पूर्णिया के ईटहरी शर्मा टोला, बनमनखी के लादुगढ़ पंचायत स्थित हरिजन टोला तथा मोहनिया
चकला पंचायत स्थित बेलागांव में बीते दिनों आग लगने से कई घर जलकर राख हो गये। आज जाप सुप्रीमो माननीय पप्पू यादव जी घटनास्थल पर पहुंचकर अग्नि पीड़ितों से मुलाकात कर उन्हें सांत्वाना दी और अपनी तरफ से आर्थिक मदद देने के साथ उनके बीच वस्त्र भी बांटें । उन्होंने इस मामले में जल्द ही सरकारी मदद करवाने का भी भरोसा दिया और साथ ही वहां के लोगों को अग्नि से बचाव हेतु कई अहम उपाय बताये।


0 comments: