पूर्णिया जिले के बरहरा कोठी अंतर्गत बेलागंज गांव में बीते दिनों मोहम्मद मिस्टर साहब की हत्या कर दी गई थी। आज हम उनके घर गए और उनके परिजनों से मिले। इस दौरान घटना की पूरी जानकारी लेते हुए हमने मरहूम मिस्टर साहब के रूह के सुकून के लिए कामना की। बिहार में शासन - प्रशासन का इकबाल खत्म है। आज हमने इस मामले में एसपी साहब से भी बात की और अपराधियों को जल्द से जल्द सजा दिलाने का आग्रह किया। साथ हम सरकार से उनके बेटे को नौकरी देने की मांग भी करते हैं।


0 comments: