खरीक नवगछिया भागलपुर
दियारा में शांति बहाल के लिए राघोपुर सरपंच ने जिलाधिकारी भागलपुर से लगाए गुहार
खरीक प्रखंड राघोपुर के सरपंच प्रमोद मंडल ने दियारा में अपराधी घटनाओं को रोकने के लिए सरपंच ने लिखित आवेदन देकर तीन सिमानी मौज शंकरपुर आंचल नाथनगर, मौज माखू जान आंचल सबौर तथा मौजा महादेवपुर व राघोपुर आंचल खरीक,भागलपुर जिला अंतर्गत सही सिमाना नहीं होने के कारण दियारा के किसानों को आए दिन नरसंहार व गोली कांड का सामना करना पड़ता है बताएं चलें कि गंगा दियारा क्षेत्र में गंगा के जलस्तर में कमी होने पर संवेदनशील इलाकों में आपराधिक गतिविधि तेज हो जाती है। जिसे कुछ वर्ष पूर्व विनोबा दियारा में कई किसानों का नरसंहार किया गया था इस वर्ष भी मकई तैयारी के समय किसान की हत्या की गई थी तथा 2 नवंबर 2023 को दियारा में सैकड़ो राउंड गोली चलने पर सैकड़ो किसने की जान जान से बच्चे जबकि सरपंच प्रमोद मंडल ने सितंबर माह में ही सभी वरीय पुलिस पदाधिकारी को लिखित सूचना दी गई थी इस क्षेत्र में किसानों की हित के लिए एक (टी ओ पी) मांग की थी।आज भी ऐसी कई किसान है जो जमीन का लगन तो दे रहा है पर खेत का अभी चेहरा देख नहीं पाया है ना ही फसल बुवाई की गई, जब सरपंच प्रमोद मंडल ने जिलाधिकारी से रूबरू होकर बात की और दियारा क्षेत्र के भौगोलिक दिशाओं से अवगत कराया अगर इस पर जल्द सुनवाई नहीं हुई तो दियारा क्षेत्र में कभी भी किसानों के साथ किसानों का नरसंहार होने की संभावना बनी रहती है तो जिलाधिकारी ने इस पर संज्ञान लेते हुए तुरंत अपने पदाधिकारी को आदेश दिया की नवगछिया अनुमंडल पदाधिकारी एवं भागलपुर अनुमंडल पदाधिकारी को तुरंत इस पर जल्द कार्य पूरा करने का आदेश देने की बात कही और सरपंच प्रमोद मंडल को आश्वासन दिया कि जल्द ही दियारा क्षेत्र की सभी कमियों को पूरा किया जाएगा।
प्रमोद मंडल,सरपंच राघोपुर। (खरीक भागलपुर)

0 comments: