*लोकसभा चुनाव को लेकर डीएम व एसएसपी ने की बैठक
*
संवादाता :फैजुल शेख
*शांतिपूर्ण, स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं भयमुक्त वातावरण में कराया जायेगा चुनाव*
*दबंग कुख्यात व्यक्तियों को थाना में किया जाएगा डिटेन*
भागलपुर, 23 फरवरी, 2024:-जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी डॉ0 नवल किशोर चौधरी एवं वरीय पुलिस अधीक्षक भागलपुर श्री आनंद कुमार के संयुक्त अध्यक्षता में लोकसभा आम निर्वाचन 2024 को शांतिपूर्ण, स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं भयमुक्त वातावरण में संपन्न करवाने को लेकर सभी संबंधित वरीय पदाधिकारी,सभी पुलिस पदाधिकारी, सभी निर्वाचन निबंधन पदाधिकारी, सभी सहायक निर्वाचन निबंधन पदाधिकारी, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, सभी थाना प्रभारी के साथ समीक्षा भवन में बैठक की गई।
बैठक में जिला पदाधिकारी ने सेक्टर पदाधिकारी एवं संबद्ध पुलिस पदाधिकारी को निर्देश दिए कि वे अपने सभी मतदान केंद्रों के मतदाताओं के गांव एवं टोले में जाकर वलनरेबलीटी की मैपिंग करेंगे, यदि वहां मतदान करने से किसी मतदाता वर्ग को रोकने वाला कोई दबंग या अपराधी प्रवृत्ति का व्यक्ति है तो उसे चिन्हित करना है।
सभी थानाध्यक्ष चिन्हित दबंग दबंग या अपराधी प्रवृत्ति के व्यक्तियों के विरोध सीआरपीसी की धारा 107, 110 के तहत बॉन्ड डॉन करवाएंगे तथा गंभीर प्रवृत्ति के अपराधी जो बार बार अपराध की पुनरावृत्ति के लिए कुख्यात है, के विरुद्ध सीसीए- 3 एवं सीसीए - 12 में थाना बदर/ क्षेत्र बदर करने हेतु प्रस्ताव भेजना सुनिश्चित करेंगे।
थाना बदर/ क्षेत्र बदर किए जानेवाले व्यक्ति के लिए संबंधित थाना प्रतिदिन 10:00 बजे पूर्वाह्न से 5:00 बजे अपराह्न तक उसे डिटेन करना एवं हाजिरी लगवाना सुनिश्चित करेंगे।
सभी थानों में डिटेनशन स्थल की निगरानी CCTV के माध्यम से कराई जाएगी।
लोकसभा चुनाव को लेकर पुनः शस्त्र सत्यापन कराया जाएगा जिसमें जिले में रहने वाले एवं जिले के बाहर रहने वाले के लिए अलग-अलग शस्त्र सत्यापन किया जाएगा।
शस्त्र सत्यापन के दौरान शस्त्र अनुज्ञप्ति धारी द्वारा खरीदी गई कारतूस की संख्या का भी सत्यापन किया जायेगा।
शस्त्र सत्यापन नहीं कराने वाले अनुज्ञप्ति धारियों का शस्त्र अनुज्ञप्ति रद्द किया जाएगा और रद्द शस्त्र अनुज्ञप्ति वालों के शस्त्र को संबंधित थाना जब्ती करेगा।
जिनके शस्त्र अनुज्ञप्ति रद्द कर दिए गए हैं उनके द्वारा शस्त्र जमा नहीं कराने पर उनके विरुद्ध गैर लाइसेंसी हथियार रखने के लिए आर्म्स एक्ट में प्राथमिकी दर्ज करते हुए उसकी गिरफ्तारी करना सुनिश्चित करेंगे।
मद्यनिषेध अभियान के अंतर्गत शराब पर पूर्णत प्रतिबंध है। चेक पोस्ट पर सभी वाहनों की जांच करना तथा गोड्डा एवं साहिबगंज के बड़े शराब विक्रेता के संबंध में आसूचना भी संकलन करते रहना थाना प्रभारी की जिम्मेदारी होगी।
बैठक में जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि विधानसभा वार तीन-तीन मतदान केंद्रों का चयन केवल महिला मतदान कर्मी के लिए तथा दो-दो आदर्श मतदान केंद्र का चयन संबंधित एआरओ करेंगे। उन्होंने कहा कि पॉलिटेक्निक कॉलेज भागलपुर एवं महिला आईटीआई से मतदान कर्मियों को भेजा जाएगा। लेकिन सभी पोल्ड ईभीएम पॉलिटेक्निक कॉलेज भागलपुर में जमा होंगे। इसके लिए रूट चार्ट उपलब्ध कराने के निर्देश सभी सेक्टर पदाधिकारी तथा प्रखंड विकास पदाधिकारी को दिए गए।
उन्होंने कहा कि 1500 से अधिक जहां भी मतदाता हैं वहां के लिए चलंत मतदान केंद्र बना लिया जाए।
इस बार के चुनाव के लिए भागलपुर के लिए उन्होंने वोटर टर्न आउट का लक्ष्य 85% रखा है। यदि कोई भी दबंग व्यक्ति कहीं भी किसी मतदाता को मतदान करने से रोकता है, या पूर्व में रोकता रहा है तो उसकी गिरफ्तारी कर चुनाव के दिन थाना पर मतदान संपन्न होने तक डिटेन किया जाए।
उन्होंने कहा कि एक मतदान केंद्र पर केवल दिव्यांग मतदान कर्मी ही मतदान कराएंगे।ऐसे मतदान केंद्र जहां मतदाता की संख्या कम हो, उसे महिला मतदान कर्मी एवं दिव्यांगजन मतदान कर्मी के लिए चयनित किया जाए।
सभी पदाधिकारी एवं सभी कर्मी को चुनाव में निष्पक्ष रहने एवं निष्पक्ष रूप से कार्य करने की सख्त हिदायत दी गई। उन्होंने कहा कि यदि किसी पदाधिकारी या कर्मी के विरुद्ध पक्षपात करने की शिकायत मिलती है और जांच में यह बात सत्य पाई जाती है तो उनके विरुद्ध सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।
बैठक को संबोधित करते हुए वरीय पुलिस अधीक्षक श्री आनंद कुमार ने सभी संबंधित पदाधिकारी एवं थानाध्यक्ष को कहा कि चुनाव कार्य में सभी पुलिस पदाधिकारी निष्पक्ष व्यवहार करेंगे। कार्रवाई सबसे दबंग एवं गंभीर प्रवृत्ति के अपराधियों के विरुद्ध होनी चाहिए जो बार-बार अपराध कर रहा है। शास्त्र सत्यापन हथियार और कारतूस दोनों का किया जाए साथ ही कारतूस बिक्री का भी सत्यापन किया जाए कि जिन्होंने कारतूस खरीद किया है उतनी संख्या में कारतूस उनके पास है या नहीं?
वैसे व्यक्ति जो हाल ही में बेल पर छूटा है या जिसका अपराधिक इतिहास है या दंगा के मामले में आरोपित है या चुनाव के मामले में आरोपित है उनका शस्त्र अनुज्ञप्ति रद्द किया जाएगा। ऐसे लोगों का प्रस्ताव थानाध्यक्ष भेजेंगे।
वरीय पुलिस अधीक्षक ने कहा कि भागलपुर की सीमा पर 8 चेक पोस्ट बने हैं जिनमें कहलगांव थाना का साहूपारा एवं पीरपैंती का मिर्जा चौकी सबसे ज्यादा संवेदनशील है। इन दोनों चौकियों पर परिवहन विभाग, उत्पाद विभाग, खनन विभाग, आयकर विभाग एवं वाणिज्य कर विभाग के पदाधिकारी रहेंगे। साथ ही 24 x 7 सीसीटीवी कार्यरत रहेगा।
उन्होंने कहा कि शराब जब्ती अभियान में तेजी लाई जाए। खासकर स्प्रिट एवं चुलाई से बनने वाले शराब पर विशेष छापामारी अभियान चलाई जाए। गैर जमानती वारंट के निष्पादन में तेजी लाई जाए।
उन्होंने कहा कि चुनाव के दौरान बहुत सारे लोग सोशल मीडिया का गलत इस्तेमाल करते हैं इस पर साइबर सेल 24 घंटे नजर रखेगा।
जिलाधिकारी ने कहा कि जनता की ताकत मतदान करने में है। मजबूत लोकतंत्र के लिए सब की भागीदारी जरूरी है। इसलिए सभी मतदाता को मतदान करना चाहिए। मतदाता के लिए नोटा बटन का विकल्प भी उपलब्ध है ।
बैठक में पुलिस अधीक्षक नवगछिया, नगर आयुक्त, नगर पुलिस अधीक्षक, अपर समाहर्ता, अपर समाहर्ता विधि व्यवस्था, संयुक्त निदेशक जनसंपर्क एवं अनुमंडल पदाधिकारी सदर सहित सभी संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे ।
संयुक्त निदेशक जन-संपर्क,
भागलपुर।




0 comments: