आज भारतीय मजदूर संघ के सभी सम्बद्धता प्राप्त संगठन केन्द्रीय एवं राज्य(प्रदेश) कर्मचारियों
के सभी संगठनों के सदस्यों ने जंतर-मंतर पर एक दिवसीय धरना का प्रदर्शन किया गया। जिसमें सभी राष्ट्रीय महामंत्री एवं अध्यक्षों ने अपने अपने विचार व्यक्त किए। सभी ने एक बात पर जोर दिया और कहा वर्तमान में राष्ट्रीय पेंशन योजना लागू करने की सुचना माननीय अटल जी के प्रधानमंत्रित्व काल में हुई।उसी सुचनार्थ को शत-प्रतिशत माननीय मनमोहन जी की सरकार संसद से पारित कर कानुन को बनाया जिसकी आम चर्चा कोई भी अन्य संगठन नहीं करते हैं। जबकि दोनों राष्ट्रीय बड़ी राजनीतिक दल साथ हैं।२००४से लेकर २०१४के आम चुनाव तक किसी अन्य संगठन न कोई धरना जुलूस और विरोध कुछ नहीं किया। जबकि भारतीय मजदूर संघ प्रारंभ से ही इसका विरोध कर रहे हैं और इसीका परिणाम है कि राष्ट्रीय पेंशन योजना में कुछ सुधार हुआ है।और तब तक लड़ाई जारी रहेगी जबतक पुरानी पेंशन योजना शत-प्रतिशत लागु नहीं होती है। महामंत्री ने बताया कि भारत सरकार के वित्त मंत्री माननीया सीतारमण जी ने आज ही संध्या ४ वार्ता के लिए बुलायें है,और आशा करते हैं कि वार्ता संघ के पक्ष में ही होंगे। फिर इसके बाद पुनः भारत सरकार द्वारा आयोजित पेंशन कमिटी के साथ भी वार्ता आज ही है।अतः: विश्वास है कि भारतीय मजदूर संघ ने जो खाना है वह पाकर ही शांत बैठेगा।चाहे सरकार किसी की भी वैचारिक या गैर वैचारिक हो। पूर्वी रेलवे कर्मचारी संघ से जोनल संगठन मंत्री राकेश कुमार पटेल, महामंत्री मंटेश सिन्हा, मंडल अध्यक्ष चितरंजन पांडे, हावड़ा डिवीजनल सेक्रेटरी सनत महापात्रा, अध्यक्ष अभिजीत सरकार, जॉइंट सेक्रेटरी शशि भूषण राय, संगठन मंत्री सुनील शर्मा, संजय वेरा,मोहन रजक,रंजन दुलाय,रंजन कुमार सिंह, कचरापारा से ललन शर्मा बीआर सिंह हॉस्पिटल से साहू जी जमालपुर से देव शंकर और आसनसोल से महेश मिश्रा,के अलाबे ३०से ३५ कार्यकर्ता ईस्टर्न रेल्वे से शामिल हुए
अंत राष्ट्रीय अध्यक्ष ने सभी का आभार व्यक्त करने के उपरान्त धरना का समापन किया । राकेश कुमार पटेल। जोनल संगठन मंत्री पूर्वी रेलवे कर्मचारी संघ
वंदेमातरम्
२२/११/२३


0 comments: