विधायक सुनील राणे द्वारा "बोरीवली आर्ट फेस्टिवल" का भव्य उद्घाटन, 25 फरवरी तक चलेगा कला महोत्सव
संवाददाता शाहिद आलम
स्वदेशी और आत्मनिर्भरता को अपनाते हुए एवं हमारी संस्कृति और कला को बढ़ावा देने के लिए बोरीवली स्पोर्ट्स एंड कल्चरल एसोसिएशन और अथर्व फाउंडेशन के द्वारा "बोरीवली आर्ट फेस्टिवल" का शानदार आयोजन किया गया है। बोरीवली के विधायक श्री सुनील राणे (अध्यक्ष, अथर्व फाउंडेशन) का यह कॉन्सेप्ट काफी यूनिक है। बोरीवली आर्ट फेस्टिवल का उद्घाटन 22 फरवरी की शाम को भव्य रूप से किया गया। यह 25 फरवरी 2024 तक सुबह 11.00 बजे से रात 10.00 बजे तक विलेज आर्ट एंड कल्चर सेंटर, शिंपोली गांव, बोरीवली पश्चिम, मुंबई में चलेगा।
सुनील राणे, वर्षा राणे और प्रवीण शाह ने दीप प्रज्वलित करके कार्यक्रम की शुरुआत की। राष्ट्रगान और महाराष्ट्र राज्य गीत के बाद फेस्टिवल का आरंभ हुआ। फिर गणेश वंदना प्रस्तुत की गई।
सुनील राणे को मैन ऑफ एक्शन के रूप में जाना जाता है। वह बोरीवली के लोकप्रिय एमएलए हैं। उन्होंने यहां बोरीवली के लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि बहुत सारे लोगों के मन मे प्रश्न उठ रहा होगा कि राजनीतिक क्षेत्र में काम करने वाले लोग ऐसे आर्ट के कार्यक्रम क्यों करते हैं? तो मैं इसके जवाब में कहता हूं कि ऐसा कार्यक्रम मैं पहली बार नहीं कर रहा हूँ। हमने सफल खादी महोत्सव किया, महिलाओं को सम्मानित किया, अथर्व फाउंडेशन के माध्यम से मिलिट्री से जुड़े जवानों के लिए प्रोग्राम किया। बोरीवली संतों, कला प्रेमियों, साहित्यकारों की धरती रही है अगर हम यहां आर्ट फेस्टिवल नहीं करेंगे तो कहां करेंगे। इस कला महोत्सव के आयोजन का मुख्य उद्देश्य इसके माध्यम से हमारी समृद्ध सांस्कृतिक विरासत, विविध परंपराओं और कलात्मक प्रतिभाओं का प्रदर्शन करके हमारी संस्कृति और कलाओं का पोषण करना और प्रतिभाशाली कलाकारों को प्रोत्साहित करके उन्हें एक मंच प्रदान करना है। साथ ही, यह कार्यक्रम सामुदायिक विकास और सांस्कृतिक बढ़ोतरी के लिए कलाकारों और उत्साही नागरिकों को एक साथ लाने के लिए एक प्लेटफार्म प्रदान करता है। यहां संगीत, नृत्य, कला प्रदर्शनियों और पारंपरिक हस्तशिल्प का प्रदर्शन होगा।
सुनील राणे ने आगे बताया कि जेजे स्कूल ऑफ आर्ट्स में जाने के बाद उन्हें बोरीवली आर्ट फेस्टिवल करने की प्रेरणा मिली। बोरीवली में नाटक, साहित्य, चित्रकला सहित कई प्रकार के आर्ट्स से जुड़े लोग हैं। मुझे आज इस बोरीवली आर्ट फेस्टिवल का उद्घाटन करते हुए काफी हर्ष हो रहा है।
यहाँ संगीतकार, कॉमेडियन, चित्रकार, नाटककार, डांसर्स की कला देखने को मिलेगी। जो भी शिल्पकार इस बोरीवली के गांव में आए हैं उन सभी का स्वागत है। वे एक अलग सोच के साथ आए हैं। इस कला महोत्सव में सुंदर गायन, कॉमेडी, नाटक सहित अनेक कार्यक्रम दर्शक देखने वाले हैं। यहां पोर्टेट पेंटिंग से लेकर वास्तुकला सहित कई कलाओं का प्रदर्शन किया जा रहा है। हम सब को अपना कला प्रेम दिखाना है।
उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार जताया कि उन्होंने खादी की बिक्री बढ़ाई, इसे देश भर में और लोकप्रिय किया। छोटे छोटे गांव में कपड़ा बनाने वाले, कशीदाकारी करने वाली महिलाओ को इस वजह से काम मिला।
बता दें कि बोरीवली आर्ट फेस्टिवल - डिजाइन, शिल्प और संस्कृति' में मूर्तिकला, पेंटिंग, कार्यशाला, टॉक शो, नाटक, कथक, भरतनाट्यम, संगीत, गिटार, बॉलीवुड नृत्य, बॉलीवुड गायन, बांसुरी, पश्चिमी गायन, तबला जैसे विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम शामिल होंगे। बोरीवली कला महोत्सव सभी कला प्रेमियों को इस उत्सव में शामिल होने के लिए आमंत्रित करता है।
पहले दिन ओडिसी डांस, सेमी क्लासिकल गणेश वंदना और क्लासिकल डांस के द्वारा कलाकारों ने लोगों का ध्यान खींचा।
अथर्व फाउंडेशन से जुड़ी वर्षा राणे महिलाओ की दशा और दिशा में सकारात्मक परिवर्तन लाने का प्रयास करती आ रही हैं। वह बहुत सारी महिलाओं को समाज मे बेहतर करने का प्रेरणा देती रहती हैं। उन्होंने बताया कि बहुत ही सुन्दर ढंग से इस कार्यक्रम की शुरुआत हुई है। इस विलेज में आर्ट एंड कल्चर की सुंदर कल्पना सुनील राणे जी की है। इस का एक एक क्षण अतिसुंदर है। सभी छात्रों, छोटे बच्चों, कलाकारों ने बेहतरीन परफॉर्म किया है, मैं अपनी पूरी टीम का आभार जताती हूँ। सभी ट्रेनर्स का भी शुक्रिया। मैं खुद को भाग्यशाली मानती हूं कि इस आर्ट फेस्टिवल का हिस्सा बनने का मुझे मौका मिला। हमारे देश की जो कला, संस्कृति है वो बहुत महान है, अद्भुत है। डांस, कला, संगीत, अभिनय, नाटक, गायन, पेंटिंग सहित तमाम कलाओं को इस आर्ट फेस्टिवल में प्रस्तुत किया जा रहा है। आप सभी इसका आनंद लें और कलाकारो की हौसला अफजाई करें .




0 comments: