thumbnail

30 नवम्बर से विद्यालय रसोइया करेंगी अनिश्चितकालीन हड़ताल ....

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

30 नवम्बर से विद्यालय रसोइया करेंगी अनिश्चितकालीन हड़ताल



*दस हजार रुपये मासिक मानदेय व सरकारी कर्मी का दर्जा सहित 13 सूत्री मांगें पूरी करे सरकार*


19 नवम्बर 2023, ऐक्टू, भागलपुर


रसोइयों को सरकारी कर्मी का दर्जा देने, 1650 रुपये से बढ़ाकर मानदेय तत्काल 10,000 रुपये करने, एमडीएम (MDM) से एनजीओ (NGO) को बाहर करने, 10 माह नहीं साल के 12 माह का मानदेय देने, रसोइयों से सफाई का काम लेना बंद करने सहित 13 सूत्री मांगों को लेकर बिहार राज्य विद्यालय रसोइया संघ (ऐक्टू) और सीटू, एटक आदि से जुड़े रसोइया संघों के संयुक्त मोर्चा के नेतृत्व में पूरे राज्य की विद्यालय रसोइया 30 नवम्बर 2023 से अनिश्चितकालीन हड़ताल करेंगी।हड़ताल को लेकर आज बिहार राज्य विद्यालय रसोइया संघ (ऐक्टू) के संयोजन समिति की हुई बैठक में ये जानकारी, ऐक्टू के राज्य सह जिला सचिव मुकेश मुक्त ने दी। उन्होंने कहा कि 13 सूत्री मांगों को लेकर लंबे समय से आंदोलन चल रहा है। 31 अक्टूबर को दसियों हजार रसोइयों ने मुख्यमंत्री के समक्ष प्रदर्शन किया। राज्य की सवा लाख रसोइयों के मानदेय में पिछले कई वर्षों से राज्य सरकार ने वृद्धि नहीं किया है और केंद्र की मोदी सरकार ने अपने पूरे कार्यकाल में एक रुपये की भी वृद्धि नहीं की है, राज्य सरकार ने अपनी ओर से अंतिम बार 2019 में 250/- रु. की वृद्धि की थी, जिसके बाद से निरन्तर बढ़ती बेतहाशा महंगाई के दौर में महज 1650/- रुपया महीने पर रसोइयों से स्कूलों में खाना बनाने का काम लिया जा रहा है। सरकारें न्यूनतम मजदूरी का सबसे बड़ा लुटेरा बना हुआ है।उन्होंने हड़ताल के लिए केंद्र-राज्य की सरकार को जिम्मेदार ठहराते हुए कहा कि केंद्र पोषित इस योजना में मोदी सरकार ने अपने 10 वर्षों के शासन में एक रुपये की भी वृद्धि नहीं की, रसोईयों को साल भर में 12 महीने के बजाय 10 महीने का ही मानदेय दिया जाता है, ऊपर से इनके ऊपर काम का बोझ लगातार बढ़ता जा रहा है। दूसरी ओर केंद्र की मोदी सरकार गरीबों के बच्चों के जीवन को संकट में डाल, रसोइयों को स्कूल में खाना बनाने के काम से बेदखल कर इस काम को एनजीओ को सौंपने की साजिश रच रही है। सरकार के रसोइया विरोधी इन कार्रवाईयों से आक्रोशित रसोइया, केंद्र और राज्य सरकार के खिलाफ लगातार आंदोलन कर रही हैं। लेकिन रसोईयों की मांगों के प्रति सरकारों ने मुंह फेर रखा है, मजबूरन भागलपुर सहित पूरे राज्य की विद्यालय रसोईयों को अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाना पड़ रहा है।बैठक की अध्यक्षता बिहार राज्य विद्यालय रसोइया संघ (ऐक्टू) के स्थानीय संयोजक राजेश कुमार दास ने की। बैठक में सर्वोदय कुमार सिंह, दीपक यादव, संघ की सहसंयोजक कारी देवी, सावित्री देवी, सुनीता देवी, सीता देवी, कमरुं निशा, बीबी सलमा, सुनैना देवी, काजल कुमारी आदि विभिन्न विद्यालयों की रसोइया शामिल हुई।

Read More»

thumbnail

गोमती नंबर 3 छोटी मस्जिद के तरफ से वर्ल्ड ....

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 आज दिनांक 18 तारीख दिन शनिवार भीखनपुर गोमती नंबर 3 छोटी मस्जिद के तरफ से वर्ल्ड


कप निकालने का आयोजन किया क्या गया उसे आयोजन में मोहम्मद तकी अहमद जावेद के अगुवाई में यह आयोजन किया गया इस आयोजन में मोहल्ले के सभी लोग उपस्थित हुए उपस्थिति में लोगों मोहम्मद शाहरुख खान मोहम्मद मिस्टर आलम मोहम्मद अरशद खान मोहम्मद जैकी खान मोहम्मद बिट्टू अंसारी मोहम्मद बंटी स्मार्टी

Read More»

thumbnail

सरकार ने आईटी हार्डवेयर के लिए पीएलआई योजना-2.0 के तहत 27 निर्माताओं को मंजूरी दी ....

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

सरकार ने आईटी हार्डवेयर के लिए पीएलआई योजना-2.0 के तहत 27 निर्माताओं को मंजूरी दी


पोस्ट किया गया: 18 नवंबर 2023 4:33 अपराह्न पीआईबी दिल्ली द्वारा

मोबाइल फोन के लिए प्रोडक्शन लिंक्ड इंसेंटिव स्कीम (पीएलआई) की सफलता के आधार पर, प्रधान मंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने 17 मई 2023 को आईटी हार्डवेयर के लिए पीएलआई योजना 2.0 को मंजूरी दे दी थी। इस योजना में लैपटॉप, टैबलेट, सब कुछ शामिल है। 

एक पीसी, सर्वर और अल्ट्रा स्मॉल फॉर्म फैक्टर डिवाइस

आज 27 आईटी हार्डवेयर निर्माताओं के आवेदनों को मंजूरी दे दी गई है। 

एसर, आसुस, डेल, एचपी, लेनोवो, ईटीई जैसे प्रसिद्ध ब्रांडों के आईटी हार्डवेयर का निर्माण भारत में किया जाएगा। 

योजना की अवधि के दौरान इस अनुमोदन के अपेक्षित परिणाम इस प्रकार हैं:

रोज़गार: कुल लगभग 02 लाख

लगभग 50,000 (प्रत्यक्ष) और लगभग 1.5 लाख (अप्रत्यक्ष)

 आईटी हार्डवेयर उत्पादन का मूल्य: 3 लाख 50 हजार करोड़ रुपए (42 अरब अमेरिकी डॉलर)

 कंपनियों द्वारा निवेश: 3,000 करोड़ रुपये (360 मिलियन अमेरिकी डॉलर)उद्योग जगत के दिग्गजों और मीडिया को संबोधित करते हुए, रेलवे, संचार और इलेक्ट्रॉनिक्स और आईटी मंत्री श्री अश्विनी वैष्णव ने बताया कि "27 अनुमोदित आवेदकों में से 23 शून्य दिन पर विनिर्माण शुरू करने के लिए तैयार हैं"।

Read More»

thumbnail

महामना मालवीय मिशन बिहार इकाई के अध्यक्ष विपिन कुमार सिंह को मातृ शोक ....

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

महामना मालवीय मिशन बिहार इकाई के अध्यक्ष विपिन कुमार सिंह को मातृ शोक



पटना। स्वर्गीय हरि दयाल सिंह की धर्मपत्नी सुशीला सिंह का स्वर्गवास 16 नवंबर को हो गया उन्होंने अपने पीछे भरा पुर परिवार तीन पुत्र, एक पुत्री, दो पुत्र एवं तीन पोतियों को छोड़कर गई। उनकी मृत्यु पर सम्पूर्ण बिहार एवं देश के विभिन्न राज्यों से महामना परिवार के सभी सदस्यों ने शोक प्रकट किया राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष श्री हरि शंकर सिंह, श्री मिथलेश मिश्रा, रविन्द्र उपाध्याय, डाक्टर सी एम् सिंह, संजय सिंह, आलोक सिंह, अश्वनी कुमार सिंह, सुमन कुमार सिंह, सुदिप्तो बनर्जी, सुजाता सिंह, सुजीत कुमार महापात्र, रजनीकांत, सत्यजीत पाठक, डॉ सोनाली, अशोक कुमार गुप्ता, शैलेश कुमार, जितेंद्र कुमार, मनोज कुमार, शैलेन्द्र तौमर, राहुल कुमार एवं अन्य सदस्यों ने दुःख व्यक्त किया।

Read More»

thumbnail

बरामद अवैध बम को खुफिया विभाग के बम निरोधक दस्ते ने निष्क्रिय कर दिया....

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

बरामद अवैध बम को खुफिया विभाग के बम निरोधक दस्ते ने निष्क्रिय कर दिया.


पश्चिम बंगाल : दिनहाटा के विभिन्न इलाकों से बरामद बमों को शनिवार दोपहर करीब दो बजे दिनहाटा कृषि मेला क्षेत्र में निष्क्रिय कर दिया गया. खुफिया विभाग के बम निरोधक दस्ते की एक टीम ने कुल 35 किलोग्राम अवैध बमों को निष्क्रिय कर दिया। बमों को निष्क्रिय करने से पहले, अग्निशमन विभाग ने क्षेत्र को जागरूक रखने के लिए भंडार रखा और आम जनता को खाली करा लिया। वे किसी भी दुर्घटना से बचने का ध्यान रखते हुए बम को निष्क्रिय कर देते हैं। इसके अलावा दिनहाटा पुलिस प्रशासन ने उस इलाके की घेराबंदी कर रखी है।

Read More»

thumbnail

डकैती से पहले गोसानीमारी शाल बागान में तीन आग्नेयास्त्रों को गिरफ्तार किया गया था।

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

डकैती से पहले गोसानीमारी शाल बागान में तीन आग्नेयास्त्रों को गिरफ्तार किया गया था।


पश्चिम बंगाल: कूचबिहार जिले के पुलिस अधीक्षक दुतिमान भट्टाचार्य ने शनिवार दोपहर करीब एक बजे यह बात कही. पुलिस सूत्रों के अनुसार, दिनहाटा थाने की एक विशेष टीम ने कल रात करीब 10 बजे गोसानीमारी शाल गार्डन में एक विशेष अभियान चलाया. पुलिस ने उस ऑपरेशन में तीन लोगों को गिरफ्तार किया और उनके पास से एक आग्नेयास्त्र और एक कारतूस और लाठी, छुरी सहित कई धारदार हथियार बरामद किए। जिला पुलिस ने कहा कि गिरफ्तार किए गए व्यक्तियों के नाम मोजफ्फर मिया (40), साहिनूर मिया (32) हैं, जो भितरकामता इलाके में रहते हैं, और अमीनुर रहमान (27) दक्षिण पेटाला में रहते हैं। पुलिस ने यह भी जानकारी दी कि लुटेरों का एक समूह डकैती के उद्देश्य से गोसानिमारी शाल बागान में इकट्ठा हुआ था। सूचना मिलते ही हमने वहां छापा मारा और तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया और बाकी लोग भाग गए। हालांकि डकैती से पहले दस्यु गिरोह के तीन सदस्यों को आग्नेयास्त्र के साथ गिरफ्तार करने को दिनहाटा थाना व जिला पुलिस बड़ी सफलता मान रही है. हालाँकि, जिला पुलिस ने कहा कि गिरफ्तार किए गए तीनों लोग अवैध गतिविधियों और पशु तस्करी में शामिल थे। मालूम हो कि इस दिन गिरफ्तार किये गये लोगों को दिनहाटा सब-डिविजनल कोर्ट में भेजा गया था।

Read More»

thumbnail

बीएयू मनाएगा इको फ्रेंडली सप्ताह, परिसर नहीं चलेंगे वाहन ....

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 बीएयू मनाएगा इको फ्रेंडली सप्ताह, परिसर नहीं चलेंगे वाहन


पर्यावरण के प्रति शिक्षको, कर्मियों और छात्रों को जागरूक करने के लिए बिहार क़ृषि विश्वविद्यालय सबौर 18 से 25 नवम्बर तक इकोफ्रेंडली सप्ताह मनाएगा। इस दौरान परिसर में किसी भी तरह के सरकारी अथवा गैर सरकारी मोटर वाहन का प्रयोग कार्यालय आगमन-प्रस्थान के लिए नहीं किया जायेगा। सभी निदेशक, अधिष्ठाता एवं कर्मी गण वाहन के वजाय पैदल अथवा सायकिल का प्रयोग करेंगे।

विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. डी. आर. सिंह ने कहा कि "पर्यावरण के अनुकूल जीवन शैली सबकी प्राथमिकता होनी चाहिए, विश्वविद्यालय परिसर में इको फ्रेंडली सप्ताह मनाकर हम अपनी जीवन शैली को पर्यावरण के अनुरूप ढालने पर ज़ोर देंगे"।

बिहार क़ृषि विश्वविद्यालय सबौर बिहार सरकार के जल जीवन हरियाली मिशन को पूरा करने के लिए लगतार प्रयास करती रही है। हर मंच से जलवायु अनुकूल खेती और प्रयावरण अनुकूल जीवन शैली अपनाने के लिए प्रोत्साहित किया जाता है। इसी कडी में अगले 18 से 25 नवम्बर तक विश्वविद्यालय परिसर मे निजी और सरकारी वाहनों का परिचलन बंद कर पैदल अथवा सायकिल से चलने के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा. विश्वविद्यालय के कुलपति से लेकर सभी कर्मी तक पैदल या सायकिल का प्रयोग करेंगे। इससे कर्मियों और परिसर मे निवास कर रहे परिवार में पर्यावरण के प्रति संवेदन शीलता आएगी।

इस आशय की सूचना विश्वविद्यालय के पीआरओ डॉ राजेश कुमार ने दी।

Read More»

thumbnail

भागलपुर शहर में छठ महापर्व का आज खरना के दिन गेहूं और चावल का वितरण ....

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

भागलपुर शहर में छठ महापर्व का आज खरना के दिन गेहूं और चावल का वितरण


आज भागलपुर पूरे शहर में महापर्व छठ की भीड़ उमड़ी है बाजारों में सूप डाला नारियल तवा नींबू यह सब की बिक्री पूरे जोर से चल रही है एक तरफ वार्ड नंबर 42 के वार्ड पार्षद सरयुग प्रसाद शाह के द्वारा वार्ड नंबर 41,40 ,42,43,51,50 ,46 ,45,49, के इत्यादि गरीबों के बीच में मा पर छत के करना के दिन गेहूं चावल इत्यादि चीज का वितरण किया गया सरयू प्रसाद शाह का कहना हुआ की 34 वर्षों से मैं लगातार गेहूं चावल इत्यादि खन्ना के दिन वितरण करता हूं। अलीगंज मोहल्ले के वार्ड नंबर 42 के सरयुग प्रसाद शाह के द्वारा छठ महापर्व की सामग्री का वितरण किया गया।

Read More»

thumbnail

बांका पुलिस ने पिकअप पर लोड 180 कार्टन शराब किया बरामद, चालक सहित तीन को किया गिरफ्तार ....

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 बांका पुलिस ने पिकअप पर लोड 180 कार्टन शराब किया बरामद, चालक सहित तीन को किया गिरफ्तार


बांका : बिहार में पूर्ण शराबबंदी लागू है। इसके बावजूद राज्य में धड़ल्ले से शराब का अवैध कारोबार हो रहा है। इसी कड़ी में पुलिस ने एक पिकअप वाहन में छुपा कर ले जा रहे 1616 लीटर, 180 कार्टून शराब की खेप के साथ चालक को गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए चालक की पहचान मोहम्मद शाहबाज पिता मोहम्मद शरीफ साकिन लुटपारा, जिला दुमका के रूप में की गयी है।बताया जा रहा है की वाहन के आगे पासर के रूप में बजाज पल्सर मोटरसाइकिल से दो व्यक्ति हरि यादव, पिता जगदीश यादव थाना जसीडीह जिला देवघर एवं अरुण कुमार यादव पिता भगलू यादव साकिन गिधैया थाना देवीपुर जिला देवघर निवासी को भी गिरफ्तार करने में पुलिस सफल रही। जानकारी के अनुसार शराब जामताड़ा झारखंड से बेगूसराय शराब तस्कर ले जा रहे थे। सूचना मिलते ही प्रभारी थाना अध्यक्ष विष्णुदेव कुमार ने पुलिस दलबल के साथ सूचना के आधार पर चान्दन झींगाझाल रोड स्थित कादरसा चौक के पास पिकअप वाहन को सघन तलाशी के बाद भारी मात्रा में शराब को जप्त कर लिया। थानाध्यक्ष विष्णुदेव कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि झारखंड की ओर से कुछ तस्कर शराब की एक बड़ी खेप लेकर कटोरिया की और जाने वाले हैं। सूचना के आधार पर पु०अ०नि० रविंद्र कुमार, पु०अ०नि० धर्मेंद्र कुमार एवं मद्य निषेध चेक पोस्ट के स०अ०नि० वेकंटेश कुमार के नेतृत्व में उक्त स्थल पर सघन वाहन जांच अभियान चलाया गया। इस दौरान झारखंड की ओर से आ रही एक पिकअप वाहन को रुकवा कर जांच किया गया तो उसमें फल से छुपा कर रखे गए 1616.22 लीटर 180 कार्टून विदेशी शराब बरामद किया। थानाध्यक्ष ने बताया की गिरफ्तार तस्कर से अन्य तस्कर के बारे में पूछताछ की जा रही है। पासर सहित चालक को मध्य निषेध अधिनियम के तहत कार्रवाई करते हुए शनिवार को बांका जेल भेज दिया जायेगा।

Read More»

thumbnail

भागलपुर और बांका स्टेशनों के बीच एक छठ विशेष यात्री ट्रेन चलाई जाएगी ....

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

भागलपुर और बांका स्टेशनों के बीच एक छठ विशेष यात्री ट्रेन चलाई जाएगी

छठ पूजा के दौरान यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को कम करने के लिए भागलपुर और बांका स्टेशनों के बीच एक छठ स्पेशल पैसेंजर ट्रेन चलेगी।

छठ स्पेशल पैसेंजर ट्रेन *भागलपुर से 17.11.2023 को 20.50 बजे प्रस्थान कर 22.35 बजे बांका* पहुंचेगी और उसी दिन 17.11 से प्रतिदिन *बांका से 23.00 बजे प्रस्थान कर 01.30 बजे भागलपुर पहुंचेगी. 

2023 से 21.11.2023 तक.

विशेष ट्रेन मार्ग में मालदा मंडल के अधिकार क्षेत्र में आने वाले सभी स्टेशनों और हॉल्ट पर दोनों दिशाओं में रुकेगी।

Read More»

thumbnail

एडीएम एवं एसडीएम ने शुक्रवार को मंदार स्थित पाप हरनी छठ घाट पहुंचकर तैयारी का लिया।

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

एडीएम एवं एसडीएम ने शुक्रवार को मंदार स्थित पाप हरनी छठ घाट पहुंचकर तैयारी का लिया।


पदाधिकारी ने इस दौरान नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी को ससमय व्यवस्था दुरुस्त करने और साफ सफाई हाई मास्ट लाइट की व्यवस्था बेरी केटिंग आदि का निर्देश दिया। इसके अलावा वाहन पार्किंग की व्यवस्था सुनिश्चित करना भीड़भाड़ के नियंत्रण को लेकर व्यवस्था की तैयारी करने का भी पदाधिकारी ने निर्देश जारी किया।

 एनडीआरएफ के टीम को सुरक्षा के लिए तैनात रहने के लिए निर्देश दिया। डबल परत वाला दो चेंजिंग रूम की व्यवस्था भी व्रतियों के लिए करने का आदेश जारी किया गया। इस मौके पर एडीएम माधव कुमार सिंह, एसडीएम अरूण कुमार सिंह,डीटीओ प्रेम कांंत,सीओ विजय कुमार गुप्ता, प्रभारी बीडीओ अंकित कुमार, नपं कार्यपालक पदाधिकारी रविशंकर सिंह, नगर पंचायत के अध्यक्ष , लक्ष्मी नारायण धार्मिक न्यास समिति के सचिव शंकर सिंह, कोषाध्यक्ष राजीव कुमार सिंह, समाजसेवी राजाराम अग्रवाल, मंदार क्षेत्र वार्ड नंबर 8 वार्ड पार्षद गुलशन कुमार सिंह सहित पर्यटन विभाग के लोग आदि मौजूद थे।

Read More»

thumbnail

मंदार पर्वत पर मौजूद सीता कुंड मंदार में मां सीता ने किया था मंदार पर छठ व्रत ....

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

मंदार पर्वत पर मौजूद सीता कुंड मंदार में मां सीता ने किया था मंदार पर छठ व्रत


पर्वत पर सीता कुंड में आज भी श्रद्धालु करते हैं छठ व्रत

बौंसी ।

 मंदार पर्वत से लोक आस्था का महापर्व छठ व्रत का मंदार से जुड़ाव है। कहा जाता है कि यह कुंड विष्णु भगवान के चक्र से विभूषित है और यह नित्य शेषशायी भगवान उत्तर दिशा में वास करते हैं। रामचंद्र जब सीता और लक्ष्मण के साथ इस पर्वत पर आए थे तब सीता मैया ने इस सरोवर में स्नान कर छठ का व्रत किया था इसीलिए इसका नाम सीताकुंड पड़ा। पर्वत पर साक्ष्य के तौर पर आज भी सीता कुंड मौजूद है। इस पवित्र सीता कुंड की ख्याति इतनी दूर तक है कि काफी संख्या में श्रद्धालु मंदार पर्वत के पास जुटते हैं और छठ व्रत करते हैं। पौराणिक दृष्टिकोन से अतिमहत्वपूर्ण मंदार पर्वत पर अवस्थित इस कुंड के पास ही एक पुष्प वाटिका स्थित है जिसे सीता वाटिका कहा जाता है जब सीता माता ने छठ व्रत किया था। रामायण में इस कुंड की चर्चा विस्तार पूर्वक की गयी है। सीता कुंड की गहराई इतनी है कि पर्वत पर सालों भी इस कुंड में पानी जमा रहता है और यहां आने वाले श्रद्धालु इस कुंड का पानी पीते है।सीता कुंड से उपर राम झरोखा है जिसकी मान्यता है कि मां सीता इस रामझरोखा में बैठती थी और मंदार का अवलोकन करती थी। पर्वत के समीप भगवान नरसिंह मंदिर के पुजारी पंडित भवेश चंद्र झा ने बताया कि इसका नाम चक्रावर्त था बाद में जब सीता मां ने यहां छठ व्रत किया उस कुंड नाम सीता कुंड पड़ा। ऐसी मान्यता है कि यहां पर छठ व्रत करने से सर्वमनोकामना पूर्ण हो जाती है। यही वजह है कि साल दर साल यहां पर छठ व्रत करने लोगों की संख्या बढ़ती ही जा रही है हालांकि लोगों की भीड़ की वजह से पर्वत तराई में अविस्थत पापहरणी सरोवर में ही लोग अर्घ्य देते हैं।इसी सीता कुंड से होकर जल पापहरणी सरोवर में भी जाता हैभगवान श्री राम के त्रेता युग में मंदार आगमन की बहुत सारी कथाएं हैं उन कथाओं को हम साक्षी के रूप में जोड़ सकते हैं लेकिन मुख्य रूप से भुवन भास्कर के महापर्व छठ व्रत का अनुष्ठान करने से सीता मैया के द्वारा चक्रावर्त कुंड का महत्व बढ़ गया है ।

Read More»

thumbnail

मधेपुरा स्थित कॉलेज चौक पर जाप सुप्रीमो माननीय पप्पू यादव जी ने आज पार्वती साइंस कॉलेज के निकट लक्ष्य लाइब्रेरी ....

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 मधेपुरा स्थित कॉलेज चौक पर जाप सुप्रीमो माननीय पप्पू यादव जी ने आज पार्वती साइंस कॉलेज के निकट लक्ष्य लाइब्रेरी


का उद्घाटन किया। इससे पहले पप्पू यादव जी के वहां पहुंचने पर लोगों ने उनका जोरदार स्वागत किया, तत्पश्चात उन्होंने फीता काटकर लाइब्रेरी का उद्घाटन किया और प्रोपराइटर को ढ़ेर सारी बधाई और शुभकामनाएं दी। 

Read More»

    If you would like to receive our RSS updates via email, simply enter your email address below click subscribe.

INN NEWS NETWORK ख़बरें रफ़्तार से_ INN_न्यूज़ नेटवर्क ख़बरे रफ़्तार से आपका अपना वेब पोर्टल न्यूज़ आप हमसे जूडे रहे हर अपडेट आप तक । Entertainment , Bollywood & Politics , General न्यूज़ अगर आप में है जज्वा तोह आप भी हमारे न्यूज़ चेनेल से जूडे सकतें है । आप के पास भी अगर कोई न्यूज़ या ख़बर हो तोह हमे भेजे_ Events , Programs , विज्ञापन मीडीया PR शिप Etc . www.innnewsnetwork123@gmail.com पर Youtube Links _ https://www.youtube.com/channel/UCJel_QRnJTqrOIg6hXrn4qw https://www.youtube.com/@innn

© 2013 INN NEWS NETWORK . WP Theme-junkie converted by Bloggertheme9 Published..Blogger Templates
Blogger template. Proudly Powered by Blogger.
back to top