30 नवम्बर से विद्यालय रसोइया करेंगी अनिश्चितकालीन हड़ताल
*दस हजार रुपये मासिक मानदेय व सरकारी कर्मी का दर्जा सहित 13 सूत्री मांगें पूरी करे सरकार*
19 नवम्बर 2023, ऐक्टू, भागलपुर
रसोइयों को सरकारी कर्मी का दर्जा देने, 1650 रुपये से बढ़ाकर मानदेय तत्काल 10,000 रुपये करने, एमडीएम (MDM) से एनजीओ (NGO) को बाहर करने, 10 माह नहीं साल के 12 माह का मानदेय देने, रसोइयों से सफाई का काम लेना बंद करने सहित 13 सूत्री मांगों को लेकर बिहार राज्य विद्यालय रसोइया संघ (ऐक्टू) और सीटू, एटक आदि से जुड़े रसोइया संघों के संयुक्त मोर्चा के नेतृत्व में पूरे राज्य की विद्यालय रसोइया 30 नवम्बर 2023 से अनिश्चितकालीन हड़ताल करेंगी।हड़ताल को लेकर आज बिहार राज्य विद्यालय रसोइया संघ (ऐक्टू) के संयोजन समिति की हुई बैठक में ये जानकारी, ऐक्टू के राज्य सह जिला सचिव मुकेश मुक्त ने दी। उन्होंने कहा कि 13 सूत्री मांगों को लेकर लंबे समय से आंदोलन चल रहा है। 31 अक्टूबर को दसियों हजार रसोइयों ने मुख्यमंत्री के समक्ष प्रदर्शन किया। राज्य की सवा लाख रसोइयों के मानदेय में पिछले कई वर्षों से राज्य सरकार ने वृद्धि नहीं किया है और केंद्र की मोदी सरकार ने अपने पूरे कार्यकाल में एक रुपये की भी वृद्धि नहीं की है, राज्य सरकार ने अपनी ओर से अंतिम बार 2019 में 250/- रु. की वृद्धि की थी, जिसके बाद से निरन्तर बढ़ती बेतहाशा महंगाई के दौर में महज 1650/- रुपया महीने पर रसोइयों से स्कूलों में खाना बनाने का काम लिया जा रहा है। सरकारें न्यूनतम मजदूरी का सबसे बड़ा लुटेरा बना हुआ है।उन्होंने हड़ताल के लिए केंद्र-राज्य की सरकार को जिम्मेदार ठहराते हुए कहा कि केंद्र पोषित इस योजना में मोदी सरकार ने अपने 10 वर्षों के शासन में एक रुपये की भी वृद्धि नहीं की, रसोईयों को साल भर में 12 महीने के बजाय 10 महीने का ही मानदेय दिया जाता है, ऊपर से इनके ऊपर काम का बोझ लगातार बढ़ता जा रहा है। दूसरी ओर केंद्र की मोदी सरकार गरीबों के बच्चों के जीवन को संकट में डाल, रसोइयों को स्कूल में खाना बनाने के काम से बेदखल कर इस काम को एनजीओ को सौंपने की साजिश रच रही है। सरकार के रसोइया विरोधी इन कार्रवाईयों से आक्रोशित रसोइया, केंद्र और राज्य सरकार के खिलाफ लगातार आंदोलन कर रही हैं। लेकिन रसोईयों की मांगों के प्रति सरकारों ने मुंह फेर रखा है, मजबूरन भागलपुर सहित पूरे राज्य की विद्यालय रसोईयों को अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाना पड़ रहा है।बैठक की अध्यक्षता बिहार राज्य विद्यालय रसोइया संघ (ऐक्टू) के स्थानीय संयोजक राजेश कुमार दास ने की। बैठक में सर्वोदय कुमार सिंह, दीपक यादव, संघ की सहसंयोजक कारी देवी, सावित्री देवी, सुनीता देवी, सीता देवी, कमरुं निशा, बीबी सलमा, सुनैना देवी, काजल कुमारी आदि विभिन्न विद्यालयों की रसोइया शामिल हुई।


0 comments: