति मिलेगी।


इस अवसर पर राज्यसभा सांसद श्री संजय कुमार झा, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव डॉ० एस० सिद्धार्थ, उद्योग विभाग के अपर मुख्य सचिव श्री संदीप पौंड्रिक, मुख्यमंत्री के सचिव श्री अनुपम कुमार, बिहार इंडस्ट्रीज ऐसोसिऐशन के अध्यक्ष श्री के०पी०एस० केसरी, एक्सपो आयोजन समिति के अध्यक्ष श्री राम लाल खेतान, एक्सपो आयोजन समिति के उपाध्यक्ष श्री आशीष रोहतगी, श्री नरेन्द्र कुमार, महासचिव श्री गौरव साह, पूर्व कोषाध्यक्ष श्री मनीष तिवारी, पटना के जिलाधिकारी श्री शीर्षत कपिल अशोक, वरीय पुलिस अधीक्षक श्री राजीव मिश्रा सहित अन्य वरीय अधिकारीगण, उद्योग जगत के उद्यमीगण उपस्थित थे।

Read More»

thumbnail

लोकसभा चुनाव को लेकर डीएम व एसएसपी ने की बैठक

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

*लोकसभा चुनाव को लेकर डीएम व एसएसपी ने की बैठक




*


संवादाता :फैजुल शेख 

*शांतिपूर्ण, स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं भयमुक्त वातावरण में कराया जायेगा चुनाव*

*दबंग कुख्यात व्यक्तियों को थाना में किया जाएगा डिटेन*


भागलपुर, 23 फरवरी, 2024:-जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी डॉ0 नवल किशोर चौधरी एवं वरीय पुलिस अधीक्षक भागलपुर श्री आनंद कुमार के संयुक्त अध्यक्षता में लोकसभा आम निर्वाचन 2024 को शांतिपूर्ण, स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं भयमुक्त वातावरण में संपन्न करवाने को लेकर सभी संबंधित वरीय पदाधिकारी,सभी पुलिस पदाधिकारी, सभी निर्वाचन निबंधन पदाधिकारी, सभी सहायक निर्वाचन निबंधन पदाधिकारी, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, सभी थाना प्रभारी के साथ समीक्षा भवन में बैठक की गई। 

      बैठक में जिला पदाधिकारी ने सेक्टर पदाधिकारी एवं संबद्ध पुलिस पदाधिकारी को निर्देश दिए कि वे अपने सभी मतदान केंद्रों के मतदाताओं के गांव एवं टोले में जाकर वलनरेबलीटी की मैपिंग करेंगे, यदि वहां मतदान करने से किसी मतदाता वर्ग को रोकने वाला  कोई दबंग या अपराधी प्रवृत्ति का व्यक्ति है तो उसे चिन्हित करना है।

   सभी थानाध्यक्ष चिन्हित दबंग दबंग या अपराधी प्रवृत्ति के व्यक्तियों के विरोध सीआरपीसी की धारा 107, 110 के तहत बॉन्ड डॉन करवाएंगे तथा गंभीर प्रवृत्ति के अपराधी जो बार बार अपराध की पुनरावृत्ति के लिए कुख्यात है, के विरुद्ध सीसीए- 3 एवं सीसीए - 12 में थाना बदर/ क्षेत्र बदर करने हेतु प्रस्ताव भेजना सुनिश्चित करेंगे।

   थाना बदर/ क्षेत्र बदर किए जानेवाले व्यक्ति के लिए संबंधित थाना प्रतिदिन 10:00 बजे पूर्वाह्न से 5:00 बजे अपराह्न तक उसे डिटेन करना एवं हाजिरी लगवाना  सुनिश्चित करेंगे।

    सभी थानों में डिटेनशन स्थल की निगरानी CCTV के माध्यम से कराई जाएगी।

    लोकसभा चुनाव को लेकर पुनः शस्त्र सत्यापन कराया जाएगा जिसमें जिले में रहने वाले एवं जिले के बाहर रहने वाले के लिए अलग-अलग शस्त्र सत्यापन किया जाएगा। 

    शस्त्र सत्यापन के दौरान शस्त्र अनुज्ञप्ति धारी द्वारा खरीदी गई कारतूस की संख्या का भी सत्यापन किया जायेगा।

   शस्त्र सत्यापन नहीं कराने वाले अनुज्ञप्ति धारियों का शस्त्र अनुज्ञप्ति रद्द किया जाएगा और रद्द शस्त्र अनुज्ञप्ति वालों के शस्त्र को संबंधित थाना जब्ती करेगा।

   जिनके शस्त्र अनुज्ञप्ति रद्द कर दिए गए हैं उनके द्वारा शस्त्र जमा नहीं कराने पर उनके विरुद्ध गैर लाइसेंसी हथियार रखने के लिए आर्म्स एक्ट में प्राथमिकी दर्ज करते हुए उसकी गिरफ्तारी करना सुनिश्चित करेंगे।

   मद्यनिषेध अभियान के अंतर्गत शराब पर पूर्णत प्रतिबंध है। चेक पोस्ट पर सभी वाहनों की जांच करना तथा गोड्डा एवं साहिबगंज के बड़े शराब विक्रेता के संबंध में आसूचना भी संकलन करते रहना थाना प्रभारी की जिम्मेदारी होगी। 

     बैठक में जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि विधानसभा वार तीन-तीन मतदान केंद्रों का चयन केवल महिला मतदान कर्मी के लिए तथा दो-दो आदर्श मतदान केंद्र का चयन संबंधित एआरओ करेंगे। उन्होंने कहा कि पॉलिटेक्निक कॉलेज भागलपुर एवं महिला आईटीआई से मतदान कर्मियों को भेजा जाएगा। लेकिन सभी पोल्ड ईभीएम पॉलिटेक्निक कॉलेज भागलपुर में जमा होंगे। इसके लिए रूट चार्ट उपलब्ध कराने के निर्देश सभी सेक्टर पदाधिकारी तथा प्रखंड विकास पदाधिकारी को दिए गए। 

     उन्होंने कहा कि 1500 से अधिक जहां भी मतदाता हैं वहां के लिए चलंत मतदान केंद्र बना लिया जाए।

    इस बार के चुनाव के लिए भागलपुर के लिए उन्होंने वोटर टर्न आउट का लक्ष्य 85% रखा है। यदि कोई भी दबंग व्यक्ति कहीं भी किसी मतदाता को मतदान करने से रोकता है, या पूर्व में  रोकता रहा है तो उसकी गिरफ्तारी कर चुनाव के दिन थाना पर मतदान संपन्न होने तक डिटेन किया जाए।

    उन्होंने कहा कि एक मतदान केंद्र पर केवल दिव्यांग मतदान कर्मी ही मतदान कराएंगे।ऐसे मतदान केंद्र जहां मतदाता की संख्या कम हो, उसे महिला मतदान कर्मी एवं दिव्यांगजन मतदान कर्मी के लिए चयनित किया जाए। 

    सभी पदाधिकारी एवं सभी कर्मी को चुनाव में निष्पक्ष रहने एवं निष्पक्ष रूप से कार्य करने की सख्त हिदायत दी गई। उन्होंने कहा कि यदि किसी पदाधिकारी या कर्मी के विरुद्ध पक्षपात करने की शिकायत मिलती है और जांच में यह बात सत्य पाई जाती है तो उनके विरुद्ध सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी। 

     बैठक को संबोधित करते हुए वरीय पुलिस अधीक्षक श्री आनंद कुमार ने सभी संबंधित पदाधिकारी एवं थानाध्यक्ष को कहा कि चुनाव कार्य में सभी पुलिस पदाधिकारी निष्पक्ष व्यवहार करेंगे। कार्रवाई सबसे दबंग एवं गंभीर प्रवृत्ति के अपराधियों के विरुद्ध होनी चाहिए जो बार-बार अपराध कर रहा है। शास्त्र सत्यापन हथियार और कारतूस दोनों का किया जाए साथ ही कारतूस बिक्री का भी सत्यापन किया जाए कि जिन्होंने कारतूस खरीद किया है उतनी संख्या में कारतूस उनके पास है या नहीं?

     वैसे व्यक्ति जो हाल ही में बेल पर छूटा है या जिसका अपराधिक इतिहास है या दंगा के मामले में आरोपित है या चुनाव के मामले में आरोपित है उनका शस्त्र अनुज्ञप्ति रद्द किया जाएगा। ऐसे लोगों का प्रस्ताव थानाध्यक्ष भेजेंगे। 

    वरीय पुलिस अधीक्षक ने कहा कि भागलपुर की सीमा पर 8 चेक पोस्ट बने हैं जिनमें कहलगांव थाना का साहूपारा एवं पीरपैंती का मिर्जा चौकी सबसे ज्यादा संवेदनशील है। इन दोनों चौकियों पर परिवहन विभाग,  उत्पाद विभाग, खनन विभाग, आयकर विभाग एवं वाणिज्य कर विभाग के पदाधिकारी रहेंगे। साथ ही 24 x 7 सीसीटीवी कार्यरत रहेगा। 

    उन्होंने कहा कि शराब जब्ती अभियान में तेजी लाई जाए। खासकर स्प्रिट एवं चुलाई से बनने वाले शराब पर विशेष छापामारी अभियान चलाई जाए। गैर जमानती वारंट के निष्पादन में तेजी लाई जाए। 

    उन्होंने कहा कि चुनाव के दौरान बहुत सारे लोग सोशल मीडिया का गलत इस्तेमाल करते हैं इस पर साइबर सेल 24 घंटे नजर रखेगा।

     जिलाधिकारी ने कहा कि जनता की ताकत मतदान करने में है। मजबूत लोकतंत्र के लिए सब की भागीदारी जरूरी है। इसलिए सभी मतदाता को मतदान करना चाहिए। मतदाता के लिए नोटा बटन का विकल्प भी उपलब्ध है ।

    बैठक में पुलिस अधीक्षक नवगछिया, नगर आयुक्त, नगर पुलिस अधीक्षक, अपर समाहर्ता, अपर समाहर्ता विधि व्यवस्था, संयुक्त निदेशक जनसंपर्क एवं अनुमंडल  पदाधिकारी सदर सहित सभी संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे ।


संयुक्त निदेशक जन-संपर्क, 

भागलपुर।

Read More»

thumbnail

विधायक सुनील राणे द्वारा "बोरीवली आर्ट फेस्टिवल" का भव्य उद्घाटन, 25 फरवरी तक चलेगा कला महोत्सव ......

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

विधायक सुनील राणे द्वारा "बोरीवली आर्ट फेस्टिवल" का भव्य उद्घाटन, 25 फरवरी तक चलेगा कला महोत्सव 


संवाददाता शाहिद आलम 





स्वदेशी और आत्मनिर्भरता को अपनाते हुए एवं हमारी संस्कृति और कला को बढ़ावा देने के लिए बोरीवली स्पोर्ट्स एंड कल्चरल एसोसिएशन और अथर्व फाउंडेशन के द्वारा "बोरीवली आर्ट फेस्टिवल" का शानदार आयोजन किया गया है। बोरीवली के विधायक श्री सुनील राणे (अध्यक्ष, अथर्व फाउंडेशन) का यह कॉन्सेप्ट काफी यूनिक है। बोरीवली आर्ट फेस्टिवल का उद्घाटन 22 फरवरी की शाम को भव्य रूप से किया गया। यह 25 फरवरी 2024 तक सुबह 11.00 बजे से रात 10.00 बजे तक विलेज आर्ट एंड कल्चर सेंटर, शिंपोली गांव, बोरीवली पश्चिम, मुंबई में चलेगा।


सुनील राणे, वर्षा राणे और प्रवीण शाह ने दीप प्रज्वलित करके कार्यक्रम की शुरुआत की। राष्ट्रगान और महाराष्ट्र राज्य गीत के बाद फेस्टिवल का आरंभ हुआ। फिर गणेश वंदना प्रस्तुत की गई।


सुनील राणे को मैन ऑफ एक्शन के रूप में जाना जाता है। वह बोरीवली के लोकप्रिय एमएलए हैं। उन्होंने यहां बोरीवली के लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि बहुत सारे लोगों के मन मे प्रश्न उठ रहा होगा कि राजनीतिक क्षेत्र में काम करने वाले लोग ऐसे आर्ट के कार्यक्रम क्यों करते हैं? तो मैं इसके जवाब में कहता हूं कि ऐसा कार्यक्रम मैं पहली बार नहीं कर रहा हूँ। हमने सफल खादी महोत्सव किया, महिलाओं को सम्मानित किया, अथर्व फाउंडेशन के माध्यम से मिलिट्री से जुड़े जवानों के लिए प्रोग्राम किया। बोरीवली संतों, कला प्रेमियों, साहित्यकारों की धरती रही है अगर हम यहां आर्ट फेस्टिवल नहीं करेंगे तो कहां करेंगे। इस कला महोत्सव के आयोजन का मुख्य उद्देश्य इसके माध्यम से हमारी समृद्ध सांस्कृतिक विरासत, विविध परंपराओं और कलात्मक प्रतिभाओं का प्रदर्शन करके हमारी संस्कृति और कलाओं का पोषण करना और प्रतिभाशाली कलाकारों को प्रोत्साहित करके उन्हें एक मंच प्रदान करना है। साथ ही, यह कार्यक्रम सामुदायिक विकास और सांस्कृतिक बढ़ोतरी के लिए कलाकारों और उत्साही नागरिकों को एक साथ लाने के लिए एक प्लेटफार्म प्रदान करता है। यहां संगीत, नृत्य, कला प्रदर्शनियों और पारंपरिक हस्तशिल्प का प्रदर्शन होगा।


सुनील राणे ने आगे बताया कि जेजे स्कूल ऑफ आर्ट्स में जाने के बाद उन्हें बोरीवली आर्ट फेस्टिवल करने की प्रेरणा मिली। बोरीवली में नाटक, साहित्य, चित्रकला सहित कई प्रकार के आर्ट्स से जुड़े लोग हैं। मुझे आज इस बोरीवली आर्ट फेस्टिवल का उद्घाटन करते हुए काफी हर्ष हो रहा है। 

यहाँ संगीतकार, कॉमेडियन, चित्रकार, नाटककार, डांसर्स की कला देखने को मिलेगी। जो भी शिल्पकार इस बोरीवली के गांव में आए हैं उन सभी का स्वागत है। वे एक अलग सोच के साथ आए हैं। इस कला महोत्सव में सुंदर गायन, कॉमेडी, नाटक सहित अनेक कार्यक्रम दर्शक देखने वाले हैं। यहां पोर्टेट पेंटिंग से लेकर वास्तुकला सहित कई कलाओं का प्रदर्शन किया जा रहा है। हम सब को अपना कला प्रेम दिखाना है।


उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार जताया कि उन्होंने खादी की बिक्री बढ़ाई, इसे देश भर में और लोकप्रिय किया। छोटे छोटे गांव में कपड़ा बनाने वाले, कशीदाकारी करने वाली महिलाओ को इस वजह से काम मिला। 


बता दें कि बोरीवली आर्ट फेस्टिवल - डिजाइन, शिल्प और संस्कृति' में मूर्तिकला, पेंटिंग, कार्यशाला, टॉक शो, नाटक, कथक, भरतनाट्यम, संगीत, गिटार, बॉलीवुड नृत्य, बॉलीवुड गायन, बांसुरी, पश्चिमी गायन, तबला जैसे विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम शामिल होंगे। बोरीवली कला महोत्सव सभी कला प्रेमियों को इस उत्सव में शामिल होने के लिए आमंत्रित करता है।


पहले दिन ओडिसी डांस, सेमी क्लासिकल गणेश वंदना और क्लासिकल डांस के द्वारा कलाकारों ने लोगों का ध्यान खींचा।


अथर्व फाउंडेशन से जुड़ी वर्षा राणे महिलाओ की दशा और दिशा में सकारात्मक परिवर्तन लाने का प्रयास करती आ रही हैं। वह बहुत सारी महिलाओं को समाज मे बेहतर करने का प्रेरणा देती रहती हैं। उन्होंने बताया कि बहुत ही सुन्दर ढंग से इस कार्यक्रम की शुरुआत हुई है। इस विलेज में आर्ट एंड कल्चर की सुंदर कल्पना सुनील राणे जी की है। इस का एक एक क्षण अतिसुंदर है। सभी छात्रों, छोटे बच्चों, कलाकारों ने बेहतरीन परफॉर्म किया है, मैं अपनी पूरी टीम का आभार जताती हूँ। सभी ट्रेनर्स का भी शुक्रिया। मैं खुद को भाग्यशाली मानती हूं कि इस आर्ट फेस्टिवल का हिस्सा बनने का मुझे मौका मिला। हमारे देश की जो कला, संस्कृति है वो बहुत महान है, अद्भुत है। डांस, कला, संगीत, अभिनय, नाटक, गायन, पेंटिंग सहित तमाम कलाओं को इस आर्ट फेस्टिवल में प्रस्तुत किया जा रहा है। आप सभी इसका आनंद लें और कलाकारो की हौसला अफजाई करें .

Read More»

thumbnail

दत्तक ग्रहण केंद्र ने दो दंपत्तियों को सौंपी बालिकाएँ

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

दत्तक ग्रहण केंद्र ने दो दंपत्तियों को सौंपी बालिकाएँ*

संवादाता !





फैजुल शेख 

भागलपुर, 22 फरवरी 2024:- दत्तक ग्रहण के दिशा निर्देश 2022 के अनुसार दत्तक ग्रहण की समस्त प्रक्रिया पूर्ण करने के उपरांत जिलाधिकारी डॉ नवल किशोर चौधरी द्वारा आज दो बच्चियों को दत्तक ग्रहण में अंतिम रूप से देने हेतु आदेश पारित किया गया। इनमें से एक दंपत्ति ने एक साल दो माह की बच्ची को गोद लिया। दूसरे दंपत्ति पश्चिम बंगाल के श्री हरीश चंद्र यादव तथा चंद्रिमा रॉय यादव ने 9 माह की बच्ची गोद ली।   

     इसके पूर्व जिलाधिकारी के समक्ष दत्तक ग्रहण वाद को सुनवाई के लिए रखा गया तथा जिलाधिकारी के द्वारा गोद दिये जाने के निर्णय के उपरांत आज बच्चियों को उसके दत्तक ग्राही माता- पिता को सौंप दिया गया । उक्त मौके पर दत्तक ग्राही दंपति ,अपर समाहर्ता अजय कुमार सिंह, नगर आयुक्त नितिन कुमार सिंह, उप निदेशक नेहा नूपुर, संयुक्त निदेशक सूचना एवम् जन- संपर्क नागेंद्र कुमार गुप्ता तथा समन्वयक कुमारी अनुश्री उपस्थित थे। 

   उल्लेखनीय है कि दत्तक ग्रहण की समस्त प्रक्रिया ऑनलाइन है। कोई दत्तक ग्राही माता पिता केंद्रीय दत्तक ग्रहण प्राधिकरण (CARA) के पोर्टल पर पंजीकरण कर गोद लेने की प्रक्रिया में सम्मिलित हो सकते हैं । इसके लिए एक फोन नंबर, पैन कार्ड तथा ई मेल आईडी की आवश्यकता होती है। इसके उपरांत नजदीकी विशिष्ट दत्तक ग्रहण संस्थान द्वारा दत्तक ग्राही माता- पिता का होम स्टडी रिपोर्ट तैयार किया जाता है । इस पोर्टल पर दत्तक ग्राही माता- पिता अपनी एलिजिबिलिटी (क्षमता)चेक कर सकते हैं । इस वेबसाइट के अतिरिक्त किसी व्यक्ति, अस्पताल अथवा नर्सिंग होम से बच्चा गोद लेना गैर कानूनी है ।


संयुक्त निदेशक जन- संपर्क, 

भागलपुर।

Read More»

thumbnail

मा0 मुख्यमंत्री ने किया भवन का शिलान्यास एवं उद्घाटन

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

मा0 मुख्यमंत्री ने किया भवन का शिलान्यास एवं उद्घाटन



*

संवादाता !फैजुल शेख 

*जिला स्तरीय संयुक्त कार्यालय भवन (G+5) का किया गया शिलान्यास*


*नवगछिया संयुक्त अनुमंडल कार्यालय भवन का हुआ उद्घाटन*




भागलपुर , 22 फरवरी, 2024 संकल्प भवन, 1अणे मार्ग, पटना से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग(V.C.) के माध्यम से माननीय मुख्यमंत्री, श्री नीतीश कुमार के कर कमलो से  पूर्वाह्न 10 :15 बजे " राज्य योजना स्कीम के अंतर्गत भागलपुर समाहरणालय परिसर में प्रस्तावित जिला स्तरीय संयुक्त कार्यालय भवन (G+5)" का शिलान्यास एवं " राज्य योजना स्कीम मद से भागलपुर जिला अंतर्गत नवगछिया संयुक्त अनुमंडल कार्यालय भवन" का उद्घाटन संपन्न हुआ l

    उक्त वर्चुअल शिलान्यास एवं उद्घाटन कार्यक्रम में जिला पदाधिकारी, डॉ0 नवल किशोर चौधरी, डीजीएम भवन निर्माण निगम, जिला कल्याण पदाधिकारी, कार्यपालक अभियंता भवन प्रमंडल भागलपुर, सहायक कार्यपालक अभियंता भवन प्रमंडल भागलपुर, कनीय अभियंता विद्युत प्रमंडल भागलपुर उपस्थित रहे।


संयुक्त निदेशक जनसंपर्क, 

भागलपुर।

Read More»

thumbnail

SAFETY AWARD CEREMONY AT MALDA DIVISION .....

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 ER/MALDA DIVISION



SAFETY AWARD CEREMONY AT MALDA DIVISION

Reporter Shahid Alam 

Safety awards programme is being organized every fifteen days/fortnight by Malda Division to encourage and appreciate the outstanding performing railway staff related to safety and save lives and prevent major failures.


On 20.02.2024, Shri Vikas Chaube, Divisional Railway Manager/Malda awarded Md Danish Akhtar and Shri Raushan Kumar,Track Maintainer IV from Bhagalpur 

 Shri Uday Biswas and Shri Munna Hari, Track Maintainer IV from Malda and Shri Binay Oraon and Shri Biswamitra Sarkar, Track Maintainer IV from Jangipur Road Station for their major contributions on the various aspects of safety and their contribution in averting untoward incidents and ensuring safety in Train operations. The award consists of a Medal, Commendation Certificate and a citation of exemplary safety work.


DRM/MLDT said that the main objective of this award ceremony is to keep the staff motivated as a token of appreciation for the good works done by the employees.

The awardees have done a commendable job and such alertness shown by the railway staff for safer working will motivate others.


Shri Sheo Kumar Prasad, Additional Divisional Railway Manager, Shri B.B.P Kushwaha, Senior Divisional Safety Officer, Shri Siddharth Sankar, Divisional Mechanical Engineer (Power), Shri Neeraj Kumar Verma, Senior Divisional Engineer/Coordination and other Branch Officers of Malda Division were present on the occasion.

Read More»

thumbnail

एनटीपीसी के सीईओ से मिले पूर्व मंत्री अजीत कुमार

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

एनटीपीसी के सीईओ से मिले पूर्व मंत्री अजीत कुमार


थर्मल में कार्यरत मजदूरों एवं लंबित स्थानीय जन समस्याओं का शीघ्र निदान का किया मांग।

 स्थानीय कांटी थर्मल पावर मे कार्यरत मजदूर का समस्या एवं स्थानीय कई मामले को लेकर बुधवार को भाजपा के वरिष्ठ नेता व पूर्व मंत्री अजीत कुमार एनटीपीसी के मुख्य कार्यकारी पदाधिकारी ए के मनोहर से मिले। इस दौरान श्री कुमार ने सीईओ से मजदूरों के कई ज्वलंत समस्याओं का चर्चा करते हुए त्वरित निदान की मांग की । इस मौके पर उन्होंने नरसंडा चौक एनएच 28 से पकड़ी तक जाने वाली सड़क  एवं मधुबन मानसरोवर पोखर का जीर्णोद्धार  शीघ्र करने का भी आग्रह किया । सीईओ ने श्री कुमार से पाइप लाइन के लिए लंबित जमीन अधिग्रहण के मामले स्थानीय किसानों से सहयोग  दिलाने का भी आग्रह किया। सीईओ के इस आग्रह पर श्री कुमार ने कहा की सर्वप्रथम एनटीपीसी एवं जिला प्रशासन किसानों के साथ बैठक कर उनके समस्या को सुनकर  निदान करें , तत्पश्चात किसान पाइपलाइन के लिए एनटीपीसी को जमीन मुहैया कराएंगे। 

      श्री कुमार के उक्त सुझाव पर मुख्य कार्यकारी अधिकारी के द्वारा किसानों के साथ बैठक करने , नरसंडा एन  एच 28 से पकड़ी सड़क व मधुबन पोखर का  शीघ्र जीर्णोद्धार करने का आश्वासन दिया ।

           विदित हो  कि पिछले 12 वर्षों से थर्मल पावर का पाइपलाइन लगाने के लिए जमीन अधिग्रहण का मामला किसानों को जमीन का आवासीय दर पर मुआवजा नहीं मिलने के कारण  लंबित पड़ा है। जबकि माननीय उच्च न्यायालय ने किसानों के द्वारा इस मामले को लेकर दायर किए गए याचिका का निष्पादित करते हुए किसानों के पक्ष में कई आदेश पारित कर जिला प्रशासन से त्वरित कार्रवाई करने का निर्देश पूर्व में दिया गया है। जिला प्रशासन द्वारा उक्त आदेश पर कार्रवाई नहीं किए जाने से  जमीन अधिग्रहण का मामला लटका हुआ है।

     इस मौके पर श्री कुमार के अलावा एनटीपीसी के अपर महाप्रबंधक महेश कुमार भी उपस्थित थे।

मुजफ्फरपुर से जिला संवाददाता सतीश कुमार झा कि रिपोर्ट।

Read More»

thumbnail

DANGAL TV Unveils a Tapestry of Love, Friendship and Destiny .....

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

DANGAL TV Unveils a Tapestry of Love, Friendship and Destiny;

*“Milke Bhi Hum Na Mile”*



Reporter Shahid Alam 


Milke Bhi Hum Na Mile – An unbridled love story from the picturesque valleys of Narmada to the busy

town of Jabalpur.

A story that questions the family perceptions, justice, love, betrayal and more as Reva (Diksha Dhami)

discovers her past and learns Shruti’s (Manisha Saxena) real intentions.

DANGAL TV launches ‘Milke Bhi Hum Na Mile’ a power-packed, compelling, and dramatically lifted family

show with refreshing flavours of fate, love, and mystery. The show amusingly explores the strength of

freedom and the unbreakable ties that will bind all the viewers, with the show and its characters.

Introducing you to a cast of fascinating characters whose lives intersect in unexpected ways.

At the heart of the story are Shruti and Vibhor (Zohaiib Siddiqui), a young couple seeking blessings for

their impending marriage. However, fate takes a dramatic turn when Shruti's life hangs in the balance,

and a mysterious saviour emerges – Reva.

As Shruti forms a bond with her rescuer Reva's past begins to surface, shrouded in secrets and hidden

truths. With each revelation, the complex web of relationships becomes more tangled, leading to a clash

of emotions and loyalties.

Reva embarks on a journey of redemption and self-discovery, all while concealing a life-altering secret

from Vibhor, the man she once married in unforeseen circumstances.

"We are thrilled to bring ‘Milke Bhi Hum Na Mile’ to audiences," says the Producer, Mr. Sohan Master and

Mr. Vishal Bisen (Tony),

"At the core, I strongly believe that this story is for every life, it will not only touch every Indian hearts but

will also be relatable to every age group.The concept is crafted in a way that it exactly senses the

emotional pulse of viewers. Through Reva's journey, viewers will witness the triumph of selflessness over

selfishness, and the ultimate victory of good over adversity." – Mr. Sohan Master

Mr. Vishal Bisen adds up,

“over the years of living the experiences and studying diverse human lifestyles

and emotions, jointly we came up with the idea to create this story. We can undoubtedly say that this

show will bring people closer to their inner selves, in some or the other way.

As secrets unravel and destinies collide, viewers will be engaged into a world where every decision carry

weight, and every revelation brings new twists and turns.

Get ready for an unforgettable journey into the heart of love, betrayal, and destiny.

Every Mon-Sat, 06:00 PM on DANGAL TV

ABOUT DANGAL TV

DANGAL TV is the leading Hindi General Entertainment Channel in India.

It has established itself as a trusted destination for Entertainment, Drama and more, as it keeps pushing

the frontiers of narrative while honouring its values of originality, morality, and diversity.

Dangal TV is available on all leading DTH platforms and major cable TV networks.


Read More»

thumbnail

Successful Completion of Limited Height Subway Box Insertion by Malda Division in - Bhagalpur Mandar Hill Line ....

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 ER/MALDA DIVISION

Successful Completion of Limited Height Subway Box Insertion by Malda Division in - Bhagalpur Mandar Hill Line


Reporter Shahid Alam 




Indian Railways is working on a mission mode to eliminate the Level Crossing gates across the country. The move aims at improving the safety and punctuality in train operations. In this context, Malda Division has been putting efforts for smooth operations of rail traffic.

Yesterday on 17.02.24 Limited Height Subway (LHS) box insertion, in lieu of LC 30 at 44/6 km (Barahat - Mandarhill) and LC 7 at km 10/8 (Bhagalpur-Tikani) in between Bhagalpur-Mandarhill section were successfully completed.


To execute the construction of LHS at LC Nos 30 & 7 simultaneously between Bhagalpur – Mandarhill, 05 hours blocks were planned. This complex procedure was done within 15 min before at LC 30 and on scheduled time at LC-7 with the utilization of large cranes and road scrapers. 

The project was executed seamlessly due to meticulous planning and flawless coordination among various departments at the work site.


The successful completion of this project not only signifies a leap forward in the mission to eliminate Level Crossing gates but also highlights the commitment of Indian Railways to ensure the safety and efficiency of rail traffic. 

Similar endeavors are planned in future for the coming month as part of the ongoing efforts to abolish LC gates.

Read More»

thumbnail

माननीय मंत्री ने विभागीय योजनाओं की समीक्षा की*

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

*माननीय मंत्री ने विभागीय योजनाओं की समीक्षा की*





 

 संवादाता . फैजुल शेख 

भागलपुर, 17 फरवरी 2024, भागलपुर समाहरणालय अवस्थित समीक्षा भवन में माननीय मंत्री समाज कल्याण, खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण एवं ग्रामीण विकास विभाग, बिहार श्री श्रवण कुमार के द्वारा  संबंधित पदाधिकारी के साथ जिला पदाधिकारी डॉ नवल किशोर चौधरी की उपस्थिति में योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की। 

   समाज कल्याण विभाग की योजनाओं की जानकारी देते हुए जिला बाल संरक्षण पदाधिकारी नेहा नूपुर ने ओल्ड एज होम, बालगृह, पर्यवेक्षक गृह की स्थिति से माननीय मंत्री महोदय को अवगत कराया साथ ही परवरिश योजना की प्रगति से भी माननीय मंत्री महोदय को अवगत कराया। वहीं जिला प्रोग्राम पदाधिकारी समेकित बाल विकास योजनाएं द्वारा जिले के आंगनबाड़ी केंद्रों की स्थिति से माननीय मंत्री महोदय को अवगत कराया गया। सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा विकास कुमार के द्वारा सामाजिक सुरक्षा के तहत दिए जा रहे विभिन्न पेंशन योजना की स्थिति से माननीय मंत्री महोदय को अवगत कराया गया। संबल योजना के तहत दिव्यांगजनों को दिए जा रहे बैटरी चालित तिपहिया साइकिल एवं अंतरजातीय विवाह प्रोत्साहन योजना की स्थिति से भी अवगत कराया गया।

    खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग के द्वारा निर्धन एवं जरूरतमंद परिवारों को दिए जा रहे खाद्यान्न की स्थिति से माननीय मंत्री जी को निदेशक जिला ग्रामीण विकास अभिकरण श्री राज कुमार द्वारा अवगत कराया गया। इसके साथ ही ग्रामीण विकास विभाग के अंतर्गत चलाई जा रही प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण, मनरेगा, इंदिरा आवास योजना, अपशिष्ट प्रसंस्करण इकाई निर्माण की स्थिति ,लोहिया स्वच्छ बिहार योजना  की स्थिति से माननीय मंत्री महोदय को अवगत कराया गया।

     इस अवसर पर माननीय मंत्री महोदय ने पदाधिकारी को संबोधित करते हुए कहा कि पदाधिकारी को आम जनता के लिए पूरी तन्मयता से कार्य करना चाहिए। सरकार द्वारा जो भी योजनाएं चलाई जा रही है वह सभी गरीबों एवं जरूरतमंदों के लिए है और अगर आप तन्मयता से काम करते हैं तो वह आपको दुआ देंगे।

उन्होंने कहा कि सरकार की योजनाओं को धरातल पर उतारने की जिम्मेवारी आपकी है। आप इसे पूरी तन्मयता से धरातल पर उतारे।

संयुक्त निदेशक जनसंपर्क 

भागलपुर।

Read More»

    If you would like to receive our RSS updates via email, simply enter your email address below click subscribe.

INN NEWS NETWORK ख़बरें रफ़्तार से_ INN_न्यूज़ नेटवर्क ख़बरे रफ़्तार से आपका अपना वेब पोर्टल न्यूज़ आप हमसे जूडे रहे हर अपडेट आप तक । Entertainment , Bollywood & Politics , General न्यूज़ अगर आप में है जज्वा तोह आप भी हमारे न्यूज़ चेनेल से जूडे सकतें है । आप के पास भी अगर कोई न्यूज़ या ख़बर हो तोह हमे भेजे_ Events , Programs , विज्ञापन मीडीया PR शिप Etc . www.innnewsnetwork123@gmail.com पर Youtube Links _ https://www.youtube.com/channel/UCJel_QRnJTqrOIg6hXrn4qw https://www.youtube.com/@innn

© 2013 INN NEWS NETWORK . WP Theme-junkie converted by Bloggertheme9 Published..Blogger Templates
Blogger template. Proudly Powered by Blogger.
back to top