thumbnail

सामुदायिक भवन भागलपुर में ERMU का 126वा केंद्रीय परिषद बैठक का खुला अविधेशन .....

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments


 भागलपुर बिहार

शैलेन्द्र कुमार गुप्ता 

आज दिनांक 29 सितंबर को सामुदायिक भवन भागलपुर में ERMU का 126वा केंद्रीय परिषद बैठक का खुला अविधेशन किया गया,जिसमे एआईआरएफ के महामंत्री रेल मजदूर मसीहा कॉमरेड शिव गोपाल मिश्रा,ERMU के महामंत्री अमित कुमार घोष, ERMU के केंद्रीय अध्यक्ष अमित कुमार बर्मन,पूर्व मध्य रेल के महामंत्री एस.एन.पी श्रीवास्तव,पूर्व मध्य रेलवे के केंद्रीय कार्यकारी अध्यक्ष एस.एस.डी.मिश्रा आज के मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे।आज इस खुला अधिवेशन का अध्यक्षता भागलपुर शाखा अध्यक्ष अख्तर हुसैन ने किया तथा शाखा सचिव आर के सिंह तथा चंदन कुमार ने इसका नेतृत्व किया।

आज के खुला अधिवेशन के मीटिंग को संबोधित करते हुए महामंत्री ERMU कॉमरेड अमित कुमार घोष ने कहा की 1 जनवरी 2004 के बाद केंद्रीय सेवाओं में आए युवा कर्मियों को भारत सरकार ने छलने का काम किया उनको नई पेंशन नीति में लाकर केंद्रीय कर्मियों को मिलने वाली सामाजिक सुरक्षा पुरानी पेंशन से वंचित करने का काम किया। लगातार इसके खिलाफ ऑल इंडिया रेलवे मेंस फेडरेशन, ईस्टर्न रेलवे मेंस यूनियन संघर्ष करते आ रही है।वहीं पूर्व मध्य रेल के महामंत्री एस.एन.श्रीवास्तव ने कहा कि भागलपुर का ऐतातिहासिक इतिहास रहा है और ECR के साथ एक पुराना संबंध रहा है,उन्होंने सरकार को चेताते हुए कहा की अगर सरकार हमारी बातों को नही मानती है तो हम पुनः अपने 1960,1968,और 1974 के इतिहासिक हड़ताल को याद दिलाते हुए फिर से एक बड़ी हड़ताल रेल में किया जाएगा और सरकार को बदल दी जाएगी,इसलिए अच्छा है सरकार हमारे दिए गए पुराने पेंशन के प्रस्ताव को जल्द से जल्द मानते हुए इसकी घोषणा करे नही तो हम अपना अधिकार लेना भी जानते है और छीनना भी। वहीं एआईआरएफ के महामंत्री कॉमरेड शिव गोपाल मिश्रा जी ने कहा की वर्तमान समय में पुरानी पेंशन की लड़ाई अपने चरम सीमा पर है इसी के तहत पूर्व में जो आपने 10 अगस्त को जिस तरह से आपकी एक दिन के धारणा ने जो दिल्ली के राम लीला मैदान में जो इतिहासिक उपस्थिति दिया यह ऐतिहासिक प्रदर्शन कर भारतीय रेल के युवा कर्मियों ने यह साबित कर दिया की पुरानी पेंशन हम लेकर रहेंगे यह हमारा अधिकार है।

            उन्होंने कहा की पुरानी पेंशन बहाली राष्ट्रीय संयुक्त मंच के आवाहन पर दिनांक 10 अगस्त को रामलीला मैदान में पेंशन अधिकार रैली का आयोजन किया गया जिसमें पूरे देश भर से लगभग 2 लाख से अधिक कर्मियों ने भाग लिया इसका असर यह पड़ा कि भारत सरकार की नींद टूटी और उन्होंने केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री श्री पंकज चौधरी जी को पुरानी पेंशन बहाली राष्ट्रीय संयुक्त मंच के नेताओं से बात करने के लिए अधिकृत किया। सभी नेताओं ने एक स्वर में वित्त राज्य मंत्री जी को यह कहा कि हमें केवल पुरानी पेंशन स्कीम ही चाहिए जिससे अवकाश प्राप्त करने वाले सभी कर्मियों के पेंशन में सामानता हो।

         उन्होंने बताया कि रिस्ट्रेचरिंग कमिटी की अधिकारी के वजह से कर्मचारियों ka पदोन्नति हेतु रिस्ट्रेच्रिंग hone में विलंब हो रहा है । लेकिन उम्मीद है कि एक डेढ़ माह में निकाल जायेगा।

         रामलीला मैदान में आयोजित अधिकार रैली में फैसला लिया गया की अगर भारत सरकार कर्मचारियों की मांग को नहीं मानती है तो हम सभी लोकसभा चुनाव से पहले अपना अंतिम हथियार जो हड़ताल है उससे भी नहीं चुकेंगे।

और उन्होंने ये भी कहा की हमारे देश के एमपी एमएलए द्वारा पांच पांच पदों का पेंशन लिया जा रहा है लेकिन जब कर्मचारियों की पेंशन की बात आती है तो भारत के संसद में यह बात कही जाती है कि अगर कर्मचारियों को पेंशन दिया गया तो भारत की अर्थव्यवस्था दिवालिया हो जाएगी, यह कहां का न्याय है कि आपको पेंशन देने से देश की अर्थव्यवस्था सुधर जाएगी एवं कर्मियों को पेंशन दिया जाए तो देश की अर्थव्यवस्था खराब हो जाएगी। एक देश में एक कानून की बात करने वाले लोगों से मैं यह पूछना चाहता हूं कि सबका साथ और सबका विकास इस तरह कैसे संभव है जो कर्मचारी अपने जीवन का सबसे सुनहरा पल देश के आर्थिक विकास में लगा देता है उसको बुढ़ापे का सहारा पुराने पेंशन से वंचित कर आप क्या साबित करना चाहते हैं क्या देश की सेवा करने वाले कर्मचारी देशद्रोही हैं उनको अगर वेतन और पेंशन दी जाती है तो क्या उससे देश की विकास की गति रुक जाएगी यह कर्मियों के साथ अन्याय है ईस्टर्न रेलवे मेंस यूनियन इसको कभी बर्दाश्त नहीं करेगी।

       उन्होंने युवा कर्मियों से अपील करते हुए कहा कि आप सभी एक जुट रहे और किसी भी संघर्ष के लिए तैयार रहें हमें पूर्ण विश्वास है कि हमें हमारा अधिकार पुरानी पेंशन जरूर मिलेगी।

       आज के इस मीटिंग में मुख्य रूप से कार्यकारी मीटिंग में भाग लिया।

               आर के सिंह

                शाखा मंत्री

Read More»

thumbnail

जिला राष्ट्रीय जनता दल भागलपुर आज दिनांक 29 सितम्बर 2023 दिन शुक्रवार को।

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 भागलपुर बिहार

शैलेन्द्र कुमार गुप्ता 

जिला राष्ट्रीय जनता दल भागलपुर आज दिनांक 29 सितम्बर 2023 दिन शुक्रवार को।


हमारा बूथ सबसे मजबूत कार्यक्रम के तहत बूथ कमिटी में 3 महिला,2 युवा एवं बूथों पर दो बी एल ए सदस्य के चयन एवं घर घर झंडा कार्यक्रम की सफलता को लेकर प्रखंड स्तरीय एक दिवसीय बैठक नगर पंचायत अध्यक्ष कहलगांव संजीव कुमार उर्फ लालू यादव एवं प्रखंड अध्यक्ष कहलगांव दक्षिणी महोम्मद फकरुद्दीन की संयुक्त अध्यक्षता में कहलगांव नगर स्थित राष्ट्रीय जनता दल प्रखंड कार्यालय ( न्यू पांडेय मार्केट) में आयोजित किया गया 

आज के बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में राष्ट्रीय जनता दल के जिला अध्यक्ष चंद्रशेखर प्रसाद यादव जी पहुंचे।

कार्यक्रम का मंच संचालन राजद नेता महोम्मद रिजवान हुसैन जी ने किया।

वहीं राजद जिलाध्यक्ष चंद्रशेखर प्रसाद यादव जी ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा -

संगठन के विस्तार के लिए प्रदेश द्वारा निर्देशित जिला के सभी बूथों पर 3 महिला,2 युवा एवं दो बी एल ए सदस्य को जल्द से जल्द राष्ट्रीय जनता दल जिला कार्यालय में जमा करें एवं घर घर झंडा कार्यक्रम के तहत जिला के सभी जिला पदाधिकारी से लेकर बूथ तक के कार्यकर्ता साथी अपने अपने घरों पे पार्टी का झंडा लगाए।

वहीं बैठक में आए अति पिछड़ा प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष नटबिहारी मंडल जी ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा -

आगामी 05 अक्टूबर को अति पिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष श्री अरविन्द कुमार सहनी जी के भागलपुर आगमन पर स्वागत सम्मान समारोह एवं अति पिछड़ा महासम्मेलन को सफल बनाने को लेकर 05 अक्टूबर को दिन के 11:00 बजे मौर्या विवाह भवन जीरो माइल भागलपुर में आने को आमंत्रित किए।

वहीं वरिष्ठ राजद नेता कहलगांव बासुकीनाथ यादव जी ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा -

पार्टी की जीत शुनिश्चित करने के लिए बूथ कमिटी को नियमितता से बनाया जाएगा,मेरा बूथ ज्यादा मजबूत कार्यक्रम के तहत प्रदेश नेतृत्व जो कार्य जिला में निर्देशित किया जाएगा राष्ट्रीय जनता दल परिवार भागलपुर चुनौती के रूप में कार्य करेंगे।

इसके साथ ही प्रखंड कार्यालय कहलगांव में धर घर झंडा कार्यक्रम के तहत प्रखंड कार्यालय में पार्टी का झंडा को लगाया गया।

आज के कार्यक्रम में अति पिछड़ा प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष नटबिहारी मंडल, जिला उपाध्यक्ष विवेकानंद यादव, जिला महासचिव पंकज पांडेय, जिला महासचिव सह कहलगांव नगर प्रभारी शिशिर सिंह, महिला प्रखंड अध्यक्ष कहलगांव राजू रंजना, महिला प्रखंड अध्यक्ष कहलगांव नगर पूजा पांडेय, नंदकिशोर यादव, महोम्मद इस्माइल, अरविन्द मंडल,अति पिछड़ा प्रखंड अध्यक्ष मनोहर कुमार सिन्हा,राम चन्द्र यादव, दीपक कुमार, शुशील कुमार, रवीन्द्र प्रसाद यादव, शैलेन्द्र प्रसाद यादव, सुजीत प्रसाद यादव,शरद कुमार,मोती कुमार,फुलचन पासवान, सुमित यादव, चन्द्रशेखर यादव, मनीष कुमार मंडल, प्रवीण शंकर, रवीन्द्र कुमार, निर्मल कुमार यादव,जय प्रकाश यादव, आशीश कुमार यादव,दीपक यादव, अमित कुमार यादव, विकास कुमार,रौशन कुमार,गोरो यादव,जेपी यादव,एवं जिला मिडिया प्रभारी मंजीत ठाकुर आदि मौजूद थे।

आदि मौजूद थे।

 चंद्रशेखर प्रसाद यादव,जिला अध्यक्ष

राष्ट्रीय जनता दल, भागलपुर।

Read More»

thumbnail

मुख्यमंत्री ने हजरत मखदूम सैयद शाह पीर मुहम्मद मुजीबुल्लाह कादरी रहमतुल्लाह अलैह की मजार पर चादरपोशी की और राज्य में अमन चैन एवं तरक्की की दुआ मांगी ......

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 मुख्यमंत्री ने हजरत मखदूम सैयद शाह पीर मुहम्मद मुजीबुल्लाह कादरी रहमतुल्लाह अलैह की मजार पर चादरपोशी की और राज्य में अमन चैन एवं तरक्की की दुआ मांगी



पटना, 28 सितम्बर 2023 :- मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने आज फुलवारीशरीफ खानकाह मुजीबिया में उर्स के मुबारक मौके पर हजरत मखदूम सैयद शाह पीर मुहम्मद मुजीबुल्लाह कादरी रहमतुल्लाह अलैह की मजार पर चादरपोशी की तथा राज्य में अमन, चैन एवं तरक्की की दुआ मांगी।


इस अवसर पर खानकाह - ए - मुजीबिया के हाफिज मो० नइमुद्दीन मुजीबी ने मुख्यमंत्री को राज्य की सुख, शांति एवं समृद्धि के लिये दुआ करायी ।


चादरपोशी से पहले मुख्यमंत्री ने खानकाह मुजीबिया के पीर सज्जादानशीं हजरत मौलाना सैयद शाह मोहम्मद अयातुल्लाह कादरी से मुलाकात कर उनका आशीर्वाद लिया।


खानकाह-ए-मुजीबिया के प्रबंधन द्वारा मुख्यमंत्री को पुष्प गुच्छ, अंगवस्त्र एवं प्रतीक


चिह्न भेंटकर अभिनंदन किया।


इस अवसर पर वित्त, वाणिज्य कर एवं संसदीय कार्य मंत्री श्री विजय कुमार चौधरी, जल संसाधन मंत्री श्री संजय कुमार झा, बिहार राज्य सुन्नी वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष मो0 इरशादुल्लाह, बिहार राज्य शिया वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष श्री अफजल अब्बास, फुलवारीशरीफ नगर परिषद के अध्यक्ष मो0 आफताब आलम, खानकाह - ए - मुजीबिया के सचिव मो० मिनहाजुद्दीन कादरी मुजीबी, राजद के प्रदेश महासचिव मो० सलाउद्दीन मंसूरी, जिलाधिकारी श्री चंद्रशेखर सिंह, वरीय पुलिस अधीक्षक श्री राजीव मिश्रा सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे ।

Read More»

thumbnail

मालदा डिवीजन में भागलपुर-जमालपुर सेक्शन के बीच सघन टिकट चेकिंग अभियान .....

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 ईआर/मालदा डिवीजन

:20.09.2023

मालदा डिवीजन में भागलपुर-जमालपुर सेक्शन के बीच सघन टिकट चेकिंग अभियान


श्री विकास चैबे डीआरएम/मालदा के कुशल मार्गदर्शन में, 28.09.2023 को मालदा डिवीजन के आरपीएफ के सहयोग से वाणिज्यिक विभाग द्वारा एक गहन टिकट जांच अभियान चलाया गया।

बिना टिकट यात्रा को कम करने के लिए भागलपुर-जेएमपी खंड के बीच यह अभियान चलाया गया। 

अभियान का नेतृत्व सहायक वाणिज्य प्रबंधक/भागलपुर, श्री रमण कुमार मिश्रा, वाणिज्य निरीक्षक श्री फूल कुमार शर्मा, रतन प्रसाद यादव, अमर कुमार, वाणिज्य पर्यवेक्षक श्री एस.के. गुप्ता, सीटीआई मदन पासवान, आरपीएफ निरीक्षक श्री के.के. तिवारी के साथ किया गया। 

अन्य आरपीएफ और टिकट चेकिंग स्टाफ। 

कुल 306 यात्रियों को बिना टिकट यात्रा करते, अनुचित टिकट ले जाते, गंदगी फैलाते, बिना बुक किए सामान आदि रखते हुए पकड़ा गया। 

1,85,170/- का जुर्माना वसूला गया। 

इसके अलावा इस औचक टिकट चेकिंग के कारण काउंटर टिकटों की बिक्री अप्रत्याशित रूप से बढ़ गयी.

डीआरएम/मालदा ने कहा कि बिना टिकट यात्रा पर अंकुश लगाने और यह सुनिश्चित करने के लिए कि कोई भी व्यक्ति बिना उचित टिकट के रेलवे में यात्रा न करे, वाणिज्यिक विभाग द्वारा इस तरह का औचक अभियान बार-बार चलाया जाएगा।

Read More»

thumbnail

सम्मेलन भवन के निर्माण में राजा बहादुर कीर्त्यानंद सिंह का था सर्वोत्तम योगदान ....

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 सम्मेलन भवन के निर्माण में राजा बहादुर कीर्त्यानंद सिंह का था सर्वोत्तम योगदान


,

प्राच्य-साहित्य के मनीषी विद्वान थे आचार्य धर्मेंद्र ब्रह्मचारी शास्त्री

जयंती पर साहित्य सम्मेलन में पुस्तक 'श्रीकांत व्यास के अनमोल वचन' का हुआ लोकार्पण, हुई काव्य-पाठ-लघुकथा-गोष्ठी


पटना, २८ सितम्बर । कला, संगीत और साहित्य के संरक्षण और पोषण में बिहार के जिन राज-घरानों के नाम आदर से लिए जाते हैं, उनमें बनैली-राज का नाम विशेष उल्लेखनीय है। अपेक्षाकृत बहुत छोटा होकर भी बनैली ने इन सारस्वत प्रवृतियों के संरक्षण और पोषण में जो कार्य किए, उनसे उसके प्रति सहज ही मन श्रद्धा से भर उठता है। बनैली के राजाबहादुर कीर्त्यानंद सिंह कोमल भावनाओं और सारस्वत-चेतना के साधु-पुरुष थे। उन्होंने न केवल साहित्य और संस्कृति के पोषण और उनके विकास के लिए बड़े-बड़े दान-अवदान ही दिए, अपितु अपने राज-दरबार में साहित्यकारों और कलाकारों को बड़े आदर और सम्मान से प्रतिष्ठा भी दी। उन्होंने बिहार हिन्दी साहित्य सम्मेलन के भवन-निर्माण में भी सन १९३७ में एक मुश्त दस हज़ार रूपए की सहायता राशि दी थी। तब १२ ग्राम स्वर्ण-आभूषण का मूल्य ५० रूपए से कम था। 

यह बातें गुरुवार को बिहार हिंदी साहित्य सम्मेलन में कीर्त्यानंद सिंह एवं धर्मेंद्र ब्रह्मचारी शास्त्री जयंती पर आयोजित समारोह की अध्यक्षता करते हुए, सम्मेलन अध्यक्ष डा अनिल सुलभ ने कही। डा सुलभ ने मनीषी विद्वान धर्मेंद्र ब्रह्मचारी शास्त्री को श्रद्धापूर्वक स्मरण करते हुए उन्हें प्राच्य-साहित्य का महान मनीषी विद्वान बताया और कहा कि, प्राचीन हस्तलिखित पांडुलिपियों पर किए गए उनके कार्य, साहित्य-संसार की अमूल्य धरोहर हैं। इस विषय पर, राष्ट्रभाषा परिषद द्वारा प्रकाशित उनकी शोध-पुस्तक विश्व के ३० बड़े विश्वविद्यालयों के पुस्तकालयों में शोधार्थियों के लिए संदर्भ-ग्रंथ के रूप में उपयोग में लाई जा रही हैं। 

आचार्य शास्त्री के पुत्र नरेंद्र कुमार ने कहा कि पिताजी के साथ उनके सत्संग की स्मृतियाँ आज भी मन को रोमांचित करती हैं। उनके गुरुजन पं रामावतार शर्मा जी आदि को उनके साथ विमर्श करते देखना भी आनंद दायक था । तब लगता था कि जीवन का इससे सार्थक समय और क्या हो सकता है।

इस अवसर पर, चर्चित लेखक श्रीकांत व्यास की पुस्तक 'श्रीकांत व्यास के अनमोल वचन' का लोकार्पण भी किया गया। यह पुस्तक श्री व्यास के उपदेशात्मक विचारों का संकलन है। आचार्य शास्त्री के दूसरे पुत्र मधुरेंद्र, सम्मेलन की उपाध्यक्ष डा मधु वर्मा, बच्चा ठाकुर, डा ध्रुव कुमार तथा बलराम प्रसाद सिंह ने भी अपने विचार व्यक्त किए।

समारोह के मुख्य अतिथि और देश के सुविख्यात कवि पं सुरेश नीरव ने अपनी शायरी के ज़रिए यह कहा कि ”बात मूद्दे की कोई हम कभी कहते नहीं / जो सिफ़ारिश का है खेमा हम उसमें रहते नहीं। जो उगा लेते हैं सूरज अपने ही दालान में/ वो परायी चाँदनी के आसरे रहते नहीं।"

हरियाणा से आए कवि राजेश प्रभाकर, मध्यप्रदेश से आयीं कवयित्री शकुंतला तोमर, उत्तरप्रदेश से आयीं कवयित्री मधु मिश्रा, डा रत्नेश्वर सिंह, बच्चा ठाकुर, डा सुषमा कुमारी, ने भी अपने काव्य-पाठ से अपनी काव्यांजलि दी। 

इस अवसर पर आयोजित लघुकथा-गोष्ठी में, सम्मेलन के उपाध्यक्ष डा शंकर प्रसाद ने 'फ़क़ीर', डा ध्रुव कुमार ने विभा रानी श्रीवास्तव ने 'निर्विष' शीर्षक से, जय प्रकाश पुजारी ने 'बेशर्म' शीर्षक से, राज प्रिया रानी ने 'हिन्दी राजभाषा' शीर्षक से, ई अशोक कुमार ने 'पत्नी का इंतज़ार' शीर्षक से, कमल किशोर वर्मा 'कमल' ने 'अकेलापन' शीर्षक से, अनिल कुमार ने 'संस्कारी' शीर्षक से, अरविंद अकेला ने 'मेरे घर से निकलो' , बिंदेश्वर प्रसाद गुप्ता ने 'घिनौना' तथा अर्जुन प्रसाद सिंह ने 'कातिल' शीर्षक से अपनी लघुकथा का पाठ किया। मंच का संचालन ब्रह्मानन्द पाण्डेय ने तथा धन्यवाद-ज्ञापन कृष्ण रंजन सिंह ने किया।

इस अवसर पर प्रो सुशील झा, उर्मिला नारायण, अरविंद कुमार सिंह, चंदा मिश्र, कमल नयन श्रीवास्तव, प्रो अप्सरा, डा नागेश्वर यादव, डा सरिता सिन्हा, हिमांशु दूबे, सदानंद प्रसाद, अरुण कुमार श्रीवास्तव, बाँके बिहारी साव, अवध विहारी सिंह, रणधीर मिश्र, कवि अनिल कुमार, रवि प्रीत आदि सुधीजन उपस्थित थे।

Read More»

thumbnail

मुख्य्मंत्री नीतीश कुमार के बांका दौरे ने फिर एक बार जनता को भरमाने का काम किया है .....

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 (भाजपा बांका)


कल बुधवार बिहार के मुख्य्मंत्री नीतीश कुमार के बांका दौरे ने फिर एक बार जनता को भरमाने का काम किया है। भारतीय जनता पार्टी के नेता सह बांका विधायक राम नारायण मंडल जी, भाजपा जिलाध्यक्ष ब्रजेश कुमार मिश्रा जी, और जिला प्रवक्ता नवनीत आनंद ने सीएम नीतीश कुमार के बांका दौरे पर तल्ख टिप्पणी दी है।


भाजपा नेता सह बांका विधायक राम नारायण मंडल जी ने सीएम के दौरे को लेकर कहा है कि बांका में एनडीए सरकार के कार्यकाल में बनी योजनाओं का फीता काट रहे हैं नीतीश कुमार और यह सिर्फ बांका में नहीं बल्कि पूरे बिहार का यही आलम है। जबसे भाजपा सरकार में नहीं है तबसे बांका ही नहीं बिहार में एक भी विकास का प्रोजेक्ट पाइप लाइन में नहीं है। इन्हें सिर्फ युवा बेरोजगारों, शिक्षकों, और आंदोलन कर रहे कर्मियों पर लाठी चार्ज करवाना आता है। बांका में भी एनडीए कार्यकाल की योजनाओं का फीता काटकर सीएम खुद क्रेडिट लेने के फिराक में भ्रामक प्रचार करते हैं, लेकीन बांका की जनता इनकी भ्रामकता भरी राजनीति का ज़बाब 2024 और 2025 में इन्हें राजनीतिक सन्यास दिलाकर देने वाली है।


भाजपा जिलाध्यक्ष ब्रजेश कुमार मिश्रा ने कहा है कि मेमोरी लॉस सीएम नीतीश कुमार का बांका दौरा भ्रामकता की ऐसी प्रदर्शनी है जिसमें जमकर भ्रम फैलाते हैं और निकल लेते हैं। पिछली बार चांदन डेम से गाद निकालने की बात कह कर गए, एनडीए साथ थी, लेकिन अब वो उसपर बात नहीं करते। एनडीए सरकार की योजना का फीता काटकर बांका को न भरमाए सीएम नीतीश कुमार। उनके पास कई योजनाओं में केंद्र सरकार के पैसे को अपना ही काम बता देने के अलावा और कोई काम सीएम के पास बचा नहीं है।


जिला प्रवक्ता नवनीत आनंद ने तल्ख टिप्पणी करते हुए कहा है ही चलिए कम से कम बांका को एनडीए सरकार में शुरु हुए कार्यों का लाभ बांका की जनता को मिलेगा, नहीं तो वर्तमान सरकार को बालू और अवैध रुप से शराब के कारोबार को रोकने की असफलता से फुर्सत कहां हैं? सिर्फ़ एनडीए कार्यकाल में शुरु हुईं योजनाओं का ही फीता काट रहे हैं नीतीश कुमार।

Read More»

thumbnail

भाजपा ने मनाई सरदार भगत सिंह की जयंती,प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर दी श्रद्धांजलि ....

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 भागलपुर बिहार

शैलेन्द्र कुमार गुप्ता 

भाजपा ने मनाई सरदार भगत सिंह की जयंती,प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर दी श्रद्धांजलि



आज गुरुवार क़ो भारतीय जनता पार्टी भागलपुर ने महान क्रांतिकारी शहीद भगत सिंह की जयंती विजयमित्रा मंडल स्थित शहीद भगत सिंह के प्रतिमा स्थल पर दीप जलाकर एवं पुष्पांजलि कार्यक्रम जिला अध्यक्ष संतोष कुमार के नेतृत्व में मनाई।


जिला अध्यक्ष संतोष कुमार ने पुष्पांजलि अर्पित करते हुए कहा की शहीद भगत सिंह के अंदर बचपन से ही राष्ट्रीय भक्ति और क्रांतिकारी गुण थे इसी सोच को लेकर भाजपा और उसके कार्यकर्ता देश की एकता और अखंडता के लिए कार्य करते शहीद भगत सिंह की सोच के साथ ही हुए आगे बढ़ रहे हैं।


प्रदेश कार्यसमिति सदस्य राजकुमार सिंह ने कहा की शहीद भगत सिंह को याद करते हुए बताया कि हम सभी उनके कर्जदार हैं क्योकि उनके द्वारा देश को आजाद कराने की लड़ाई में उनके बलिदान और हजारों क्रांतिकारियों के बलिदान के कारण ही आज हम सभी आजाद भारत में जी रहे हैं।


भाजयुमो के प्रदेश प्रवक्ता आलोक सिंह बंटू ने कहा की युवा सरदार भगत सिंह से प्रेरणा लेकर देश के लिए खड़े नहीं होंगे तब तक कोई देश समृद्धशाली नहीं होगा।


जिला महामंत्री योगेश पांडेय ने कहा कि अगर आज हम भारत में आजादी से जी रहे हैं तो यह सब शहीद ए आजम भगत सिंह जी की कृपा है जिनके बलिदान के कारण ही आज भारत आजाद है।


विजयमित्रा मंडल अध्यक्ष निरंजन चंद्रवंशी ने कहा की आज हम उन सभी क्रांतिवीरों के और शहीद भगत सिंह जी के आभारी हैं वह सदैव हमारे ह्रदय में जीवित रहेंगे।


इस अवसर पर रोशन सिंह,राजेश टंडन,ईश्वरनगर मंडल अध्यक्ष सह वार्ड पार्षद पंकज गुप्ता,जिला मीडिया प्रभारी प्राणिक वाजपेयी,प्रवक्ता विनोद सिन्हा,चंदन ठाकुर,अमरदीप साह,सोमनाथ शर्मा,नंदकिशोर हरि,रितेश घोष,राहुल तोमर,जयदीप दत्ता,अनुपलाल साह,गौरव सिन्हा,मनीष कश्यप,गुड़िया वर्मा,संजीव गुप्ता, अमित आर्यन उपस्थित होकर श्रद्धांजलि अर्पित किया।

Read More»

thumbnail

छात्र-छात्राओं ने सीखे रेशम कीट पालन से लेकर वस्त्र बनाने के गुर .....

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 छात्र-छात्राओं ने सीखे रेशम कीट पालन से लेकर वस्त्र बनाने के गुर



दुमका। आदित्य नारायण महाविद्यालय दुमका के "जंतु 

विज्ञान" के छात्र-छात्राओं ने बुधवार को दुमका स्थित क्षेत्रीय रेशम अनुसंधान केंद्र, कृषि विज्ञान केंद्र व आत्मा के परिसर में प्रशिक्षण प्राप्त किया। रेशम वैज्ञानिक डॉक्टर शांताकार गिरि ने विभिन्न स्तरों पर रेशम कीट विकसित होने के बारे में उन्हें विस्तृत जानकारी दी। कैसे रेशम कीटों का पालन किया जाता है, कैसे उन्हें विकसित किया जाता है और कैसे उनसे रेशम के धागे निकालकर वस्त्र तैयार किए जाते हैं, इनके बारे में उन्होंने सुरुचिपूर्ण ढंग से जानकारी दीं। कृषि वैज्ञानिकों ने मधुमक्खी पालन और स्वायल टेस्टिंग का प्रशिक्षण दिया। आत्मा कार्यालय में छात्र-छात्राओं को पेस्ट मैनेजमेंट के तरीके प्रत्यक्षण द्वारा बताए।

प्राचार्य डॉ संजय कुमार सिंह के निर्देश पर कालेज के जंतु विज्ञान विभाग के प्राध्यापक डॉ रवि उल इस्लाम के मार्गदर्शन में 80 छात्र-छात्राएं परिभ्रमण पर थे। डॉ रवि उल ने बताया कि आदित्य नारायण महाविद्यालय की ओर से अक्सर छात्र-छात्राओं को परिभ्रमण पर ले जाया जाता है, ताकि उनका कौशल विकास हो। परिभ्रमण से लौटे छात्र-छात्राएं काफी उत्साहित थे। उन्होंने बताया कि वैज्ञानिकों से उन्हें बहुत ही उपयोगी जानकारियां हासिल हुईं।

Read More»

thumbnail

तिलकामांझी विश्वविद्यालय के एंथ्रोपोलॉजी विभाग में क्षेत्रीय कार्य परंपरा को जारी .....

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 तिलकामांझी विश्वविद्यालय के एंथ्रोपोलॉजी विभाग में क्षेत्रीय कार्य परंपरा को जारी


रखते हुए इस बार पश्चिम बंगाल की आदिम जनजाति लोधा का अध्ययन करेंगे। स्नातकोत्तर एंथ्रोपोलॉजी विषय के पत्र संख्या 15 और 16 का यह भाग है जिसमें विद्यार्थी किसी क्षेत्र का मानव वैज्ञानिक अध्ययन करते हैं। इस वर्ष सत्र 2021 2023 सेमेस्टर 4 के सभी विद्यार्थी पश्चिम बंगाल, खड़गपुर स्थित इसरा विदिशा में रहकर लोधा जनजाति के सामाजिक, सांस्कृतिक, आर्थिक, पारंपरिक राजनीतिक व्यवस्था, जनांकिकी, औषधि ज्ञान इत्यादि विषयों पर क्षेत्र कार्य करेंगे यह क्षेत्र कार्य दो सप्ताह का होगा। शिक्षक डॉ अभिषेक कुमार और डॉक्टर सोनल पांडे के पर्यवेक्षण में विद्यार्थी भागलपुर से खड़गपुर के लिए रवाना हुए। विभाग की कोर्स कोआर्डिनेटर डॉक्टर कुमारी सुनीता चौधरी ने शुभकामनाएं देखकर सबको क्षेत्र कार्य के लिए रवाना किया।

Read More»

thumbnail

ऑल इंडिया कौमी तंजीम भागलपुर के जिला अध्यक्ष मो तकी अहमद जावेद .....

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 ऑल इंडिया कौमी तंजीम भागलपुर के जिला अध्यक्ष मो तकी अहमद जावेद ने जिला प्रशासन एवं नगर प्रशासन से मांग की है की जुलूस -ए - मुहम्मदी दिनांक 28 सितंबर 2023 को निकाला जाएगा भागलपुर के विभिन्न महलों से जुलूस निकाल कर खानकाह आलिया शहबाजिया मुल्लाचक शरीफ आएगा इस दौरान हजरत के द्वारा दुआ होगी नगर निगम प्रशासन से निवेदन करते हुए कहना यह है कि जिस प्रकार से भागलपुर में डेंगू महामारी फैला हुआ है इसी कर्म में साफ सफाई की दुरुस्त कराया जाए क्योंकि यह मुस्लिम समुदाय का सबसे बड़ा त्यौहार है इसलिए का ख्याल रखते हुए साफ सफाई किया जाए खासकर यातायात की व्यवस्था दुरुस्त किया जाए जिससे कि आने जाने वाले को किसी तरह की परेशानी नहीं हो जुलूस निकालने वाले मोहल्ले के सभी भाइयों से खासकर सदर सेक्रेटरी एवं इमाम से गुजारिश यह है कि 1, जुलूस निकलने से पहले थाना से लिखित रूप में अनुमति ले ले इसका प्रमाण साथ लेकर चले 2, जुलूस मैं चलते समय अमन एवं शांति बनाए रखें इमरजेंसी में एम्बुलेंस इत्यादि के लिए रास्ता ना रोके 3, डी जे भूल से भी ना लाएं मेकिंग लाउडस्पीकर इत्यादि लेकर चले लाउडस्पीकर की आवाज 70-75 के बीच रखें 4, कोई ऐसा नारा न लगाया जाए जिस किसी दूसरे धर्म के लोगों का दिल आहत हो साथ ही हू हल्ला से बच्चे 5, जुलूस निकलने का रूट (रास्ता )जरूर लिखे और बताएं रूट की जानकारी अपने-अपने थानों में जरूर दें 6, यातायात मैं बदलाव किया जाए स्टेशन से तातारपुर एवं पार्वती से तातारपुर आने वाले गाड़ी 10:00 बजे से 2:00 बजे तक अनुमति नहीं दिया जाए साथ ही साथ जिला प्रशासन से मांग करते हैं की मुल्लाचक शरीफ स्टेशन के निकट पुलिस की व्यवस्था कीजिए.

Read More»

thumbnail

मालदा डिवीजन के भागलपुर-बांका सेक्शन पर विशेष टिकट चेकिंग अभियान .....

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 ईआर/मालदा डिवीजन


शैलेन्द्र कुमार गुप्ता :27.09.2023

मालदा डिवीजन के भागलपुर-बांका सेक्शन पर विशेष टिकट चेकिंग अभियान


मिशन "सुधार*" (सेवा उन्नयन, भीड़भाड़ कम करना और सुविधाओं की बहाली के लिए समग्र कार्रवाई) के तहत,

आज दिनांक 27.09.2023 को डीआरएम/एमएलडीटी श्री विकास चैबे के मार्गदर्शन में मालदा मंडल के वाणिज्यिक विभाग द्वारा बस रेड सहित सघन टिकट चेकिंग अभियान चलाया गया।

बिना टिकट यात्रा को कम करने के लिए भागलपुर-बांका खंड के बीच यह अभियान चलाया गया। 

इस अभियान का नेतृत्व सहायक वाणिज्य प्रबंधक/भागलपुर श्री रमन कुमार मिश्रा के साथ-साथ वाणिज्य निरीक्षक श्री फूल कुमार शर्मा, आरपीएफ और टिकट चेकिंग स्टाफ आदि ने किया। कुल 339 यात्रियों को बिना टिकट यात्रा करते हुए, अनुचित टिकट ले जाते हुए, गंदगी फैलाते हुए, बिना बुक किए गए सामान आदि के साथ पकड़ा गया। 

. रुपये की राशि. 

208135/- जुर्माना वसूला गया।

डीआरएम/एमएलडीटी ने कहा कि बिना टिकट यात्रा पर अंकुश लगाने और यह सुनिश्चित करने के लिए कि कोई भी व्यक्ति बिना उचित टिकट के रेलवे में यात्रा न करे, वाणिज्यिक विभाग द्वारा इस तरह का औचक अभियान बार-बार चलाया जाएगा और इससे यात्रा के दौरान टिकट खरीदने की प्रवृत्ति भी बढ़ेगी।

Read More»

thumbnail

कला संस्कृति एवम युवा विभाग एवम बिहार राज्य खेल प्राधिकरण पटना एवम जिला प्रशासन ......

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 भागलपुर,दिनांक:27.09.23

कला संस्कृति एवम युवा विभाग एवम बिहार राज्य खेल प्राधिकरण पटना एवम जिला प्रशासन


भागलपुर के संयुक्त तत्वावधान में बिहार राज्य के युवाओं में छिपी हुई खेल प्रतिभाओं की पहचान एवम उनकी प्रतिभा को निखारने एवम विकसित करने के उद्देश्य से सैंडीस कंपाउंड भागलपुर स्थित इंडोर स्टेडियम में द्वितीय बैडमिंटन प्रतिभा कार्यक्रम (U-15,U-17U19) बालक /बालिका दिनांक 28/092023 से दिनांक 30/09/2023 तक आयोजन कराया जा रहा है। इस प्रतिभा खोज कार्यक्रम में 30 जिलों के लगभग 200 खिलाड़ियों (बालक/बालिका) के भाग लेने का अनुमान है। उक्त प्रतिभा खोज कार्यक्रम का उद्घाटन निदेशक –सह–सचिव बिहार राज्य खेल प्राधिकरण बिहार पटना श्री पंकज कुमार राज कुमार भा0 पु0 से0 , एवम अन्य के द्वारा किया जायेगा। इस कार्यक्रम में भाग लेने हेतु ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किया गया था।जिसमे लगभग 250 बालक एवम बालिका बैडमिंटन खिलाड़ीयों ने अपना निबंधन कराया गया है। जानकारी मिलने तक पटना, दरभंगा, मोतिहारी, लखीसराय, पूर्णिया सहरसा अररिया मुजफ्फरपुर भागलपुर सुपौल आदि जिले के लगभग 100 खिलाड़ी (बालक/बालिका) पहुंच चुके हैं। बालक खिलाड़ीयो का आवासन स्थल अग्रसेन धर्मशाला भागलपुर तथा बालिका खिलाड़ियों का आवासन स्थल सैंडीस कंपाउंड स्थित खेल भवन–सह– व्यायामशाला भवन को बनाया गया है। बिहार राज्य खेल प्राधिकरण पटना के ओर से सभी खिलाड़ियों का आवासन एवम भोजन के निःशुल्क व्यवस्था की गई है। प्रतिभा खोज कार्यक्रम में योग्य खिलाड़ियों की प्रतिभा की जांच बिहार राज्य खेल प्राधिकरण पटना द्वारा प्रतिनियुक्त श्री सत्यजीत सहाय सचिव जिला बैडमिंटन संघ भागलपुर, श्रीमती आकांक्षा कुमारी राष्ट्रीय बैडमिंटन खिलाड़ी–सह– लिपिक बिहार राज्य खेल प्राधिकरण, मिथिलेश कुमार NIS कोच – सह – शारीरिक शिक्षक हाई स्कूल बभंगावा, संपूर्ण जोशी लिपिक सचिवालय कोषागार पटना जयंतो राज हाई स्कूल गौरीपुर समेत कुल 12 तकनीकी पदाधिकारियों को जिम्मेवारी दी गई है।प्रतिभा खोज कार्यक्रम के सफल संचालन हेतु आवासन समिति एवम भोजन समिति में मो0 नसर आलम, कुंदन कुमार, राजवर्धन कुमार, किरण कुमारी, पूजा कुमारी,ज्योति कुमारी,अभय कुमार मिश्रा सतीश चंद्र मृणाल किशोर एवम अमीर खान इत्यादि के द्वारा जिम्मेदारी पूर्वक कार्य किया जा रहा है।यह जानकारी जिला खेल पदाधिकारी जयनारायण कुमार के द्वारा दी जा रही है।

Read More»

thumbnail

नगर निगम भागलपुर। महापौर महोदया द्वारा नगर निगम क्षेत्र अंतर्गत .....

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 भागलपुर बिहार

शैलेन्द्र कुमार गुप्ता

महापौर,

नगर निगम भागलपुर। महापौर महोदया द्वारा नगर निगम क्षेत्र अंतर्गत


सफाई व्यवस्था हेतु औचक निरीक्षण किया जा रहा है। शहर में कचरा प्रबंधन को लेकर स्थिति काफी निराशाजनक पाई जा रही है, इसी संदर्भ में आज महापौर महोदया द्वारा NIT के तहत कार्य कर रहे दोनों सफाई एजेंसियों के संचालक को कार्यालय कक्ष में पुनः बुलाया गया एवं फोटो तथा वीडियो के माध्यम से शहर में विभिन्न जगहों पर पसरी गंदगियों से उन्हें अवगत कराया गया । बैठक के दौरान महापौर महोदया द्वारा एजेंसी के संचालक को सफाई व्यवस्था जल्द से जल्द सुदृढ़ करने हेतु उन्हें कठोर हिदायत देते हुए कहा कि आप अपने काम में जल्द से जल्द सुधार लाएं अन्यथा आपको मिले इस कार्य से निरस्त तो किया ही जाएगा तथा सुदृढ़ कार्य न कर पाने के कारण आपसे पेनल्टी भी ली जाएगी , इसलिए आप अपने सफाई कार्य में जितनी जल्दी हो सके सुधार लाएं ।

Read More»

    If you would like to receive our RSS updates via email, simply enter your email address below click subscribe.

INN NEWS NETWORK ख़बरें रफ़्तार से_ INN_न्यूज़ नेटवर्क ख़बरे रफ़्तार से आपका अपना वेब पोर्टल न्यूज़ आप हमसे जूडे रहे हर अपडेट आप तक । Entertainment , Bollywood & Politics , General न्यूज़ अगर आप में है जज्वा तोह आप भी हमारे न्यूज़ चेनेल से जूडे सकतें है । आप के पास भी अगर कोई न्यूज़ या ख़बर हो तोह हमे भेजे_ Events , Programs , विज्ञापन मीडीया PR शिप Etc . www.innnewsnetwork123@gmail.com पर Youtube Links _ https://www.youtube.com/channel/UCJel_QRnJTqrOIg6hXrn4qw https://www.youtube.com/@innn

© 2013 INN NEWS NETWORK . WP Theme-junkie converted by Bloggertheme9 Published..Blogger Templates
Blogger template. Proudly Powered by Blogger.
back to top