भागलपुर में विद्या लाइब्रेरी के तीसरे ब्रांच का हुआ उद्घाटन
भागलपुर। जिले में विद्या लाइब्रेरी के तीसरी शाखा का भव्य उद्घाटन हो गया है इस उद्घाटन में जदयू भागलपुर शाखा के प्रवक्ता सह मीडिया प्रभारी शिशुपाल भारती ने नारियल फोड़कर और फीता काटकर इस विद्या लाइब्रेरी के तीसरे ब्रांच का उद्घाटन किया वही कार्यक्रम के दौरान ओमप्रकाश चौटाला रोहित कुमार संतोष कुमार के अलावे दर्जनों लोग शामिल थे।विद्या लाइब्रेरी के निर्देशक प्रीतम कुमार ने बताया कि भागलपुर में हमें छात्रों का प्यार मिल रहा है जिसके चलते मैंने शुरुआत में एक ब्रांच शुरू की थी। उसके बाद दूसरा ब्रांच और आज तीसरा ब्रांच प्रारंभ हो गया है। जिसका आज विधिवत उद्घाटन भी कर लिया गया है। इस लाइब्रेरी में बच्चे कम पैसे में ज्यादा गुण अर्जित कर सकते हैं क्योंकि यहां शांतिपूर्ण माहौल है अत्याधुनिक सुविधाओं से यह लाइब्रेरी लैस है। वही मुख्य अतिथि के रूप में आए शिशुपाल भारती ने भी इस लाइब्रेरी की काफी सराहना की और कहा भागलपुर में छात्रों के लिए ऐसे लाइब्रेरी की काफी जरूरत थी।


0 comments: