thumbnail

एचडीएफसी बैंक ने लॉन्च किया एक्सप्रेसवे ऑन व्हील .....

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

एचडीएफसी बैंक ने लॉन्च किया एक्सप्रेसवे ऑन व्हील


मुजफ्फरपुर : एचडीएफसी बैंक ने बुधवार को फेस्टिव ट्रीट्स के तहत अपना एक्सप्रेसवे ऑन व्हील लोन उत्सव को लॉन्च किया। इस वैन को एचडीएफसी बैंक के बिहार सर्किल हेड नरेंद्र सिंह, क्लस्टर हेड निशांत एवं बैंक के अन्य वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। यह एक्सप्रेसवे ऑन व्हील शहर के सरकारी एवं गैर सरकारी कार्यालयों, आवासों एवं कॉलोनियों में जाकर लोगों को लोन ने बारे में जानकारी देगा। इस मौके पर उपस्थित एचडीएफसी बैंक के बिहार सर्किल हेड नरेंद्र सिंह ने बताया कि ग्राहकों को ऋण लेने के लिए प्रोत्साहित करने के लिए बैंक द्वारा शुरू की गई यह एक अनूठी पहल है। इस पहल के द्वारा ग्राहक वैन में लगे क्यूआर कोड को स्कैन करके लोन से संबंधित सभी जानकारी ले सकते हैं। इससे ग्राहकों का समय बचेगा और उन्हें सुविधा होगी। उन्होंने बताया कि यह कैंपेन एक महीने तक राज्य के अन्य जिलों में चलाया जा रहा है। एक्सप्रेसवे सेवाओं की एक श्रृंखला प्रदान करता है, जिसमें एक्सप्रेस पर्सनल लोन, एक्सप्रेस बिजनेस लोन, एक्सप्रेस कार लोन, एक्सप्रेस होम लोन, कार्ड पर एक्सप्रेस लोन, एक्सप्रेस क्रेडिट कार्ड, एक्सप्रेस बचत खाते, सेवा यात्राएं और बहुत कुछ शामिल हैं, जो ग्राहकों की विविध आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए डिज़ाइन किए गए हैं। फेस्टिव सीजन के दौरान लॉन्च हुआ यह और भी रोमांचक है क्योंकि यह ग्राहकों को वित्त तक पहुंच में अधिक आसानी के साथ फेस्टिव सीजन की खरीदारी करने की भी अनुमति देता है।

Read More»

thumbnail

दरभंगा के पोलो मैदान में शुरू हुआ खादी मेला-सह-उद्यमी बाज़ार .....

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 दरभंगा के पोलो मैदान में शुरू हुआ खादी मेला-सह-उद्यमी बाज़ार



जिलाधिकारी ने किया उद्घाटन


बिहार राज्य खादी ग्रामोद्योग बोर्ड द्वारा राज्य स्तरीय खादी मेला सह उद्यमी बाजार का शुभारंभ आज दरभंगा के लहेरियासराय के पोलो मैदान में हुआ। मेले का उद्घाटन दरभंगा के जिलाधिकारी श्री राजीव रौशन द्वारा किया गया। मौके पर जिलाधिकारी राजीव रौशन ने कहा कि 1 नवम्बर से 10 नवम्बर तक चलने वाले इस मेला में पूरे राज्य की 115 खादी एवं ग्रामोद्योग संस्थानों ने भाग लिया है। साथ ही खादी, हैण्डलूम एवं हैण्डीक्राफ्ट, हस्तशिल्प, मुख्यमंत्री उद्यमी योजना,पी०एम०ई०जी०पी०,जीविका समूह एवं दूसरी संस्थाओं का स्टॉल लगाया गया है। हर काउंटर पर बिहार उत्पादित अलग-अलग हस्त निर्मित एवं आधुनिक उत्पादों की बिक्री की जा रही है जो उपभोक्ताओं को काफ़ी आकर्षित कर रही है। दीपावली एवं छठ पूजा के शुभ अवसर पर उपभोक्ता खादी मेला में आकर खादी वस्त्रों की बिक्री पर छूट का लाभ उठा सकते हैं।

यह मेला प्रतिदिन ग्राहकों के लिए सुबह 10:30 बजे से रात्रि 9:00 बजे तक खुला रहेगा। 

बिहार राज्य खादी ग्रामोद्योग बोर्ड के मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी दिलीप कुमार ने इस संबंध में बताया कि खादी मेला में गोपालगंज, सिवान, मधुबनी, भागलपुर, गया, बांका सहित राज्य के सभी जिलों की खादी एवं ग्रामोद्योग संस्थाओं ने भाग लिया है।

मेला में हैण्डलूम एवं हैण्डीक्राफ्ट की 60 संस्थाओं द्वारा बिहार में उत्पादित अपने उत्कृष्ट सामग्रियों के साथ भाग लिया गया है। इस मेला का मुख्य उद्देश्य खादी वस्त्रों एवं ग्रामोद्योगी उत्पादों का प्रचार-प्रसार तथा उत्पादकों को बाजार उपलब्ध कराना है, ताकि अधिक से अधिक बिक्री हो सके एवं इससे जुड़े कामगारों को प्रोत्साहन मिले।

खादी और ग्रामोद्योग पूरे देश के साथ बिहार में भी करोड़ों लोगों की आजीविका का साधन है। इसके लिए आज हमलोगों को खादी के प्रति संकल्प लेने का दिन है, हमसब मिलकर खादी एवं ग्रामोद्योग को बढ़ावा देने के लिए संकल्प लें, की कम-से-कम खादी का एक वस्त्र हर घर में हो, ताकि राज्य के हजारों बुनकरों एवं युवाओं को रोजगार मिल सके।

वित्तीय वर्ष 2023-24 में खादी के प्रचार-प्रसार हेतु मुजफ्फरपुर, हाजीपुर, भागलपुर, राजगीर, भभुआ एवं बक्सर में खादी, मेला/प्रदर्शनी का आयोजन किया गया, जिसमें लगभग रू0-3.50 करोड़ की बिक्री हुई।

Read More»

thumbnail

भागलपुर जिले न्यायालय से फरार अभियुक्त 06 घंटे के अन्दर गिरफ्तार ....

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 भागलपुर बिहार


भागलपुर जिले न्यायालय से फरार अभियुक्त 06 घंटे के अन्दर गिरफ्तार


रूपेश कुमार जो पॉक्सो एक्ट का अभियुक्त है, को मधुसुदनपुर थाना द्वारा कोर्ट ले जाया गया था, जहां कोर्ट द्वारा सजा सुनाने के उपरांत कस्टडी लेने के आदेश पर अभियुक्त न्यायालय कक्ष से फरार हो गया । उक्त घटना के संदर्भ में वरीय पुलिस अधीक्षक, महोदय, भागलपुर के द्वारा एक टीम का गठन किया गया।गठित टीम द्वारा न्यायालय से फरार अभियुक्त को 06 घंटे के अन्दर विधिवत् गिरफ्तार कर लिया गया।इस संबंध में जोगसर थाना में सुसंगत धाराओं के अंतर्गत कांड पंजीकृत किया गया है।गिरफ्तारी किया गया-01. रूपेश कुमार, सा०-करेला, थाना-मधुसुदनपुर, जिला - भागलपुर ।

Read More»

thumbnail

भारतीय रेलवे ने अक्टूबर 2023 तक 887.24 मीट्रिक टन माल लदान का लक्ष्य हासिल किया ....

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 भारतीय रेलवे ने अक्टूबर 2023 तक 887.24 मीट्रिक टन माल लदान का लक्ष्य हासिल किया


पिछले वर्ष की समान अवधि की तुलना में माल लदान में 31.6 मीट्रिक टन की वृद्धि हुई।

रेलवे ने अप्रैल-अक्टूबर 2023 के दौरान माल लदान से 95929.30 करोड़ रुपये कमाए।पिछले वर्ष की समान अवधि की तुलना में माल ढुलाई आय 3584.03 करोड़ रुपये बढ़ी।

रेलवे ने अक्टूबर 2023 में 129.03 मीट्रिक टन माल लदान हासिल किया - पिछले वर्ष की इसी अवधि की तुलना में 8.47% का सुधार।

Read More»

thumbnail

आम आदमी पार्टी के तमाम कार्यकर्ताओं द्वारा वार्ड नंबर 34 के रोड नाला .....

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 भागलपुर बिहार

आज दिनांक 1-11- 2023 को आम आदमी पार्टी के तमाम कार्यकर्ताओं द्वारा वार्ड नंबर 34 के रोड नाला


एवं पानी आदि की समस्या को लेकर मेयर और नगर आयुक्त कार्यालय और कंबाइंड बिल्डिंग कार्यालय के योजना कार्यालय आदि में वेरिफिकेशन किया गया और आवेदन पर विचार करवाने का मांग किया गया उपस्थित कार्यकर्ता शादाब अहमद सुभाष प्रसाद कैलाश मंडल अमर कुमार राम,मिथुन चक्रवर्ती और मोहम्मद जहीरूद्दीन, कृष्ण मुरारी, चन्द्रकान्त ठाकुर आदि कार्यकर्ता गण उपस्थित थे नगर आयुक्त श्री योगेश कुमार सागर ने कार्यकर्ताओं आश्वासन तथा कार्यवाही करने का आदेश दिये ।

Read More»

thumbnail

अखिल भारतीय कांग्रेस कमिटी ओबीसी के अध्यक्ष कैप्टन अजय .....

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 बांका बिहार

अखिल भारतीय कांग्रेस कमिटी ओबीसी के अध्यक्ष कैप्टन अजय कुमार यादव के अनुशंसा एवं कांग्रेस पार्टी के प्रति समर्पण एवं निष्ठा को देखते हुए बिहार प्रदेश कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष श्री अनुराग चंदन जी के पत्रांक 146/23 के अनुसार श्री सुरेश प्रसाद यादव s/o स्व. कमलेश्वरी प्रसाद यादव, ग्राम-बड़ी विषहर पोस्ट. बाराहाट जिला बाँका को बाँका जिला कांग्रेस कमिटी ओबीसी का पुनः अध्यक्ष मनोनीत किया गया है।और आशा व्यक्त किया गया है कि श्री यादव के कुशल नेतृत्व में संगठन को मजबूती मिलेगी।शुभकामना संदेश देने वाले में बिहार प्रदेश कांग्रेस कमिटी के पूर्व कार्यकारी अध्यक्ष डॉ समीर कुमार सिंह, बिहार प्रदेश कांग्रेस ओबीसी के कार्यालय प्रभारी मनीष कुमार ,जिला कांग्रेस कमिटी बाँका के सम्मानित अध्यक्ष कंचना सिंह, पूर्व अध्यक्ष संजीव कुमार सिंह, महिला कांग्रेस अध्यक्ष राधा झा, सेवा दल के मो जहुल अजय कुमार सिंह, दिवाकर यादव, महेश मिश्रा, विनय कुमार कापरी, लोहा सिंह, अजय चक्रवर्ती, प्रदीप चतुर्वेदी, गिरीश पासवान, सुनैना झा, प्रो विश्वजीत कुमार सिंह, सच्चिदा नंद साह, अनिल झा महेश्वरी यादव, लक्ष्मण प्रसाद सिंह सहित सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने शुभकामना देते हुए उनके उज्वल भविष्य की कामना की।सुरेश प्रसाद यादव, अध्यक्ष जिला कांग्रेस कमिटी ओबीसी बाँका।

Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments


जिला पदाधिकारी भागलपुर के निर्देश पर श्रम अधीक्षक, भागलपुर श्री मति पूनम कुमारी के नेतृत्व में शहर के विभिन्न क्षेत्रों में बाल श्रम के विरुद्ध छापेमारी की गई। छापेमारी में मायागंज अस्पताल के पास के होटलों , ढाबों से तीन बच्चों को विमुक्त कराया गया।

संवादाता । फैजुल शेख

भागलपुर 






आज दिनांक 1नवम्बर 2023 को जिला पदाधिकारी भागलपुर के निर्देश पर श्रम अधीक्षक, भागलपुर श्री मति पूनम कुमारी के नेतृत्व में शहर के विभिन्न क्षेत्रों में बाल श्रम के विरुद्ध छापेमारी की गई। छापेमारी में मायागंज अस्पताल के पास के होटलों , ढाबों से तीन बच्चों को विमुक्त कराया गया। एवम तिलकामांझी मोड पर स्थित रॉयल किचन रेस्टुरेंट से एक बाल श्रमिक को मुक्त कराया गया है। और सम्बंधित सभी नियोजकों पर श्रम विभाग की विभिन्न धाराओं के तहत बरारी थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई। श्रम अधीक्षक, की करवाई से शहर में हड़कंप मच गया है।गौरतलब है कि बाल श्रमिक से कार्य लेना दंडनीय अपराध है इसके तहत दोषी नियोजकों पर प्राथमिकी दर्ज कर करवाई की जाती है। जिसमें 2 वर्ष का कारावास की सजा भी है।

Read More»

thumbnail

रात में तबियत बिगड़ने की बाद सुधार नहीं होने की वजह ....

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 रात में तबियत बिगड़ने की बाद सुधार नहीं होने की वजह


से आज अर्जुन भवन में चिकत्सकों ने जाप सुप्रिमो आदरणीय श्री पप्पू यादव जी का मेडिकल टेस्ट किया. जाँच के बाद उनके परामर्श से श्री पप्पू यादव जी तय कार्यक्रम के लिए प्रस्थान कर चुके हैं.

Read More»

thumbnail

कोतवाली थाना के प्रांगण में कोतवाली थाना प्रभारी श्री जेपी यादव की .....

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 आज दिनांक 1 नवंबर 2023 को कोतवाली थाना के प्रांगण में कोतवाली थाना प्रभारी श्री जेपी यादव की


अध्यक्षता में दीपावली काली पूजा एवं छठ पूजा को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित की गई जिसका संचालन दुर्गा पूजा महासमिति के अध्यक्ष अभय कुमार सोनू ने किया जब के धन्यवाद ज्ञापन जिला समिति समिति के सदस्य महबूब आलम ने किया बैठक में मोहम्मद तकी अहमद जावेद मुख्य रूप से त्योहार के साफ सफाई पाउडर का छिड़काव और ट्रैफिक वन वे हो खासकर धनतेरस को लेकर पुलिस की चौक चौराहे पर व्यवस्था की जाए एवं विधि व्यवस्था हेतु शांति सद्भाव के माहौल में संपन्न करने के लिए सभी लोगों ने अपना अपना विचार रखा साथ ही सभी सदस्य अपने-अपने क्षेत्र में एवं मेला स्थल पर मौजूद रहेंगे एवं यह भी बात रखी गई की काली मां विसर्जन शोभा यात्रा कम समय में विसर्जन हो इसके लिए भी प्रयास किया जाएगा बैठक में मौजूद जिला शांति समिति के सदस्य महबूब आलम ,मोहम्मद तकी अहमद जावेद, जैन नंदन आचार्य ,प्रोफेसर एजाज अली रोज, प्रकाश चंद्र गुप्ता ,भगवान यादव ,श्री विनय सिंह ,प्रदीप यादव ,आसिफ खान श्रीमती इंदु देवी, रेणु देवी ,एवं उन सदस्य मौजूद थे

Read More»

thumbnail

पटेल अगर पीएम बने होते तो देश नहीं बंटता : सम्राट चौधरी .....

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

पटेल अगर पीएम बने होते तो देश नहीं बंटता : सम्राट चौधरी 



 *बिहार में अब दो ही सामंती लालू और नीतीश : सम्राट* 



पटना, 31 अक्तूबर। बिहार भाजपा के अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने मंगलवार को कहा कि सरदार वल्लभ भाई पटेल ने अखंड भारत का सपना देखा था। उन्होंने कहा कि पटेल अगर पीएम बने होते तो देश नहीं बंटता, आज पाकिस्तान और बांग्लादेश नहीं होता। 


पटना के रवींद्र भवन में आयोजित देश के पूर्व गृह मंत्री, 'लौह पुरुष' सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती समारोह कार्यक्रम को संबोधित करते हुए श्री चौधरी ने कहा कि आज हमलोग जिस महापुरुष की जयंती मना रहे हैं, उसने कई रियासतों को जोड़ने का काम किया और अखंड भारत के सपने को पूरा करने की कोशिश की। 


सम्राट चौधरी ने नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए कहा कि उनको कभी कभी पीएम बनने का कीड़ा काटता है। भाजपा नेता ने कहा कि आप कुछ भी बनिए लेकिन हिंदुस्तान की बात तो कीजिए,यह भारत श्रेष्ठ कैसे होगा इसको तो सोचिए। 


उन्होंने कहा कि जब लोगों के आशीर्वाद से नरेंद्र मोदी जी प्रधानमंत्री बने तो उन्होंने जम्मू कश्मीर से धारा 370 हटाकर अखंड और सम्पूर्ण भारत के सपने को पूरा करने की शुरुआत कर दी। 


भाजपा नेता ने कहा कि आज स्टैच्यू ऑफ यूनिटी के जरिए सरदार वल्लभ भाई पटेल को सम्मान देने का काम किया गया। 


उन्होंने लालू प्रसाद और नीतीश कुमार को प्रदेश का सबसे बड़े सामंती बताते हुए कहा कि आज 30 से ज्यादा वर्षों से यह सत्ता में हैं। इनको छोड़कर कोई सामंती नहीं। श्री चौधरी ने दावे के साथ कहा कि आज सबका साथ सबके विकास के जरिए सभी लोगों को आरक्षण का लाभ मिल रहा है लेकिन 15 वर्षों तक बिहार की सत्ता में रहने वाले लालू प्रसाद ने एक भी लोगों को आरक्षण नहीं दिया। जब समय आया तो उन्होंने पहले अपनी पत्नी, फिर पुत्र और पुत्री को मुख्यमंत्री, उप मुख्यमंत्री, मंत्री और सांसद बनाया। यही उनका आरक्षण है। 


इधर, नीतीश कुमार जी कब क्या बोलते हैं वही जानते हैं। उन्होंने राम मंदिर निर्माण की चर्चा करते हुए कहा कि वर्षों तक तंबू में रहने वाले भगवान भी अब भवन में जा रहे हैं। उन्होंने उपस्थित लोगों को भी 22 जनवरी को अयोध्या पहुंचने का निमंत्रण दिया। 


उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि भाजपा पटेल के सपनों को पूरा करने में जुटी है। 


अंत में श्री चौधरी ने उपस्थित लोगों को जयंती समारोह में उपस्थित लोगों को राष्ट्र की एकता, अखंडता बनाए रखने के लिए समर्पित करने की शपथ दिलाई।


इस मौके पर विधानसभा में विपक्ष के नेता विजय कुमार सिन्हा, पूर्व केंद्रीय मंत्री आर सी पी सिंह, जे पी वर्मा, ललन मंडल,जगन्नाथ ठाकुर, रणबीर नंदन, अंचल सिन्हा,कार्यालय मंत्री प्रवीण पटेल सहित कई नेता उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन सरोज रंजन पटेल ने किया।

Read More»

thumbnail

आयशर अपटाइम सर्विस और डीलरशिप नेटवर्क पर फोकस करके सीवी इंडस्ट्री में मॉर्डनाइजेशन दे रहा है बढ़ावा .....

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

आयशर अपटाइम सर्विस और डीलरशिप नेटवर्क पर फोकस करके सीवी इंडस्ट्री में मॉर्डनाइजेशन दे रहा है बढ़ावा



पटना। वीई कमर्शियल व्हीकल्स (वीईसीवी) की बिजनेस यूनिट, आयशर ट्रक्स एंड बस, अपने सर्विस ईकोसिस्टम में क्रांति लाकर और अपने ट्रकों और बसों के कस्टमर के लिए अपटाइम देने में लीडिंग भूमिका निभाकर इंडियन ट्रक इंडस्ट्री में उल्लेखनीय प्रगति कर रही है, अपटाइम आज की समयबद्ध 21वीं सदी के बिजनेस की जरूरतों को पूरा करने के लिए वाहनों के ज्यादा से ज्याद उपयोग किए जाने के लिए एक महत्वपूर्ण फैक्टर है।आयशर ट्रक्स एंड बसेस भारत में पहला सीवी निर्माता था, जिसने फ्लीट अपटाइम को अधिकतम करने और ग्राहकों की जरूरतों को तुरंत पूरा करने के बढ़ते महत्व को पहचाना, जिससे 2020 में अपटाइम सेंटर की स्थापना हुई। यह अभूतपूर्व पहल आयशर के बीएस-भीआई ट्रकों और बसों की पूरी रेंज को मध्य प्रदेश के पीथमपुर में एक अत्याधुनिक अपटाइम सेंटर से जोड़ती है। हर समय ग्राहक के साथ रहने के उद्देश्य से, आयशर ने इंडस्ट्री की लम्बे समय से चली आ रही चुनौतियों का समाधान करने के लिए बड़ी मात्रा में निवेश किया है और अपने 24इंटू7 अपटाइम सेंटर के माध्यम से रिमोट और प्रेडिक्टिव डायग्नोस्टिक्स जैसी नैक्सट जनरेशन सर्विस सॉल्यूशन की शुरुआत की। हॉलिस्टिक अपटाइम सर्विस द्वारा समर्थित मॉर्डन, कनेक्टेड और विश्वसनीय प्रोडक्ट्स की एक श्रृंखला के माध्यम से कंपनी अब भारत के सभी हिस्सों में सभी प्रमुख ट्रांसपोर्ट सेगमेंट में 98% से अधिक अपटाइम देने में सक्षम है। पंद्रह साल पहले वोल्वो ग्रुप और आयशर मोटर्स के बीच वीई कमर्शियल व्हीकल ज्वाइंट वेंचर के गठन के बाद से, आयशर ट्रक और बसें भारत के ट्रांसपोर्ट इकोसिस्टम में मॉर्डनाइजेशन लाने पर फोकस कर रही हैं और कई इंडस्ट्री फर्स्ट फीचर्स और सर्विसेज को बाजार में लेकर आई हैं।आयशर ट्रक और बसें बेड़े के अपटाइम को अधिकतम करने और ग्राहकों की बढ़ती जरूरतों को तुरंत संबोधित करने के बढ़ते महत्व को पहचानने वाले पहले व्यक्ति थे, जिससे 2020 में भारत के पहले अपटाइम सेंटर की स्थापना हुई, जिसमें 24इंटू7 सर्विस सपोर्ट और रिमोट डायग्नोस्टिक्स क्षमताएं इसके व्यापक सर्विस नेटवर्क से जुड़ी थीं। नेशनल हाईवे नेटवर्क में सुधार, जीएसटी जैसे कर सुधार,ग्लोबल लेवल पर समकालीन बीएस भीआई इमीशन स्टैण्डर्ड की शुरुआत और गति शक्ति और नेशनल लॉजिस्टिक प्रोग्राम के माध्यम से लॉजिस्टिक्स मॉर्डनाइजेशन पर सरकार के फोकस के मद्देनजर बाजार में विश्वसनीय और कुशल वाणिज्यिक वाहनों की बढ़ती मांग के कारण इस इकोसिस्टम को विकसित करने की आवश्यकता बढ़ गई है। इन फैक्टर के परिणामस्वरूप लंबी दूरी, कंस्ट्रक्शन और माइनिंग सेक्टर में उत्पादकता में सुधार के लिए एफीशिएंट व्हीकल यूटिलाइजेशन और मेंटेनेंस की मांग में वृद्धि हुई, जिससे अपटाइम ग्राहकों के लिए नंबर 1 प्राथमिकता बन गई। अपटाइम सेंटर ओवरऑल सर्विस इकोसिस्टम को बेहतर करने के लिए कई प्रकार की सुविधाएं और लाभ प्रदान करता है। इस 24इंटू7 अत्याधुनिक कंट्रोल रूम के विशेषज्ञ रिमोटली वाहनों की निगरानी करने और देश भर में आयशर के अपटाइम सर्टिफाइड वर्कशॉप में पहुंचने वाले वाहनों को रियल टाइम सहायता प्रदान करने के लिए पूरी तरह से सुसज्जित हैं।

Read More»

thumbnail

बीएयू मे क़ृषि मंत्री करेंगे कई कार्यक्रमों का शुभारम्भ .....

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 भागलपुर बिहार 


बीएयू मे क़ृषि मंत्री करेंगे कई कार्यक्रमों का शुभारम्भ



कल दिनांक 01.11.2023 को अपराह्न 3.00 बजे श्री कुमार सर्वजीत, माननीय मंत्री, कृषि विभाग, बिहार के द्वारा "प्रयोगशाला से खेत तक सवाल जबाव कार्यक्रम का शुभारंभ किया जायेगा। इस कार्यक्रम का मुख्य विषय फसल अवशेष प्रबंधन रखा गया है। बिहार के किसान वीडियो कान्फ्रेन्सिंग के माध्यम से इस कार्यक्रम में जुड़कर भाग लेंगे एवं माननीय मंत्री जी के सुझाव एवं अनुभव की जानकारी प्राप्त करेंगे।


माननीय क़ृषि मंत्री द्वारा पराली प्रबंधन पर एक रेडियो विज्ञापन अभियान "पराली मत जलाना, यह है खेती का खजाना" का लोकार्पण करेंगे। इसके उपरांत सबौर परिसर के ऐतिहासिक विरासत पर आधारित "बिहार क़ृषि महाविद्यालय : एक गौरवशाली इतिहास" वृत्तचित्र का लोकार्पण माननीय मंत्री द्वारा किया जायेगा।

अन्य कार्यक्रम इस प्रकार हैँ : 

मॉडल एण्ड मॉड्यूल पुस्तिका का लोकार्पण, 

स्नातक छात्रों के लिये राष्ट्रीय स्तर का ई-मैन्युअल तैयार करने वाले वैज्ञानिकों का सम्मान। 

इसके अतिरिक्त माननीय कृषि मंत्री नव नियुक्त वैज्ञानिकों को मार्गदर्शन दिया जायेगा।

इस आशय की सूचना विश्वविद्यालय के पीआरओ डॉ राजेश कुमार ने दी।

Read More»

thumbnail

एमएड सेमेस्टर 3 की परीक्षा 6 नवंबर से शुरु ....

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 एमएड सेमेस्टर 3 की परीक्षा 6 नवंबर से शुरु 




भागलपुर। तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय के एमएड सत्र 2021-23 के सेमेस्टर 3 की परीक्षा 6 नवंबर से 25 नवंबर तक दिन के 11 से दोपहर बाद 2 बजे तक आयोजित की जाएगी। परीक्षा विभाग द्वारा मंगलवार को इस आशय का नोटिस जारी कर दिया गया। प्रभारी परीक्षा नियंत्रक डॉ. आनंद कुमार झा ने बताया कि पेपर एससी 1 की परीक्षा 6 नवंबर को, एससी 2 की 8 को, सीसी 10 की 10 को, सीसी 11 की 23 को तथा सीसी 12 की परीक्षा 25 नवंबर को ली जाएगी। परीक्षा केंद्र पीजी पर्शियन विभाग को बनाया गया है। संबंधित विभाग के विभागाध्यक्ष केंन्द्राधीक्षक बनाए गए हैं।

Read More»

    If you would like to receive our RSS updates via email, simply enter your email address below click subscribe.

INN NEWS NETWORK ख़बरें रफ़्तार से_ INN_न्यूज़ नेटवर्क ख़बरे रफ़्तार से आपका अपना वेब पोर्टल न्यूज़ आप हमसे जूडे रहे हर अपडेट आप तक । Entertainment , Bollywood & Politics , General न्यूज़ अगर आप में है जज्वा तोह आप भी हमारे न्यूज़ चेनेल से जूडे सकतें है । आप के पास भी अगर कोई न्यूज़ या ख़बर हो तोह हमे भेजे_ Events , Programs , विज्ञापन मीडीया PR शिप Etc . www.innnewsnetwork123@gmail.com पर Youtube Links _ https://www.youtube.com/channel/UCJel_QRnJTqrOIg6hXrn4qw https://www.youtube.com/@innn

© 2013 INN NEWS NETWORK . WP Theme-junkie converted by Bloggertheme9 Published..Blogger Templates
Blogger template. Proudly Powered by Blogger.
back to top