thumbnail

पूर्व रेलवे की क्षेत्रीय रेल हिंदी नट्योत्सव 2023 का आयोजन .....

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 पूर्व रेलवे की क्षेत्रीय रेल हिंदी नट्योत्सव 2023 का आयोजन


कोलकाता, 09 सितंबर,2023

 पूर्व रेलवे द्वारा क्षेत्रीय रेल हिंदी नाटक प्रतियोगिता 2023 का आयोजन डॉ बी.सी. रॉय प्रेक्षागृह, सियालदह में, 8 सितंबर 2023 को किया गया। इस नट्योत्सव की अध्यक्षता श्री अशोक महेश्वरी, मुख्य राजभाषा अधिकारी एवं प्रधान मुख्य सिग्नल एवं दूरसंचार इंजीनियर, पूर्व रेलवे ने किया।

इस नाट्य उत्सव में पूर्व रेलवे के विभिन्न कारखानों एवं मंडलों ने भाग लिया। जहां कांचरापाड़ा कारखाने की प्रस्तुति 'गधा बजार' थी वही लिलुआ कारखाना ने रवींद्रनाथ ठाकुर के लेखन पर आधारित 'शास्ति' की प्रस्तुति की। सियालदह मंडल ने 'जूता' का मंचन किया तो वही हावड़ा मंडल ने ताराशंकर बंधोपाध्याय की रचना पर आधारित 'नहीं' नाटक का मंचन किया। आसनसोल मंडल ने 'आदर्श भारतीय विवाह' का रंगारंग रुप से मंचन किया। कलाकारों ने अपने-अपने भूमिका को निभाते हुए सहज-सरल तरीके से उपस्थित दर्शकों के मन को छू लिया।

नाटक निर्णायक प्लावन वसु एवं सुशील कान्ति के निर्णय से सर्वश्रेष्ठ प्रथम नाटक, सर्वश्रेष्ठ द्वितीय नाटक, सर्वश्रेष्ठ निदेशक, सर्वश्रेष्ठ अभिनेता, सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री, सर्वश्रेष्ठ पटकथा आदि समेत कुल 11 वर्गों में पुरस्कार स्वरूप प्रमाण-पत्र एवं धनराशि पूर्व रेलवे के महाप्रबंधक श्री अमर प्रकाश त्रिवेदी द्वारा दिया गया।

पूर्व रेलवे के महाप्रबंधक श्री द्विवेदी के आशीर्वचन एवं उप महाप्रबंधक राजभाषा श्री पी.सी. डांग के आभार प्रदर्शन के साथ क्षेत्रीय रेलवे हिंदी नाट्य उत्सव का समापन किया गया।

Read More»

thumbnail

महाप्रबंधक/पूर्व रेलवे ने कांचरापाड़ा कार्यशाला का निरीक्षण किया .....

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 महाप्रबंधक/पूर्व रेलवे ने कांचरापाड़ा कार्यशाला का निरीक्षण किया


कोलकाता, 9 सितंबर, 2023:

पूर्व रेलवे के महाप्रबंधक श्री अमर प्रकाश द्विवेदी ने आज (09.09.2023) पूर्व रेलवे के कांचरापाड़ा कार्यशाला का निरीक्षण किया। 

उन्होंने विभिन्न दुकानों का निरीक्षण किया, कार्यशाला से संबंधित विभिन्न गतिविधि इकाइयों का उद्घाटन किया, पूर्वी रेलवे के मानव संसाधन विकास पहल के एक भाग के रूप में कार्यशाला में एचआरएमएस हेल्प डेस्क-सह-शिकायत केंद्र का उद्घाटन किया। 

श्री गौतम दत्ता, प्रधान मुख्य यांत्रिक इंजीनियर/पूर्वी रेलवे, श्री वीर भद्र विश्वकर्मा, प्रधान मुख्य विद्युत इंजीनियर/पूर्वी रेलवे और श्री सुभाष चंद्रा, मुख्य कार्यशाला प्रबंधक, कांचरापाड़ा और पूर्वी रेलवे मुख्यालय के अन्य प्रमुख अधिकारी और कांचरापाड़ा कार्यशाला के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे 

जीएम के निरीक्षण के दौरान

महाप्रबंधक ने लोको टेस्टिंग शेड का निरीक्षण किया, एक नवीनीकृत इलेक्ट्रिक लोको को हरी झंडी दिखाई। 

इसके बाद पूर्व रेलवे के महाप्रबंधक श्री अमर प्रकाश द्विवेदी ने इलेक्ट्रिक लोको पीओएच शॉप, ट्रैक्शन मोटर शॉप, लोको व्हील शॉप, कन्वेंशनल बॉडी रिपेयरिंग शॉप और अन्य शॉप फ्लोर का गहन निरीक्षण किया। 

निरीक्षण के दौरान महाप्रबंधक ने उद्घाटन भी किया।

Read More»

thumbnail

चेहल्लुम त्यौहार मनाया गया जिस कर्म में 9 मोहल्ले के अखाड़े निकल गए इस अखाड़े में .....

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 

आज दिनांक 8 सितंबर 2023 को चेहल्लुम त्यौहार मनाया गया जिस कर्म में 9 मोहल्ले के अखाड़े निकल गए इस अखाड़े में


मोजाहिदपुर थाना के अंतर्गत हुसैनपुर मोहल्ला मुजाहिदपुर पूरब ओला बदर आलमपुर और कई एम बात के अखाड़े निकले गए जबकि इशक चक थाना के अंतर्गत भीखनपुर इस्लामनगर लालूचक और इसाकचक मोहल्ले के अखाड़े निकल गए जबकि बरारी थाना के अंतर्गत बड़ी खंजरपुर की अखाड़े निकल गए औद्योगिक प्रक्षेग थाना के अंतर्गत गोपालपुर मोहल्ले के अखाड़े निकल गए कुल 9 अखाड़े निकले गए इसी कर्म में सेंट्रल मोहर्रम कमेटी द्वारा सभी अखाड़े के खलीफा को मंच पर सम्मानित किया गया साथ ही दुर्गा पूजा काली पूजा विषहरी पूजा के पदाधिकारी को भी सम्मानित किया गया मंच पर उपस्थित संयोजक डॉक्टर प्रोफेसर फारूक अली कार्यकारी संयोजक वर्दी खान सह संयोजक महबूब आलम मोहम्मद तकी अहमद जावेद मिंटू कलाकार जिनी हमीदी सैयद जिया उल हक मोहम्मद काबुल अनी खान मोहम्मद इम्तियाज दुर्गा पूजा समिति के अध्यक्ष सोनू घोष भोला मंडल विनय सिंह भगवान यादव रेणु देवी इत्यादि मौजूद है।

Read More»

thumbnail

मालदा डिवीजन बारह लंबी मालगाड़ियाँ "चीता" संचालित करता है .....

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 ईआर/मालदा डिवीजन

शैलेन्द्र कुमार गुप्ता:08.09.2023

मालदा डिवीजन बारह लंबी मालगाड़ियाँ "चीता" संचालित करता है*


माल ढुलाई को बढ़ावा देने और ट्रेनों की आवाजाही में तेजी लाने के उद्देश्य से मालदा डिवीजन ने 12 लॉन्ग हॉल ट्रेनें संचालित कीं।

अगस्त महीने में, मालदा डिवीजन ने मालदा डिवीजन से बारह (12) लंबी दूरी की मालगाड़ियाँ "चीता" शुरू करने की एक महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल की है। 

लंबी दूरी की ट्रेनों के चलने से व्यस्त खंडों में भीड़ कम करने में मदद मिलेगी जिससे थ्रूपुट में वृद्धि होगी।

आमतौर पर, लंबी दूरी की ट्रेनों को दो रेक को जोड़कर चलाया जाता है। एक मानक बोगी से ढकी मालगाड़ी में 42 वैगन होते हैं। घटक ट्रेनें खाली या भरी हुई हो सकती हैं। 

लंबी दूरी की रेलगाड़ियाँ मालगाड़ियों की सामान्य संरचना से दोगुनी या कई गुना लंबी होती हैं। ये लंबी दूरी की ट्रेनें महत्वपूर्ण खंडों में क्षमता की कमी की समस्या का बहुत प्रभावी समाधान प्रदान करती हैं और खंड के लिए ट्रेनों की संख्या में कमी के परिणामस्वरूप रोलिंग स्टॉक की गति में वृद्धि करेगी। 

इन बारह लंबी दूरी की ट्रेनों का संचालन मालदा डिवीजन द्वारा किया गया और फिर हावड़ा डिवीजन को सौंप दिया गया।

Read More»

thumbnail

भीषण गर्मी में अस्पताल के बाहर नवजात शिशु को लेकर बैठी प्रसूता .....

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 सुल्तानगंज भागलपुर बिहार

शैलेन्द्र कुमार गुप्ता


भीषण गर्मी में अस्पताल के बाहर नवजात शिशु को लेकर बैठी प्रसूता 



 सुल्तानगंज रेफरल अस्पताल में रविवार की देर रात प्रसूता वार्ड की बिजली घंटों कटी रही। इसके बावजूद अस्पताल कर्मियों द्वारा जेनरेटर नहीं चलाने पर गर्मी से बेहाल मरीजों व परिजनों ने अस्पताल परिसर में जमकर हंगामा किया।


मिली जानकारी के अनुसार घंटों बिजली चली जाने के कारण प्रसूता वार्ड में भीषण गर्मी से कई प्रसूताओं की तबीयत अचानक बिगड़ने लगी। प्रसूता की तबीयत बिगड़ने की सूचना परिजनों को मिलते ही परिजनों ने मरीजों को वार्ड से निकाल कर अस्पताल परिसर में खुले आसमान के नीचे लिटाया। अस्पताल कर्मियों से घंटों जेनरेटर चलाने की मांग को लेकर हंगामा किया। लेकिन कर्मियों ने जनरेटर नहीं चलाया। असियाचक गांव निवासी पूनम देवी, साजी देवी, कमरगंज निवासी ललिता देवी, अकबरनगर श्रीरामपुर निवासी सुमन देवी आदि मरीजों ने बताया कि इस भीषण गर्मी में मरीजों को कोई सुविधा उपलब्ध नहीं कराई जाती है। वार्ड में मरीजों के अनुसार

रेफरल अस्पताल के प्रसूता वार्ड में रविवार रात घंटों बिजली कटी रही

• भीषण गर्मी के कारण कई प्रसूता की तबीयत अचानक बिगड़ने लगी

रेफरल अस्पताल में नया ट्रांसफार्मर लगने से वोल्टेज स्टेब्लिश नहीं हो रही है जिसके कारण चार दिन पूर्व प्रसूता वार्ड का पंखा जल गया था उसे मिस्त्री द्वारा दुरुस्त कराके लगवाया गया लेकिन अधिक गर्मी होने के कारण वह पुन: जल गया। रविवार को कुल 15 पंखे की खरीदारी की गई है जो सोमवार की सुबह 11:00 बजे तक लग जाएगी।

-डॉ. कुंदन भाई पटेल, अस्पताल प्रभारी

पर्याप्त संख्या में पंखा भी नहीं लगा है। जो भी पंखा लगा है वह स्पीड में नहीं चलता है।

गर्मी से कई महिला मरीजों की हालत बिगड़ने लगी है। परिजनों ने वार्ड से बाहर निकाल कर खुले आसमान के नीचे मरीजों के साथ शरण लिया है। मरीजों के द्वारा हंगामा की जानकारी मिलने पर डॉक्टर मौके पर पहुंचकर मरीजों को समझा-बुझाकर मामला शांत कराया।

Read More»

thumbnail

भागलपुर में विद्या लाइब्रेरी के तीसरे ब्रांच का हुआ उद्घाटन ....

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 भागलपुर में विद्या लाइब्रेरी के तीसरे ब्रांच का हुआ उद्घाटन


भागलपुर। जिले में विद्या लाइब्रेरी के तीसरी शाखा का भव्य उद्घाटन हो गया है इस उद्घाटन में जदयू भागलपुर शाखा के प्रवक्ता सह मीडिया प्रभारी शिशुपाल भारती ने नारियल फोड़कर और फीता काटकर इस विद्या लाइब्रेरी के तीसरे ब्रांच का उद्घाटन किया वही कार्यक्रम के दौरान ओमप्रकाश चौटाला रोहित कुमार संतोष कुमार के अलावे दर्जनों लोग शामिल थे।विद्या लाइब्रेरी के निर्देशक प्रीतम कुमार ने बताया कि भागलपुर में हमें छात्रों का प्यार मिल रहा है जिसके चलते मैंने शुरुआत में एक ब्रांच शुरू की थी। उसके बाद दूसरा ब्रांच और आज तीसरा ब्रांच प्रारंभ हो गया है। जिसका आज विधिवत उद्घाटन भी कर लिया गया है। इस लाइब्रेरी में बच्चे कम पैसे में ज्यादा गुण अर्जित कर सकते हैं क्योंकि यहां शांतिपूर्ण माहौल है अत्याधुनिक सुविधाओं से यह लाइब्रेरी लैस है। वही मुख्य अतिथि के रूप में आए शिशुपाल भारती ने भी इस लाइब्रेरी की काफी सराहना की और कहा भागलपुर में छात्रों के लिए ऐसे लाइब्रेरी की काफी जरूरत थी।

Read More»

thumbnail

जिलाधिकारी के आदेश अनुसार 5076 लीटर शराब को नवगछिया थाने में किया गया विनस्ट ....

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 जि


लाधिकारी के आदेश अनुसार 5076 लीटर शराब को नवगछिया थाने में किया गया विनस्ट

बिहार में शराब पर पूर्ण रूपेण पाबंदी है लेकिन भागलपुर व भागलपुर के आसपास के क्षेत्र में अवैध रूप से शराब की तस्करी अभी भी जारी है जिसको लेकर भागलपुर जिले की प्रशासन मुस्तादी दिखाते हुए शराब की खेत को कई जगह से पकड़ कर थाने में एकत्रित करती है और उसे एक साथ विनष्ट करती है इस बाबत आज भागलपुर के नवगछिया थाने में भी जिलाधिकारी एवं प्रशासनिक अधिकारियों के आदेश अनुसार 5076 लीटर शराब को विनष्ट किया गया यह नवगछिया अंतर्गत विभिन्न थानों से पकड़ा गया था अवैध रूप से बरामद शराब को नवगछिया थाने मैं आज थाना अध्यक्ष एवं कई पदाधिकारी के सामने विनष्ट कर दिया गया।

Read More»

thumbnail

मोर्नेयाहरेंद्रनाथ स्मृति गोल्ड कप 2023 में तीन दिवसीय फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया .....

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 मोर्नेयाहरेंद्रनाथ स्मृति गोल्ड कप 2023 में तीन दिवसीय फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया


पश्चिम बंगाल: खेल की शुरुआत में तृणमूल कांग्रेस नेता विश्वनाथ किन्नर ने दीप जलाकर खेल की शुरुआत की. हालांकि, अतिथि के रूप में तृणमूल कांग्रेस नेता विश्वनाथ किन्नर, क्लब अध्यक्ष देबब्रत रॉय, क्लब संगठन प्रमुख कपिल देव कोंगर और अन्य भी मौजूद थे। खेल मंच का नेतृत्व तृणमूल कांग्रेस नेता बिस्वनाथ किन्नर ने किया. उन्होंने कहा कि हर साल की तरह इस साल भी यह क्लब तीन दिवसीय 16 टीम फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन कर रहा है. हालाँकि, यदि खेल तीन दिनों तक जारी रहता है, तो मोर्निया हरेंद्रनाथ स्मृति गोल्ड कप अंतिम टूर्नामेंट में उभरने वाली दो टीमों में से अंतिम प्रतिभागी को प्रस्तुत किया जाएगा। इसके अलावा उन्होंने यह भी कहा कि हर साल खेल शांतिपूर्ण तरीके से खेला जाता रहा है और मुझे उम्मीद है कि इस बार भी सभी टीमों के खिलाड़ी शांतिपूर्वक खेलकर लोगों का दिल जीतेंगे. क्षेत्र के आम लोगों ने क्लब की ओर से वार्षिक फुटबॉल टूर्नामेंट के आयोजन के लिए क्लब अधिकारियों को बधाई दी। संयोगवश, हर साल की तरह इस साल भी मोर्निया हरेंद्र नाथ स्मृति गोल्ड कप ने तीन दिवसीय फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया है।

Read More»

thumbnail

गांधी शांति प्रतिष्ठान की ओर से आयोजित गांधी जयंती प्रतियोगिता में बड़ी संख्या में छात्रों के भाग लेने की संभावना.....

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 

गांधी शांति प्रतिष्ठान की ओर से आयोजित गांधी जयंती प्रतियोगिता में बड़ी संख्या में छात्रों के भाग लेने की संभावना है। प्रतियोगिता प्रभारी संजय कुमार ने बताया कि प्रतियोगिता में भागीदारी हेतु शहर और ग्रामीण क्षेत्र के 75 सरकारी और गैर सरकारी स्कूलों को सूचना भेजी गई है। कुछ स्कूलों का सहमति पत्र और प्रतिभागी सूची पत्र भी प्राप्त हो चुका है। ज्ञात हो कि प्रत्येक वर्ष की तरह इस वर्ष भी गांधी जयंती प्रतियोगिता 11 सितंबर से शुरू होकर 15 सितंबर तक चलेगा। जिसमें भाषण, लेख, चित्रकला, गीत और क्विज प्रतियोगिता होगी। सभी प्रतियोगिताएं गांधी जी के विचारों पर केंद्रित है, इसीलिए सभी विद्यालय के प्राचार्य जिससे निवेदन किया गया है की प्रतिभागी छात्रों की सूची दिनांक 9 सितंबर 2023 तक गांधी शांति प्रतिष्ठान केंद्र जयप्रभापथ कजवलीचक भागलपुर में अपराह्न 5:00 बजे तक अवश्य ही जमा करने की कृपा करेंगे। प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी छात्रों को प्रमाण पत्र और विजेता छात्रों को पुरस्कार और प्रमाण पत्र प्रदान दिए जाएंगे कार्यक्रम के आयोजन व्यवस्था में केंद्र के सचिव वासुदेव भाई, अध्यक्ष प्रकाशचंद्र गुप्ता, उपाध्यक्ष एनुल होदा, मोहम्मद तकी अहमद जावेद, गौतम कुमार, कुमार संतोष , अनीता शर्मा ,डॉक्टर जयंत जलद आदि लगे हुए हैं।

संजय कुमार

Read More»

thumbnail

जिलाधिकारी कि अध्यक्षता में शिक्षा विभाग संबंधित समीक्षात्मक बैठक का आयोजन किया गया। आज आयोजित बैठक में .....

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 जिलाधिकारी कि अध्यक्षता में शिक्षा विभाग संबंधित समीक्षात्मक बैठक का आयोजन किया गया। आज आयोजित बैठक में विगत में विभिन्न अवसरों पर आयोजित बैठकों में दिये गये निदेशों के अनुपालन की समीक्षा की गई एवं अयोचित दिशा निदेश दिये गये। समीक्षा के क्रम में यह तथ्य उभर कर सामने आया कि लगभग 76 प्रतिशत विद्यालयों में छात्रों की उपस्थिति 50 प्रतिशत से 75 प्रतिशत के बीच है। जबकि लगभग 10 प्रतिशत विद्यालयों में छात्रों की उपस्थिति 75 प्रतिशत से अधिक है एवं लगभग 14 प्रतिशत विद्यालयो में छात्र की उपस्थिति 75 प्रतिशत है। निदेश दिया गया कि सभी विद्यलायों में न्यूनतम् 75 प्रतिशत या उससे अधिक उपस्थिति सुनिश्चित करने की दिशा में लगातार ठोस प्रयास किया जाय। विद्यालय निरीक्षण के क्रम में परिलक्षित त्रुटियों के निवारण हेतु अविलम्ब यथोचित कार्रवाई की जाय। सभी विद्यालयों में अनुशासित वातावरण में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रबंधन, मूल भुत सुविधाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने की दिशा में लगातार ठोस कार्रवाई हेतु निदेशित किया गया है। समीक्षा के क्रम में जानकारी दी गई कि वर्तमान में कस्तुरबा गांधी बालिका विद्यालय में 2800 के विरूद्ध 2650 छात्राएं नामांकित है। निदेश दिया गया कि नामांकन के संदर्भ में शेष लक्ष्य को यथाशीघ्र प्राप्त करने की दिशा में अविलंब यथोचित कार्रवाई की जाय। बैठक में एम.डी.एम. संचालन की अद्यतन स्थिति की प्रखंडवार विस्तृत समीक्षा की गई।योजना के गुणवतापूर्ण,निर्बाध संचालन हेतु सतत ठोस कारवाई का निदेश दिया गया है।जिला कार्यक्रम पदाधिकारी, जिला शिक्षा पदाधिकारी नियमित रूप से इसकी समीक्षा करेंगे एवं योजना के सुचारु संचालन हेतु आवश्यक कारवाई करेंगे। बैठक में उप विकास आयुक्त, सहायक समाहर्त्ता, अपर समाहर्त्ता, जिला शिक्षा पदाधिकारी सहित अन्य संबंधित उपस्थित थे।

Read More»

thumbnail

जिला राष्ट्रीय जनता दल भागलपुर आज दिनांक 08 सितम्बर 2023 दिन शुक्रवार को। प्रदेश नेतृत्व के .....

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 जिला राष्ट्रीय जनता दल भागलपुर आज दिनांक 08 सितम्बर 2023 दिन शुक्रवार को।

प्रदेश नेतृत्व के निर्देशानुसार भागलपुर जिला के सभी बूथों पर बूथ कमिटी में दो महिला एवं दो युवा को जोड़ने एवं सभी बूथों पर बी एल ए की सूची तैयार करने को लेकर भागलपुर जिला के सभी प्रखंड अध्यक्ष गण, राष्ट्रीय जनता दल जिला अध्यक्ष चंद्रशेखर प्रसाद यादव जी के आवास कार्यालय से मतदाता सूची प्राप्त करें।

ताकि बूथ संधारण में मतदाता सूची से अवैध वोटर को हटाया जा सके और नए वोटर को मतदाता सूची में नाम जोड़ा जा सके।

 चंद्रशेखर प्रसाद यादव,जिला अध्यक्ष,राष्ट्रीय जनता दल

 भागलपुर।

Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 भागलपुर के नवगछिया स्थिति ढोलबज्जा गांव में आयोजित भव्य श्री कृष्ण जन्माष्टमी मेले में हम शामिल हुए। इस अवसर पर वहां मिले सम्मान से अभिभूत हूं, जिसके लिए सबों का दिल से आभार। भगवान श्री कृष्ण स्वयं में पूर्ण हैं। उनकी लीलाएँ अपरम्पार हैं, वे ज्ञान का स्रोत हैं। द्वारिकाधीश हैं। उनसे बड़ा न कोई प्रेमी हुआ और न ही उपदेशक। वे इस सकल सृष्टि के पालनहार हैं। अपनी बालपन में रोचक कहानियों से सभी को रिझाने वाले नन्द के लाल के जन्मोत्सव पर दही हांडी की हार्दिक शुभकामनाएं।


Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 दु


र्गापुर स्टेशन पर दो नए एस्केलेटर का उद्घाटन

पूर्वांचल एक्सप्रेस के नये स्टॉपेज की शुरूआत

 पानागढ़ स्टेशन पर

 कोलकाता, 07 सितंबर, 2023:

 श्री एस.एस. अहलूवालिया, माननीय संसद सदस्य ने श्री लक्ष्मण चंद्र घोरुई माननीय विधायक की उपस्थिति में दुर्गापुर स्टेशन पर दो नवनिर्मित एस्केलेटर का उद्घाटन किया। 

माननीय सांसद ने आज (07.09.2023) पानागढ़ स्टेशन पर अपने नए स्टॉपेज से 15047/15048 कोलकाता-गोरखपुर-कोलकाता पूर्वांचल एक्सप्रेस को भी हरी झंडी दिखाई। 

पानागढ़ में पूर्वांचल एक्सप्रेस के नए स्टॉपेज की शुरुआत और दुर्गापुर में दो नए एस्केलेटर के चालू होने से यात्रियों की सुविधा और आवाजाही में सुविधा बढ़ेगी। 

इस अवसर पर पूर्व रेलवे के आसनसोल मंडल के मंडल रेल प्रबंधक श्री चेतना नंद सिंह भी उपस्थित थे।

श्री एस.एस. अहलूवालिया, माननीय सांसद ने सबसे पहले पंच प्राण की शपथ दिलाई और दुर्गापुर क्षेत्र के आसपास विभिन्न रेलवे परियोजनाओं के बारे में बताया और दुर्गापुर स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 3 और प्लेटफार्म नंबर 4 पर स्थापित दो नए एस्केलेटर का उद्घाटन किया। 

माननीय सांसद ने कहा कि यात्रियों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए रेलवे स्टेशनों पर एस्केलेटर उपलब्ध कराए जा रहे हैं

Read More»

    If you would like to receive our RSS updates via email, simply enter your email address below click subscribe.

INN NEWS NETWORK ख़बरें रफ़्तार से_ INN_न्यूज़ नेटवर्क ख़बरे रफ़्तार से आपका अपना वेब पोर्टल न्यूज़ आप हमसे जूडे रहे हर अपडेट आप तक । Entertainment , Bollywood & Politics , General न्यूज़ अगर आप में है जज्वा तोह आप भी हमारे न्यूज़ चेनेल से जूडे सकतें है । आप के पास भी अगर कोई न्यूज़ या ख़बर हो तोह हमे भेजे_ Events , Programs , विज्ञापन मीडीया PR शिप Etc . www.innnewsnetwork123@gmail.com पर Youtube Links _ https://www.youtube.com/channel/UCJel_QRnJTqrOIg6hXrn4qw https://www.youtube.com/@innn

© 2013 INN NEWS NETWORK . WP Theme-junkie converted by Bloggertheme9 Published..Blogger Templates
Blogger template. Proudly Powered by Blogger.
back to top