आज दिनांक 8 सितंबर 2023 को चेहल्लुम त्यौहार मनाया गया जिस कर्म में 9 मोहल्ले के अखाड़े निकल गए इस अखाड़े में
मोजाहिदपुर थाना के अंतर्गत हुसैनपुर मोहल्ला मुजाहिदपुर पूरब ओला बदर आलमपुर और कई एम बात के अखाड़े निकले गए जबकि इशक चक थाना के अंतर्गत भीखनपुर इस्लामनगर लालूचक और इसाकचक मोहल्ले के अखाड़े निकल गए जबकि बरारी थाना के अंतर्गत बड़ी खंजरपुर की अखाड़े निकल गए औद्योगिक प्रक्षेग थाना के अंतर्गत गोपालपुर मोहल्ले के अखाड़े निकल गए कुल 9 अखाड़े निकले गए इसी कर्म में सेंट्रल मोहर्रम कमेटी द्वारा सभी अखाड़े के खलीफा को मंच पर सम्मानित किया गया साथ ही दुर्गा पूजा काली पूजा विषहरी पूजा के पदाधिकारी को भी सम्मानित किया गया मंच पर उपस्थित संयोजक डॉक्टर प्रोफेसर फारूक अली कार्यकारी संयोजक वर्दी खान सह संयोजक महबूब आलम मोहम्मद तकी अहमद जावेद मिंटू कलाकार जिनी हमीदी सैयद जिया उल हक मोहम्मद काबुल अनी खान मोहम्मद इम्तियाज दुर्गा पूजा समिति के अध्यक्ष सोनू घोष भोला मंडल विनय सिंह भगवान यादव रेणु देवी इत्यादि मौजूद है।


0 comments: