thumbnail

दियारा में शांति बहाल के लिए राघोपुर सरपंच ने जिलाधिकारी भागलपुर से लगाए गुहार ....

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 खरीक नवगछिया भागलपुर


दियारा में शांति बहाल के लिए राघोपुर सरपंच ने जिलाधिकारी भागलपुर से लगाए गुहार 

खरीक प्रखंड राघोपुर के सरपंच प्रमोद मंडल ने दियारा में अपराधी घटनाओं को रोकने के लिए सरपंच ने लिखित आवेदन देकर तीन सिमानी मौज शंकरपुर आंचल नाथनगर, मौज माखू जान आंचल सबौर तथा मौजा महादेवपुर व राघोपुर आंचल खरीक,भागलपुर जिला अंतर्गत सही सिमाना नहीं होने के कारण दियारा के किसानों को आए दिन नरसंहार व गोली कांड का सामना करना पड़ता है बताएं चलें कि गंगा दियारा क्षेत्र में गंगा के जलस्तर में कमी होने पर संवेदनशील इलाकों में आपराधिक गतिविधि तेज हो जाती है। जिसे कुछ वर्ष पूर्व विनोबा दियारा में कई किसानों का नरसंहार किया गया था इस वर्ष भी मकई तैयारी के समय किसान की हत्या की गई थी तथा 2 नवंबर 2023 को दियारा में सैकड़ो राउंड गोली चलने पर सैकड़ो किसने की जान जान से बच्चे जबकि सरपंच प्रमोद मंडल ने सितंबर माह में ही सभी वरीय पुलिस पदाधिकारी को लिखित सूचना दी गई थी इस क्षेत्र में किसानों की हित के लिए एक (टी ओ पी) मांग की थी।आज भी ऐसी कई किसान है जो जमीन का लगन तो दे रहा है पर खेत का अभी चेहरा देख नहीं पाया है ना ही फसल बुवाई की गई, जब सरपंच प्रमोद मंडल ने जिलाधिकारी से रूबरू होकर बात की और दियारा क्षेत्र के भौगोलिक दिशाओं से अवगत कराया अगर इस पर जल्द सुनवाई नहीं हुई तो दियारा क्षेत्र में कभी भी किसानों के साथ किसानों का नरसंहार होने की संभावना बनी रहती है तो जिलाधिकारी ने इस पर संज्ञान लेते हुए तुरंत अपने पदाधिकारी को आदेश दिया की नवगछिया अनुमंडल पदाधिकारी एवं भागलपुर अनुमंडल पदाधिकारी को तुरंत इस पर जल्द कार्य पूरा करने का आदेश देने की बात कही और सरपंच प्रमोद मंडल को आश्वासन दिया कि जल्द ही दियारा क्षेत्र की सभी कमियों को पूरा किया जाएगा।

प्रमोद मंडल,सरपंच राघोपुर। (खरीक भागलपुर)

Read More»

thumbnail

कल लखीसराय गोलीकांड के पीड़ितों के घर जाने के बाद आज जाप ....

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

कल लखीसराय गोलीकांड के पीड़ितों के घर जाने के बाद आज जाप


सुप्रीमो माननीय पप्पू यादव ने इस वारदात में घायल लोगों से PMCH में जाकर मुलाकात की और उनका कुशलक्षेम जाना। साथ ही उन्होंने डॉक्टरों से भी उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली। इस दौरान पप्पू यादव जी ने उनके बेहतर इलाज के लिए 25 हजार रुपये की आर्थिक मदद भी दी और आगे भी हरसंभव मदद करने का भरोसा दिया।

Read More»

thumbnail

पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय इंदिरा गांधी जी की जयंती के उपरांत युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय .....

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय इंदिरा गांधी जी की जयंती के उपरांत युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय


प्रभारी श्री कृष्णा अल्लावारु जी एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवास बीवी जी के निर्देशानुसार आज भागलपुर के जिला अध्यक्ष श्री विशाल कुमार के नेतृत्व में युथ कांग्रेस के कार्यकर्ता व नेता ने भागलपुर की बेटी जूनियर वर्ल्ड चैंपियनशिप 2023 40 किलो फाइटिंग स्पर्धा में कांस्य पदक जीतकर भागलपुर सहित पूरे देश का नाम रोशन किया। !! आज भागलपुर जिले के यूथ कांग्रेस अध्यक्ष विशाल कुमार ने कहा की चांदनी राज ने कांस्य पदक जीतकर छात्राओं में खेल के प्रति नई ऊर्जा का संचार किया!! बिहार प्रदेश प्रतिनिधि श्री सारिक खान ने कहा कि ने कहा कि चांदनी राज ने साबित कर दिया कि आज भी बिहार में खेल की प्रतिभाओं में कोई कमी नहीं है सरकार को सरकार को गांव में राज्य स्तरीय कैंप लगाकर इस तरह के ग्रामीण प्रतिभा को आगे लाने के लिए एक अच्छी पहल करनी चाहिए!! इस मौके पर इंटक के जिला अध्यक्ष रवि कुमार, रोहन सिंह, सुनील गुप्ता, रोशन कुमार, राज, सचिन आर्या ,ज्ञान हंस ,मुकेश कुमार सहित दर्जनों यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ता एवं कांग्रेस के नेता उपस्थित थे!!

Read More»

thumbnail

पूर्णिया के ईटहरी शर्मा टोला, बनमनखी के लादुगढ़ पंचायत स्थित हरिजन टोला तथा मोहनिया ....

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

पूर्णिया के ईटहरी शर्मा टोला, बनमनखी के लादुगढ़ पंचायत स्थित हरिजन टोला तथा मोहनिया


चकला पंचायत स्थित बेलागांव में बीते दिनों आग लगने से कई घर जलकर राख हो गये। आज जाप सुप्रीमो माननीय पप्पू यादव जी घटनास्थल पर पहुंचकर अग्नि पीड़ितों से मुलाकात कर उन्हें सांत्वाना दी और अपनी तरफ से आर्थिक मदद देने के साथ उनके बीच वस्त्र भी बांटें । उन्होंने इस मामले में जल्द ही सरकारी मदद करवाने का भी भरोसा दिया और साथ ही वहां के लोगों को अग्नि से बचाव हेतु कई अहम उपाय बताये।

Read More»

thumbnail

भारतीय विश्वकर्मा महासंघ ने समाज के वंचित बच्चों के लिए उदाकिशनगंज में शुरू किया श्री विश्वकर्मा गुरुकुल ....

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

भारतीय विश्वकर्मा महासंघ ने समाज के वंचित बच्चों के लिए उदाकिशनगंज में शुरू किया श्री विश्वकर्मा गुरुकुल



   --- विश्वकर्मा समाज को चाहिए राजनितिक भागीदारी : मुकुल आनंद


मधेपुरा : भारतीय विश्वकर्मा महासंघ द्वारा संचालित श्री विश्वकर्मा गुरुकुल का शुभारंभ बुधवार को उदाकिशनगंज के गुदरी चौक के निकट किया गया। इस गुरुकुल का शुभारंभ भारतीय विश्वकर्मा महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुकुल आनंद, राष्ट्रीय प्रवक्ता दिवाकर शर्मा, मधेपुरा जिलाध्यक्ष दयानन्द शर्मा, श्री विश्वकर्मा गुरुकुल कि प्रचार्या सिंधु कुमारी ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया। कार्यक्रम में सर्वप्रथम भगवान विश्वकर्मा को नमन करते हुए महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुकुल आनंद ने कहा कि मधेपुरा के उदाकिशनगंज में बिहार के दूसरे श्री विश्वकर्मा गुरुकुल शाखा कि शुरुआत की गई है। इस गुरुकुल का उद्देश्य समाज के बच्चों को शिक्षित कर उन्हें सशक्त और आत्मनिर्भर बनाना है। मुकुल आनंद ने कहा कि आजादी के 76 वर्षो से अब तक विश्वकर्मा समाज के 90 प्रतिशत बहुल भाग शैक्षणिक क्षेत्रों में वंचित हैं। महासंघ समाज के बीच बुनियादी शिक्षा जैसे सवालों का समाधान करने के लिए कटिबद्ध है। उन्होंने कहा कि इतिहास गवाह है की विश्वकर्मा समाज का सामाजिक ढांचे का निर्माण में अहम भूमिका शुरू से रहा है। आज शासन - प्रशासन की उपेक्षा के कारण विश्वकर्मा समाज मरणासन्न स्थिति में है। विश्वकर्मा वंशजों की साजिश के तहत शोषण किया जा रहा है क्योंकि शासन में बैठे लोग हमारे समाज को कमजोर समझते हैं। इसी मानसिकता को दूर करने के लिए हमलोग भारतीय विश्वकर्मा महासंघ के बैनर तले संगठित ढांचा तैयार कर बृहत आंदोलन करेंगे। अपने सम्बोधन में विश्वकर्मा गुरुकुल की प्राचार्या सिंधु कुमारी ने कहा कि इस गुरुकुल में विश्कर्मा समाज के शिक्षा से वंचित बच्चों को निःशुल्क शिक्षा दी जाएगी। नर्सरी से कक्षा 8 तक के इस विद्यालय में बच्चों के लिए सभी आवसीय सुविधाएं उपलब्ध है।

वहीं कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए मधेपुरा जिलाध्यक्ष दयानन्द शर्मा ने कहा कि आज जिला सम्मलेन का आयोजन किया गया जिसमें सैकड़ो लोगों ने एकजुट होकर विश्वकर्मा समाज को मजबूत करने का काम किया है। हमारा अलग सम्मलेन मधेपुरा में 24 दिसंबर को होगा जिसमें हजारों लोगों कि सहभागिता रहेगी। उन्होंने कहा कि अब हम विश्वकर्मा समाज उपेक्षा का शिकार नही होंगे। हम अपने नेता मुकुल आनंद के नेतृत्व में आर पार की लड़ाई लड़ेंगे। मौके पर राष्ट्रीय प्रवक्ता सह मीडिया प्रभारी दिवाकर शर्मा ने कहा कि हमारे नेता राष्ट्रीय अध्यक्ष मुकुल आनंद समाज को सामाजिक न्याय के रास्ते पर ले जाने में जुटे हैं। इनके हाथ को मजबूत करने का काम करें ताकि आपकी आवाज विधान सभा और लोकसभा के मोटी दीवारों को भेद सके। उमेश शर्मा ने समाज की एकता पर बल देते हुए कहा किसी भी समाज की शक्ति उस समाज की संगठन पर निर्भर करती है। उन्होंने सभी से अपील करते हुए कहा कि युवाओं एवं महिलाओं को ज्यादा से ज्यादा संगठन से जोड़े एवम विस्तार करें । कार्यक्रम में प्रदेश उपाध्यक्ष सुधीर शर्मा, प्रदेश संगठन सचिव गणेश मिस्त्री शर्मा, सम्राट अशोक शर्मा, प्रदेश संयुक्त सचिव विद्या भूषण शर्मा, पटना जिला अध्यक्ष जयंत शर्मा, सुपौल जिला अध्यक्ष संजय शर्मा, वेदानंद शर्मा, युवा नेता बंटी शर्मा उर्फ जुगनू, कमल शर्मा, सिकेन्द्र शर्मा, जयप्रकाश शर्मा, भोलू पंडित आदि ने अपने - अपने विचार व्यक्त किए।

Read More»

thumbnail

फिनो बैंक के अभिनव ‘‘बैंक ऑन व्हील्स’’ से बिहार के ग्रामीण इलाकों में बैंकिंग और आधार कार्ड की सेवाएं उपलब्ध होंगी ....

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 फिनो बैंक के अभिनव ‘‘बैंक ऑन व्हील्स’’ से बिहार के ग्रामीण इलाकों में बैंकिंग और आधार कार्ड की सेवाएं उपलब्ध होंगी



इस 60-दिवसीय गतिविधि में राज्य के 11 अंदरूनी जिलों में जाकर वित्तीय जागरुकता और बैंकिंग के उपयोग को बढ़ावा दिया जाएगा


पटना, 22 नवंबर,2023: बिहार में बैंकिंग के बारे में जागरुकता बढ़ाने और इससे जुड़ी सेवाएं प्रदान करने के लिए, फिनो पेमेंट्स बैंक(‘‘फिनो बैंक’’, ‘‘द बैंक’’) ने आज मोबाईल वैन द्वारा संचालित अभियान,‘‘बैंक ऑन व्हील्स’’ (बीओडब्लू)के लॉन्च की घोषणा की।फिनो पेमेंट्स बैंक के जोनलहेड श्री कुमार सत्यम (बिहार-१ एवं ओडिसा) ने किदवईपुरी पोस्ट ऑफिस के पास स्थित बैंक के क्षेत्रीय ऑफिस से ‘‘बैंक ऑन व्हील्स’’ को रवाना किया। इस कार्यक्रम मेरिजनल हेड अनुराग गुप्ता और शिशीर सिंह, रिजनल हेड, और फिनो बैंक का स्थानीय स्टाफ भी मौजूद था। इस 60-दिवसीय बीओडब्लू कार्यक्रम का उद्देश्य टेक्नोलॉजी की मदद से बैंकिंग के फायदे वित्तीय ज्ञान और सेवाओं से वंचित आबादी तक पहुँचाना है। यह मोबाईल वैन 22 नवंबर,2023 से 22 जनवरी,2024 के बीच बिहार में 200 से ज्यादा गाँवों से होते हुए 11 जिलों से गुजरेगी। 2011 की जनगणना के मुताबिक बिहार की आबादी लगभग 104 मिलियन थी। हाल ही में जारी की गई जातिगत जनगणना के अनुसार इस राज्य की आबादी 130 मिलियन है।फिनो पेमेंट्स बैंक के श्री कुमारसत्यम (बिहार-१ एवं ओडिसा), ने कहा,‘‘टेक्नोलॉजी के फायदे गाँवों तक पहुँचाना बहुत महत्वपूर्ण है। इस राज्य के 22 जिलों में हमारे पास 25,000 बैंकिंग प्वाईंट पहले से मौजूद हैं। औपचारिक वित्तीय सेवाओं में शामिल होने के लिए बैंक खातों के अलावा आधार नंबर और पैन कार्ड भी जरूरी हैं। हमारे बीओडब्लू अभियान द्वारा हम बिहार के ग्रामीण इलाकों में बैंकिंग सेवाओं की कमी को दूर करने के लिए सुगम तरीके से बैंकिंग सेवाएं ग्रामीणों तक पहुँचाने का प्रयास कर रहे हैं।’’फिनो पेमेंट्स बैंक के श्री अनुरागगुप्ता, रिजनल हेड ने कहा,‘‘बिहार में बैंकिंग सेवाओं का विस्तार करने के लिए अपार संभावनाएंहैं। राज्य में हमारे पास 25000 बैंकिंगप्वाईंट पहले राज्य के २२ जिले मै मौजूद हैं ।औपचारिक वित्तीय सेवाओं में शामिल होने के लिएबैंक खातों के अलावा आधार नंबर और पैन कार्ड भी जरूरी हैं। हमारे बीओडब्लू अभियानद्वारा हम बिहार के ग्रामीण इलाकों में बैंकिंग सेवाओं की कमी को दूर करने के लिएसुगम तरीके से बैंकिंग सेवाएं ग्रामीणों तक पहुँचाने का प्रयास कर रहे हैं।’’बीओडब्लू मोबाईल वैन में फिनो का स्टाफ, बैंकिंग उपकरण एवं आधार एनरोलमेंट डिवाईस मौजूद होंगी। ये वैन पटना, भोजपुर, बक्सर, सारण, सिवान, गोपालगंज,गया, समस्तीपुर, बेगुसराय, शेखपुरा और नालंदा जिलों का दौरा करेंगी।बीओडब्लू वैंस द्वारा बैंकिंग सेवाओं के साथ वित्तीय साक्षरता, आधार(नया एवं अपडेशन), पैन कार्ड आवेदन की सेवाएं भी प्रदान की जाएंगी। गाँव में ही मोबाईल बैंक पहुँच जाने पर लोग नया फिनो बैंक खाता खुलवा सकेंगे, आधार(एईपीएस) और माईक्रो एटीएम द्वारा पैसे जमा कर सकेंगे, पैसे निकाल सकेंगे, पैसे ट्रांसफर कर सकेंगे, यूटिलिटी बिल का भुगतान और रिचार्ज कर सकेंगे, और स्वास्थ्य, जीवन एवं मोटर इंश्योरेंस प्राप्त कर सकेंगे।

Read More»

thumbnail

आज भारतीय मजदूर संघ के सभी सम्बद्धता प्राप्त संगठन केन्द्रीय एवं राज्य(प्रदेश) कर्मचारियों .....

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

आज भारतीय मजदूर संघ के सभी सम्बद्धता प्राप्त संगठन केन्द्रीय एवं राज्य(प्रदेश) कर्मचारियों


के सभी संगठनों के सदस्यों ने जंतर-मंतर पर एक दिवसीय धरना का प्रदर्शन किया गया। जिसमें सभी राष्ट्रीय महामंत्री एवं अध्यक्षों ने अपने अपने विचार व्यक्त किए। सभी ने एक बात पर जोर दिया और कहा वर्तमान में राष्ट्रीय पेंशन योजना लागू करने की सुचना माननीय अटल जी के प्रधानमंत्रित्व काल में हुई।उसी सुचनार्थ को शत-प्रतिशत माननीय मनमोहन जी की सरकार संसद से पारित कर कानुन को बनाया जिसकी आम चर्चा कोई भी अन्य संगठन नहीं करते हैं। जबकि दोनों राष्ट्रीय बड़ी राजनीतिक दल साथ हैं।२००४से लेकर २०१४के आम चुनाव तक किसी अन्य संगठन न कोई धरना जुलूस और विरोध कुछ नहीं किया। जबकि भारतीय मजदूर संघ प्रारंभ से ही इसका विरोध कर रहे हैं और इसीका परिणाम है कि राष्ट्रीय पेंशन योजना में कुछ सुधार हुआ है।और तब तक लड़ाई जारी रहेगी जबतक पुरानी पेंशन योजना शत-प्रतिशत लागु नहीं होती है। महामंत्री ने बताया कि भारत सरकार के वित्त मंत्री माननीया सीतारमण जी ने आज ही संध्या ४ वार्ता के लिए बुलायें है,और आशा करते हैं कि वार्ता संघ के पक्ष में ही होंगे। फिर इसके बाद पुनः भारत सरकार द्वारा आयोजित पेंशन कमिटी के साथ भी वार्ता आज ही है।अतः: विश्वास है कि भारतीय मजदूर संघ ने जो खाना है वह पाकर ही शांत बैठेगा।चाहे सरकार किसी की भी वैचारिक या गैर वैचारिक हो। पूर्वी रेलवे कर्मचारी संघ से जोनल संगठन मंत्री राकेश कुमार पटेल, महामंत्री मंटेश सिन्हा, मंडल अध्यक्ष चितरंजन पांडे, हावड़ा डिवीजनल सेक्रेटरी सनत महापात्रा, अध्यक्ष अभिजीत सरकार, जॉइंट सेक्रेटरी शशि भूषण राय, संगठन मंत्री सुनील शर्मा, संजय वेरा,मोहन रजक,रंजन दुलाय,रंजन कुमार सिंह, कचरापारा से ललन शर्मा बीआर सिंह हॉस्पिटल से साहू जी जमालपुर से देव शंकर और आसनसोल से महेश मिश्रा,के अलाबे ३०से ३५ कार्यकर्ता ईस्टर्न रेल्वे से शामिल हुए 

अंत राष्ट्रीय अध्यक्ष ने सभी का आभार व्यक्त करने के उपरान्त धरना का समापन किया । राकेश कुमार पटेल। जोनल संगठन मंत्री पूर्वी रेलवे कर्मचारी संघ 

वंदेमातरम्

२२/११/२३

Read More»

thumbnail

पूर्व रेलवे की बिना टिकट यात्रा के खिलाफ सख्त कार्रवाई .....

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

पूर्व रेलवे की बिना टिकट यात्रा के खिलाफ सख्त कार्रवाई


कोलकाता, 22 नवंबर, 2023:


निष्पक्ष यात्रा प्रथाओं को सुनिश्चित करने की अपनी प्रतिबद्धता में, पूर्व रेलवे ने अपने नेटवर्क पर टिकट जाँच प्रयासों को तेज कर दिया है। परिश्रमी निरीक्षणों के निष्पक्ष एवं कठिन परिश्रम के कारण पिछले वर्ष में, टिकट-रहित यात्रा के मामलों में उल्लेखनीय कमी आई है।

विशेष रूप से, पूर्व रेलवे की समर्पित टिकट जाँच टीमों ने बड़ी संख्या में जुर्माने के मामलों को संभाला है, जो 01.04.2023 से 31.10.2022 की अवधि के लिए 985351 है, जो फ्री-ट्रिपिंग के विरूद्ध रेलवे के शून्य-सहिष्णुता को दर्शाता है। लगाए गए जुर्माने ने न केवल निवारक के रूप में काम किया है, बल्कि रू 539316268 के राजस्व सृजन में भी योगदान दिया है जो रेलवे सेवाओं में सुधार का समर्थन करता है।

पूर्व रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी श्री कौशिक मित्रा ने अधिकांश यात्रियों की समझ और अनुपालन की सराहना की और सभी यात्रियों से टिकट जाँच अधिकारियों के साथ सहयोग करने का आग्रह किया, ताकि सभी के लिए एक सहज और वैध यात्रा अनुभव सुनिश्चित हो सके। वैध टिकट खरीदकर और स्थापित दिशानिर्देशों का पालन करके, यात्री रेलवे प्रणाली की समग्र दक्षता और विश्वसनीयता में योगदान करते हैं।

Read More»

thumbnail

साहिबगंज-दानापुर-साहिबगंज इंटरसिटी एक्सप्रेस में बढ़ाए जाएंगे एसी 3-टियर कोच ....

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 ईआर/ संख्या 2023/11/136

  साहिबगंज-दानापुर-साहिबगंज इंटरसिटी एक्सप्रेस में बढ़ाए जाएंगे एसी 3-टियर कोच

 कोलकाता, 22 नवंबर,2023

यात्रियों की बेहतर सुविधा के लिए, रेलवे ने 24.11.2023 से 24.12.2023 तक एक (01) महीने के लिए अस्थायी आधार पर 13235/13236 साहिबगंज - दानापुर - साहिबगंज इंटरसिटी एक्सप्रेस में एक (01) एसी 3- टियर कोच बढ़ाने का निर्णय लिया है।

Read More»

thumbnail

आगामी 10 दिसंबर से मंदार क्षेत्र में आयोजित होने वाले सीताराम विवाह महोत्सव सह लक्ष्मी नारायण ....

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

आगामी 10 दिसंबर से मंदार क्षेत्र में आयोजित होने वाले सीताराम विवाह महोत्सव सह लक्ष्मी नारायण


यज्ञ की तैयारी को लेकर आयोजन समिति की बैठक की गई स्थानीय भोली बाबा आश्रम प्रांगण में बैठक की अध्यक्षता आयोजन समिति के अध्यक्ष सुमन सौरभ मौर्य ने किया। इस अवसर पर आयोजन समिति के सचिव देवाशीष पांडेय ने बताया कि बक्सर वाले मामा जी के परिकरों के द्वारा सीता राम विवाह का आयोजन किया जाएगा। सीताराम विवाह महोत्सव में कई साधु संत एवं महात्मा पधार रहे हैं उनके ठहरने रहने खाने का इंतजाम सहित अन्य व्यवस्थाएं दुरुस्त की जा रही है। भोले बाबा आश्रम प्रांगण में यज्ञ मंडप का निर्माण कराया जा रहा है जहां पर लक्ष्मी नारायण यज्ञ का आयोजन होगा। जबकि मुख्य आयोजन स्थल मेला प्रांगण होगा जहां पर सीताराम विवाह महोत्सव सहित तमाम संत महात्माओं के प्रवचन होंगे। 10 दिवसीय इस आयोजन को लेकर व्यापक स्तर पर तैयारी की जा रही है। मंगलवार से मूर्ति का निर्माण सहित अन्य कार्य आरंभ हो गए हैं। इस अवसर पर व्यावसायिक संघ अध्यक्ष राजू सिंह उर्फ राजीव कुमार सिंह भाजपा जिला अध्यक्ष बृजेश कुमार मिश्रा उर्फ विक्की मिश्रा संजीव पांडेय सुजीत कुमार झा, संतोष कुमार वार्ड सदस्य अमीर पाठक गुलशन सिंह अजय साह सहित अन्य मौजूद थे।

Read More»

thumbnail

मध्य निषेध एवं उत्पाद एवं निबंधन विभाग बिहार सरकार एवं जिला प्रशासन भागलपुर के संयुक्त ....

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

मध्य निषेध एवं उत्पाद एवं निबंधन विभाग बिहार सरकार एवं जिला प्रशासन भागलपुर के संयुक्त


तत्व वधान में नशीले पदार्थों की बुराइयों का प्रचार प्रसार कर लोगों में नशीली पदार्थ का परित्याग करने की चेतना जागृत करने हेतु नशा मुक्ति दिवस 26 नवंबर 2023 के अवसर पर भागलपुर में 23 नवंबर 2023 को नशा मुक्ति मिनी मैराथन दौड़ भागलपुर का आयोजन सैनडिस्क कंपाउंड भागलपुर के मुख्य मंच से 6 बजे सुबह किया जाएगा यह दौड़ कुल चार ग्रुप में आयोजित किया जाएगा, प्रथम ग्रुप में 16 वर्ष से कम उम्र के बालक, दूसरा वर्ग 16 बरस से कम उम्र की बालिका, तीसरा वर्ग 16 बरस से ज्यादा उम्र के पुरुष एवं चौथ वर्ग 16 बरस से ज्यादा उम्र की महिलाओं की होगी। पुरुष एवं महिलाओं के लिए अलग अलग दौड़ आयोजित की जाएगी। पुरुष एवं बालक वर्ग के लिए यह मिनी मैराथन दौड़ सैनडिस्क कंपाउंड मुख्य मंच से प्रारंभ होगी एवं पुलिस लाइन, कचहरी चौक ,घंटाघर चौक ,आकाशवाणी चौक ,आदमपुर चौक, मनाली चौक, तिलकामांझी चौक होते हुए पुनं सैनडिस्क कंपाउंड मुख्य मंच के पास समाप्त की जाएगी वहीं बालिका वर्ग एवं महिलाओं की दौड़ सैनडिस्क कंपाउंड मुख्य मंच से प्रारंभ होकर पुलिस लाइन कचहरी चौक होते हुए व्यवहार न्यायालय ,मनाली चौक, तिलकामांझी चौक से होते हुए पुनं सैनडिस्क कंपाउंड मुख्य मंच के पास समाप्त की जाएगी । चारों आयु ग्रुप में प्रथम विजेताओं को 5000 ,द्वितीय विजेता को 3000 एवं तृतीय विजेता को 2000 एवम चतुर्थ स्थान से 10वें स्थान प्राप्त करनेवाले को 1000 -1000 रुपया नगद पुरस्कार तथा ट्रैकसूट, प्रमाण पत्र आदि जिला प्रशासन भागलपुर के द्वारा उपलब्ध कराया जाएगा इस मिनी मैराथन दौड़ में भाग लेने के लिए जिला खेल कार्यालय खेल भवन भागलपुर नजदीक स्विमिंग पूल के बगल में सैंडिस कंपाउंड में दिनांक 22 नवंबर के अपराह्न 6:00 बजे तक निबंधन फॉर्म भरकर जमा करना अनिवार्य होगा । निबंधन हेतु किसी प्रकार का शुल्क नहीं लिया जाएगा। भाग लेने वाले प्रतिभागियों को निबंधन फॉर्म के साथ आधार कार्ड की कॉपी लगाना अनिवार्य होगा। पहले आओ पहले पाओ की तर्ज पर प्रत्येक आयु ग्रुप में पहले निबंधन कराने वाले 250 प्रतिभागियों को जिला प्रशासन की ओर से टी-शर्ट एवं कैप निशुल्क उपलब्ध कराए जाएंगे। नशा मुक्ति मिनी मैराथन दौड़ पूर्वाह्न 6:00 बजे से 8:00 बजे तक आयोजित की जाएगी। आयोजन को लेकर निर्धारित रूट पर एम्बुलेंस पीने के लिए पेयजल अल्पाहार एवं रूट क्लीयरेंस करने हेतु संबंधित पदाधिकारी को निर्देशित किया गया है। जिला खेल पदाधिकारी जय नारायण कुमार के द्वारा बताया गया कि जो भी इसमें सहभागिता करना चाहते हैं वह अपना निबंध जिला खेल कार्यालय में कार्यालय अवधि में 22 नवंबर तक करा सकते हैं। निबंधन का कार्य आज दिनांक 21.11.2023 को खेल भवन में किया जिसमें सभी आयु वर्ग में लगभग 250 बालक/बालिकाओं ने निबंधन करा चुके हैं। जानकारी जिला खेल पदाधिकारी, भागलपुर जयनारायण कुमार के द्वारा दी गई।

Read More»

thumbnail

बिना हेलमेट के फर्राटा भरने वाले मोटरसाइकिल चालक हो जाएं सावधान, कल से काटेंगे ऑटोमेटिक चालान।

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

बिना हेलमेट के फर्राटा भरने वाले मोटरसाइकिल चालक हो जाएं सावधान, कल से काटेंगे ऑटोमेटिक चालान।



भागलपुर बिना हेलमेट के फर्राटा भरने वाले मोटरसाइकिल चालक उसके साथ ही पीछे बैठने वाले भी अगर हेलमेट नहीं पहने हैं तो हो जाएं सावधान क्योंकि कल से ऑटोमेटिक चालान काटना शुरू हो जाएगा, मोटरसाइकिल पर जो भी चालक बिना हेलमेट के बैठते हैं उसपर चालान कल से काटना शुरू हो जाएगा, इसको लेकर यातायात पुलिस एवं पुलिस प्रशासन द्वारा सारी तैयारियां मुकम्मल कर ली गई है,इसको लेकर यातायात डीएसपी आशीष कुमार सिंह ने बताया कि कल से भागलपुर शहर के हर चौक चौराहों पर कैमरे से वैसे मोटरसाइकिल चालक पर निगरानी रखी जाएगी जो बिना हेलमेट के चलेंगे साथ ही वैसे लोगों पर भी कैमरे की पैनी नजर रहेगी जो मोटरसाइकिल के पीछे बिना हेलमेट पहने बैठे हैं, बिना हेलमेट के चालक की मोबाइल पर मैसेज से चालान कट कर एसएमएस के जरिए इसकी सूचना दी जाएगी ,इसकी सूचना हर चौक चौराहों पर लगे साउंड सिस्टम में खुद यातायात डीएसपी आशीष कुमार सिंह ने दी।

Read More»

thumbnail

बिते देर रात्रि पूर्णिया के मेहता टोला, सुहरिया सुभाय मिलिक ....

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

बिते देर रात्रि पूर्णिया के मेहता टोला, सुहरिया सुभाय मिलिक


पंचायत के ईटहरी शर्मा टोला तथा गोहिल स्थान गांव के संथाली टोला में छठ पूजा के अवसर पर जाप सुप्रीमो माननीय पप्पू यादव जी ने सांस्कृतिक 

कार्यक्रम का उद्घाटन किया। इस दौरान वे जहां-जहां गये लोगों ने उनका पूरी गर्मजोशी के साथ स्वागत किया। साथ ही पप्पू यादव जी ने इस अवसर वहां के लोगों को संबोधित किया।

Read More»

    If you would like to receive our RSS updates via email, simply enter your email address below click subscribe.

INN NEWS NETWORK ख़बरें रफ़्तार से_ INN_न्यूज़ नेटवर्क ख़बरे रफ़्तार से आपका अपना वेब पोर्टल न्यूज़ आप हमसे जूडे रहे हर अपडेट आप तक । Entertainment , Bollywood & Politics , General न्यूज़ अगर आप में है जज्वा तोह आप भी हमारे न्यूज़ चेनेल से जूडे सकतें है । आप के पास भी अगर कोई न्यूज़ या ख़बर हो तोह हमे भेजे_ Events , Programs , विज्ञापन मीडीया PR शिप Etc . www.innnewsnetwork123@gmail.com पर Youtube Links _ https://www.youtube.com/channel/UCJel_QRnJTqrOIg6hXrn4qw https://www.youtube.com/@innn

© 2013 INN NEWS NETWORK . WP Theme-junkie converted by Bloggertheme9 Published..Blogger Templates
Blogger template. Proudly Powered by Blogger.
back to top