भारतीय रेलवे ने अक्टूबर 2023 तक 887.24 मीट्रिक टन माल लदान का लक्ष्य हासिल किया
।
पिछले वर्ष की समान अवधि की तुलना में माल लदान में 31.6 मीट्रिक टन की वृद्धि हुई।
रेलवे ने अप्रैल-अक्टूबर 2023 के दौरान माल लदान से 95929.30 करोड़ रुपये कमाए।पिछले वर्ष की समान अवधि की तुलना में माल ढुलाई आय 3584.03 करोड़ रुपये बढ़ी।
रेलवे ने अक्टूबर 2023 में 129.03 मीट्रिक टन माल लदान हासिल किया - पिछले वर्ष की इसी अवधि की तुलना में 8.47% का सुधार।


0 comments: