जिला पदाधिकारी भागलपुर के निर्देश पर श्रम अधीक्षक, भागलपुर श्री मति पूनम कुमारी के नेतृत्व में शहर के विभिन्न क्षेत्रों में बाल श्रम के विरुद्ध छापेमारी की गई। छापेमारी में मायागंज अस्पताल के पास के होटलों , ढाबों से तीन बच्चों को विमुक्त कराया गया।
संवादाता । फैजुल शेख
भागलपुर
आज दिनांक 1नवम्बर 2023 को जिला पदाधिकारी भागलपुर के निर्देश पर श्रम अधीक्षक, भागलपुर श्री मति पूनम कुमारी के नेतृत्व में शहर के विभिन्न क्षेत्रों में बाल श्रम के विरुद्ध छापेमारी की गई। छापेमारी में मायागंज अस्पताल के पास के होटलों , ढाबों से तीन बच्चों को विमुक्त कराया गया। एवम तिलकामांझी मोड पर स्थित रॉयल किचन रेस्टुरेंट से एक बाल श्रमिक को मुक्त कराया गया है। और सम्बंधित सभी नियोजकों पर श्रम विभाग की विभिन्न धाराओं के तहत बरारी थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई। श्रम अधीक्षक, की करवाई से शहर में हड़कंप मच गया है।गौरतलब है कि बाल श्रमिक से कार्य लेना दंडनीय अपराध है इसके तहत दोषी नियोजकों पर प्राथमिकी दर्ज कर करवाई की जाती है। जिसमें 2 वर्ष का कारावास की सजा भी है।





0 comments: