thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments


युवाओं के विकास से ही होगा देश का विकास : राजू दानवीर*


*कहा - राजनीतिक लोगों के स्वार्थ साधने का साधन ना बनें युवा*


*भागलपुर में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ पांचवां जन अधिकार युवा संवाद*


भागलपुर, 6 सितंबर 2023 : जन अधिकार युवा परिषद का राज्यस्तरीय प्रमंडलीय ''जन अधिकार युवा संवाद'' आज भागलपुर प्रमंडल के भागलपुर में तिलकामांझी स्थित वृंदावन हॉल में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ, जिसमें जन अधिकार युवा परिषद के प्रदेश अध्यक्ष राजू दानवीर मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने युवाओं को उनके हक और अधिकार से अवगत कराते हुए उनमें जोश भरा और कहा कि युवाओं के विकास के बिना देश या प्रदेश का विकास संभव नहीं है। चिर काल से ही युवा बदलाव के संवाहक रहे हैं। उन्होंने कहा कि सिल्क नगरी भागलपुर के युवाओं में भी असीम क्षमताएं और संभावनाएं हैं लेकिन नेताओं और राजनीतिक दलों ने उनकी ऊर्जा का इस्तेमाल सिर्फ अपनी स्वार्थ सिद्धि के लिए किया है जिससे आज युवाओं को बचाने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि अब भागलपुर के युवाओं को अपने हक और अधिकार के लिए सजग होकर अपने हक और अधिकार के प्रति सजग होना होगा। 


 राजू दानवीर ने युवा संवाद के तहत भागलपुर और बांका जिले से आए हजारों की संख्या में युवाओं से संवाद के दौरान कहा कि युवा शक्ति देश और समाज की रीढ़ होती है। युवा देश और समाज को नए शिखर पर ले जाते हैं। युवा देश का वर्तमान हैं, तो भूतकाल और भविष्य के सेतु भी हैं। युवा देश और समाज के जीवन मूल्यों के प्रतीक हैं। युवा गहन ऊर्जा और उच्च महत्वाकांक्षाओं से भरे हुए होते हैं। उनकी आंखों में भविष्य के इंद्रधनुषी स्वप्न होते हैं। समाज को बेहतर बनाने और राष्ट्र के निर्माण में सर्वाधिक योगदान युवाओं का ही होता है। सिल्क सिटी भागलपुर समेत प्रदेश के युवाओं को भी इस बात को समझना होगा और अपने हक और अधिकार के लिए आवाज बुलंद करना होगा। आने वाला वक्त युवाओं के लिए बेहद उपयुक्त है जहां युवा अपनी भागीदारी और हक के लिए मजबूत इरादों के साथ आगे बढ़े।


दानवीर ने कहा कि देश के लिए 2024 का चुनाव महत्वपूर्ण है इसमें युवाओं की भागीदारी भी उतनी ही महत्वपूर्ण है। प्रधानमंत्री युवाओं के सामने गोल मटोल बातें करते हैं। केंद्र की मोदी सरकार झूठ बोलने में अव्वल है और वह युवाओं को जाति, धर्म और झूठे राष्ट्रवाद के नाम पर गुमराह कर नफरत फैलाने का काम कर रही है। आज युवाओं को देश के नाम पर भी गुमराह कर रहे हैं। यह हम युवाओं को समझना होगा कि भारत का संविधान यानी कॉन्स्टिट्यूशन ऑफ़ इंडिया में कोई भेदभाव नहीं है फिर भी एक राजनीतिक गठबंधन को नीचा दिखाने के लिए देश के प्रधानमंत्री समेत उनके दल के सभी नेता संविधान में वर्णित इंडिया यानी भारत को दुनिया भर में शर्मसार कर रहे हैं। हम युवाओं को इस चीज को समझना होगा कि किस तरह मौजूदा सरकार देश के संविधान के साथ खिलवाड़ कर रही है जो युवाओं को उनके हक और अधिकार के प्रति मजबूती प्रदान करती है।


आज तक देश की तमाम सरकारों और नेताओं ने युवाओं के साथ सिर्फ और सिर्फ धोखा ही किया है। युवाओं को सब्जबाग दिखाकर उनके साथ छल किया और उनका इस्तेमाल अपने फायदे के लिए किया लेकिन जन अधिकार पार्टी और श्री पप्पू यादव जी ने युवाओं में विश्वास जताते हुए युवाओं के साथ मिलकर संघर्ष की राह को चुना है क्योंकि युवा ही है जो हर क्रांति और हर बदलाव के वाहक होते हैं। दानवीर ने कहा कि पूर्व सांसद श्री पप्पू यादव जी देश के एकमात्र ऐसे नेता हैं जिन्होंने हमेशा युवाओं को तरजीह दी है। उन्होंने कहा है कि युवा ही देश के भविष्य हैं और बदलाव भी वही ला सकते हैं। 


आपको बता दें कि जन अधिकार युवा संवाद के दौरान राजू दानवीर ने पंचायत स्तर तक संगठन को मजबूत करने के लिए युवाओं में जोश भरा। उन्होंने कहा कि समाज में तेजी से आ रहे बदलाव के प्रति बड़ी संख्या में युवाओं का नजरिया शार्टकट की बजाय कर्म और श्रम के माध्यम से सफलता प्राप्त करने की ओर होता जा रहा है। बता दें कि मगध, मुंगेर, पूर्णिया और कोसी प्रमंडल में युवा संवाद की सफलता के बाद भागलपुर प्रमंडल इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

इस मौके पर ओम प्रकाश यादव, मृत्युंजय पाठक उर्फ पहाड़ी बाबा, नीरज यादव, राजनीति यादव, जय प्रकाश यादव, अमित कुमार, गौरव कुमार, अजीत कुमार गौतम कुमार, श्री कांत कुमार, सिकंदर् यादव, एवं सैकड़ों पार्टी के साथी मौजूद रहे।

Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 मोदी सरकार संविधान से इंडिया नाम हटाने की प्रयास को कांग्रेस इंटक ने किया विरोध

______________________

इंडिया नहीं,भारत के राष्ट्रपति 

 सरकार ने बदल डाला देश का नाम: ओम प्रकाश

__________________

कांग्रेस इंटक के सदस्यों ने प्रदेश अध्यक्ष ओम प्रकाश उपाध्याय के नेतृत्व में बुधवार को स्थानीय पार्क में मोदी सरकार संविधान से इंडिया नाम हटाने का जोरदार विरोध किया। कांग्रेसियों ने कहा- बाबा साहब भीमराव अंबेडकर जी का अपमान भारत के संविधान का अपमान कतई देश की जनता बर्दाश्त नहीं करेगी। प्रदेश अध्यक्ष ओम प्रकाश उपाध्याय ने कहा- यह सरकार बाबा भीमराव अंबेडकर से इतना क्यों नफरत करती है?बाबा साहब द्वारा तैयार किए गए संविधान के मुताबिक INDIA, that is Bharat.लेकिन बीजेपी सरकार और आरएसएस संविधान बदलना चाहती है। मालूम हो राष्ट्रपति भवन की ओर से जी-20 डिनर के आमंत्रण में मेजबान के तौर पर प्रेसिडेंट ऑफ इंडिया की जगह प्रेसिडेंट ऑफ भारत लिखा है। कांग्रेस नेता ने कहा कि यह संविधान के खिलाफ है। आर्टिकल वन में लिखा है इंडिया यानी भारत राज्यों का समूह है। उन्होंने आरोप लगाया कि मोदी सरकार संविधान से इंडिया शब्द हटाना चाहती है। देश की आजादी के आंदोलन में बीजेपी वालों ने एक नाखून तक नहीं कटाया।अब वे बाबा साहब के द्वारा बनाए संविधान को हटाना चाहते हैं। बीजेपी आरएसएस चाहे जितनी कोशिश कर ले,वे सफल नहीं हो पाएंगे। उन्होंने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा- क्या इंडिया नाम हटाने की आड मे मोदी जी एक और नोटबंदी करना चाहते हैं,क्योंकि हमारे नोटों में तो रिजर्व बैंक आफ इंडिया लिखा हुआ है।ISRO, IIT, IIM, SBI, IPS, IAS, किस-किस को नाम हटाएंगे।सारा खेल आरएसएस का शुरू किया हुआ है। आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत पर निशाना चाहते हुए कांग्रेस नेता ने कहा- आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत जी पहले कह चुके हैं इंडिया नाम पूरी तरह से हटना चाहिए।मोदी जी चाहे जितनी भी मर्जी कोशिश कर ले, देश की जनता बाबा साहब के लिखे इंडिया नाम से मोहब्बत करती थी,करती है,करती रहेगी। मोदी सरकार को देश की आर्थिक स्थिति,महंगाई, युवाओं के रोजगार, सरकारी नौकरी किसने की आई शिक्षा,सुरक्षा,स्वास्थ्य आदि पर ध्यान देनी चाहिए। मोदी सरकार जनहित मुद्दों से आम जनता को गुमराह कर रही है।

 प्रदर्शन कार्यक्रम में महामंत्री मंटू यादव,दिलीप कुमार, नगर उपाध्यक्ष प्रिंस श्रीवास्तव,समाजसेवी किशोरी जी,महामंत्री उपेंद्र नारायण राम, मीडिया प्रभारी सिकंदर चौधरी, कामेश्वर मंडल,अधिवक्ता विजय कुमार मिश्रा,गुड्डू यादव, विकास कुमार बादल कुमार मृत्युंजय कुमार, पंकज चौधरी जवाहर बाबू, जगदीश शर्मा ,पूर्व सैनिक जगदीश झा, रविंद्रनाथ यादव, दिनेश शर्मा आदि दर्जनो का कार्यकर्ता मौजूद थे


Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments


 देशी दवाखाना के प्रांगण में महामारी रूप में फैले वायरल फीवर डेंगू के उपर वैद्य देवेंद्र कुमार गुप्त की अध्यक्षता में नेचुरोपैथी दृष्टि से डेंगू विषयक गोष्ठी आयोजित की गई। मुख्य अतिथि डॉ सुबलचंद्र पाठक तथा विशिष्ट अतिथि डॉ रतन लाल मिश्रा मंचासीन थे। मंच संचालन डॉ जयंत ने किया।

                       विषय प्रवेश अंतर्गत डॉ जयंत ने बताया कि वायरल फीवर डेंगू मादा मच्छर के काटने पर होता है। इसे प्राकृतिक चिकित्सक हड्डी तोड़ बुखार का नाम देते हैं। क्योंकि इस बुखार में रोगी का अंग प्रत्यंग टूटता दर्द की असहनीय पीड़ा से ग्रसित रहता है। मुख्य अतिथि डॉ सुबलचंद्र पाठक ने लक्षणों पर चर्चा करते बताया कि इसमें तेज बुखार, जी मिचलाना, नजर धुंधलापन, चक्कर आना, भूख की कमी,थकान ,सर एवं पेट में दर्द आदि लगता है।विशिष्ट अतिथि डॉ रतन लाल मिश्रा ने कहा कि इस बुखार में पूरे आराम एवं अधिक से अधिक जल सेवन आवश्यक है।जल को उबालकर ठंडा करके सेवन करना चाहिए।अध्यक्षीय संबोधन में वैद्य देवेन्द्र कुमार गुप्त ने कहा की डेंगू के फैलाव को रोकने हेतु जल का जमाव , नमी का विस्तार होने पर रोक लगाने की जरूरत है। मच्छरदानी का प्रयोग जरूरी है। खान-पान में फलों का रस,हरी शाक सब्जियों का सूप, तुलसी पत्ता,नीम पत्ती का काढ़ा, गिलोय का काढ़ा ,पपीता पत्ते के रस का सेवन आदि आवश्यक है। उन्होंने शरीर के रोग प्रतिरोधक क्षमता को भी मजबूत किए जाने पर बल दिया।अपने अनुभव एवं प्रयोग के आधार पर गोविंद सिंह ने कहा की हरसिंगार के पत्ते का रस व काढ़ा का सेवन भी परम उपयोगी हैं।

    डॉ महेंद्र शर्मा ने वैद्य परामर्श के आधार पर त्रिभुवन कृति रस, स्फटिक भस्म , तालिशादि चूर्ण के सेवन की सलाह दी। डॉ लाल बहादुर शर्मा एवं डॉ दिलबहार राय ने भी अपने विचार रखे। धन्यवाद ज्ञापन मिथिलेश ने किया। मौके पर सुरेंद्र सिंह,अरविंद, वैद्य श्री मती लीला गुप्ता एवं अन्य की उपस्थिति रही।

Read More»

thumbnail

हर साल की तरह इस साल भी धार्मिक सौहार्द का पर्व .....

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 हर साल की तरह इस साल भी धार्मिक सौहार्द का पर्व भादो मास में श्री राणी सती दादी जी का भादो अमावस्या उत्सव मेला 2023 चुनिहारी टोला स्थित श्री राणी सती दादी मंदिर में दो दिवसीय आयोजन 14/09/23 गुरुवार और 15/09/23शुक्रवार को महिलाओं दादी भक्तों के द्वारा मनाया जाएगा। 

इस अवसर पर 14/09/23 को दिन 12:30 बजे से मंगलमय मंगलपाठ वाचक प्रिया पोद्दार जी ( कोलकाता ) के द्वारा अपनी नृत्य नाटिका टीम के साथ माँ जगदम्बा स्वरुपा श्री राणी सती दादी जी के जीवन चरित पर आधारित मगंल पाठ जो एक पुस्तिका के रूप में है का पठन भक्तों के साथ सुमधुर भजनों के साथ किया जाएगा । 


महिलाओं के द्वारा भव्य डांडिया गजरा उत्सव चुनङी उत्सव हल्दी उत्सव फूलों की होली भी खेली जाएगी । 

साथ ही दादी भक्तों के द्वारा 108 छप्पन भोग 108 सवामणी भोग लगाया जाएगा ।   

यह आयोजन महिला भक्तों के द्वारा अपने जीवन में परिवार में सुख शांति हेतु व्रत रख कर एंव सुहाग की रक्षा के लिए आयोजित होता है । 

सभी महिलाऐं मिल कर श्री राणी सती दादी जी का श्रृंगार पूजन में माँ जगदम्बा का सोलह श्रृंगार कर उनका दरबार फूलों फलों से सजाती हैं । श्री राणी सती दादी जी के जीवन पर आधारित प्रसंगों पर नृत्यनाटिका भी प्रस्तुत की जाएगी ।इस अवसर पर विशेष रूप से भव्य पंडाल सहित पुरे मन्दिर परिसर का श्रृंगार रंगीन झालरौ फूलों फलों से सजाया जाएगा ।

 दिन 12:30 बजे से महिलाओं के संचालन में यह पुजन किया जाएगा। माँ जगदम्बा को 56 प्रकार के व्यंजन का भोग लगाया जाता है । सभी भक्तों के लिए मंदिर परिसर में श्री राणी सती दादी जी के वेदी पुजन हेतु रोली चावल मेहंदी उपलब्ध रही। सभी भक्त अपने परिवार के साथ कतारबद्ध होकर माँ जगदम्बा की ज्योत लेकर नारियल चुङा चुनङी अर्पित किया जाता है।


 इस अवसर पर भागलपुर सहित अन्य क्षेत्रों नवगछीया नाथनगर आदि से भी दादी भक्त सपरिवार शामिल होते हैं । 


14/09/23 को ही रात्रि 7:30 बजे से स्थानीय कलाकारों के द्वारा सुमधुर भजनों की गंगा रात्रि 12:30 तक बहाई जाएगी । प्रवक्ता चाँद झुनझुनवाला ने कहा कि 15/09/23 शुक्रवार को प्रातः 2:00 बजे से माँ जगदम्बा स्वरुपा श्री राणी सती दादी जी का महा अभिषेक 11 पण्डितों के द्वारा मंत्रों के साथ गुलाब जल केसर गंगोत्री यमुनोत्री के जल से किया जाएगा । प्रातः 4:00 भव्य महा आरती के साथ दादी जी को विशेष रूप से पंचधारी के 13 लड्डू का भोग लगाया जाता है । प्रातः 4:30 से भागलपुर के विभिन्न क्षेत्रों में रहने वाले समस्त दादी भक्त निश्चित रूप से पुरे परिवार के साथ कतारबद्ध होकर माँ जगदम्बा की विशेष रूप से जात पुजा करते हैं। जिसमें रोली चावल मेहंदी से स्वास्तिक बना कर चिल्ला पुङा नारियल फुल चुङा चुनरी अर्पित कर माँ जगदम्बा से अपने जीवन में परिवार में सुख शांति हेतु आशीर्वाद प्राप्त करते हैं । इसी दिन 3:30 बजे से मंदिर परिसर में एक भव्य विशाल मेला भी श्री दादी जी सेवा समिति के तत्वावधान में लगाया जाएगा।

 मेले में महिलाओं बच्चों दादी भक्तों आदि हेतु खान पान झुलाझूले एंव मनोरंजन के लिए सभी साधन उपलब्ध रहेंगे । संध्या 6:30 बजे से बाबा भोले नाथ का भव्य महा श्रृंगार श्री राणीसती दादी जी की झांकी के साथ महा आरती की जाएगी । यह दो दिवसीय आयोजन दादी जी के भक्तों के द्वारा श्री राणी सती दादी जी के मुख्य मंदिर झुन्झुनूं राजस्थान सहित पुरे भारत वर्ष में जहाँ भी श्री दादी जी का मंदिर है यह आयोजन किया जाता है। यह जानकारी संयुक्त रुप में अध्यक्ष अनिल खेतान संयोजक और महामंत्री ओम प्रकाश कानोडिया ने दी । कृपया कवरेज करने हेतु एक फोटो ग्राफर एंव संवाददाता अवश्य भेज दें।

Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 पूर्णिया जिले के बरहरा कोठी अंतर्गत बेलागंज गांव में बीते दिनों मोहम्मद मिस्टर साहब की हत्या कर दी गई थी। आज हम उनके घर गए और उनके परिजनों से मिले। इस दौरान घटना की पूरी जानकारी लेते हुए हमने मरहूम मिस्टर साहब के रूह के सुकून के लिए कामना की। बिहार में शासन - प्रशासन का इकबाल खत्म है। आज हमने इस मामले में एसपी साहब से भी बात की और अपराधियों को जल्द से जल्द सजा दिलाने का आग्रह किया। साथ हम सरकार से उनके बेटे को नौकरी देने की मांग भी करते हैं।


Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 प्रदेश नेतृत्व के निर्देशानुसार बूथ कमेटी एवं बी एल ए बनाने की प्रक्रिया को लेकर आज जिला राष्ट्रीय जनता दल भागलपुर के तत्वाधान में एकदिवसीय बैठक जिला प्रधान कार्यालय में आयोजित की गई इस बैठक में जिला अध्यक्ष समेत जिला प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष गण जिला संगठन के पदाधिकारीगण प्रखंड एवं नगर परिषद के अध्यक्ष एवं पदाधिकारी के साथ-साथ पार्टी के क्रांतिकारी साथीगण की उपस्थिति रही 

          विश्वजीत कुशवाहा (जिला प्रधान महासचिव)

                  राष्ट्रीय जनता दल भागलपु


Read More»

thumbnail

लायंस क्लब ऑफ भागलपुर रॉयल द्वारा विश्व शांति पोस्टर....

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 लायंस क्लब ऑफ भागलपुर रॉयल द्वारा विश्व शांति पोस्टर


प्रतियोगिता का आयोजन आज स्थानीय होली फैमिली स्कूल में कराया गया। लायंस अंतराष्ट्रीय द्वारा विश्व भर में आयोजित किए जाने वाली विश्व शांति पोस्टर प्रतियोगिता के इस 35वें वर्ष का शीर्षक *Dare to Dream* रखा गया है।


होली फैमिली स्कूल के 65 पूर्व चयनित प्रतिभागियों ने इस प्रतियोगिता में शिरकत की और एक से एक बढ़िया पोस्टर बनाए। 


कक्षा 7 की रिद्धि सिंह के द्वारा बनाए गए पोस्टर को सर्वोत्तम चुना गया और अब ये पोस्टर प्रांतीय स्तर पर विभिन्न शहरों से प्राप्त पोस्टर्स से मुकाबला करेगा। प्रतियोगिता में द्वितीय पुरस्कार कक्षा 7 के ही त्रिशु रंजन एवं तृतीय पुरस्कार कक्षा 8 की आशना सिंह ने जीता। 


सम्पूर्ण विश्व में चयनित सर्वश्रेष्ठ पोस्टर को लायंस अंतराष्ट्रीय द्वारा 5000 डॉलर्स एवं 23 मेरिट विजेताओं को 500 डॉलर्स का नगद पुरस्कार प्रदान किया जाएगा।


रॉयल लायंस ने विद्यालय की प्राचार्या सिस्टर सविधा जॉन को अप्रतिम सहयोग के लिए एक स्मृति चिन्ह प्रदान किया। तीनों विजेताओं को भी संस्था ने कप प्रदान किये।


इस अवसर पर रॉयल लायंस की ओर से अध्यक्ष प्रशांत सुचंती, कोषाध्यक्ष बिनित अग्रवाल, पूर्व जिलापाल अनुपम सिंहानिया, प्रीतम कुमार, निकिता सुचंती, शिखा सिंहानिया, सिस्टर अंजलि, अमित कुमार, सुमित कुमार, स्वप्ना नोबल एवं अन्य उपस्थित थे।

Read More»

thumbnail

विद्यालय में कृष्ण जन्माष्टमी उत्सव मनाया गया ....

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 विद्यालय में कृष्ण जन्माष्टमी उत्सव मनाया गया 


दिनांक 6 सितंबर 2023 दिन बुधवार को गणपत राय सलारपुरिया सरस्वती विद्या मंदिर एवं पूरनमल सावित्री देवी बाजोरिया सरस्वती शिशु मंदिर नरगा कोठी में श्री कृष्ण जन्माष्टमी उत्सव मनाया गया। कार्यक्रम का प्रारंभ प्रधानाचार्य नीरज कुमार कौशिक एवं शिशु मंदिर प्रभारी प्रधानाचार्य राजेश कुमार तथा राधा कृष्ण बने छोटे भैया बहनों द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया।

 प्रधानाचार्य नीरज कुमार कौशिक ने कहा कि भैया बहनों को भगवान श्री कृष्ण के बाल लीलाओं को देखकर उनका अनुसरण करने का प्रयास करना चाहिए। भगवान श्रीकृष्ण ने बाल अवस्था में असुरों का नाश कर समाज को अराजकता के कठिनाइयों से बचाने का कार्य किया। हमें उनसे प्रेरणा लेकर अपने समाज एवं देश के उत्थान के लिए कार्य करना चाहिए। उन्होंने कृष्ण अर्जुन संवाद के उदाहरण को प्रस्तुत करते हुए भैया बहनों को समाज के प्रति उत्तरदायी होने की प्रेरक कथा सुनाई। 

धन्यवाद ज्ञापन करते हुए शिशु मंदिर प्रभारी प्रधानाचार्य राजेश कुमार ने कहा कि भगवान श्री कृष्ण देश एवं समाज की सुरक्षा एवं दैत्य शक्ति के विनाश के लिए अवतरित हुए थे। श्री कृष्ण का जीवन चरित्र बच्चों के लिए महान आदर्श है। 

अतिथि परिचय विद्यालय के आचार्य सुबोध झा द्वारा ,मंच संचालन अमर ज्योति द्वारा किया गया। कार्यक्रम प्रमुख सुप्रिया कुमारी और अंजू रानी के निर्देशन में भैया बहनों का सांस्कृतिक कार्यक्रम भक्तिपूर्ण वातावरण में संपन्न हुआ। सांस्कृतिक कार्यक्रम में लगभग 125 भैया बहनों ने भाग लिया जिन्हें मंच पर अधिकारियों द्वारा मेडल देकर सम्मानित किया गया।

 इस अवसर पर शिशु मंदिर एवं विद्या मंदिर के आचार्य /आचार्या एवं सैकडों अभिभावक /अभिभाविका उपस्थित थे। 

मीडिया प्रभारी,

शशि भूषण मिश्र

Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 जमशेदपुर : कोल्हान के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल एमजीएम से एक फिर दिल को झकझोर देने वाली खबर आ रही है. बताया जा रहा है कि सोमवार की शाम करीब छह बजे बिरसानगर जोन नंबर पांच निवासी कपिल सिंह को उसके परिजनों के एमजीएम अस्पताल में भर्ती कराया था. जिसकी मंगलवार को मृत्यु हो गई. मृतक की बहन उषा नायक का कहना है कि डाक्टरों की लापरवाही की वजह से और अनदेखी की वजह से मेरी भाई की तड़प तड़प कर जान निकल गया. परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।


Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 JAMSHEDPUR : एसएसपी प्रभात कुमार ने देर रात साकची सीसीआर समेत सिद्धगोड़ा, टेल्को व सीतारामडेरा थाने का किया औचक निरीक्षण. एसएसपी प्रभात कुमार ने निरीक्षण के दरम्यान सबसे पहले साकची सीसीआर का जायजा लिया रात्रि में तैनात ओडी ऑफिसर समेत पुलिसकर्मियों से अहम मुद्दों पर बात की उसके बाद एसएसपी ने सीधे सिद्धगोड़ा थाना की तरफ रुख किया थाना पहुंचने पर थाना प्रभारी रंजीत कुमार से बातचीत के दौरान एसएसपी ने उनके इलाके में हो अवैध कार्यों में एकदम से नकेल कसने की बात कही एसएसपी प्रभात कुमार ने कहा कि किसी भी हालत में थाना क्षेत्र में अवैध धंधा नहीं चलना चाहिए अगर कोई चला भी रहा है तो उसे जल्द से जल्द करवाई उस धंधे को बंद कराया जाए।

सिद्धगोड़ा थाना का निरीक्षण करने के बाद एसएसपी प्रभात कुमार ने सीधे टेल्को थाना में धावा बोला वहां पर थाना प्रभारी और रात्रि ड्यूटी में तैनात सभी से पूछताछ की व टेल्को थाना के आसपास अड्डाबाजी खुले में शराब सेवन जैसे किसी भी तरह की गतिविधि में विशेष ध्यान देने की बात कही।

टेल्को के बाद एसएसपी प्रभात कुमार ने सीतारामडेरा थाना पहुंचे और वहा थाना प्रभारी भूषण कुमार व ओडी ऑफिसर से बात की एसएसपी ने थाना प्रभारी भूषण कुमार से कहा कि सीतारामडेरा के उरांव बस्ती में कई वर्षों से चल रहे अवैध शराब के कारोबार पर नकेल कसा गया है. इस कड़ी को टूटने नहीं देना है. और इस तरह के कारोबार में लिप्त लोगों को एक विशेष कैंप लगाकर सरकारी योजना का लाभ दिलाना है. ताकि लोग इस दलदल से पूर्ण रूप से बाहर आ सके और समाज में एक अच्छा वातावरण पैदा हो


Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

 जमशेदपुर : सोनारी थाना अंतर्गत डीएवी मध्य विद्यालय के पास रहने वाले देव ठाकुर को अपराधियों ने गोली मार दी. गोली देव के कंधे पर लगी. घटना को अंजाम देकर अपराधी मौके से भाग निकले. घटना के बाद देव के साथियों ने उसे इलाज के लिए तत्काल एमजीएम अस्पताल पहुंचाया जहां उसका इलाज चल रहा है. देव के साथियों ने बताया कि देव अपने घर के बाहर खड़ा था, तभी एक युवक पैदल आया और देव पर गोली चला दी. हमलावर को पकड़ने का भी प्रयास किया गया पर वह तेजी से फरार हो गया. बताया जाता है कि गोली रविदास गिरोह के सदस्य ने चलाई है।


Read More»

thumbnail

मुख्यमंत्री ने पारस अस्पताल जाकर पटना के जिलाधिकारी की तबीयत का जाना हाल चाल.....

Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

मुख्यमंत्री ने पारस अस्पताल जाकर पटना के जिलाधिकारी की तबीयत का जाना हाल चाल


पटना, 04 सितम्बर 2023 :- मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने आज पारस अस्पताल में जाकर पटना के जिलाधिकारी श्री चन्द्रशेखर सिंह का हाल चाल जाना। उन्होंने श्री चन्द्रशेखर सिंह से बातचीत की और उनके स्वास्थ्य के संबंध में जानकारी ली। मुख्यमंत्री ने पारस अस्पताल के चिकित्सकों से भी श्री चन्द्रशेखर सिंह के इलाज के संबंध में जानकारी ली।

 डेंगू से संक्रमित होने के बाद श्री चन्द्रशेखर सिंह का पारस अस्पताल में इलाज चल रहा है।

Read More»

thumbnail
Posted by INN NEWS NETWORK  | No comments

मा


लदा डिवीजन में सुरक्षा पुरस्कार कार्यक्रम*

आज दिनांक 04.09.2023 को, श्री विकास चौबे, मंडल रेल प्रबंधक/मालदा ने चिकित्सा विभाग में उनके अनुकरणीय कार्य के लिए मालदा मंडल के मंडल रेलवे अस्पताल के ड्रेसर-बी, श्री तन्मय किशोर देब को सम्मानित किया।


इसके साथ ही डीआरएम/एमएलडीटी ने न्यू फरक्का के इंजीनियरिंग विभाग के ट्रैक मेंटेनर-IV श्री सिरिजोल मुर्मू और श्री पबित्रा कुमार मंडल को भी पुरस्कृत किया।

श्री प्रभात कुमार प्रभाकर, लोको पायलट/जी और श्री नीतीश कुमार, सहायक लोको पायलट, साहिबगंज को अप्रिय घटनाओं को रोकने और ट्रेन परिचालन में सुरक्षा सुनिश्चित करने में उनके प्रमुख योगदान के लिए सम्मानित किया गया।

सुरक्षा से संबंधित उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले रेलवे कर्मचारियों को प्रोत्साहित करने और उनकी सराहना करने तथा जीवन बचाने और बड़ी विफलताओं को रोकने के लिए मालदा मंडल द्वारा हर पंद्रह दिन/पखवाड़े में सुरक्षा पुरस्कार कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है।

पुरस्कार में एक पदक, प्रशस्ति प्रमाणपत्र और अनुकरणीय सुरक्षा कार्य का एक प्रशस्ति पत्र शामिल है।

डीआरएम/एमएलडीटी ने कहा कि पुरस्कार विजेताओं ने सराहनीय काम किया है और सुरक्षित कामकाज के लिए रेलवे कर्मचारियों द्वारा दिखाई गई ऐसी सतर्कता दूसरों को प्रेरित करेगी।

श्री श्यो कुमार प्रसाद, अपर मंडल रेल प्रबंधक।

Read More»

    If you would like to receive our RSS updates via email, simply enter your email address below click subscribe.

INN NEWS NETWORK ख़बरें रफ़्तार से_ INN_न्यूज़ नेटवर्क ख़बरे रफ़्तार से आपका अपना वेब पोर्टल न्यूज़ आप हमसे जूडे रहे हर अपडेट आप तक । Entertainment , Bollywood & Politics , General न्यूज़ अगर आप में है जज्वा तोह आप भी हमारे न्यूज़ चेनेल से जूडे सकतें है । आप के पास भी अगर कोई न्यूज़ या ख़बर हो तोह हमे भेजे_ Events , Programs , विज्ञापन मीडीया PR शिप Etc . www.innnewsnetwork123@gmail.com पर Youtube Links _ https://www.youtube.com/channel/UCJel_QRnJTqrOIg6hXrn4qw https://www.youtube.com/@innn

© 2013 INN NEWS NETWORK . WP Theme-junkie converted by Bloggertheme9 Published..Blogger Templates
Blogger template. Proudly Powered by Blogger.
back to top