सुल्तानगंज भागलपुर बिहार
शैलेन्द्र कुमार गुप्ता
भीषण गर्मी में अस्पताल के बाहर नवजात शिशु को लेकर बैठी प्रसूता
सुल्तानगंज रेफरल अस्पताल में रविवार की देर रात प्रसूता वार्ड की बिजली घंटों कटी रही। इसके बावजूद अस्पताल कर्मियों द्वारा जेनरेटर नहीं चलाने पर गर्मी से बेहाल मरीजों व परिजनों ने अस्पताल परिसर में जमकर हंगामा किया।
मिली जानकारी के अनुसार घंटों बिजली चली जाने के कारण प्रसूता वार्ड में भीषण गर्मी से कई प्रसूताओं की तबीयत अचानक बिगड़ने लगी। प्रसूता की तबीयत बिगड़ने की सूचना परिजनों को मिलते ही परिजनों ने मरीजों को वार्ड से निकाल कर अस्पताल परिसर में खुले आसमान के नीचे लिटाया। अस्पताल कर्मियों से घंटों जेनरेटर चलाने की मांग को लेकर हंगामा किया। लेकिन कर्मियों ने जनरेटर नहीं चलाया। असियाचक गांव निवासी पूनम देवी, साजी देवी, कमरगंज निवासी ललिता देवी, अकबरनगर श्रीरामपुर निवासी सुमन देवी आदि मरीजों ने बताया कि इस भीषण गर्मी में मरीजों को कोई सुविधा उपलब्ध नहीं कराई जाती है। वार्ड में मरीजों के अनुसार
रेफरल अस्पताल के प्रसूता वार्ड में रविवार रात घंटों बिजली कटी रही
• भीषण गर्मी के कारण कई प्रसूता की तबीयत अचानक बिगड़ने लगी
रेफरल अस्पताल में नया ट्रांसफार्मर लगने से वोल्टेज स्टेब्लिश नहीं हो रही है जिसके कारण चार दिन पूर्व प्रसूता वार्ड का पंखा जल गया था उसे मिस्त्री द्वारा दुरुस्त कराके लगवाया गया लेकिन अधिक गर्मी होने के कारण वह पुन: जल गया। रविवार को कुल 15 पंखे की खरीदारी की गई है जो सोमवार की सुबह 11:00 बजे तक लग जाएगी।
-डॉ. कुंदन भाई पटेल, अस्पताल प्रभारी
पर्याप्त संख्या में पंखा भी नहीं लगा है। जो भी पंखा लगा है वह स्पीड में नहीं चलता है।
गर्मी से कई महिला मरीजों की हालत बिगड़ने लगी है। परिजनों ने वार्ड से बाहर निकाल कर खुले आसमान के नीचे मरीजों के साथ शरण लिया है। मरीजों के द्वारा हंगामा की जानकारी मिलने पर डॉक्टर मौके पर पहुंचकर मरीजों को समझा-बुझाकर मामला शांत कराया।


0 comments: