आगामी 10 दिसंबर से मंदार क्षेत्र में आयोजित होने वाले सीताराम विवाह महोत्सव सह लक्ष्मी नारायण
यज्ञ की तैयारी को लेकर आयोजन समिति की बैठक की गई स्थानीय भोली बाबा आश्रम प्रांगण में बैठक की अध्यक्षता आयोजन समिति के अध्यक्ष सुमन सौरभ मौर्य ने किया। इस अवसर पर आयोजन समिति के सचिव देवाशीष पांडेय ने बताया कि बक्सर वाले मामा जी के परिकरों के द्वारा सीता राम विवाह का आयोजन किया जाएगा। सीताराम विवाह महोत्सव में कई साधु संत एवं महात्मा पधार रहे हैं उनके ठहरने रहने खाने का इंतजाम सहित अन्य व्यवस्थाएं दुरुस्त की जा रही है। भोले बाबा आश्रम प्रांगण में यज्ञ मंडप का निर्माण कराया जा रहा है जहां पर लक्ष्मी नारायण यज्ञ का आयोजन होगा। जबकि मुख्य आयोजन स्थल मेला प्रांगण होगा जहां पर सीताराम विवाह महोत्सव सहित तमाम संत महात्माओं के प्रवचन होंगे। 10 दिवसीय इस आयोजन को लेकर व्यापक स्तर पर तैयारी की जा रही है। मंगलवार से मूर्ति का निर्माण सहित अन्य कार्य आरंभ हो गए हैं। इस अवसर पर व्यावसायिक संघ अध्यक्ष राजू सिंह उर्फ राजीव कुमार सिंह भाजपा जिला अध्यक्ष बृजेश कुमार मिश्रा उर्फ विक्की मिश्रा संजीव पांडेय सुजीत कुमार झा, संतोष कुमार वार्ड सदस्य अमीर पाठक गुलशन सिंह अजय साह सहित अन्य मौजूद थे।


0 comments: