मध्य निषेध एवं उत्पाद एवं निबंधन विभाग बिहार सरकार एवं जिला प्रशासन भागलपुर के संयुक्त
तत्व वधान में नशीले पदार्थों की बुराइयों का प्रचार प्रसार कर लोगों में नशीली पदार्थ का परित्याग करने की चेतना जागृत करने हेतु नशा मुक्ति दिवस 26 नवंबर 2023 के अवसर पर भागलपुर में 23 नवंबर 2023 को नशा मुक्ति मिनी मैराथन दौड़ भागलपुर का आयोजन सैनडिस्क कंपाउंड भागलपुर के मुख्य मंच से 6 बजे सुबह किया जाएगा यह दौड़ कुल चार ग्रुप में आयोजित किया जाएगा, प्रथम ग्रुप में 16 वर्ष से कम उम्र के बालक, दूसरा वर्ग 16 बरस से कम उम्र की बालिका, तीसरा वर्ग 16 बरस से ज्यादा उम्र के पुरुष एवं चौथ वर्ग 16 बरस से ज्यादा उम्र की महिलाओं की होगी। पुरुष एवं महिलाओं के लिए अलग अलग दौड़ आयोजित की जाएगी। पुरुष एवं बालक वर्ग के लिए यह मिनी मैराथन दौड़ सैनडिस्क कंपाउंड मुख्य मंच से प्रारंभ होगी एवं पुलिस लाइन, कचहरी चौक ,घंटाघर चौक ,आकाशवाणी चौक ,आदमपुर चौक, मनाली चौक, तिलकामांझी चौक होते हुए पुनं सैनडिस्क कंपाउंड मुख्य मंच के पास समाप्त की जाएगी वहीं बालिका वर्ग एवं महिलाओं की दौड़ सैनडिस्क कंपाउंड मुख्य मंच से प्रारंभ होकर पुलिस लाइन कचहरी चौक होते हुए व्यवहार न्यायालय ,मनाली चौक, तिलकामांझी चौक से होते हुए पुनं सैनडिस्क कंपाउंड मुख्य मंच के पास समाप्त की जाएगी । चारों आयु ग्रुप में प्रथम विजेताओं को 5000 ,द्वितीय विजेता को 3000 एवं तृतीय विजेता को 2000 एवम चतुर्थ स्थान से 10वें स्थान प्राप्त करनेवाले को 1000 -1000 रुपया नगद पुरस्कार तथा ट्रैकसूट, प्रमाण पत्र आदि जिला प्रशासन भागलपुर के द्वारा उपलब्ध कराया जाएगा इस मिनी मैराथन दौड़ में भाग लेने के लिए जिला खेल कार्यालय खेल भवन भागलपुर नजदीक स्विमिंग पूल के बगल में सैंडिस कंपाउंड में दिनांक 22 नवंबर के अपराह्न 6:00 बजे तक निबंधन फॉर्म भरकर जमा करना अनिवार्य होगा । निबंधन हेतु किसी प्रकार का शुल्क नहीं लिया जाएगा। भाग लेने वाले प्रतिभागियों को निबंधन फॉर्म के साथ आधार कार्ड की कॉपी लगाना अनिवार्य होगा। पहले आओ पहले पाओ की तर्ज पर प्रत्येक आयु ग्रुप में पहले निबंधन कराने वाले 250 प्रतिभागियों को जिला प्रशासन की ओर से टी-शर्ट एवं कैप निशुल्क उपलब्ध कराए जाएंगे। नशा मुक्ति मिनी मैराथन दौड़ पूर्वाह्न 6:00 बजे से 8:00 बजे तक आयोजित की जाएगी। आयोजन को लेकर निर्धारित रूट पर एम्बुलेंस पीने के लिए पेयजल अल्पाहार एवं रूट क्लीयरेंस करने हेतु संबंधित पदाधिकारी को निर्देशित किया गया है। जिला खेल पदाधिकारी जय नारायण कुमार के द्वारा बताया गया कि जो भी इसमें सहभागिता करना चाहते हैं वह अपना निबंध जिला खेल कार्यालय में कार्यालय अवधि में 22 नवंबर तक करा सकते हैं। निबंधन का कार्य आज दिनांक 21.11.2023 को खेल भवन में किया जिसमें सभी आयु वर्ग में लगभग 250 बालक/बालिकाओं ने निबंधन करा चुके हैं। जानकारी जिला खेल पदाधिकारी, भागलपुर जयनारायण कुमार के द्वारा दी गई।


0 comments: