भागलपुर के नवगछिया स्थिति ढोलबज्जा गांव में आयोजित भव्य श्री कृष्ण जन्माष्टमी मेले में हम शामिल हुए। इस अवसर पर वहां मिले सम्मान से अभिभूत हूं, जिसके लिए सबों का दिल से आभार। भगवान श्री कृष्ण स्वयं में पूर्ण हैं। उनकी लीलाएँ अपरम्पार हैं, वे ज्ञान का स्रोत हैं। द्वारिकाधीश हैं। उनसे बड़ा न कोई प्रेमी हुआ और न ही उपदेशक। वे इस सकल सृष्टि के पालनहार हैं। अपनी बालपन में रोचक कहानियों से सभी को रिझाने वाले नन्द के लाल के जन्मोत्सव पर दही हांडी की हार्दिक शुभकामनाएं।


0 comments: