बरामद अवैध बम को खुफिया विभाग के बम निरोधक दस्ते ने निष्क्रिय कर दिया.
पश्चिम बंगाल : दिनहाटा के विभिन्न इलाकों से बरामद बमों को शनिवार दोपहर करीब दो बजे दिनहाटा कृषि मेला क्षेत्र में निष्क्रिय कर दिया गया. खुफिया विभाग के बम निरोधक दस्ते की एक टीम ने कुल 35 किलोग्राम अवैध बमों को निष्क्रिय कर दिया। बमों को निष्क्रिय करने से पहले, अग्निशमन विभाग ने क्षेत्र को जागरूक रखने के लिए भंडार रखा और आम जनता को खाली करा लिया। वे किसी भी दुर्घटना से बचने का ध्यान रखते हुए बम को निष्क्रिय कर देते हैं। इसके अलावा दिनहाटा पुलिस प्रशासन ने उस इलाके की घेराबंदी कर रखी है।


0 comments: