आज दिनांक 1 नवंबर 2023 को कोतवाली थाना के प्रांगण में कोतवाली थाना प्रभारी श्री जेपी यादव की
अध्यक्षता में दीपावली काली पूजा एवं छठ पूजा को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित की गई जिसका संचालन दुर्गा पूजा महासमिति के अध्यक्ष अभय कुमार सोनू ने किया जब के धन्यवाद ज्ञापन जिला समिति समिति के सदस्य महबूब आलम ने किया बैठक में मोहम्मद तकी अहमद जावेद मुख्य रूप से त्योहार के साफ सफाई पाउडर का छिड़काव और ट्रैफिक वन वे हो खासकर धनतेरस को लेकर पुलिस की चौक चौराहे पर व्यवस्था की जाए एवं विधि व्यवस्था हेतु शांति सद्भाव के माहौल में संपन्न करने के लिए सभी लोगों ने अपना अपना विचार रखा साथ ही सभी सदस्य अपने-अपने क्षेत्र में एवं मेला स्थल पर मौजूद रहेंगे एवं यह भी बात रखी गई की काली मां विसर्जन शोभा यात्रा कम समय में विसर्जन हो इसके लिए भी प्रयास किया जाएगा बैठक में मौजूद जिला शांति समिति के सदस्य महबूब आलम ,मोहम्मद तकी अहमद जावेद, जैन नंदन आचार्य ,प्रोफेसर एजाज अली रोज, प्रकाश चंद्र गुप्ता ,भगवान यादव ,श्री विनय सिंह ,प्रदीप यादव ,आसिफ खान श्रीमती इंदु देवी, रेणु देवी ,एवं उन सदस्य मौजूद थे


0 comments: