भागलपुर बिहार
भागलपुर जिले न्यायालय से फरार अभियुक्त 06 घंटे के अन्दर गिरफ्तार
रूपेश कुमार जो पॉक्सो एक्ट का अभियुक्त है, को मधुसुदनपुर थाना द्वारा कोर्ट ले जाया गया था, जहां कोर्ट द्वारा सजा सुनाने के उपरांत कस्टडी लेने के आदेश पर अभियुक्त न्यायालय कक्ष से फरार हो गया । उक्त घटना के संदर्भ में वरीय पुलिस अधीक्षक, महोदय, भागलपुर के द्वारा एक टीम का गठन किया गया।गठित टीम द्वारा न्यायालय से फरार अभियुक्त को 06 घंटे के अन्दर विधिवत् गिरफ्तार कर लिया गया।इस संबंध में जोगसर थाना में सुसंगत धाराओं के अंतर्गत कांड पंजीकृत किया गया है।गिरफ्तारी किया गया-01. रूपेश कुमार, सा०-करेला, थाना-मधुसुदनपुर, जिला - भागलपुर ।


0 comments: