लायंस क्लब ऑफ भागलपुर रॉयल द्वारा विश्व शांति पोस्टर
प्रतियोगिता का आयोजन आज स्थानीय होली फैमिली स्कूल में कराया गया। लायंस अंतराष्ट्रीय द्वारा विश्व भर में आयोजित किए जाने वाली विश्व शांति पोस्टर प्रतियोगिता के इस 35वें वर्ष का शीर्षक *Dare to Dream* रखा गया है।
होली फैमिली स्कूल के 65 पूर्व चयनित प्रतिभागियों ने इस प्रतियोगिता में शिरकत की और एक से एक बढ़िया पोस्टर बनाए।
कक्षा 7 की रिद्धि सिंह के द्वारा बनाए गए पोस्टर को सर्वोत्तम चुना गया और अब ये पोस्टर प्रांतीय स्तर पर विभिन्न शहरों से प्राप्त पोस्टर्स से मुकाबला करेगा। प्रतियोगिता में द्वितीय पुरस्कार कक्षा 7 के ही त्रिशु रंजन एवं तृतीय पुरस्कार कक्षा 8 की आशना सिंह ने जीता।
सम्पूर्ण विश्व में चयनित सर्वश्रेष्ठ पोस्टर को लायंस अंतराष्ट्रीय द्वारा 5000 डॉलर्स एवं 23 मेरिट विजेताओं को 500 डॉलर्स का नगद पुरस्कार प्रदान किया जाएगा।
रॉयल लायंस ने विद्यालय की प्राचार्या सिस्टर सविधा जॉन को अप्रतिम सहयोग के लिए एक स्मृति चिन्ह प्रदान किया। तीनों विजेताओं को भी संस्था ने कप प्रदान किये।
इस अवसर पर रॉयल लायंस की ओर से अध्यक्ष प्रशांत सुचंती, कोषाध्यक्ष बिनित अग्रवाल, पूर्व जिलापाल अनुपम सिंहानिया, प्रीतम कुमार, निकिता सुचंती, शिखा सिंहानिया, सिस्टर अंजलि, अमित कुमार, सुमित कुमार, स्वप्ना नोबल एवं अन्य उपस्थित थे।


0 comments: